भाजपा क़ो कैथल में फिर लगा बहुत बड़ा झटका .. वार्ड 3 से भाजपा समर्थित पार्षद सोनिया रानी ने थामा कांग्रेस का हाथ.. कैथल, 28 अगस्त:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सुरजेवाला प्रतिदिन भाजपा की जड़ों क़ो खोखला कर रहे हैं। आए दिन भाजपा के पार्षदों सहित भाजपा के नेताओं क़ो रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस पार्टी में शामिल करवा रहे हैं। आज कैथल में नायब सैनी का आना है तो दूसरी तरफ रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा के किले में सेंधमारी कर दी। आज कैथल से वार्ड 3 से भाजपा समर्थित पार्षद सोनिया रानी ने अपने साथियों शशि रंगा, तारो, बेबी, रेणु, मंजू, रोशनी, पिंकी, रितु, कमला रानी, उषा रानी, ज्योति, लाडो, रेखा, महिंन्द्रो, राज, जनता, रीना, सरोज, महिंन्द्रो, अंगूरी, कविता, बंतो, बंती, सुमिता, सुनीता, सीतो, जगबीर, सुखविंद्र, संजय, अशोक, सतीश, शशि, जीत सिंह, श्रीराम, हैप्पी, काकू, राजेश, निक्कू, सोनू, रमेश, राजकुमार, सोनू शर्मा, डिम्पल, पवन शर्मा, नसीब, दीपक शर्मा, राहुल शर्मा एवं महाशय ट्रस्ट के साथियों ने किसान भवन पर रणदीप सुरजेवाला क़ो समर्थन दिया और कांग्रेस का पटका पहनकर कांग्रेस पार्टी में अपनी आ...