जंगली हाथी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कुचलकर मार डाला..
महाराष्ट्र में गढ़चिरौली वन क्षेत्र में जंगली हाथी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे 24 वर्षीय युवक को हाथी ने कुचलकर मार डाला। वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मुटनूर गांव निवासी शशिकांत सात्रे के रूप में हुई है।सूचना मिलने पर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित को सरकारी अस्पताल ले गए जहां उसे भर्ती करने से पहले मृत घोषित कर दिया गया।