Posts

Showing posts from August 25, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़.. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर. दोनों राज्यों की मतगणना की तारीख भी बदली गई

आज चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों में किया बदलाव करते हुए मतदान 5 अक्टूबर को कर दिया है।  दोनों राज्यों में अब 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. 

स्मार्टफोन गलत तरीके चार्ज कर रहे हैं

Image
ऑनलाइन खाना मंगाने से लेकर पेमेंट करने तक के अलावा बहुत सारे काम फोन के जरिये ही होते हैं।  स्मार्टफोन  लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है।  स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप अच्छा होना बहुत जरूरी है। आप कुछ गलतियों को बार-बार कर रहे होंगे  अगर गलत तरीके फोन चार्ज कर रहे हैं या फिर बैटरी में कोई दिक्कत तो बैटरी जल्दी खत्म होने लग जाएगी।

गोमांस पकाने के शक में युवक को मार डाला..7 गिरफ्तार.

चरखी दादरी में 27 अगस्त को गोमांस पकाने को लेकर झुग्गियों में रहने वाले एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया।दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया। अन्य आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।इस घटना के बाद पुलिस ने झुग्गी-झोपड़ियों के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया है सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है.

कंटेनर और कैंटर की टक्कर में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत..

कुरुक्षेत्रः मसाना गांव बस अड्डे के निकट कंटेनर और कैंटर की भिड़ंत हो गई। कैंटर चालक धर्मेंद्र  34 निवासी मौके पर ही मौत हो गई. उसका साथी जख्मी हो गया। शव को क्रेन की मदद से कैंटर के केबिन से निकाला गया।थाना सदर में दर्ज शिकायत में रामदत्त निवासी खरका जिला मुरैना ने बताया कि धर्मेंद्र शर्मा मध्य प्रदेश उसका कैंटर चलाता था और अनूप निवासी रतन बसई जिला मुरैना बतौर क्लीनर लगा हुआ है। रात को वह. धर्मेंद्र और अनूप कैंटर में चंडीगढ़ से प्लाई लादकर रीवा मध्य प्रदेश के लिए चले थे। सुबह करीब साढ़े तीन बजे जीटी रोड पर मसाना के निकट पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए.  कैंटर की जोरदार टक्कर ट्रक में लगे कंटेनर के पिछले हिस्से हो गई। टक्कर लगते ही केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. धर्मेंद्र फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।उसका साथी जख्मी हो गया धर्मेंद्र के शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने  मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

देश के सुनहरे भविष्य के लिए मतदान करने का हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी..

Image
स्वीप गतिविधियों के तहत सेरधा के कॉलेज में किया गया कार्यक्रम का आयोजन.. राजौंद, 31 अगस्त: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्वीप यानि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम निरंतर करवाए जा रहे हैं।इसी कड़ी में अमरनाथ भक्त जय राम कन्या महाविद्यालय सेरधा में कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. मधु वालिया की अध्यक्षता में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वोट के महत्व के बारे में जानकारी सांझा की गई। प्रधानाचार्य डॉ. मधु वालिया ने कहा कि वोट बनवाने के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए। जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, वे 2 सितंबर तक अपना वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। देश के सुनहरे भविष्य के लिए चुनाव में मतदान करने का हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी। चुनावी भागीदारी के हमें अपने रिश्तेदारों एवं आस-...

चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए है आईसीटी एप्लीकेशन : डॉ.विवेक भारती

Image
कैथल, 31 अगस्त:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावी प्रथाओं को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन विकसित किए हैं। उन्होंने कहा कि इन ऐप्स में सुविधा कैंडिडेट ऐप, सी-विजिल, नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) एप, सक्षम एप और वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि सुविधा कैंडिडेट एप चुनाव अवधि के दौरान नामांकन और अनुमति प्रक्रिया में उम्मीदवारों की मदद करने के लिए ईसीआई द्वारा तैयार की गई एक मोबाइल एप्लिकेशन है। सुविधा कैंडिडेट एप का उपयोग करने के लिए उम्मीदवारों को एक अकाउंट बनाना होगा और अपनी कॉन्फीडेंशियल्स के साथ लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार अपने नामांकन और अनुमति की स्थिति देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप नागरिकों को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने में सक्षम बनाता है, जबकि नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) एप नागरिकों को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास ...

1सितंबर माह में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं..

 1सितंबर माह में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं.. 1.एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव देखा जाता है.. 2.कल से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लग सकता है. ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम कसें.. 3.एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के नियम में होगा बदलाव 1 सितंबर यानी कल से लागू होगा.. 4.सितंबर में केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है. महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोतरी.. 5.फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर तय.. 6.आईडीबीआई बैंक ने स्‍पेशल एफडी 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन के टेन्‍योर की डेडलाइन 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है.. 7.ऑयल मार्केट कंपनियों की तरफ से हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल  और सीएनजी-पीएनजी  के दाम में भी बदलाव किया जाता है..

पहलवान विनेश फोगाट ने शंभू बॉर्डर पर किसानों को अपना समर्थन दिया..

पहलवान विनेश फोगाट ने शंभू बॉर्डर  पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के लिए  अपना समर्थन दिया. कहा आपकी बेटी आपके साथ है। शंभू  बॉर्डर पर किसानों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन का 200वां दिन मनाया। फोगाट एकजुटता दिखाने के लिए उनके साथ शामिल हुईं।किसानों ने फूलमालाएं पहनाकर पहलवान विनेश फोगाट को सम्मानित किया।भाषण में विनेश फोगाट ने किसानों की प्रशंसा करते हुए स्वीकार किया.

मोदी ने उच्चतम न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को एक सिक्का और डाक टिकट जारी किया..

Image
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उच्चतम न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को एक सिक्का और डाक टिकट जारी किया। अदालत की ओर से आयोजित जिला न्यायपालिका के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए 75 रुपए का यादगार एक सिक्का और डाक टिकट जारी किया।उद्घाटन समारोह में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ. धनंजय वाई चंद्रचूड़.  अदालत के अन्य न्यायाधीश. सभी उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश. न्याय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारअर्जुन राम मेघवाल. अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमनी. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल.  मनन कुमार मिश्रा के अलावा अनेक अधिवक्ता और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक सितंबर को सम्मेलन में समापन भाषण देंगी और उच्चतम न्यायालय के ध्वज और प्रतीक चिन्ह का अनावरण भी करेंगी। 

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर नीचे गिरा..

उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। क्रिस्टल कंपनी का एक खराब हेलीकॉप्टर, जिसे मरम्मत के लिए MI-17 हेलीकॉप्टर से लटकाकर ले जाया जा रहा था. अचानक नीचे गिर गया।वहां कोई मौजूद नहीं था. जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।राज्य आपदा की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है।

भाजपा विधायकों को टिकट ना मिलने पर लगेगा झटका..

दिल्ली बिग ब्रेकिंग. 31/08/24.. दक्षिण हरियाणा के कई भाजपा विधायकों की टिकट पर खतरा.. पटौदी से भाजपा विधायक सत्य प्रकाश जरावता की टिकट मुश्किल.. गुरुग्राम से मौजूदा विधायक सुधीर सिंगला की कट सकती है टिकट.. कोसली से भाजपा विधायक लक्ष्मण यादव की टिकट पर लटकी तलवार.. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले भाजपा विधायक लक्ष्मण यादव.. कोसली की बजाय रेवाड़ी से सीट की मांग की.. अटेली विधायक सीताराम यादव की भी कटेगी टिकट. अटेली से आरती राव की टिकट तय.. विधायक लक्ष्मण यादव समेत कई विधायकों ने दिल्ली में डाला डेरा..

सितंबर माह में 5 राशियों के लिए भविष्य में शुभ संकेत..

Image
4 सितंबर को बुध कर्क राशि में गोचर करेंगे। 16 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं। 18 सितंबर को शुक्र ग्रह का गोचर तुला राशि में होगा। ग्रहों की बदलती चाल 5 राशियों के लिए भविष्य में लिए शुभ संकेत भी दे रही है.. वृषभ राशि.  सितंबर माह में करियर में चल रही बाधाएं समाप्त होंगी. मनचाहा मुकाम हासिल करने में कामयाब होंगे। प्रेम करने वाली विवाह करने का फैसला लेंगे। समाज में रुतबा बढ़ेगा. जिससे भविष्य में अच्छे लाभ देखने को मिलेंगे.. सिंह राशि.    मीडिया या फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े जातकों को आगे बढ़ने के बढ़िया मौके मिलेंगे।आपके मीठे बोल किसा को भी अपने वश में करने की सामर्थ्य रखेंगे.. तुला राशि.  रुके हुए सभी काम  आर्थिक हालात अच्छे होंगे. यदि किसी का पैसा देना है तो वो भी देने में सक्षम होंगे। आज किया गया निवेश भविष्य में धन की बरसात करेगा। परिवार से चल रही अनबन समाप्त होगी.. धनु राशि.  सितंबर के महीने में खुशहाली के तारे स्वागत करेंगे जितनी भी सपने संजोए थे, वे पूरे होंगे। बिजनेस में अच्छे धन-लाभ के योग हैं. सेहत को लेकर निश्चिंत हो जा...

दिवाली के मौके पर अयोध्या में जलाए जाएंगे 25 लाख दीये..

 1. उत्तर प्रदेश दिवाली के मौके पर अयोध्या में जलाए जाएंगे 25 लाख दीये.. 2.लखनऊ  8 महीने पहले युवक की हत्या मामले में आरोपी ट्रैफिक पुलिस का हेड कांस्टेबल गिरफ्तार.. 3. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में  डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म  घटना पर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल की इस बात पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भड़क उठे।कोई यह कैसे कह सकता है कि ऐसी घटनाएं आम हैं. कपिल सिब्बल का मानना है कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर पीड़िता के साथ जो हुआ वो आम बात है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री सुबह  जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष डाक टिकट और सिक्के का भी अनावरण किया जाएगा।मेरठ-लखनऊ के लिए आज से वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा। पीएम नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12 बजे के बाद इसका शुभारंभ करेंगे।

सोमवती अमावस्या. पितरों की शांति पाने के लिए घर पर करें ये काम..

Image
सोमवती अमावस्या का दिन पितरों की शांति और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन है। पितृ दोष. श्राद्ध या किसी भी अनसुलझे पारिवारिक मामलों के समाधान के लिए सोमवती अमावस्या महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी और भगवान शिव की पूजा की जाती है।उपवास और व्रत: इस दिन व्रत करने वाले दिन भर उपवास रखते हैं और विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। सोमवार को अमावस्या होने के कारण विशेष पूजा विधियों और व्रत नियमों का पालन किया जाता है.. दान.पुण्य: सोमवती अमावस्या पर दान-पुण्य और गरीबों की सहायता करने का भी विशेष महत्व होता है। इस दिन दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और पितरों को शांति मिलती है.. पूजा विधि.   सुबह उठकर सबसे पहले स्नान कर शुद्धता प्राप्त करें।मंत्र जाप: घर के पूजा स्थल पर भगवान शिव और मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें। यह मंत्र विशेष रूप से लाभकारी हैं.. ॐ महादेवाय नमः ॐ श्री लक्ष्मयै नमःअर्चना: भगवान शिव और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करें, उन्हें पुष्प, दीपक और दूध से बनी मिठाई अर्पित करें।यदि परिवार में कोई विशेष पितृ दोष है तो इस दिन पितरों की आत्मा की शांत...

राशिफल आज 31 अगस्त.सूर्योदय : प्रात: 6.07 बजे, सूर्यास्त : सायं 6.48 बजे..

मेष. राशि वालों आज का दिन आपके लिए छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर काफी बिजी रहेंगे।  रुका हुआ धन आपको वापिस मिल सकता है। वृष. राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है। दोस्तों के साथ घूमने-फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं। मिथुन. राशि के जातकों को आज धन कमाने के बहुत से मौके मिलेंगे। गृहस्थ जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो जाएंगी। कर्क . राशि के जातक आज कोई भी कार्य करने के लिए माता-पिता का सहयोग मिलेगा। जो लोग सिंगल है उनका रिश्ता पक्का होने की सम्भावना है। सिंह. राशि वालों आज कोई भी कार्य बहुत ही सोच-समझ कर करें। कोई लम्बे समय से रुका हुआ कार्य भी पूरा होने की सम्भावना है। कन्या. राशि वालों आज आप काफी खुश रहेंगे। खोई हुई वस्तु आपको वापिस मिल सकती है। घर के बुजुर्गों की सेहत की चिंता में लगे रहेंगे। तुला. राशि आज का दिन काम के लिहाज से काफी शानदार है। धन-धान्य में वृद्धि होने की सम्भावना है। समाज में मान-सम्मान बढ़ने की सम्भावना है। वृश्चिक. राशि के जातक बदलाव संबंधी जो नीतियां आपने बनाई हैं उन पर जल्दी ही अमल करें। ऑफिस में काम का बोझ बढ़ सकता है। धनु. राशि के लिए आज ...

पालघर में बोले पीएम मोदी शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर सिर झुकाकर माफी मांगता हूं..

 1.बिहार पूर्व मंत्री श्याम रजक 1 सितंबर को जेडीयू में होंगे शामिल.. 2.पाकिस्तान इमरान खान ने 8 सितंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की.. 3.गुलाम नबी आजाद पार्टी के 4 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया.. 4.जहां महिलाओं का सम्मान नहीं वह लोकतंत्र कलंकित है उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़.. 5.टीचर्स डे के मौके पर महाराष्ट्र जाएंगे राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे..

इनैलो के युवा नेता व जिला पार्षद दीप बालू ने हजारों साथियों के साथ की रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाईन.

Image
सैंकड़ो गाड़ियों के काफ़िले के साथ दीप बालू अपने समर्थकों के साथ पहुंचे किसान भवन .. कैथल, 30 अगस्त :आज इनैलो पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा। इनैलो के युवा नेता व जिला पार्षद दीप बालू ने अपने हजारों समर्थकों के साथ आज किसान भवन पर रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाईन की।दीप बालू ने कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला हिंदुस्तान की राजनीति के चमकते सितारे हैं। भावी मुख्यमंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में हमने कांग्रेस पार्टी ज्वाईन की है। उन्होंने कहा कि इलाके को अगर संवारना है और क्षेत्र में हरियाणा की सत्ता को लाना है तो इलाके के सभी साथियों को अब रणदीप सिंह सुरजेवाला को ज्यादा से ज्यादा वोटों से विजयी बनाएं ताकि हरियाणा को एक मजबूत नेतृत्व मिले और कैथल का नाम देश के कोने कोने में गूँजे।दीप बालू सहित रवि सरपंच भूना, बलजीत मालखेड़ी जिला पार्षद, जगसिंह पार्षद, बलजीत वाईस चेयरमेन ब्लॉक समिति, साहिल सरपंच बालू, कर्मवीर बालू, रजत रापडिया, अजय चन्दाना, नाथी राम, मोनू बड़सिकरी, प्रिंस, टीटू, विकास शेरगढ़, अमित रमाणा, मनोज गुलियाणा, रोहित इत्यादि शामिल सभी हजारों साथियों को रणदी...

देश की बड़ी खबरें..ममता की मोदी को 8 दिन में दूसरी चिट्ठी, कहा- संवेदनशील मुद्दे पर आपने जवाब नहीं दिया, रेप अपराधियों की कड़ी सजा के लिए कानून बने..

देश राज्यों से बड़ी खबरें 1 शिवाजी प्रतिमा गिरने पर मोदी बोले- मैं माफी मांगता हूं, इससे पहले शिंदे-फडणवीस और अजित पवार भी माफी मांग चुके; 26 अगस्त को मूर्ति गिरी थी.. 2  चरणों में सिर रखकर मांगता हूं माफी शिवाजी की मूर्ति गिरने पर महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी.. 3 छत्रपति शिवाजी महाराज मेरे लिए सिर्फ नाम नहीं हैं। हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज अराध्य देव हैं। पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो हुआ, मैं सिर झुकाकर मेरे अराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में माथा रखकर माफी मांगता हूं. पीएम मोदी.. 4   छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेकर हम विकसित महाराष्ट्र-विकसित भारत के संकल्प पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। आज पालघर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास इसी दिशा में एक ऐतिहासिक प्रयास के रूप में याद किया जाएगा. पीएम मोदी.. 5 'पाकिस्तान के साथ बातचीत का दौर खत्म. SCO समिट के लिए पीएम मोदी को मिले न्योते के बीच जयशंकर बोले.. 6 आजादी के बाद महिलाओं को देश के विकास में योगदान देने से वंचित रखा गया'. राजनाथ सिंह का बयान.. 7 उल्टी वाले बयान पर अजित पवार की पार...

जिला प्रशासन ने गुहला विधानसभा क्षेत्र में रैली व होर्डिंग लगाने हेतू स्थान किए निर्धारित--विधानसभा क्षेत्र में हैं 1 लाख 93 हजार 65 मतदाता : रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कृष्ण कुमार

 गुहला-चीका, 30 अगस्त: गुहला विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कृष्ण कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक दलों के लिए जनसभा, रैली, होर्डिंग, बैनर व पोस्टर लगाने हेतू स्थान निर्धारित किए गए हैं। गुहला विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 93 हजार 65 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 956 पुरूष, 92 हजार 102 महिला तथा 7 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं। वहीं बूथ की बात करें तो गुहला विधानसभा क्षेत्र में 199 बुथ हैं, जिसमें 42 बुथ शहरी क्षेत्र तथा 157 बुथ ग्रामीण क्षेत्र में है। इन सभी बूथों पर पानी, शौचालय, बिजली, रैम्प, व्हील चेयर सहित अन्य आधारभूत जरूरतें सुनिश्चित की गई हैं।रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कृष्ण कुमार ने बताया कि चीका नगर पालिका चौधरी देवी लाल पार्क की दीवार पर बैनर व अन्य प्रचार सामग्री लगा सकते हैं तथा पुरानी अनाज मंडी में रैली एवं जनसभा आयोजित कर सकते हैं। वहीं नगर पालिका सीवन की सीमा में अनाज मंडी परिसर, दशहरा ग्राउंड, रामलीला ग्राउंड में रैली और जनसभा कर सकते हैं। इसके अलावा नगर पालिका सीवन के कार्यालय की बाहरी दीवार, अस्पताल की बाहरी दीवार व बिजली बोर्ड की ...

चुनावी डयूटी को निभाएं देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझकर--प्रशिक्षण के दौरान चुनावी प्रक्रिया की लें पूरी जानकारी : डीसी डॉ. विवेक भारती..

Image
डॉ. विवेक भारती ने जींद रोड स्थित रा.क.व.मा. विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को किया संबोधित.सरल केंद्र में वीवीटी. खर्च टीम के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण.. कैथल, 30 अगस्त : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि विधानसभा चुनाव को संपन्न करवाने के लिए जिन भी अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगी है, वे सभी चुनावी डयूटी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझकर निभाएं। मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण के दौरान चुनावी प्रक्रिया की जो भी जानकारी दी जा रही है, उसे ध्यान से समझें। चुनाव को शांति पूर्ण व निष्पक्ष संपन्न करवाने में अधिकारियों व कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती जींद रोड स्थित रा.क.व.मा. विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी परेशानी से नहीं, बल्कि अपने आपको अहम मानते हुए खुश होकर डयूटी का निर्वहन करें। चुनावी प्रक्रिया में जो-जो कार्य संबंधित व्यक्तियों ने करने हैं, उसकी पूरी जानकारी उसे होनी चाहिए। जितने भी फ...

आज का राशिफल 30 अगस्त मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा..

 मूलांक 1 मूलांक 1. 10.19.व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। घर में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का अच्छा प्रस्ताव आएगा। पारिवारिक माहौल खुशियों से भरा हुआ रहेगा। रुका धन आज वापस मिलने की सम्भावना है.. उपाय.आदित्य हृदयम का पाठ करें. मूलांक 2 मूलांक 2. 11. 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। संतान से करियर सम्बन्धी कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।परिवार के साथ शाम को अच्छा समय व्यतीत करेंगे। उपाय.माता का आशीर्वाद लें. . मूलांक 3 मूलांक 3.12.21.30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। सामाजिक गतिविधियों में दिन का अधिकांश समय व्यतीत करेंगे। व्यापार में कुछ दिनों से चल रही अव्यवस्था को दूर करने के लिए आज कुछ महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। . उपाय. बेसन के हलवे का सेवन करें.. मूलांक4 मूलांक 4. 13. 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।व्यापार में चल रहे अवरोध ...

लव राशिफल 30 अगस्त. रोमांस को लेकर आत्मविश्वास बढ़ेगा.

मेष .लव राशिफल. आज रोमांस को लेकर आत्मविश्वास बढ़ेगा, पार्टनर के साथ अच्छी केमिस्ट्री बनाएंगे। सिंगल को भाग्य के सितारे कुछ खास संकेत दे रहे हैं। वृष. आज आपके रिश्ते में जटिल भावनाएं और गहरी समझ आएगी.जो प्यार को और मजबूत बनाएगी। लेकिन रिश्ते में गहराई लाने से पहले सतही बातचीत पर ध्यान दें। कर्क. आज आपका दिन व्यवस्थित और व्यावहारिक रहेगा, आपके आकर्षण और रचनात्मकता का स्तर ऊंचा उठेगा। सिंह. आज यौन जीवन में साथी की सक्रियता और ऊर्जा का प्रभाव दिखेगा। सिंगल अपने प्राकृतिक आकर्षण का उपयोग करें। कन्या. आज पार्टनर से प्यार में गंभीरता और समर्पण बढ़ेगा, जिससे आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाएंगे।  तुला. आज पार्टनर के साथ मौज-मस्ती भरा समय बिताएंगे, भविष्य को लेकर कुछ प्लान भी कर सकते हैं।  वृश्चिक. लोग अपने रोमांस में गहराई और तीव्रता का अनुभव करेंगे। सिंगल अपने व्यक्तित्व के सही पक्ष को आकर्षित कर सकते हैं।  धनु. आज रिश्ते में गहराई और भावनात्मक संजीवनी मिलेगी जिससे प्यार और बढ़ेगा।  मकर. लोग अपने रिश्ते में स्थिरता और विश्वसनीयता की खोज करेंगे। क्रश का सिंगल के प्रति समर्पण ब...

बड़ी खबर विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा पर महिला ने रेप का आरोप एफआईआर दर्ज

Image
नरवाना विधानसभा से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा पर महिला ने रेप का आरोप लगाकर गुरुवार को एफआईआर  दर्ज कराया था। विधायक ने सोशल मीडिया के जरिए अपना पक्ष रखा है। उन्होंने लिखा राजनीति इतने निचले स्तर पर आ जाएगीयह कभी सोचना नहीं था। दुख की बात है कि चुनाव के एकदम पहले साजिशों के तहत मुझे कमजोर करने की यह कोशिश दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे कुछ सू्त्रों से पता चला है कि मेरे खिलाफ कुछ असामाजिक तत्वों ने दुष्कर्म की झूठी एफआईआर दर्ज करवाई है। मगर फिर भी मैं हर अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हूं। कानून से अपील है - पूरे मामले में निष्पक्षता से जांच करे। मैं सहयोग के लिए पूरी तरह हर समय तैयार हूं।

हरियाणा में नहीं बदलेगी चुनाव की तारीख एक अक्टूबर को ही होगा मतदान..

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा। भारतीय चुनाव आयोग ने  बताया कि हरियाणा में मतदान एक अक्टूबर को ही होगा मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सभी जिला निर्वाचन अधिकारी पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार चुनाव प्रक्रिया में जुट गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने तो चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था। जिसके बाद चुनाव आयोग की बैठक भी हुई।

मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, इसलिए सभी मतदाता करें अपने मत का उपयोग: डीसी डॉ. विवेक भारती

कैथल, 29 अगस्त : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि वोट की अहमियत लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि यह नागरिकों को अपनी सरकार चुनने का अधिकार देती है। हर एक वोट का बड़ा महत्व है। एक सशक्त लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सभी नागरिकों को समान रूप से दिया गया है, जिससे वे देश की दिशा और भविष्य तय कर सकते हैं। मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, इसलिए मतदाता अपने मत का जरूर उपयोग करें। डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि 1 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का उपयोग करने के लिए जिला में स्वीप गतिविधियों हेतू विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों की डयूटियां लगाई गई है। उन्होंने कहा कि स्वीप यानि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के तहत मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इन गतिविधियों का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और चुनावी प्रक्रिया में उनकी भागीदारी बढ़ाना है डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में युवाओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार...

सभी राजनीतिक दल करें चुनाव आयोग द्वारा दी गई हिदायतों की पालना : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती..

Image
 कैथल, 29 अगस्त : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष व स्वतंत्रता पूर्वक संपन्न करवाने हेतू हिदायतें जारी की गई है। सभी राजनीतिक दल चुनाव आयोग द्वारा दी गई हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। सभी राजनीतिक दल आयोग के निर्देशानुसार कार्य करें। कोई भी राजनीतिक दल ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं हो, जो किसी जातियों, समुदायों में आपसी मतभेद को बिगाड़े या उनके बीच तनाव पैदा करें। किसी की निजी जिंदगी की आलोचना से दूर रहें। वोट हासिल करने के लिए जातीय समुदायों की भावनाओं के आधार पर अपील न करें। मंदिरों, मस्जिदों, चर्चाें और पूजा के अन्य स्थानों को चुनाव प्रचार के मंच के रूप में इस्तेमाल नहीं करें। कोई भी राजनीतिक दल किसी भी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी भूमि, भवन परिसर की दीवारों आदि पर झंडा लगाने, बैनर लगाने, सूचना चिपकाने, नारा आदि नहीं लिखें। डीसी ने कहा कि बैठक सभा आयोजित करने के बारे समय और ...

जिला प्रशासन ने पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में रैली व होर्डिंग लगाने हेतू स्थान किए निर्धारित--पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में हैं 1 लाख 91 हजार 881 मतदाता : डीसी डॉ. विवेक भारती

पूंडरी, 29 अगस्त:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक दलों के लिए जनसभा, रैली, होर्डिंग, बैनर व पोस्टर लगाने हेतू स्थान निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 91 हजार 881 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 1 हजार 167 पुरूष, 90 हजार 712 महिला तथा 2 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं। वहीं बूथ की बात करें तो पूंडरी विधानसभा में 184 बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें 171 गांवों में तथा 13 शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं। इन सभी बूथों पर आधारभूत जरूरतें सुनिश्चित की गई हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि नगर पालिका पूंडरी की सीमा में  बैनर होर्डिंग के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं, जिनमें नजदीक सामुदायिक केंद्र, पाई गेट, पूंडरी, नजदीक इंडोर आउटडोर स्टेडियम पूंडरी, नजदीक सामुदायिक केंद्र पाई रोड पूंडरी, नजदीक गऊशाला हाबड़ी रोड पूंडरी, नजदीक गुगामाड़ी, पाई रोड पूंडरी शामिल हैं।  गांवों के अनुसार जनसभा, रैली स्थल तथा होर्डिंग्स के लिए स्थानों का ब्यौरा गांव  ...

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया का बड़ा बयान,हरियाणा में जो इलेक्शन नहीं भी लड़ रहे हैं वो भी सीएम का फेस हो सकते है

ब्रेकिंग न्यूज़..सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा. झारखंड में गरीबों का बकाया बिजली बिल होगा माफ..

 ब्रेकिंग न्यूज़.. 1.दिल्ली दंगा केस आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर 7 अक्टूबर को होगी सुनवाई.. 2.छत्तीसगढ़ नारायणपुर में मुठभेड़ के दौरान 3 महिला नक्सली ढेर.. 3.असम विधानसभा ने मुस्लिम विवाह. तलाक अधिनियम को खत्म करने के लिए विधेयक पारित किया.. 4.अबू धाबी के क्राउन प्रिंस 8 सितंबर को भारत आएंगे.. 5. सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा. झारखंड में गरीबों का बकाया बिजली बिल होगा माफ..

बड़ी खबर हरियाणा विधानसभा कांग्रेस की टिकटों को लेकर 1से 3 सितंबर को कांग्रेस CEC में होगा फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना बिच्छू से शशि थरूर को दिल्ली हाईकोर्ट ने नहीं दी राहत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना बिच्छू से करने वाले बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले को रद्द करने से गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया। भाजपा नेता राजीव बब्बर द्वारा मानहानि का मामला दायर करने के बाद ट्रायल कोर्ट ने सांसद थरूर को समन जारी किया था।सांसद  ने नवंबर 2018 में बेंगलुरु लिटरेचर फेस्टिवल में यह बयान दिया था।

पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को भद्दी टिप्पण

 पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि कंगना रनौत को रेप का काफी अनुभव है।उनसे पूछिए कि रेप कैसे होता है। तो उन्होंने को समझाया जाए कि रेप कैसे होता है। उनके इस बयान के बाद रिपोर्ट उनसे पूछता है कि आप कंगना की बात कर रहे हैं तो  पूर्व सांसद मान पूरे दावे के साथ कहते हैं कि वह उन्हीं बात कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा छात्रों के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोला..

Image
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को स्पष्टीकरण दिया और कहा कि उन्होंने हाल ही में तृणमूल छात्र परिषद के कार्यक्रम में अपने भाषण में छात्रों या उनके विरोध प्रदर्शन के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि वह छात्र आंदोलन का पूर्ण समर्थन करती हैं एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा.मैंने कुछ प्रिंट. इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में एक दुर्भावनापूर्ण अभियान देखा है. जो कल हमारे छात्रों के कार्यक्रम में मेरे द्वारा दिए गए भाषण के संदर्भ में चलाया जा रहा है। मैं स्पष्ट रूप से स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैंने मेडिकल आदि छात्रों या उनके आंदोलन के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा है। मैं उनके आंदोलन का पूरी तरह से समर्थन करती हूं। उनका आंदोलन सच्चा है।  कुछ लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। यह आरोप पूरी तरह से झूठा है भाजपा पर निशाना साधते हुए सीएम  ने कहा कि उन्होंने भाजपा के खिलाफ इसलिए बोला क्योंकि वे लोकतंत्र को खतरा पहुंचा रहे हैं और पश्चिम बंगाल में अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

चंडीगढ सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर BJP और RLD में हो सकता है गठबंधन हरियाणा विधानसभा चुनाव में हो सकता है गठबंधन BJP और RLD नेताओं के बीच चल रही है बातचीत 2-3 सीट पर RLD लड़ सकती है चुनाव

ईमानदारी 1 करोड़ 48 लाख रुपए. तीर्थ पुरोहित ने बैंक को 24 घंटे में पैसे वापिस लौटाए..

 उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में एक तीर्थ पुरोहित ने ईमानदारी की अनूठी मिसाल पेश की है। जब उनके जॉइंट एसबीआई खाते में गलती से मनी कैपिटल लिमिटेड कंपनी के श्रद्धालु द्वारा 1 करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए.पुरोहित ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए ने एचडीएफसी बैंक जाकर चेक के माध्यम से पूरी राशि वापस कर दी।

10 साल पहले गायब हुई मलेशियाई एयरलाइंस की फ्लाइट हिंद महासागर में 6000 मीटर गहरे गड्ढे में पड़ा हुआ..वैज्ञानिकों का दावा

मलेशियाई एयरलाइंस की फ्लाइट MH370 के 10 साल पहले गायब हुई गायब होने के मामले में एक नई जानकारी सामने आई है। तस्मानिया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने इस विमान को ट्रेस कर लिया है। विमान दक्षिणी हिंद महासागर में 6000 मीटर गहरे गड्ढे में पड़ा हुआ है ।8 मार्च 2014 की रात को मलेशियाई एयरलाइंस की फ्लाइट MH370 ने कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी. जिसमें 240 यात्री सवार थे।.10 साल पहले गायब हुई.

ब्रेकिंग न्यूज़..हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरू नेता मौजूद..

प्रियंका चोपड़ा ब्लू फ्लोरल प्रिंटेड सूट में लगाया देसी लुक का तड़का..

Image
हिंदी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में इंडिया आई थी। देश आकर उन्होंने पहले अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की इंगेजमेंट सेरेमनी अटेंड की और फिर इसके बाद मराठी फिल्म पाणी  को प्रमोट भी करती नजर आईं।पाणी  के प्रमोशनल इवेंट में ब्लू कलर के फ्लोरल प्रिंटेड सूट में प्रियंका गजब की खूबसूरत लगीं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग चूड़ीदार पैजामी पहनी है किया.  पाणी के प्रमोशनल इवेंट में प्रियंका के साथ उनकी मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ भी नजर आए.. इसके अलावा वो अपनी फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ भी पोज देती नजर आईं।बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की प्रोड्यूस की फिल्म 'पाणी' 18 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।प्रियंका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं।

सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक सुदूर गांव में बुधवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। घंटों तक गोलीबारी जारी रही। अभी भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी थी। सुरक्षाबलों द्वारा उस पूरे इलाके की घेराबंदी की हुई है। बताया यह भी जा रहा है कि दो से तीन आतंकी छिपे होने की संभावना है।

एपल कंपनी अगले साल मार्च तक भारत में 2 लाख नौकरियां देने की योजना बना रही है. जिसमें से 70% नौकरियां महिलाओं के लिए होंगी..

Image
1.आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हरियाणा चुनाव के उम्मीदवारों पर होगी चर्चा.. 2.पूजा खेडकर की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई.. 3.बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई.. 4.बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को गृह मंत्रालय ने दी Y+ कैटगरी की सुरक्षा.. 5.जम्मू-कश्मीर राजौरी जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू.. 6.गुजरात बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए भारतीय सेना ने संभाली जिम्मेदारी.. 7.गुजरात में अगले 5 दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट.. 8.भारत में एप्पल प्रोडक्ट्स के उत्पादन से रोजगार एपल कंपनी अगले साल मार्च तक भारत में 2 लाख  नौकरियां देने की योजना बना रही है. जिसमें से 70% नौकरियां महिलाओं के लिए होंगी..

अजा एकादशी व्रत भगवान विष्णु जी को अति प्रिय.. राजा हरिश्चंद्र ने एकादशी का व्रत रखा..

Image
अजा एकादशी भगवान विष्णु जी को अति प्रिय है इसलिए इस एकादशी का व्रत रखने से भगवान विष्णु और साथ में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसे अन्नदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। एकादशी के दिन प्रातः सूर्योदय से पूर्व स्नान ध्यान करें.. अब भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाकर. फलों तथा फूलों से भक्तिपूर्वक पूजा करें.. पूजा के बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.. दिन में निराहार एवं निर्जल व्रत का पालन करें.. इस व्रत में रात्रि जागरण करें.. द्वादशी तिथि को ब्राह्मण भोजन करवाने के बाद उन्हें दान-दक्षिणा दें.. फिर स्वयं भोजन करें।अजा एकादशी पारणा मुहूर्त  07:52:04 से 08:31:29 तक 30, अगस्त को अवधि : 0 घंटे 39 मिनट. समाप्त होने का समय : 07:52:04 पर 30.अगस्त.. हिन्दू धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक राजा हरिश्चन्द्र अपनी सत्यनिष्ठा और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे। एक बार देवताओं ने इनकी परीक्षा लेने की योजना बनाई। राजा हरिश्चन्द्र   ने स्वप्न में देखा कि ऋषि विश्वामित्र को उन्होंने अपना राजपाट दान कर दिया है। अगले दिन राजा हरिश्चन्द्र विश्वामित्र को अपना समस्त राज-पाठ को सौंप ...

गुजरात में बाढ़ से हाहाकार अब तक 30 लोगों की मौत..

गुजरात में भारी बारिश के कारण और 19 लोगों की मौत हो गई। पिछले तीन दिनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। सीएम भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी से मौजूदा हालात की जानकारी दी और प्रधानमंत्री ने मदद का आश्वासन दिया।बाढ़ग्रस्त इलाकों से 17.800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में अगले कुछ दिन भारी बारिश चेतावनी जारी की है। गुरुवार रात लगातार बारिश का दौर जारी है। जगह-जगह काफी जलभराव हो गया है मौसम विभाग अगले कुछ दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

आज के प्रमुख समाचार . देश में बनेंगे 12 औद्योगिक स्मार्ट शहर. 10 लाख लोगों को रोजगार. कैबिनेट का फैसला

1.देश में बनेंगे 12 औद्योगिक स्मार्ट शहर. 10 लाख लोगों को रोजगार. कैबिनेट का फैसला  इस घटना से परेशान और भयभीत हूं; कोलकाता कांड पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू.. 2.हैदराबाद में 175 करोड़ का स्कैम, SBI ब्रॉन्च मैनेजर अरेस्ट:फर्जी अकाउंट खुलवाए, साइबर ठगी से पैसा जमा कराए; बैंक अधिकारी लेता था कमीशन.. 3.बलात्कार रोकने को बंगाल सरकार नया कानून लाएगी:कैबिनेट से मंजूरी मिली.3 सितंबर को विधानसभा में पेश होगा; ममता बोलीं- रेपिस्ट को फांसी हो.. 4.ममता का बयान- बंगाल जला तो UP-असम भी जलेंगे,हमें लाल आंखें मत दिखाना, धमकाने की हिम्मत कैसे की? हिमंत ने ममता पर खोया आपा.. 5.मध्य प्रदेश में 50 गायों को उफनती नदी में धकेला, करीब 20 की मौत.VIDEO.. 6.Reliance और Disney के मर्जर को मिली CCI की मंजूरी, 8.5 अरब डॉलर की है डील.. 7.ED ने डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन पर 908 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.. 8.चंपाई ने JMM छोड़ी, BJP में जाने को तैयार, कहा- सपने में भी नहीं सोचा था ऐसा.. 9.हिंदू होना हमारे लिए बड़ा अपराध, बांग्लादेश सरकार पर भड़के बाढ़ प्रभावित.. 10.त्रिपुरा में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 31 ल...

फैन ने भेजे 1 लाख गुलाब के फूल..

Image
हाथ में चोट लगने पर फैन ने भेजे 1 लाख गुलाब के फूल.. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं।पिछले दिनों एक्ट्रेस के हाथ में चोट लग गई थी, जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। चोटिल देख उनके फैंस काफी चिंता में  नजर आए थे। हाल ही में एक फैन ने उर्वशी रौतेला की जल्दी रिकवरी के लिए उन्हें 1 लाख गुलाब के फूल भेजे. जिसका आभार जताते हुए खास पोस्ट भी शेयर किया।तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उर्वशी गुलाब के लाखों फूलों के बीच फूलों सी खिली नजर आ रही हैं।

लव राशिफल 29 अगस्त.. आपके रोमांटिक पल सुकून भरे रहेंगे..

मेष. लव राशिफल आज पार्टनर रोमांस को लेकर नए विचार रख सकते हैं. यौन जीवन में गर्मजोशी और पहल का माहौल रहेगा। वृष. आज महत्वपूर्ण यह है कि आप अपनी ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग करें और खुद को मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ बनाए रखें। मिथुन. आज का दिन लव लाइफ में मिश्रित परिणाम देगा, कभी खुशी कभी गम वाली स्थिति बनी रहेगी।  कर्क. आज आपके दिन की शुरुआत बहुत मजेदार होने वाली है। सिंगल खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने पर ध्यान देंगे तो उनके लिए बेहतर रहेगा। सिंह. आज आपके रोमांटिक पल सुकून भरे रहेंगे। सिंगल के मन में सृजनात्मक विचार उभर सकते हैं। कन्या. आज साथी के छोटे-छोटे विवरणों पर ध्यान देने से आपके रोमांस में सुधार हो सकता है। सिंगल मानसिक शांति बनाए रखने के लिए कुछ समय स्वयं के लिए निकालेंगे। तुला. आज लव लाइफ में अचानक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर सकते हैं इसलिए सावधान रहें। सिंगल के जीवन में मोहब्बत की चमक आएगी। वृश्चिक. कपल्स की सेक्सुअल लाइफ में भी स्थिरता और संतोषजनक अनुभव की संभावना है।  सोच से अधिक शुभ होगा। धनु. आज के सितारे आपकी लव लाइफ को लेकर महत्वपूर्ण ...

राशिफल 29 अगस्त. सूर्योदय : प्रात: 6.06 बजे, सूर्यास्त : सायं 6.51 बजे

 मेष. आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरा रहेगा। आप अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में सफल होंगे। कार्यस्थल पर आपके प्रयासों को सराहा जाएगा। वृषभ. आज आपकी प्राथमिकता वित्तीय मामलों को लेकर होगी। बजट बनाने और खर्चों को नियंत्रित करने का सही समय है। पारिवारिक जीवन में प्रेम और सहयोग की भावना रहेगी। मिथुन. आज आपके लिए सामाजिक संबंध और नेटवर्किंग महत्वपूर्ण रहेंगे। नए लोगों से मिलने और उनके साथ विचार-विमर्श करने का मौका मिलेगा। कर्क. आज आपके जीवन में भावनात्मक उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। परिवार के साथ समय बिताने से आपको मानसिक शांति मिलेगी। कार्यक्षेत्र में किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित करें। सिंह. आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कामकाजी क्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी और मान्यता प्राप्त होगी। व्यक्तिगत जीवन में सुखद परिवर्तन संभव हैं।  कन्या. आज आपके लिए योजनाओं को व्यवस्थित करने का समय है। वित्तीय मामलों में सतर्क रहें और अप्रत्याशित खर्चों से बचने का प्रयास करें।  तुला. आज का दिन आपके लिए सक्रियता और रचनात्मकता से भरा रहेगा। सामाजिक और पेशेवर मोर्चे प...

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पलटा शेख हसीना का फैसला जमात-ए-इस्लामी पर लगा बैन हटाया..

 बांग्लादेश सरकार ने बुधवार को जमात-ए-इस्लामी पार्टी पर से प्रतिबंध हटा दिया. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने शासन के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के दौरान उस पर प्रतिबंध लगा दिया था. हसीना सरकार ने पार्टी को उग्रवादी और आतंकवादी संगठन बताते हुए प्रतिबंधित कर दिया था गृह मंत्रालय ने बुधवार को पार्टी पर से प्रतिबंध हटा दिया.

सुल्तानपुर दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम से 5 करोड़ की लूट.

 1.महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित पवार बोले की जनता से माफी मांगता हूं. छत्रपती शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर.. 2.शराब घोटाला बीआरएस नेता के कविता हैदराबाद पहुंचीं.. 3.कोलकाता कांड के बाद गोवा में बनी टास्क फोर्स.. 4.सुल्तानपुरदिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम से 5 करोड़ की लूट.. यूपी के सुल्तानपुर में बड़ी डकैती का मामला सामने आया है।बुधवार को दिनदहाड़े चौक घंटाघर में आभूषण कारोबारी भरत सोनी  की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम द‍िया गया है। असलहे के बल पर पांच नकाबपोश बदमाश दुकान पर पहुंचे लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए..

यूक्रेन के ड्रोन हमले में तेल डिपो के कई टैंकर जल गए..

रूस के दक्षिणी इलाके में मौजूद रोस्तोव के कमेंस्की जिले में तेल डिपो को यूक्रेन ने उड़ा दिया है. यूक्रेन के ड्रोन हमले में तेल डिपो के कई टैंकर जल गए. जो बुझने का नाम नहीं ले रही है. इस बात की पुष्टि वसिली गोलुबेव ने भी की है. इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई, न ही कोई जख्मी हुआ लेकिन तेल डिपो लगातार जल रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हरियाणा में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे कांग्रेस सांसद..

हरियाणा कांग्रेस के इंचार्ज दीपक बाबरिया ने बुधवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 10-15 सीटों पर चर्चा हुई है.शनिवार तक हमारी लिस्ट तैयार हो जाएगी. आवेदनों पर भी चर्चा हो रही है. 2 हज़ार से ज़्यादा आवेदन आए हैं. कांग्रेस के सांसदों को टिकट नहीं देने के फैसले से शैलजा कुमारी. रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा जैसे वरिष्ठ नेताओं को झटका लगा है. पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के बजाय प्रचार पर ध्यान  करने के लिए कहा जाएगा हरियाणा के सभी 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे.बाबरिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मौजूदा कांग्रेस सांसदों को टिकट नहीं दिया जाएगा. मौजूदा सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. अगर कोई आवश्यकता है पार्टी अध्यक्ष खड़गे से अनुमति लेनी होगी.

जेल में बंद समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आजम खान को एक और मामले में बड़ी राहत

जेल में बंद समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आजम खान को एक और मामले में बड़ी राहत मिली है।पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करते हुए चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी।चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में अब सुनवाई के बाद 28 अगस्त एमपी एमएलए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए आजम खान को दोष मुक्त कर दिया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र राजा डिग्री कॉलेज पर वह अपने वाहन से वोट डालने पहुंचे थे उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपने वाहन को मतदान केंद्र पर ले जाकर अनुचित तरीके से दबाव बनाने की कोशिश की थी..

ब्रेकिंग न्यूज़..सीएम योगी ने कहा कांग्रेस समाजवादी पार्टी के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई है..

1. कंगना रनौत मेरे निजी विचार से पार्टी का लेना-देना नहीं किसानों पर दिए बयान पर बोलीं.. 2.वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना आदमखोर भेड़ियों के आतंक के बीच बहराइच पहुंचे यूपी.. 3.चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे.. 4.जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पीडीपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की.. 5. सीएम योगी  ने कहा कांग्रेस समाजवादी पार्टी के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई है..

नायब सैनी का कैथल आना और भाजपा पार्षद का रणदीप सुरजेवाला के साथ जाना बना चर्चा का विषय

Image
भाजपा क़ो कैथल में फिर लगा बहुत बड़ा झटका .. वार्ड 3 से भाजपा समर्थित पार्षद सोनिया रानी ने थामा कांग्रेस का हाथ..   कैथल, 28 अगस्त:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सुरजेवाला प्रतिदिन भाजपा की जड़ों क़ो खोखला कर रहे हैं। आए दिन भाजपा के पार्षदों सहित भाजपा के नेताओं क़ो रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस पार्टी में शामिल करवा रहे हैं। आज कैथल में नायब सैनी का आना है तो दूसरी तरफ रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा के किले में सेंधमारी कर दी। आज कैथल से वार्ड 3 से भाजपा समर्थित पार्षद सोनिया रानी ने अपने साथियों शशि रंगा, तारो, बेबी, रेणु, मंजू, रोशनी, पिंकी, रितु, कमला रानी, उषा रानी, ज्योति, लाडो, रेखा, महिंन्द्रो, राज, जनता, रीना, सरोज, महिंन्द्रो, अंगूरी, कविता, बंतो, बंती, सुमिता, सुनीता, सीतो, जगबीर, सुखविंद्र, संजय, अशोक, सतीश, शशि, जीत सिंह, श्रीराम, हैप्पी, काकू, राजेश, निक्कू, सोनू, रमेश, राजकुमार, सोनू शर्मा, डिम्पल, पवन शर्मा, नसीब, दीपक शर्मा, राहुल शर्मा एवं महाशय ट्रस्ट के साथियों ने किसान भवन पर रणदीप सुरजेवाला क़ो समर्थन दिया और कांग्रेस का पटका पहनकर कांग्रेस पार्टी में अपनी आ...

एसडीएम कलायत ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ली अधिकारियों की बैठक--दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Image
कलायत. 28 अगस्त:एसडीएम कलायत एवं रिटर्निंग अधिकारी सत्यवान सिंह मान ने विधानसभा चुनाव को लेकर उपमंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करते हुए चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाना सुनिश्चित करें। आदर्श आचार संहिता की पालना करवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाए। चुनाव आयोग की सभी हिदायतों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। यदि चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो उच्चाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। चुनाव लोकतंत्र का पवित्र त्यौहार है, इसमें प्रत्येक नागरिक की सार्थक भागीदारी होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा 2 सितंबर तक फार्म 6 भरकर अपना वोट जरूर बनवाएं। प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग अपने विवेक से करना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें कि वे अपना वोट जरूर डाले। इस मौके पर तहसीलदार दिनेश कुमार, बीडीपीओ जगजीत सिंह, नगर पालिका सचिव पवन शर्मा, नरेंद्र शर्मा, अनुराग दत्त, संजीव कुमार के अलावा अन्य ...

पात्र व्यक्ति दो सितंबर तक वोट बनवाने के लिए कर सकते हैं आवेदन : डीसी डॉ. विवेक भारती

Image
कैथल.28 अगस्त : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि जो युवा एक जुलाई, 2024 को 18 वर्ष की आयु के हो गए हैं, वे आगामी 2 सितंबर तक अपना वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वोट बनवाने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया जा रहा है। डीसी ने कहा है कि हरियाणा राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 27 अगस्त, 2024 को कर दिया गया है। एक जुलाई, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वे अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर फार्म संख्या 6 भरकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि युवा घर बैठे अपने मोबाइल फोन से वोटर हेल्पलाइन एप एवं चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर वोट बनवाने के लिए आवेदन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।

विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार की चुनाव खर्च सीमा 40 लाख रुपये : डीसी डॉ. विवेक भारती

कैथल, 28 अगस्त : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा है कि एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान प्रत्येक उम्मीदवार व राजनीतिक पार्टी को भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों  का पालन करना अनिवार्य है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि विधानसभा चुनावों के लिए एक उम्मीदवार को सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 10 हजार रुपये की राशि जमा करवानी होगी। अनुसूचित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 5 हजार रुपये होगी। सिक्योरिटी डिपॉजिट नकद या ट्रेजरी के माध्यम से ही स्वीकार्य होगी। चेक या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से इस राशि को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा के उपरांत जिला में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। अब 5 सितंबर से कैथल, कलायत, पूंडरी व गुहला विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। रविवार 8 सितंबर को नामांकन पत्र नहीं भरे जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र 12 सितंबर तक भरे जा सकते हैं। इसके बाद 13 सितंबर को नामांकन ...

विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत लाइसेंस धारक जल्द जमा करवाएं अपना हथियार, आदेशों की पालना नहीं करवाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : जिलाधीश डॉ. विवेक भारती

Image
कैथल, 28 अगस्त:जिलाधीश एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत 1 अक्तूबर को मतदान व 4 अक्तूबर को मतगणना होगी। चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा मानवीय जीवन व सभी प्रकार की संपत्तियों को नुकसान से बचाने के दृष्टिगत लाइसेंस धारक जल्द से जल्द अपना हथियार संबंधित थाना या वैध हथियार रखने वाली दुकानों पर जमा करवाना सुनिश्चित करें। आदेशों की अनुपालना न करने वाले व्यक्तियों पर भारतीय नागरिक संहिता की धारा 223 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।जिलाधीश एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने आदेश जारी करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत जिला में भारतीय नागरिक संहिता-2023 की धारा 163 के तहत किसी भी व्यक्ति के अग्निशस्त्र व किसी भी प्रकार के गोला बारूद जैसे अन्य घातक हथियारों को लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी। जिन व्यक्तियों के पास लाइसेंस शुदा हथियार है वे अपना हथियार संबंधित पुलिस थाना या वैध हथियार रखने वाली दुकानों पर जल्द जमा करवाएं और संबंधित से इसकी रसीद अवश्य प्राप्त करें। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचार...

कंगना रनौत ने कहा राहुल गांधी का काम करने का तरीका गड़बड़ियों से भरा

हिमाचल प्रदेश  मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर एक बार फिर तीखा बयान दिया है। एक इंटरव्यू में कंगना ने राहुल गांधी की कार्यशैली और व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि गांधी सिर्फ कुर्सी के लिए काम करते हैं और उनके पास कोई स्पष्ट विजन नहीं है। वह काम से बिल्कुल रद्दी हैं। कंगना ने कहा कि राहुल गांधी का  काम करने का तरीका गड़बड़ियों से भरा है। उनके पास खुद का कोई रास्ता नहीं है और उनके भाषणों में भी स्पष्टता की कमी है। उन्होंने राहुल गांधी की तुलना उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से की और कहा कि  हैं। 

भर्तियां रुकने से नाराज़ युवाओं ने हुड्डा के घर का किया घेराव

Image
चंडीगढ़ हरियाणा में भर्तियां रुकने से नाराज़ युवाओं का आज विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। युवाओं की ओर से विपक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था। काफ़ी संख्या में युवा एमएलए होस्टल के पास एकत्रित हुए थे। हुड्डा के घर का घेराव करने जा रहे थे। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने भी उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की। युवाओं ने भी बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस को वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। चंडीगढ़ पुलिस ने कई युवाओं को हिरासत में लिया है। पुलिस और युवाओं के बीच हुई धक्का-मुक्की देखने को मिली।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हुईं भावुक.

Image
बंगाल की मुख्यमंत्रीममता बनर्जी ने बुधवार को  तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस को उस महिला ट्रेनी डॉक्टर को समर्पित किया है।कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या कर दी गई थी। ममता बनर्जी ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वह बहुत दुखी हैं।ममता बनर्जी ने बंगाली में एक्स पर एक पोस्ट में कहा. आज तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर मैं इसे अपनी बहन को समर्पित कर रही हूं. जिसकी कुछ दिन पहले आरजी कर अस्पताल में दुखद मौत हो गई थी। हम अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और उस घटना के लिए तत्काल समाधान की मांग करते हैं।इस मामले पर आक्रोश जता रहे छात्र. डॉक्टर और भाजपा नेता उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें कांग्रेस कार्यकर्ता : राहुल गांधी

Image
 गुजरात मेंचार दिनों से भारी बारिश लगातार जारी है।बारिश से  नौ और लोगों की मौत हो गई. दो दिनों में मरने वालों की संख्या 16 हो गई.जबकि 8.500  लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से  बचाया गया। इसी बीच. राहुल गांधी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो प्रभावित लोगों की और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें. राहुल गांधी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा. 'गुजरात में बाढ़ की स्थिति दिन प्रतिदिन और भयंकर होती जा रही है। इस आपदा में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो प्रभावित लोगों की और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें। 

बड़ी खबर पूरे देश में 5 दिन तक बंद हुई पासपोर्ट सेवा..

Image
नया पासपोर्ट बनवाना है आपको अगले 5 दिन और इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि देशभर में पासपोर्ट  का पोर्टल बंद रहेगा। यह  29 अगस्त की रात 8 बजे से शुरू होगी और 2 सितंबर की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी। इस अवधि में पासपोर्ट सेवा पोर्टल तकनीकी रखरखाव के कारण अनुपलब्ध रहेगा।इसकी जानकारी पासपोर्ट सेवा पोर्टल ने दी है। एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा गया है.

उत्तर प्रदेश देशविरोधी पोस्ट पर 3 साल से लकेर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान

उत्तर प्रदेश  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार नई सोशल मीडिया पॉलिसी लेकर आई है.जिसमें देशविरोधी पोस्ट किए जाने पर 3 साल से लेकर उम्र कैद तक की सजा हो सकती है। इतना ही नहीं अब सोशल मीडिया पर डिजिटल एजेंसी और फर्म के लिए विज्ञापन की भी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार शाम मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस पॉलिसी में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे एक्स.फेसबुक. इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित कॉन्टेंट.वीडियो.ट्वी., पोस्ट और रील को शेयर करने पर उन्हें विज्ञापन देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।पहले  आईटी एक्ट की धारा 66E, और 66F के तहत कार्रवाई की जाती थी। वहीं अभद्र एवं अश्लील पोस्ट करने पर आपराधिक मानहानि के मुकदमे का भी सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि सरकार का मानना है कि कुछ लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर  रहे हैं। 

बहादुरगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला

बहादुरगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामलाआया है। इस दौरान दोनों तरफ से  गोलियां चली है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को 3 अवैध पिस्तौल भी बरामद हुए हैं। तीनों ही बदमाशों के पैर में गोली लगी हुई है। बदमाशों को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में भिजवाया गया है। इन बदमाशों पर दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी दीपक मांझी के अपहरण और हत्या का मामला दर्ज है। एसीपी क्राइम प्रदीप नैन मौके पर मौजूद है और मामले की जांच में जुटे हुए हैं।