आरकेएसडी कॉलेज में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला आयोजित
कैथल । आरकेएसडी कॉलेज के कॉमर्स विभाग द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र मुंबई के प्रशिक्षक एवं पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कैथल के निदेशक धर्मेन्द्र कुमार कथूरिया ने जल्दी धनवान बनने के विषय पर मार्गदर्शन किया। उन्होंने छात्रों को वित्तीय योजना, बजट निर्माण, बचत की आदतें विकसित करना, अनावश्यक व्यय से बचाव और बुद्धिमत्तापूर्ण निवेश जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सरल और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से मार्गदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीपीएफ, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जैसी योजनाओं की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने फ्लैट ब्याज दर और रिड्यूसिंग बैलेंस ब्याज दर में अंतर को सरल उदाहरणों द्वारा समझाया। साइबर धोखाधड़ी से बचाव और बैंकिंग लोकपाल की भूमिका जैसे विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही, उन्होंने डिजिटल बैंकिंग और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर भी जानकारी प्रदान की। कार्यशाला के आयोजन में डॉ. विशाल आनंद की प्रमुख भूमिका रही जबकि डॉ. पूजा मित्तल ने छात्रों को वित्तीय सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। समापन सत्र में कॉलेज के प्राचार्य सत्यबीर सिंह मेहला ने कॉमर्स विभाग के प्राध्यापकगण डॉ. राजबीर पाराशर, डॉ. हरिंदर सिंगला, डॉ. एसपी वर्मा, डॉ. रचना सरदाना, डॉ. विशाल आनंद, डॉ. पूजा मित्तल, डॉ. शशि माटा के साथ मिलकर धर्मेन्द्र कथूरिया को मोमेंटो भेंट कर अभिनंदन किया।
Comments
Post a Comment