Posts

Showing posts from March 23, 2025

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का ऑनलाइन पंजीकरण के बाद मिलेगा लाभ : डीसी प्रीति

Image
कैथल, 29 मार्च: डी सी प्रीति ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। लाभार्थियों को विवाह के ऑनलाईन पंजीकरण करवाने के उपरान्त ही योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए लाभपात्र विवाहिता की शादी का ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण होना अत्यंत आवश्यक है। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेने वाले परिवार को अपनी बेटी की शादी के 6 महीने पूरे होने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण करने उपरान्त ही विवाहित कन्या के माता-पिता को उक्त योजना का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनुसूचित एवं विमुक्त जाति के परिवार का नाम बीपीएल सूची में है तो उसको कन्या विवाह शगुन योजना के अंतर्गत 71 हजार रुपये का लाभ दिया जाएगा। सभी वर्गों की विधवाओं, बेसहारा महिला, अनाथ बच्चे, बीपीएल सूची में है या उनकी आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है तो उनको इस योजना में 51 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। बी.पी.एल सूची में सामान्य या पिछड़े वर्ग के परिवार को 31 हजार रुपये का लाभ डीसी प्रीति ने बताया कि बी.पी.एल सूची में सामान्य या पिछड़े वर्ग के परिवार को 31 हजार र...

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान: डीसी प्रीति

 कैथल, 29 मार्च।  डीसी प्रीति ने कहा कि किसानों और मछली पालन का व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आर्थिक स्थिति मजबूत करने में वरदान सिद्ध हो रही है। सरकार द्वारा योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है।डीसी ने कहा कि जिला में उन गांवों के लोगों को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिन गांवों में बरसात के पानी का ठहराव होता है या भूमि बंजर है। मछली पालन से किसानों की आय बढ़ रही है। झींगा मछली पालन से 5 से 6 लाख रुपए प्रति एकड़ तक आमदनी होती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा योजना के तहत अनुसूचित जाति व महिला वर्ग मछली पालकों को 60 प्रतिशत अनुदान तथा सामान्य वर्ग को मछली पालन पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 60 प्रतिशत सभी वर्गों की महिलाओं व अनुसूचित जाति को तथा 40 प्रतिशत सामान्य व ओबीसी को अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत प्रार्थी निजी भूमि में या पट्टे पर भूमि लेकर मछली फीड हैचरी, तालाबों के निर्माण, बायोफ्लॉक, आरएएस, फीड मिल, कोल्ड...

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना तथा पीएम सुरक्षा बीमा योजना नागरिकों के लिए हो रही है कारगर साबित: डीसी प्रीति

Image
हरियाणा / कैथल, 29 मार्च। डीसी प्रीति ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना नागरिकों के लिए कारगर सिद्ध हो रही है। इन योजनाओं के फार्म प्रत्येक बैंक व डाकघर में उपलब्ध हैं। इन योजनाओं में निर्धारित वार्षिक प्रीमियम जमा करवा कर दो लाख रुपए तक का बीमा होता है।डीसी प्रीति ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रत्येक बैंक उपभोक्ता को जीवन सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने के लिए स्कीम चलाई हुई हैं। सामाजिक सुरक्षा योजना सामान्य परिवार को मुश्किल की घड़ी में आर्थिक समर्थन देकर मजबूत बनाती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष आयु के व्यक्ति नामांकन करवा सकते है। योजना के तहत 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम जमा करवाना होता है तथा इससे 2 लाख रुपए के जीवन बीमा का संरक्षण मिलता है।इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा योजना है। इस योजना के तहत 18 से 70 वर्ष तक के नागरिक अपना दुर्घटना बीमा करवा सकते है। केवल 20 रुपए के वार्षिक प्रीमियम पर इस योजना में 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा संरक्षण प्राप्त होता है। उन्होंन...

लूट की झूठी वारदात बताकर 1.09 लाख रुपये हड़पने के मामले में सीआईए-1 द्वारा आरोपी काबू, ठगे गए सभी पैसे बरामद

Image
हरियाणा / कैथल, 29 मार्च। ड्राइवर द्वारा लूट की झूठी वारदात बताकर 1.09 लाख रुपये हड़पने के मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा आरोपी को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव धनौरी निवासी महाबीर सिंह की शिकायत अनुसार उनकी गांव में ही खल मिल है। मिल में एक पिकअप गाड़ी किराए पर लगी हुई है, जिस पर करीब 6 महीने से धर्मबीर ड्राइवर का काम करता है। धर्मबीर मिल में तैयार की गई खल को दूसरे जिलों में छोड़ कर आता है। 27 मार्च को धर्मबीर गाड़ी में खल लोड कर अंबाला गया था। वहां खल उतारने के बाद वह वापस आ रहा था। उसके पास मिल के 1.09 लाख रुपए थे। दोपहर के समय धर्मबीर ने मिल के मैनेजर दीपक को फोन किया कि कैथल वाटर पार्क के पास गाड़ी में आए 2 युवकों ने उसकी पिकअप गाड़ी को रुकवा लिया और उसकी आंखों में मिर्च डालकर नकदी छीन ली। उसे बाद में पता चला कि चालक ने यह झूठी कहानी बनाई थी और उनके रुपए स्वयं हड़प गया है। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई पारस की अगुवाई में एएसआई संजय कुमार की टीम द्वारा आरोपी गां...

कातिलाना हमला करने के मामले में थाना सीवन पुलिस द्वारा आरोपी काबू

हरियाणा / कैथल, 29 मार्च।  जमीनी विवाद के चलते कातिलाना हमला करने के मामले की जांच थाना सीवन पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव पाबसर निवासी धर्मसिंह को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव पाबसर निवासी जरनैल सिंह की शिकायत अनुसार उसके 2 लड़के सुच्चा सिंह व गुणी राम हैं। उसका भतीजा चिन्ना और धरमू कई सालों से उनके  बुजुर्गों की मलकियत की जमीन में खेती कर रहे हैं। इस बात को लेकर उनके साथ मन-मुटाव भी चला हुआ है। करीब 3 साल पहले भी जमीनी विवाद को लेकर उनके साथ झगड़ा हो गया था। 23 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे उसके बेटे सुच्चा सिंह और गुणी राम खेत से चारा काट रहे थे कि तभी उक्त चारों आरोपियों हाथों में लाठी-डंडे लेकर खेत में आ गए। चारों ने मिलकर उसके दोनों बेटों पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। बेटों का शोर सुनकर आस-पास के लोग आए तो आरोपी उसके बेटों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने के मामले में 2 आरोपी काबू, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

Image
हरियाणा / कैथल, 29 मार्च।  जिला पुलिस द्वारा एक तरफ जहां पर लगातार आमजन को साइबर ठगी से बचाव बारे जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर एसपी राजेश कालिया के कुशल नेतृत्व में साइबर अपराधियों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है। ऐसे ही इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने के एक मामले की जांच थाना साइबर क्राइम प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु की अगुवाई में पीएसआई सतपाल सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव जाहवला जिला फिरोजपुर पंजाब निवासी शिवम कुमार व सूरतगढ़ जिला गंगानगर राजस्थान निवासी मानवजीत को गांव लखुवाली सूरतगढ़ राजस्थान से काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीवन निवासी तरुण की शिकायत अनुसार कुछ दिन पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा। इसमें ऑनलाइन निवेश के जरिए मोटा मुनाफा कमाने का जिक्र था। जिसमें एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था। उसने दिए गए नंबर पर वॉट्सएप के जरिए मैसेज भेजे। उस पर कहा गया कि यदि वह उनके कहे अनुसार रुपये लगाता है तो बहुत जल्द उसके लगाए हुए रुपये दोगुना हो जाएंगे। वह आरोपियों की बातों में आ गया। उसने अलग-अलग समय में 52 हजार 300 रुपये इन्वेस्ट कर दिए। बाद में आरोपी और रुपय...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे

चंडीगढ़/हरियाणा / कैथल, 28 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल  वह हिसार महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। यमुनानगर जिले में 800 मेगावाट क्षमता के नये ताप विद्युत संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। 

रेशनलाइजेशन की आड़ में शिक्षकों के पद खत्म करने की साजिश सहन नहीं : शर्मा

हरियाणा / कैथल, 28 मार्च। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य प्रधान प्रभु सिंह, राज्य महासचिव रामपाल शर्मा, कैशियर संजीव सिंगला, वरिष्ठ उपप्रधान गुरमीत सिंह, उपमहासचिव कृष्ण नैन, संगठन सचिव सुखदर्शन सरोहा व प्रैस प्रवक्ता निशा ने संयुक्त प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शिक्षा विभाग हरियाणा 17 मार्च को जारी किए गए रेशनलाइजेशन नॉर्म की आड़ प्रदेश में शिक्षकों के हजारों पद समाप्त करना चाहता है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2022 में शिक्षकों के तबादले से पहले सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में शिक्षकों 38768 पद खाली थे पर तबादलों के तुरंत बाद ही सरकारी जादूगरी से बिना भर्ती किए खाली पदों का आंकड़ा 20 हजार घटकर लगभग 18 हजार पर सिमट गया। अभी हाल ही में प्राथमिक अध्यापकों की राशनलाइजेशन करते हुए 5315 पद खत्म कर दिए गए और अब टीजीटी और पीजीटी के पदों को खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश सरकार त्रिभाषा फॉर्मूला लागू करने का ढिंढोरा पीट रही है परन्तु दूसरी तरफ सभी भाषाओं के पीरियड घटाए जा रहे हैं। प्राथमिक व ...

जूनियर रेडक्रास व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

Image
हरियाणा / कैथल, 28 मार्च।  जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को उपायुक्त एवं रेडक्रास की अध्यक्ष प्रीति के मार्गदर्शन व जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट के निर्देशानुसार जूनियर रेडक्रास व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार व बीआरसी संजय शर्मा रहे। पेंटिंग के पहले वर्ग कक्षा तीन से पांच में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर प्रतियोगिता में राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला जाखौली अड्डा में कक्षा पांच की छात्रा रोशनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। पर्यावरण विषय पर बनाई अपनी पेंटिंग के दम पर राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला पूंडरी की चौथी कक्षा की छात्रा अवनि सैनी ने दूसरा स्थान हासिल किया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर पेंटिंग बनाते हुए राजकीय प्राथमिक पाठशाला ग्योंग की पांचवीं कक्षा की छात्रा आंचल तीसरे स्थान पर रही। कक्षा छह से आठ के वर्ग में हुई प्रतियोगिता में पर्यावरण विषय पर बनाई पेंटिंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेरगढ़ की आठवीं कक्षा की छात्रा र...

बेटियां सुरक्षित रहेंगी तभी समाज आगे बढ़ेगा : एसएचओ वीना

Image
हरियाणा / कैथल, 28 मार्च। हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक में क्लास नर्सरी से सेकंड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कार देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में एसएचओ महिला थाना वीना पहुंची। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रबंधक समिति के मैनेजर अर्पित चौधरी, वरिष्ठ उप प्रधान योगेश चौधरी, कार्यवाहक प्रधानाचार्या कमलेश सिंगला ने उनका स्वागत किया। अतिथि के रूप में मनोज खुर्रा मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विद्यालय की प्रबंधक समिति ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए जिसमें कक्षा फस्र्ट, सेकंड और थर्ड पोजीशन लेने वाले बच्चों को पुरस्कार दिए गए। कक्षा नर्सरी से लेकर सेकंड कक्षा के सभी बच्चों को विद्यालय की ओर से पुरस्कार बांटे गए। इस ग्रेजुएशन-डे व पुरस्कार वितरण समारोह में सभी बच्चों के अभिभावक पहुंचे परीक्षा परिणाम को लेकर वे उत्साहित दिखे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसएचओ वीना ने बच्चों के समक्ष अपने विचार रखे और बेटियों को सुरक्षित रहने के लिए समाज में अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या कमलेश सिंगला ने उनका अभिनंद...

मुंदड़ी के दो बच्चों ने पाया जिले में प्रथम स्थान

हरियाणा / कैथल, 28 मार्च। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखोली अड्डा में जिला स्तरीय  रीडिंग प्रमोशन मंथ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुंदड़ी के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार के मार्गदर्शन और विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता व कार्यक्रम के प्रभारी खुशीराम धीमान के नेतृत्व में बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के दो बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया। पलक व नेहा कक्षा 12वीं की छात्राओं ने क्विज ऑन टेंसेस और कविता लेखन में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के स्टाफ में व अभिभावकों में खुशी का माहौल है। प्राध्यापक गणित सुंदर सिंह, हिंदी प्रवक्ता राजवीर सिंह, राजनीति विज्ञान प्रवक्ता रामफल सिंह, कंप्यूटर अध्यापक संदीप गोलन, कला अध्यापक ओमप्रकाश, पीटीआई रामेश्वर धारीवाल, अंग्रेजी अध्यापक संदीप मोण, इतिहास प्रवक्ता सुनीता रानी, अर्थशास्त्र प्रवक्ता संतोष रानी, संस्कृत प्रवक्ता पुष्पा देवी, संस्कृत अध्यापिका गीता रानी, विज्ञान अध्यापिका भागवंती,  पारुल, कुमारी पूजा ने ब...

आज के छात्र कल के बेहतरीन लेखक, कवि बनकर देश का नाम रोशन करेंगे : डीईओ

Image
हरियाणा / कैथल, 28 मार्च।  हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में जिला स्तरीय रीडिंग प्रोमोशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट रहे। गागट ने कहा कि विद्यार्थी जीवन काल में कौशल विकास की सोच का होना अति आवश्यक है। संजय शर्मा खंड परियोजना संयोजक ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता बच्चों में रीडिंग राइटिंग स्पीकिंग एवं प्रदर्शन शैली को निखरती है। शिक्षा अधिकारी कार्यालय अधीक्षक सुरेश कौशिक ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने की रुचि से भविष्य की बड़ी प्रतियोगिता में कामयाबी मिलती हैं। कार्यक्रम संयोजक कुशल कुमार रहे। विनोद आर्य ने बताया कि 6 से 8 कक्षा वर्ग में क्रमश: वर्तनी प्रतियोगिता में इशिका मटौर, वंशिका भाना और उर्वशी हरिगढ़ किंगन प्रथम रहे। वाद विवाद में साहिल ग्योंग, दीपांशु तारागढ़, नव्या सोंगरी प्रथम रहे। कहानी लेखन में गुरदीप सीवन, महक रामगढ़ पांडवा एवं खुशी प्रथम रहे। स्पैल बी प्रतियोगिता में खुशी गयोंग, अंशिका मटौर, एवं नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 से 12 में क्विज ऑन टें...

कम्यूनिटी सैंटर में दलित विमर्श का दो दिवसीय राज्य प्रशिक्षण शिविर कल से

हरियाणा / कैथल, 28 मार्च:  हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति के तत्वावधान में 30-31 मार्च को सैक्टर 19 के कम्यूनिटी सैंटर में दलित विमर्श पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में राज्य भर से समिति के कार्यकर्ता भाग लेंगे। उक्त जानकारी भगत सिंह भवन में जिलाध्यक्ष अमृत लाल की अध्यक्षता में हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक में की गई रिपोर्ट एवं समीक्षा उपरान्त जिला सचिव रामफल मलिक ने प्रैस को जारी विज्ञप्ति में दी। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के राज्य सचिव सुरेश कुमार ने कहा कि आज दुनिया 21वीं सदी के आधुनिकता की ऊंचाईयों को छू रही है। एक तरफ हमारे देश को भी महान भारत और विकसित भारत जैसे नारों से नवाजने पर गर्व महसूस कराया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ देश की लगभग 20 प्रतिशत दलित आबादी आज तक भी अनेकों अभाव, शोषण और जातिगत उत्पीडऩ जैसे भेदभावों को झेल रही है। दलित समाज के लोगों पर आए दिन हमले बढ़ रहे हैं। जातिगत मानसिकता व्यवहार में बनी रहती है जिसके चलते घृणा और नफरत भरी घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसे समाज में नागरिक मूल्यों का प्रवाह बाधित रहता है और न्याय, समानता, ...

डीएसटीए ने दी अव्यवहारिक रेशनलाइजेशन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

हरियाणा / कैथल, 28 मार्च। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही रेशनलाइजेशन न स्कूलों के हित में है और न ही शिक्षकों के हित में। यह सिर्फ और सिर्फ इस स्कूली ढांचे को सिकोडऩे और शिक्षकों के पदों को समाप्त करने का षडयंत्र मात्र है। यह बात डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर्स एसोसिएशन हरियाणा के चेयरमैन धर्मेंद्र ढांडा, राज्य प्रधान विजेंद्र मोर, राज्य महासचिव सुनील यादव व राज्य प्रेस सचिव बूटा सिंह द्वारा जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो पदों के मामले में मानदंड तय किए गए हैं वो आरटीई के नियमों के विरुद्ध हैं। एक तरफ तो सरकार त्रिभाषा फॉर्मूला लागू कर रही है और दूसरी तरफ भाषा के पीरियड घटाए जा रहे हैं। जहां कक्षा 6 से 8 में इन भाषाओं के कम से कम 6 पीरियड हुआ करते थे अब घटाकर 5 कर दिए गए हैं। कक्षा 9 से 12 में भी पहले हिंदी के 8-8 पीरियड हुआ करते थे, अब मात्र 6 पीरियड कर दिए गए हैं। संस्कृत प्राध्यापक को लाइब्रेरी का पीरियड दिया गया है और उसे वर्कलोड में भी नहीं जोड़ा जा रहा। उधर अगर कक्षा के सेक्शन की बात करें तो 51 बच्चों के बाद दूसरा सेक्...

भूकंप से म्यांमार में भारी तबाही..

म्यांमार /  थाईलैंड: म्यांमार और  में थाईलैंड  7.7 तीव्रता के आए भीषण भूकंप के बाद अब वहां हर तरफ तबाही के मंजर दिख रहे हैं। कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं और राजधानी नेपीडॉ में हाईवे पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं।भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में शुक्रवार को आए भीषण भूकंप के बाद अब वहां हर तरफ तबाही के मंजर दिख रहे हैं ।भूकंप से 25 लोगों की मौत हो गई।मांडले में जहां 20 लोगों की मौत हो गई।वहीं ताउंगू में 5 लोग मारे गए हैं. जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। 10 किमी गहराई में था केंद्र म्यांमार में इमरजेंसी लागू हुई बैंकॉक और थाईलैंड के कई हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप के कारण सैकड़ों लोग बैंकॉक में हिलती इमारतों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में स्विमिंग पूल से पानी निकलता हुआ दिखाई दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत किसी भी तरह की सहायता देने के लिए तैयार है। भूकंप के झटके ढाका और चटगांव समेत बांग्लादेश के कई इलाकों में महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जवाहर नवोदय विद्यालय में आगजनी पर मॉक ड्रिल

Image
दमकल विभाग की टीमों ने बुझाई आग, आपात स्थिति को देखते हुए पहुंचे विभिन्न विभागों के अधिकारी.. हरियाणा / कैथल, 28 मार्च। शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में आगजनी पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें आपात स्थिति में काम करने वाले विभागों से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचें। वहीं दमकल विभाग की टीमों ने मॉक ड्रिल में आग बुझाने व बच्चों को आगजनी की स्थिति में सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास किया। सुबह विभिन्न विभागों के अधिकारियों का इस मॉक ड्रिल में सहयोग के लिए स्कूल प्राचार्या सुचिता गुप्ता ने आभार जताया। इसके बाद अलॉर्म बजाकर स्कूल में आपात स्थिति की घोषणा की गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीमें भी स्कूल में पहुंचीं। इन कर्मचारियों ने विद्यालय प्रांगण में सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को आग लगने के कारण, बचाव के उपाय, और आग बुझाने के उपकरणों के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आगजनी होने की स्थिति में सबसे पहले बच्चों को कैसे बाहर निकाला जाए, इसके बाद घायल बच्चों के उपचार को कैसे प्राथमिकता दी जाए। वहीं आगजनी की स्थिति में ज्यादा नुकसान को कैसे कम किया जा...

1 अप्रैल से भारतीय बैंकों में बदलाव होने जा रहे..

नई दिल्ली / हरियाणा / कैथल, 28 मार्च।   1 अप्रैल से भारतीय बैंकों में कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। जिसका असर आपके सेविंग्स अकाउंट, एटीएम ट्रांजैक्शन और क्रेडिट कार्ड पर पड़ेगा। इस बदलाव से जुड़े नए नियमों के अनुसार, अगर आप लापरवाही करते हैं तो आपको अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है।  अब भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, दूसरे बैंकों के एटीएम से महीने में सिर्फ तीन बार ही मुफ्त पैसे निकाले जा सकेंगे। उसके बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 20 से 25 रुपए की फीस देनी होगी। इसके साथ ही, एटीएम से पैसे निकालने का शुल्क 19 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन हो जाएगा। मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस चेक जैसे गैर वित्तीय ट्रांजैक्शन पर 7 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। जबकि पहले यह 6 रुपए था।बैंक जैसे एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक ने मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अब मिनिमम बैलेंस की राशि आपके खाते के स्थान (शहरी, अर्ध-शहरी, या ग्रामीण) पर निर्भर करेगी । बैलेंस निर्धारित राशि से कम होता है। तो जुर्माना लगाया जाएगा।बैंक डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए नए फीचर्स जोड़ ...

अभिभावक अपने बच्चो को नशे से दुर रखने के लिए दें अच्छे संस्कार,

Image
नशा मुक्त समाज बनाने के लिए आमजन की भागीदारी जरुरी, पुलिस प्रशासन को करें सहयोगः एसपी राजेश कालिया... हरियाणा / कैथल, 28 मार्च। नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार कैथल पुलिस लगातार प्रयारत है। जिसके तहत नशा जागरूकता टीम में शामिल इंस्पेक्टर रामलाल, ए.एस.आई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार व होमगार्ड शमशेर सिंह की टीम सहित हर एसएचओ व चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में महिलाओं, बच्चों सहित अन्य व्यक्तियों को नशे के प्रति जागरूक करने के साथ साथ इस अभियान को सफल बनाने में आमजन से सहयोग की अपील कर रहे है।एसपी राजेश कालिया ने कहा कि पुलिस टीमों द्वारा आमजन को बताया जा रहा है कि नशा समाज का दुश्मन है, इसलिए समाज से नशे को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सभी ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं तथा युवा क्लब अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके। प्रत्येक व्यक्ति पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही नशा मुक्त समाज मुहिम में अहम योगदान देकर इसे जन आंदोलन का रूप देने में सहयोग करें। कैथल पुलिस की विभिन्...

ट्रैक्टर-ट्राली चोरी मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा तीसरा आरोपी काबू

Image
ट्रैक्टर-ट्राली चोरी मामले में दोनों आरोपी सीआईए-1 पुलिस गिरफ्त में.. हरियाणा /  कैथल, 28 मार्च।   ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने के एक मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई पारस सिंह की अगुवाई में एएसआई शमशेर सिंह, एएसआई बिजेंद्र सिंह व एचसी विनोद कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी जिला बरनाला पंजाब के गांव पखोखे निवासी मनप्रीत को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि माडल टाउन कैथल निवासी अर्पित की शिकायत अनुसार वह गांव क्योड़क में जमीन ठेके पर लेकर खेती करता है। 11 मार्च की रात क्योड़क स्थित उसके रिश्तेदार के ईंट भट्टे पर खडे उसके ट्रैक्टर-ट्राली को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच दौरान सीआईए-1 पुलिस टीम द्वारा पहले ही आरोपी जिला बरनाला पंजाब के गांव जगजीतपुरा निवासी मजिंद्र सिंह व गांव पखोखे निवासी बलविंद्र सिंह को गिरफ्तार करके 28 मार्च तक पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपियों के कब्जे से ट्रैक्टर-ट्राली व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की जा चुकी है। रिमांड दौरान उनके अन्य साथी आरोपी मनप्रीत की...

हलवाई दुकान से गैस सिलेंडर व अन्य सामान चोरी मामले में चौकी भागल पुलिस द्वारा आरोपी काबू

Image
हरियाणा /  कैथल, 28 मार्च।  हलवाई दुकान से गैस सिलेंडर व अन्य सामान चोरी मामले में चौकी भागल पुलिस द्वारा एक आरोपी को काबू कर लिया गया। व्यापक पूछताछ सहित चोरीशुदा सामान की बरामद की लिए आरोपी को एक दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव भुसला निवासी ओमप्रकाश की शिकायत अनुसार उसकी गांव में स्थित हलवाई दुकान से 20 जनवरी की रात अज्ञात व्यक्ति 3 गैस सिलेंडर, 1 चूल्हा व अन्य खाने पीने का सामान चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच चौकी भागल पुलिस के एचसी सुशील कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी भुसला निवासी गुरजैंट उर्फ जैंटी को बस स्टैंड भुसला से काबू कर लिया गया। आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी का शुक्रवार को अदालत से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।  

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का होगा विभिन्न स्थानों पर आयोजन : एसई सोमबीर भालोठिया

हरियाणा /  कैथल, 28 मार्च। उत्तर हरियाणा वितरण बिजली वितरण निगम कैथल के अधीक्षक अभियंता सोमबीर भालोठिया ने बताया कि उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम की बैठक एक व 22 अप्रैल को यूएचबीवीएन कार्यालय कैथल के सभागार में, आठ अप्रैल को यूएचबीवीएन पूंडरी, 15 अप्रैल को यूएचबीवीएन गुहला कार्यालय में आयोजित होगी। यह सभी बैठकें सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में बिजली संबंधित वह समस्याएं जिनका स्थानीय अधिकारियों एसडीओ और एक्सईएन से मिलने उपरांत समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है, वे उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधी समस्याएं फोर्म के समक्ष रखकर समाधान करवा सकते हैं।

मूंग के बीज के लिए 20 अप्रैल तक करवाएं पंजीकरण :उप निदेशक डॉ. बाबू लाल

हरियाणा /  कैथल, 28 मार्च।    कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. बाबू लाल ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से 75 प्रतिशत अनुदान पर ग्रीष्मकालीन मूंग के बीज का वितरण किया जाएगा। किसानों को हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केन्द्रों के माध्यम से बीज वितरित किया जाएगा। यह बीज प्राप्त करने के लिए 25 प्रतिशत राशि किसान को जमा करवानी होगी। बीज के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाईट एग्री हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल (agriharyana.gov.in) पर 20 अप्रैल तक पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकृत किसान हरियाणा बीज विकास निगम के बिकी केन्द्र पर अधिकतम तीन एकड़ का बीज प्राप्त कर सकते है। निरीक्षण के दौरान यदि खेत में मूंग की बिजाई नहीं मिली तो किसान को 75 प्रतिशत अनुदान राशि जमा करवानी होगी। ऐसा नहीं करने पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर भूमि का कृषि विभाग की स्कीमों का लाभ एक वर्ष तक प्राप्त करने से वंचित रह जाएंगे।

परिवार पहचान पत्र में गलत जानकारी दिखाकर सरकारी लाभ लेने वाले परिवारों के खिलाफ होगी कार्रवाई : एडीसी दीपक बाबूलाल करवा

हरियाणा /  कैथल, 28 मार्च।   एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने कहा कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार परिवार पहचान पत्र में गलत जानकारी प्रदर्शित करने वाले परिवारों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जाएंगे। जानबूझकर गलत जानकारी देने वाले परिवारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ साथ उनका सरकारी योजनाओं का लाभ भी बंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्होंने जानबूझकर गलत जानकारी दिखाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया है। इसके मद्देनजर एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि इस प्रकार की अनियमितताओं के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही संबंधित विभागों द्वारा परिवार पहचान पत्र की जानकारी का सत्यापन भी जल्द से जल्द किया जाए ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ केवल योग्य और पात्र व्यक्तियों को ही मिले।

पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 31 मार्च तक करें पंजीकरण : डीसी प्रीति

Image
हरियाणा /  कैथल, 28 मार्च। डीसी प्रीति ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका भी अपना पक्का घर हो। जरूरतमंद लोगों के इस सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। जो परिवार वर्ष 2017-18 योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए भारत सरकार द्वारा योजना का लाभ लेने के लिए आवास प्लस पोर्टल खोल दिया गया है। कोई भी पात्र परिवार आवास पोर्टल पर जाकर 31 मार्च तक पंजीकरण कर सकता है। डीसी प्रीति ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक आवासहीन परिवार को एक पक्का आवास मुहैया करवाना है। सरकार व जिला प्रशासन हर सिर को छत देने के लिए प्रतिबद्घ है। अपना आवास मिलने के बाद व्यक्ति पूरे उत्साह के साथ काम करेगा। इस योजना के तहत पात्र परिवार को तीन किस्तों में सहायता राशि दी जाती है। पहली किस्त के रूप में 45 हजार रुपये, दूसरी किस्त के रूप में 60 हजार रुपये तथा तीसरी किस्त के रूप में 33000 रुपये मिलेंगे। पात्र परिवार के सदस्य पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर अपना आवेदन  करवा सकते हैं। इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जिनके ...

आज का राशिफल

Image
मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए  वृद्धि लेकर आने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपकी   किसी  से खटपट होने की संभावना है।  वृष राशिः  आज का दिन आपके लिए सामान्य  है। आज आपको कोई  गिफ्ट मिल सकता है। नया काम करने की इच्छा   हो सकती है।  मिथुन राशि :  आज के दिन आपके  रुके हुए काम  पूरें  होंगे। आपको मन के  मुताबिक काम मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।  आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करेंगे।   कर्क राशि:   आज का दिन आपके लिए बुद्धि  से निर्णय लेने के लिए  है। किसी  से मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।    आप किसी  कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सिंह राशि: आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है।आपको  काम को लेकर धैर्य  रखना होगा। नए काम को करने की इच्छा हो सकती है।  कन्या राशि:  आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है।आज  प्रॉपर्टी को लेकर कोई  विवाद खड़ा हो सकता है। आपको अपने काम पर प...

जिले में चल रहे 38 गैर मान्यता प्राप्त स्कूल, सूची जारी

कैथल । शिक्षा विभाग ने जिले में चल रहे 38 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची जारी करते हुए अभिभावकों को सचेत किया है कि वे अपने बच्चों का दाखिला इन स्कूलों में न करवाएं। डीईओ रामदिया गागट ने कहा कि इन गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डीईओ द्वारा जारी की गई गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची में सरस्वती विद्या मंदिर खेड़ी लंबा, गीता विद्या मंदिर कौलेखां, गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल कैलरम, एसवीएम स्कूल खरक पांडवा, गीता मॉडल स्कूल वजीर नगर, सरस्वती पब्लिक स्कूल चंदाना, शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल खेड़ी लांबा, शहीद उधम सिंह पब्लिक स्कूल भूंसला, गीता निकेतन पब्लिक स्कूल भुन्ना, स्विफ्ट इंटरनेशनल स्कूल क्योडक़, शिक्षा पब्लिक स्कूल ग्योंग, एसडी मॉडर्न स्कूल बात्ता, गीतांजलि पब्लिक स्कूल करोड़ा, गीता मनोहर पब्लिक स्कूल नंदकरण माजरा, टुगेदर वे स्कूल सेरदा, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल थेह बुटाना, नवजोती पब्लिक स्कूल चूहडऱाजरा, ग्रीन वे पब्लिक स्कूल संगतपुरा, शहीद भगत सिंह स्कूल बरटा, आदर्श पब्लिक स्कूल बरटा, नव जीवन पब्लिक स्कूल धनौरी, एसडी मॉडल पब्लिक स्कूल बड...

आरकेएसडी कॉलेज की वार्तिका ने जिला स्तरीय युवा संसद में जीता प्रथम स्थान

Image
कैथल । आरकेएसडी कॉलेज के छह विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय युवा संसद पोर्टल के माध्यम से जिला युवा संसद के लिए किया गया। चयनित विद्यार्थियों में पूजा, गर्विता, स्नेहा, वार्तिका, खुशी और लोकेश शामिल थे। इन विद्यार्थियों ने माई भारत पोर्टल पर अपने वीडियो अपलोड किए। जिला युवा संसद युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित एक मंच है जहां 18-25 वर्ष के युवा राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं जिससे भारत के 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में योगदान मिल सके। जिला स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय कॉलेज कैथल में हुई जिसमें 80 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आरकेएसडी कॉलेज की वार्तिका ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यबीर मेहला ने विद्यार्थियों को बधाई दी। सांय सत्र प्रभारी डॉ. हरिंदर गुप्ता, डॉ. रितु कांग, डॉ. सुरुचि शर्मा, अजय शर्मा, डॉ. राजेश देसवाल, डॉ. संजय गर्ग एवं राजेश ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

आरकेएसडी कॉलेज में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला आयोजित

Image
कैथल । आरकेएसडी कॉलेज के कॉमर्स विभाग द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र मुंबई के प्रशिक्षक एवं पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कैथल के निदेशक धर्मेन्द्र कुमार कथूरिया ने जल्दी धनवान बनने के विषय पर मार्गदर्शन किया। उन्होंने छात्रों को वित्तीय योजना, बजट निर्माण, बचत की आदतें विकसित करना, अनावश्यक व्यय से बचाव और बुद्धिमत्तापूर्ण निवेश जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सरल और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से मार्गदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीपीएफ, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जैसी योजनाओं की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने फ्लैट ब्याज दर और रिड्यूसिंग बैलेंस ब्याज दर में अंतर को सरल उदाहरणों द्वारा समझाया। साइबर धोखाधड़ी से बचाव और बैंकिंग लोकपाल की भूमिका जैसे विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही, उन्होंने डिजिटल बैंकिंग और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर भी जानकारी प्रदान की। कार्यशाला के आयोजन में डॉ. विशाल आनंद की प्रमुख भूमिका र...

सदोष मावन वध के दोषी को दस साल सजा, 30 हजार जुर्माना

मीटर की तार खींचने पर मारी थी चोटें.. कैथल)। यहां की एक अदालत ने सदोष मानव वध के एक मामले में दोषी को 10 साल की कैद और₹30000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न देने पर 5 महीने के अतिरिक्त सजा काटनी होगी। इस बारे में सोहन लाल निवासी गांव जाखोली ने थाना तितरम में 11 अगस्त 2021 को मुकदमा नंबर 174 दर्ज करवाया था। अभियोजन पक्ष की ओर से मुकदमे की पैरवी उप जिला न्यायवादी जय भगवान गोयल ने की। गोयल ने बताया कि शिकायतकर्ता सोहन लाल 1 अगस्त 2021 को अपनी गार्ड की ड्यूटी पर कैथल आया हुआ था। उसके चचेरे भाई रिंकु ने उसे फोन पर बताया कि तेरे भाई मोनु को सांस लेने में परेशानी हो रही है, उसे सरकारी अस्पताल कैथल में दाखिल किया हुआ है। इस पर सोहन अस्पताल पहुंचा। वहां रिंकु व परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि मोनु ने सुरेश वासी जाखौली के मीटर की तार खींच दी थी जिससे सुरेश व मोनु की आपस में कहा सुनी हो गई थी। सुरेश ने मोनु को डंडा भी मारा है लेकिन मोनु के शरीर पर कोई चोट दिखाई नहीं दी। फिर सोहन अपनी ड्यूटी पर चला गया। उसके बाद सोहन के पास उसके चाचा राजेश का फोन आया कि ईलाज के दौरान मोनु की मृत्यु ह...

ट्रैक्टर-ट्राली चोरी मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा 2 आरोपी काबू, चोरी की गई ट्रैक्टर-ट्राली व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद

Image
कैथल, 27 मार्च : वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए क्योड़क स्थित एक ईंट भट्टे से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने के मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा पंजाब निवासी 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि माडल टाउन कैथल निवासी अर्पित की शिकायत अनुसार वह गांव क्योड़क में जमीन ठेके पर लेकर खेती करता है। 11 मार्च की रात क्योड़क स्थित उसके रिश्तेदार के ईंट भट्टे पर खडे उसके ट्रैक्टर-ट्राली को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। प्रवर्का ने बताया कि एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआईए-1 प्रभारी एसआई पारस सिंह की अगुवाई में एएसआई शमशेर सिंह, एएसआई बिजेंद्र सिंह व एचसी विनोद कुमार की टीम द्वारा आरोपी जिला बरनाला पंजाब के गांव जगजीतपुरा निवासी मजिंद्र सिंह व गांव पखोखे निवासी बलविंद्र सिंह को काबू कर लिया गया। व्यापक पूछताछ दौरान आरोपियों के कब्जे से उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए ट्रैक्टर-ट्राली व वारदात में प्रयुक्त आई 20 गाड़ी बरामद कर ली गई। व्यापक पूछताछ के लिए अदालत से दोनों आरोपियों का 28 मार्च तक पुलिस रिमा...

जब टाट-पट्टी पर बैठे बच्चों को देख डीसी ने गाड़ी रुकवाई

Image
कैथल, 27 मार्च। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल मुखियों को संबोधित करने के बाद जैसे ही डीसी प्रीति स्कूल से बाहर निकलीं तो उनकी नजर स्कूल के गेट के निकट एक टाट पट्टी पर चल रही बच्चों की कक्षा पर गई। उन्होंने गाड़ी रुकवाई और बच्चों से बातचीत करने के लिए उनके बीच पहुंच गईं। डीसी ने जब बच्चों को पढ़ा रही अध्यापिका से पूछा तो पता चला कि यह कक्षा नर नारायण सेवा संस्थान द्वारा चलाई जा रही है। जिसमें झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों को पढ़ाया जाता है। यह सायं के समय कक्षा लगाई जाती है। डीसी ने बच्चों से उनकी कक्षा सहित उनके नाम पूछे और उनसे बातचीत की। उसके बाद डीसी ने डीईओ रामदिया गागट को मौके पर बुलाकर सभी बच्चों के कागजात पूरे करवाकर सरकारी स्कूल में दाखिला सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ डीसी ने सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच, विभागीय नियमानुसार वर्दी, पुस्तकें व अन्य सहायता करने के निर्देश दिए। डीसी ने संस्था के प्रयासों की भी सराहना की।

प्रवेश उत्सव को उत्साह के साथ मनाएं और अधिक से अधिक बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवाएं-डीसी प्रीति

Image
स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए गंभीरता से काम करें, इसे महज ड्यूटी समझने की बजाए सामाजिक जिम्मेवारी समझते हुए काम करें अध्यापक.. स्कूलों व कार्यालयों में पूरा समय दें.. डीसी ने किया दो सत्रों में जिले के 594 सरकारी स्कूल मुखियाओं को संबोधित.. कैथल, 27 मार्च। डीसी प्रीति ने कहा कि आगामी एक माह तक सभी अध्यापक प्रवेश उत्सव को एक अवसर के तौर पर लें। जिसमें वे सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए गंभीरता से काम करें। यह केवल ड्यूटी नहीं बल्कि एक सामाजिक जिम्मेवारी भी है कि एक भी बच्चा स्कूल से बाहर न हो। एक भी बच्चा ड्रॉप आउट न हो। प्रवेश उत्सव को उत्साह के साथ मनाएं और अधिक से अधिक बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवाएं। डीसी प्रीति वीरवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा में प्रवेश उत्सव के तहत सरकारी स्कूलों के मुखियाओं को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने दो चरणों में स्कूल मुखियाओं को संबोधित किया। सुबह के सत्र में कैथल, कलायत व राजौंद और दोपहर के सत्र में गुहला, सीवन व पूंडरी ब्लॉक के स्कूल मुखियाओं को संबोधित किया। डीसी ने कहा कि सभी अध्यापक यह...

ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला पर फायरिंग करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा आरोपी काबू, आरोपी का अदालत से 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल

Image
आरोपी ने छीना झपटी की अन्य 14 वारदात कबूली.. कैथल, 27 मार्च : पूंडरी में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला पर फायरिंग करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए आरोपी को काबू कर लिया गया। प्रैस वार्ता दौरान डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु ब्रहमानन्द कॉलोनी पूंडरी में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला उर्मिला की शिकायत अनुसार वह पिछले 8/9 साल से अपनी पति व देवर मंजीत के साथ हैयर सेलून व ब्युटी पार्लर चलाती है। 4/5 साल पहले उसके पति के चाचा का लड़का बीरबल उनके सैलून पर काम करता था। जिसके आपराधिक काम करने की वजह से कई बार पुलिस द्वारा पकड़ा गया था, जिससे उन्होंने बीरबल को दुकान से हटा दिया था। जिसकी वजह से वह उनसे रंजिश रखने लगा व कई बार उसने उनसे झगड़ा भी किया। 21 मार्च दोपहर करीब 1.30 बजे बीरबल उनके सैलून पर आया तथा उसने उसके साथ मारपीट शुरु करदी, शोर सुनकर उसका देवर मंजीत भी वहां आ गया। इसी दौरान बीरबल ने अपने पेंट से पिस्टल निकालकर जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग की, जो गोली उसकी गर्दन को छूकर निकल गई। आरोपी जान से मारने की ध...

जिला कैथल में विभागीय खेल नर्सरी का संचालन होगा एक अप्रैल से--विभिन्न खेल स्टेडियमों में 29 मार्च को होंगे ट्रायल :- डीएसओ राजरानी

कैथल, 27 मार्च।  जिला खेल अधिकारी राजरानी ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला कैथल में विभागीय खेल नर्सरी का संचालन एक अप्रैल से किया जाएगा। खेल नर्सरियों के ट्रायल 29 मार्च को सुबह नौ बजे विभिन्न खेल स्टेडियमों में लिए जाएंगे।उन्होंने बताया कि कुश्ती के लिए गांव बात्ता के राजीव गांधी खेल स्टेडियम (लड़के), जुडों के लिए पट्टी अफगान स्थित जी.जी.एस खेल स्टेडियम (लड़के व लड़की), जिम्नास्टिक के लिए फतेहपुर राजीव गांधी खेल स्टेडियम (लड़के व लड़की), हैंडबॉल के लिए मलिकपुर स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम (लड़के), एथैलेटिक्स के लिए भागल स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम (लड़के व लड़की), खो-खो के लिए गांव भाणा स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम (लड़के), बास्केटबॉल के लिए कैथल चौ छोटू राम इंडोर स्टेडियम (लड़के ), कबड्डी के लिए कैथल चौ छोटूराम इंडोर स्टेडियम (लड़के), फुटबॉल के लिए फतेहपुर पूंडरी राजीव गांधी खेल स्टेडियम (लड़के व लड़की ), आर्चरी के लिए गांव भागल स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम (लड़के व लड़की), हैंडबॉल के लिए पट्टी अफगान स्थित जी.जी.एस खेल स्टेडियम (लड़के व लड़की), हैंडब...

शिक्षा विभाग ने जारी की जिले में चल रहे 38 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची, जल्द होगी कार्रवाई

Image
गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला न करवाएं अभिभावक : डीईओ रामदिया गागट.. कैथल, 27 मार्च। शिक्षा विभाग ने जिले में चल रहे 38 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची जारी करते हुए अभिभावकों को सचेत किया है कि वे अपने बच्चों का दाखिला इन स्कूलों में न करवाएं। यदि कोई अभिभावक इन स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवाता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा। डीईओ रामदिया गागट ने कहा कि इन गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिले में संचालित गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी की गई गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची में सरस्वती विद्या मंदिर खेड़ी लंबा, गीता विद्या मंदिर कौलेखां, गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल कैलरम, एसवीएम स्कूल खरक पांडवा, गीता मॉडल स्कूल वजीर नगर, सरस्वती पब्लिक स्कूल चंदाना, शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल खेड़ी लांबा, शहीद उधम सिंह पब्लिक स्कूल भूंसला, गीता निकेतन पब्लिक स्कूल भूना, स्विफ्ट इंटरनेशनल स्कूल क्योड़क, शिक्षा पब्लिक स्कूल ग्योंग, एसडी मॉडर्न स्कूल बात्ता, गीतांजलि पब्लिक स्कूल करोड़ा, गीता मन...

डा. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति संशोधित योजना के दस्तावेज जमा करवाए आवेदक

कैथल, 27 मार्च। जिला कल्याण अधिकारी सीमा ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के तहत जिन आवेदकों द्वारा एक अगस्त, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक / जिन आवेदकों द्वारा वर्ष 2024 में दसवीं / बारहवीं / स्नातक कक्षा उत्तीर्ण की गई थी तथा सरल पोर्टल पर आवेदन किए थे, उन आवेदकों के आवेदन पत्रों में आवश्यक दस्तावेजों की कमी की वजह से आवेदन पत्र वापस भेजे गए थे। उन आवेदकों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे संबंधित कक्षा का प्रमाण पत्र, वर्तमान कक्षा का प्रमाण पत्र (शैक्षणिक सत्र के साथ), जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता तथा परिवार पहचान पत्र संबंधित मूल दस्तावेज लेकर लघु सचिवालय स्थित जिला कल्याण अधिकारी, कैथल के कार्यालय में लेकर 7 दिन के अन्दर-अंदर उपस्थित होने का कष्ट करें अन्यथा आपका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा।

डीसी प्रीति ने किया तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण, तहसीलदार व नायब तहसीलदार मिले अनुपस्थित, दोनों को नोटिस जारी

कैथल, 27 मार्च। डीसी प्रीति ने वीरवार सुबह सवा नौ बजे लघु सचिवालय स्थित तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालय में अनुपस्थित मिले, जिस पर डीसी ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।डीसी प्रीति सुबह सवा नौ बजे तहसील कार्यालय पहुंचीं। जहां उन्होंने सबसे पहले तहसीलदार कार्यालय में देखा तो कार्यालय खाली था। इसके बाद डीसी ने नायब तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया। उनका कक्ष भी खाली था। इसके अलावा उन्होंने तहसील में रजिस्ट्री प्रक्रिया, सीसीटीवी कैमरों तथा साफ सफाई आदि का भी निरीक्षण किया। डीसी ने दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा। साथ ही निर्देश देते हुए  कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय में आएं तथा आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सीट पर अधिकारी व कर्मचारी के न मिलने पर परेशानी होती है। लोग अपने कीमती समय में से समय निकाल कर अपने कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों में आते हैं। इसीलिए अधिकारी व कर्मचारी सुनिश्चित करें कि वे समय पर अपनी सीटों पर पहुंचे और लोगों के कार्य करें।  ...

जाट हाई स्कूल सोसायटी की शासकीय निकाय के गठन के लिए एक जून को होगा मतदान

12 व 13 मई को भरे जाएंगे नामांकन.. प्रधान पद के लिए 51 हजार, उपप्रधान, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 31 हजार तथा कार्यकारणी सदस्य पद के लिए 21 हजार रुपये होगी नामांकन फीस.. कैथल, 27 मार्च। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि जाट हाई स्कूल सोसायटी की शासकीय निकाय (प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारणी सदस्य) के चुनाव को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आगामी एक जून को मतदान होना निर्धारित हुआ है।उन्होंने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के तहत आगामी नौ अप्रैल को कॉलेजियम सदस्यों की लिस्ट को समिति कार्यालय के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। इसके बाद 24 व 25 अप्रैल को आपत्तियां एवं एतराज प्राप्त किए जाएंगे, जिनकी जांच व निर्णय एक व दो मई को जाएगी। संशोधित मतदाता सूची को पांच मई को नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा। इसके बाद 12 व 13 मई को नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 14 व 15 मई को की जाएगी। इसके बाद 16 मई को सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। 19 मई को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। इसके बाद एक जून को...

अतिक्रमण शहरों में बड़ी समस्या, तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता : डीसी प्रीति

Image
नगर परिषद, सभी नगर पालिकाएं जल्द चलाएं अतिक्रमण हटाओ अभियान... मीटिंग से गैरहाजिर रहने पर सीईओ जिला परिषद, डीडीपीओ तथा डीएफओ को कारण बताओ नोटिस किया जारी.. डीसी ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश.. कैथल, 27 मार्च। डीसी प्रीति ने कहा कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर शहरों में अतिक्रमण एक गंभीर समस्या है, जिससे निपटने के लिए तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है। इससे यातायात तो बाधित होता ही है, बल्कि यह हादसे का भी कारण बनता है। नगर परिषद, सभी नगर पालिकाओं में अधिकारी इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएं। इस अभियान में संबंधित थाना पुलिस का सहयोग लें। सभी एसडीएम भी इस अभियान को मॉनिटर करें। वीरवार से ही अतिक्रमण के लिए नोटिस जारी करने शुरू किए जाएं। निर्धारित अवधि के बाद पक्के अतिक्रमण भी हटाया जाएं।डीसी प्रीति वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति के बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहीं थीं।  डीसी प्रीति ने कहा अपने-अपने विभाग की सड़कों को दुरूस्त करने सहित अन्य सुरक्षा के इंतजाम...

आज का राशिफल

Image
मेष राशि:  आज आपको अपने काम पर  ध्यान देना होगा। किसी काम को आप भाग्य के भरोसे ना छोड़े। आज आप  प्रॉपर्टी में  इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं । वृष राशिः  आज का दिन आपके लिए खुशनुमा   है। भाई का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जा सकते हैं।  मिथुन राशि :  आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। कारोबार में आपको  उन्नति मिलेगी।बेवजह लड़ाई-झगड़े में नहीं पड़ना है। कर्क राशि: आज का दिन मेहनत से कार्य करने का है।  खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आपको  झगड़ालु लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।  सिंह राशि:    आज का दिन आपके लिए पारिवारिक जीवन में खुशियां भरपूर रहेगी।  सेहत के मामले में आपको कुछ उलझनें रहने से आपका मन परेशान रहेगा।  कन्या राशि:  आज के दिन आपके  रुके हुए काम को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। भाईचारे की भावना  बनी रहेगी।  तुला राशिः  आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। पारिवारिक जीवन में ...

विपक्ष में मजबूत नेता न होने से कांग्रेस को हो रहा नुकसान : कुलदीप शर्मा

Image
कहा : विधायक मजबूती से नहीं रख सकते अपनी बात.. कैथल । हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर व कांग्रेसी नेता कुलदीप शर्मा ने कहा है कि मौजूदा समय में कांग्रेस अच्छे दौर से नहीं गुजर रही है। नेता पहले पार्टी की सोचें और फिर अपनी, तभी सत्ता में वापसी हो सकती है। ‌ लोकसभा चुनाव में हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को बीजेपी से अधिक वोट दिए थे। इन चुनाव के बाद भाजपा विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गई जबकि कांग्रेस केवल हवा बनाने में ही लगी रही। शर्मा बुधवार को करनाल रोड पर एक निजी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कुलदीप शर्मा ने कहा कि 6 महीने में किसी भी सरकार का आंकलन नहीं किया जा सकता। कांग्रेस के विधायक मजबूती से अपनी बात रखें। बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि सरकार प्रदेश पर लगातार बढ़ रहे कर्ज के बोझ पर ध्यान दे, इस बारे में सरकार को सोचना चाहिए। सरकार बजट की घोषणाओं पर काम करे। प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का काम है कि सबको सुरक्षा दे ताकि सभी सुरक्षित महसूस कर सकें। शर्मा ने कहा कि विपक्ष का नेता न होने से कांग्रेस को नुकसान हो रहा है। विधानसभा में...

आईजी कालेज में हुआ एचआईवी, एड्स और नशा मुक्ति कार्यक्रम

Image
कैथल । इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय के रेड क्रॉस एंड रेड रिबन सैल और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में श्री भैरवी सोशल फाऊंडेशन द्वारा एक एचआईवी, एड्स और नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता महिला थाना एसएचओ वीना ने बताया कि नशा आने वाली पीढियों को बर्बाद कर रहा है और एड्स एवं एचआईवी जैसी बीमारियां फैल रही है जिससे की हमारे देश का भविष्य खतरे में है। डॉ. अंकिता, मेडिकल ऑफिसर सिविल हॉस्पिटल ने एचआईवी से बचने के उपायों के बारे में बताया। प्रोटेक्शन ऑफिसर सुनीता शर्मा ने नशा मुक्त जीवन जीने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। एड्स कंट्रोल सोसाइटी और श्री भैरवी सोशल फाउंडेशन द्वारा प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग और सांयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर, स्टाफ सदस्यों प्रो. प्रियंका बिंदलिश, प्रो. रितु गुप्ता व प्रो. श्वेता अग्रवाल को स्मृति चिन्ह  देकर व 6 छात्राओं को गिफ्ट और मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर फाउंडेशन से कार्यक्रम इंचार्ज स...

हत्या के दोषी को उम्र कैद व 105000 रुपए जुर्माना

Image
 खेत के झगड़े में गंडासी व कस्सी मारकर कर दी थी हत्या.. कैथल । सेशन जज रितु वाईके बहल ने हत्या के एक मामले में दोषी सुनील उर्फ झब्बल निवासी गांव सिरमोर को उम्र कैद और 105000 रुपए जुमाने की सजा सुनाई है। जुर्माना न देने पर 6 महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। अदालत ने जुर्माना राशि में से एक लाख रुपए पीडि़त परिवार को मुआवजे के तौर पर देने के आदेश भी दिए हैं। इस बारे में गोविंद निवासी गांव से सिसमोर ने थाना तितरम में 18 जून 2022 को धारा 148, 149, 302 आईपीसी के तहत मुकदमा नंबर 132 दर्ज करवाया था। अभियोजन पक्ष की ओर से केस की पैरवी डीडीए जसबीर डंडा ने की। जसबीर ढांडा ने बताया कि 18 जून 2022 को शिकायतकर्ता गोविंद व उसके पिता भीम सिंह खेत में काम करने गए थे। उनके खेत के साथ लगते खेत जयपाल, प्रदीप, मंदीप व सुनील, संदीप निवासी सिसमौर के हंै। जयपाल, प्रदीप, मन्दीप, सुनील व संदीप अपने खेत के पास सांझी मेड पर काम कर रहे थे। इस पर भीम सिंह ने सांझी मेड को काटने का विरोध किया तो उसको जयपाल ने पकड़ लिया और सुनील, संदीप, मंदीप, प्रदीप ने भीम सिंह को कस्सी, गंडासी, डंडे मारे। शोर सुनकर गोविंद व सोन...

गायत्री स्कूल ने मनाया वार्षिक परिणामोत्सव समारोह

कैथल। माता गेट स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसमें टॉप थ्री स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप लेखन व पठनीय सामग्री के साथ ही प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल में सभी बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की प्रधानाचार्या वनिता गुप्ता ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया। अपने संबोधन में विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि विद्यालय लगातार उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम सुखद व उत्साहजनक है। इसका पूरा श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या और शिक्षक को जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चे पढ़ाई के साथ हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए समय-समय पर विद्यालय के द्वारा कई उपयोगी कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है।

अवैध स्पा और मसाज सेंटरों पर पुलिस ने की रेड

Image
स्पा सेंटरों से पकड़ी गई युवतियों को ले जाते हुए पुलिस.. कुछ होटल और स्पा सेंटर समाज का माहौल खराब कर रहे हैं : डीएसपी.. कैथल । यहां अंबाला रोड और कुरुक्षेत्र रोड पर चल रहे अवैध स्पा और मसाज सेंटरों पर पुलिस ने रेड करके  चार लड़कियों और तीन लडक़ों को पकड़ा है। पुलिस सभी को अपने साथ थाने ले गई। इसको लेकर कैथल पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि शहर में होटल और स्पा सेंटरों के नाम से लोग गरीब महिलाओं और मजबूर लड़कियों को बहका फुसलाकर गलत धंधे में धकेल रहे हैं। इसी को लेकर डीएसपी और पूरी पुलिस टीम के साथ अंबाला रोड पर बने ब्यूटी स्पा व मसाज पार्लर, हेल्दी बॉडी स्पा सेंटर और नाइट व्यू सेंटर पर रेड की गई। डीसीपी वीरभान ने कहा कि शहर में चल रहे कुछ होटल और स्पा सेंटर समाज का माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं। अंबाला रोड पर बने ब्यूटी स्पा मसाज पार्लर पर जब पुलिस द्वारा रेड की गई तो स्पा सेंटर में 4 लड़कियां ओर 3 लडक़े मिले जिनको पुलिस थाने ले गई। लड़कियों और लडक़ों से पूछताछ की गई और उनके घर के पते पूछे गए। साथ ही सपा सेंटर के असली मालिक का पता लगाया जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि आम जनता से कैथल...

एक भी बच्चा ड्रॉप आऊट व स्कूल आऊट न रहे: डीसी

Image
डीसी प्रीति ने ली प्रवेश उत्सव अभियान के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक.. कहा-अभिभावकों को प्रेरित करें ताकि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाई जा सके.. कैथल, 26 मार्च। डीसी प्रीति ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी व सभी शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा जिले में स्कूल में दाखिला छोड़कर ड्रॉप आउट न हो और कोई भी बच्चा स्कूलों में दाखिला न लेकर स्कूल आउट न रहे। डीसी प्रीति प्रवेश उत्सव के तहत डीसी कार्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को संबोधित कर रहीं थीं।  उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा बच्चों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। स्कूल प्रबंधन समितियों के साथ मिलकर शिक्षक इन सभी सुविधाओं की जानकारी अभिभावकों को दें। साथ ही ग्राम पंचायतों में सरपंचों व पंचों का सहयोग लेकर लोगों को सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला दिलवाने के लिए प्रेरित करें। वहीं शहरी इलाके में पार्षदों का सहयोग लें। सभी सरपंच व पार्षद भी इस बात के लिए जिम्मेवार होंगे कि उनके क्षेत्र में कोई भी बच्चा ड्रॉप आऊट या स्कूल आऊट न हो। सभी जनप्रतिनिधि भी इसमें सहयोग करेंगे। इ...

फिरौती के लिए फायरिंग करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा 3 आरोपी गिरफ्तार,

Image
पुलिस रिमांड दौरान आरोपियों के कब्जे से 4 अवैध देशी पिस्तौल, 6 कारतुस , 2 मोटर साइकिल तथा एक बाइक इंजन बरामद.. कैथल, 20 मार्च : पुंडरी में फिरौती के लिए एक दुकान पर फायरिंग करने के मामले में प्रेस वार्ता दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई एएसआई मोहन लाल की टीम द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए 19 मार्च को मामले में वांछित आरोपी गांव पाई निवासी नवीन तथा साहिल व बहादुरगढ़ जिला झज्जर निवासी दीपक उर्फ टोनी को काबू करके अदालत से 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। डीएसपी ने बताया कि 26 फरवरी को पूंडरी स्थित एक मिठाई दुकान के मालिक पर एक बाइक पर सवार अज्ञात युवकों द्वारा फिरौती की मांग के एवज में फायरिंग की गई थी। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज है। मामले की जांच दौरान 13 मार्च की रात स्पेशल डिटेक्टिव युनिट पुलिस टीम द्वारा मामले में वांछित आरोपी गांव छुड़ानी जिला झज्जर निवासी अनूप उर्फ आशीष उर्फ फैजल के राजौंद क्षेत्र में होने की सूचना मिली। पुलिस टीमों द्वारा राजौंद क्षेत्र में उसे खोजकर सरेंडर करने का म...

भुर्ण लिंग जांच मामले में मकान मालिक गिरफ्तार, भेजा जेल

कैथल, 26 मार्च: मानस गांव में एक घर के कमरे में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाकर भ्रूण लिंग जांच करने के मामले की आगामी जांच थाना सदर प्रभारी एसआई मुकेश कुमार की अगुवाई में एएसआई जयपाल सिंह की टीम द्वारा करते हुए मकान मालिक आरोपी गांव मानस निवासी चंद्र राज को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कैथल और कुरुक्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने 22 मार्च को मानस गांव से अवैध रूप से भ्रूण जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था। इस मामले में आरोपी ऋषिपाल निवासी गांव कैलरम को अल्ट्रासाउंड मशीन और 30 हजार रुपये नकदी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने योजना बनाकर एक गर्भवती महिला को नकली ग्राहक बनाकर भेजा, जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि आरोपी ऋषिपाल गांवों में गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की जांच कर रहा है। इसके लिए वह अलग-अलग जगहों पर अल्ट्रासाउंड मशीन लगाकर चोरी-छिपे भ्रूण जांच का अवैध धंधा चला रहा था। आरोपी भ्रूण जांच के बदले महिलाओं से 30 से 40 हजार रुपये लेता था। जिस बारे थाना सदर में मामला दर...

अवैध रूप से पटाखे रखने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

कैथल, 26 मार्च : अवैध रूप से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चलाने के मामले की जांच सीएम फ्लाइंग के एसआई सतपाल सिंह, फायर ब्रिगेड से गुरमेल सिंह और थाना पुंडरी एसएचओ रमेश कुमार की अगुवाई में एएसआई राकेश कुमार की टीम द्वारा आरोपी इंदिरा कॉलोनी पुंडरी निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी उपरोक्त आरोपी दीपक किराए के मकान में अवैध रूप से पटाखे रखे हुए है, जहां अवैध रूप से पॉप चटर पटर नामक पटाखे बना रहा है। सूचना विश्वसनीय होने कारण सीएम फ्लाइंग टीम व थाना पूंडरी पुलिस ने एक साथ मौके पर छापेमारी करके आरोपी के मकान से 110 पेटियों में 769.600 किलोग्राम चटर पटर व 1 पेटी में 17.500 किलोग्राम चटर पटर ज्वलनशील विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। आरोपी दीपक अवैध पटाखों व सामग्री से संबंधित कोई लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर सका। जिस बारे में आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

गांव हंसू माजरा व सुल्तानिया में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम

Image
गुहला-चीका, 26 मार्च। बुधवार को महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग ने गुहला ब्लॉक के गांव हंसू माजरा व सुल्तानिया में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में बेटियों वाली महिलाओं के सहयोग से कुआं पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुपरवाइजर कविता ने महिलाओं को बताया गया कि लिंग आधारित भेदभाव गलत है, कन्या भ्रूण हत्या न करें, ना ही ऐसे अपराध में किसी का साथ दें ।सुपरवाईजर कविता ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि भ्रूण हत्या, लिंग भेदभाव समाज में फैली एक भंयकर बीमारी के साथ-साथ यह एक पाप भी है। समाज में बेटा बेटी आधारित भेदभाव शोभा नहीं देता बेटियों को खूब पढ़ाया जाना चाहिए व उनकी शादी 18 वर्ष से पहले नहीं करनी चाहिए। हंसू माजरा व सुल्तानिया कम लिंगानुपात वाले गांव हैं लिंगानुपात कम होने से समाज में संतुलन बिगड़ा है।उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करना, बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षण के उपाय करना, बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करना और उनकी भागीदारी बढ़ाना है। हमें अपनी बेटियों पर बेटों ...

नशा मुक्ति बारे विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित हुई ग्राम सभाएं :- डीडीपीओ कंवर दमन

कैथल, 26 मार्च। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन ने बताया कि ग्राम पंचायत मालखेड़ी, देवीगढ़, काकौत, कठवाड़, दयौरा, उझाना, फ्रांसवाला, तितरम, चंदाना, छौत, संगतपुरा, गढ़ी पाड़ला, सिसमौर आदि 27 ग्राम पंचायतों में नशा मुक्ति बारे ग्राम सभाएं आयोजित करवाई गई। इन सभी ग्राम सभाओं में ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में गहनता से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों, सरपंचों का आह्वान किया कि वे नशा मुक्ति कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करें। यदि कहीं कोई युवा नशे की लत की चपेट में आ गया है तो वह उसकी मदद करते हुए नशा मुक्ति केंद्रों में भेजे।

तितरम जवाहर नवोदय विद्यालय में भविष्य निर्माण में निर्णय महत्व विषय पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

Image
कैथल, 26 मार्च। मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि हम आज जो निर्णय लेते हैं, उससे घटनाओं की एक श्रृंखला शुरू होती है, जो भविष्य जीवन की दिशा तय करती है । इसलिए किशोरावस्था के दौरान विकल्पों का चुनाव भविष्य जीवन की नींव की तरह होता है । किशोरावस्था शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक परिवर्तन की उम्र होती है, इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले हर पक्ष पर पूरी ईमानदारी से खुद से सवाल करके निष्पक्षतापूर्ण निर्णय लेकर ही आगे बढ़े । राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक  बुधवार को तितरम गांव स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाल सलाह, परामर्श व कल्याण केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि भावनाओं में बहकर कभी भी कोई निर्णय न करें, बदलाव या परिवर्तन से कभी ना डरें, दूरगामी परिणाम सोचकर ही जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय लें, लक्ष्य स्पष्ट रखें । जीवन में सही निर्णय के लिए आवश्यक है अपनी  प्राथमिकताओं को स्पष्ट तौर से जानना, जानक...