Posts

Showing posts from February 23, 2025

लिफ्ट देकर बुजुर्ग महिला से बालियां छीनने के मामले में चीका पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तार

Image
कैथल, 01 मार्च : लिफ्ट देकर बुजुर्ग महिला से बालियां छीनने के मामले की जांच थाना चीका पुलिस के एएसआई लखविंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी खरौदी निवासी बंटी उर्फ हन्नी को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव भागल निवासी 60 वर्षीय दयालो देवी की शिकायत अनुसार 14 जुलाई 2024 को वह किसी काम से चीका गई थी। वापसी में गांव लौटने के लिए चीका चौक के पास खड़ी थी। वहां एक युवक बाइक लेकर आया और कहा कि दादी गांव चलना है क्या। वह उसके बाइक पर पीछे बैठ ली। उक्त युवक उसको कच्चे रास्ते की तरफ ले गया तथा उसके कानों से सोने के बालियां छीन कर मौके से फरार हो गया। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी बंटी किसी अन्य मामले में कैथल जेल में बंद था। जिसको माननीय न्यायालय के आदेशानुसार प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अदालत से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। आरोपी के कब्जे से 2 सोने की बालियां बरामद कर ली गई। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कौल दादा खेड़ा के दानपात्र से पैसे चोरी करने के मामले में ढांड पुलिस द्वारा आरोपी काबू

कैथल, 01 मार्च :] गांव कौल दादा खेड़ा के दान पात्र से पैसे चोरी करने के मामले की जांच थाना ढांड पुलिस के एचसी नरेंद्र की टीम द्वारा करते हुए आरोपी रुड़ी लोधिपुर जिला नालंदा बिहार निवासी अखिलेश को काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव कौल दादा खेड़ा कमेटी प्रधान मनीष कुमार की शिकायत अनुसार 9 जनवरी की रात अज्ञात व्यक्ति दादा खेड़ा के दानपात्र का गुल्लक तोड़कर पैसे चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 370 रुपए बरामद किए गए। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

सीआईए-1 पुलिस द्वारा अवैध देसी कट्टे सहित आरोपी काबू

 कैथल, 01 मार्च : अवैध असला अमुनेशन रखने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत सीआईए-1 पुलिस द्वारा एक आरोपी को 315 बोर के एक अवैध देसी कट्टे सहित काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी एसआई पारस की अगुवाई में एएसआई कमलजीत सिंह की टीम गश्त दौरान खरकां रोड गुहला पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस टीम को सहयोगी सुत्रो से गुप्त जानकारी मिली की बेगा बस्ती गुहला निवासी रोहित अपने पास अवैध असला रखता है। जो खरकां रोड गुहला नजदीक सरकारी अस्पताल पर रजबाहा पुलिया के पास है। जिसको दबिश देकर अवैध असले सहित काबु किया जा सकता है। पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए खरकां रोड गुहला स्थित उक्त स्थान पर दबिश देकर संदिग्ध बेगा बस्ती गुहला निवासी रोहित को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर्ज करके आरोपी को सीआईए-1 से मौके पर पहुंचे एचसी विनोद कुमार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का शनिवार को अदालत से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

दुकान से चोरी करने के मामले में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा आरोपी काबू

कैथल, 01 मार्च : दुकान से सामान चोरी करने के मामले में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा एक आरोपी को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुराड़ निवासी सचिन की शिकायत अनुसार गांव कुराड़ स्थित उसकी पेंट दुकान से 20 फरवरी की रात अज्ञात व्यक्ति इन्वर्टर बैटरी व पेंट की बाल्टी तथा उसके साथ वाली दुकान से 2 पुराने एसी व इनवर्टर बैटरी चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एचसी इश्म सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव धनौरी निवासी राजेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी शनिवार को न्यायालय में किया जाएगा, जिससे पूछताछ कज जा रही है।

ग्रामीण भर्मण कार्यक्रम दौरान डीएसपी बीर भान ने गांव दिल्लोवाली, बाबा लदाना, नौच व बलवंती का किया दौरा, अपराधों को रोकने के लिए आमजन का सहयोग जरूरीः डीएसपी बीर भान

Image
कैथल, 01 मार्च: कैथल पुलिस द्वारा एसपी राजेश कालिया के कुशल नेतृत्व में गांव गांव जाकर जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। शनिवार को डीएसपी बीर भान द्वारा गांव दिल्लोवाली, बाबा लदाना, नौच व बलवंती में जाकर ग्रामीणों व मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठकों का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएसपी बीर भान ने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है जिसके बिना यह काम असंभव है। कहा जाता है कि नशा ही सब अपराधों की जड़ है इसलिए नशे को समाप्त करना पुलिस और जनता का प्रथम कर्तव्य है। मौजूदा दौर में नशा समाज और देश को खोखला कर रहा है और देश का भविष्य युवा गर्त की ओर जा रहा है। यदि हम नशे पर काबू पा लेते हैं तो काफी हद तक अन्य अपराध भी कम हो जायेंगे। डीएसपी ने इस दौरान मौजूद व्यक्तियों की समस्याओं को सुना और उनका निवारण करने का आश्वासन दिया तथा आमजन से अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। डीएसपी ने कहा कि कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे हम सबको मिलकर जड़ से उखाड़ना होगा। इस मुहिम में हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदा...

यातायात नियमों का पालन करें सभी जिलावासी: डीसी प्रीति

कैथल 1 मार्च: डीसी प्रीति ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सड़क पर कोई भी दुर्घटना नहीं हो। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित अधिकारी सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करवाने के साथ-साथ मुख्य सुविधाएं प्रदान करना भी सुनिश्चित करें।डीसी प्रीति ने कहा कि स्कूलों, कालेजों के साथ-साथ आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्हें बताया जाए कि यदि हम नियमों का सही पालन नहीं करेंगे तो उनकी स्वयं की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है, वहीं समाज के अन्य लोगों को भी काफी प्रभावित करती है। हमें ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना चाहिए, ओवर स्पीड में वाहन नहीं चलाएं, जेब्रा क्रासिंग का सही उपयोग करें, दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग जरूर करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, सीट बेल्ट लगाए, सड़क पर लगे संकेतों का पालन करें, धीमी गति के संकेत को गंभीरता से लें। यातायात पुलिस लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि यह...

दो मार्च और 12 मार्च को होगा ड्राई-डे, शराब की बिक्री पूरी तरह से रहेगी प्रतिबंधितः जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति

कैथल, 1 मार्च: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने कहा कि कैथल जिले में नगर निकाय क्षेत्र, जहां-जहां चुनाव होने हैं, ऐसे क्षेत्रों में स्थित सभी शराब की दुकानें, बार, पब, माइक्रोब्रूवरीज आदि मतदान से एक दिन पहले, मतदान के दिन व मतगणना के दिन बंद रहेंगी। डीसी प्रीति ने कहा कि नगर निकायों के आम चुनाव दौरान संबंधित क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में सभी शराब लाइसेंसधारियों को सूचित कर दिया गया है। सीवन, कलायत, पूंडरी नगर पालिकाओं के लिए मतदान दो मार्च, 2025 को होना है। ऐसे में संबंधित में स्थित शराब की दुकानें, होटल, रेस्तरां, क्लब और शराब बेचने/परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को मतदान के दिन और मतगणना के दिन किसी को भी शराब बेचने/परोसने की अनुमति नहीं होगी।

शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में सभी मतदाता करें बढ़चढ़ कर मतदान : जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति

Image
कैथल, 1 मार्च: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने कहा कि आगामी दो मार्च को नगर पालिका सीवन, कलायत तथा पूंडरी में अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए मतदान होगा। इसमें सभी मतदाता बढ़चढ़ भाग लें और अपने मताधिकार का बिना किसी डर, भय और लालच के उपयोग करें। उन्होंने कहा कि भारत में सभी वर्गों के लोगों को मतदान का समान अधिकार मिला है। लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सभी को मतदान करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस करे।  उन्होंने कहा कि भारत के संविधान की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसमें सभी को वोट डालने का अधिकार है। पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं को भी शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए। चुनाव में एक-एक मत बहुत कीमती होता है। एक वोट से किसी की हार और किसी की जीत हो सकती है। मतदाताओं को अपने आप पर गर्व महसूस करना चाहिए कि हमें अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार मिला है।    उन्होंने कहा कि नगर पालिका कलायत, सीवन तथा पूंडरी में प्रधान तथा वार्ड सदस्यों के लिए हरेक मतदान केंद्र में दो अलग अलग ईवीएम के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा। चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने ...

शहरी निकाय चुनाव मद्देनजर दो व नौ मार्च को रहेगा पेड होली डे : जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी प्रीति..

कैथल, 1 मार्च: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी विभागों के कार्यालयों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन और शिक्षण संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए दो मार्च तथा नौ मार्च को पेड होली डे (सह वेतन अवकाश) रहेगा।उन्होंने बताया कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135-बी के तहत हरियाणा सरकार के सभी कार्यालयों, बोर्डों/निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत संबंधित नगर निगमों, नगर परिषदों तथा नगर पालिकाओं के मतदाताओं के लिए पेड हॉलीडे (सह वेतन अवकाश) रहेगा, ताकि सभी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। इसके साथ ही सभी फैक्ट्रियों, प्राइवेट व्यवसायिक संस्थानों, दुकानों आदि में काम करने वाले उन कर्मचारियों के लिए भी पेड होली डे रहेगा, जिनका नाम चुनावी नगर निगम/ नगर परिषद या नगर पालिका क्षेत्र की मतदाता सूची में पंजीकृत हैं। उन्होंने पात्र मतदाताओं से दो मार्च जिला की सीवन, कलायत, पूंडरी नगर पालिकाओं के चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान करने का आह्वान किया है।

चुनावी ड्यूटी को निष्ठा, ईमानदारी एवं गर्व से निभाएं सभी अधिकारी व कर्मचारी: जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति

Image
नगर पालिका सीवन, कलायत, पूंडरी में प्रधान व पार्षद पद के लिए मतदान आज, बूथों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां.. तीनों नगर पालिकाओं में कुल 45 हजार 69 मतदाता तय करेंगे कुल 180 उम्मीदवारों का भविष्य.. कैथल, 1 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया जिला के सीवन, कलायत तथा पूंडरी में दो मार्च को सुबह 8 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए मतदान होगा। जिसके लिए शनिवार को पोलिंग पार्टियां को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो गई। डीसी प्रीति ने चुनाव प्रकिया में शामिल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। अपनी डयूटी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएं और मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्णरूप से संपन्न करवाएं। मतदान प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई सभी हिदायतों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि एसडीएम एवं कलायत आरओ अजय हुड्डा, कैथल एसडीएम एवं पूंडरी आरओ अजय सिंह, गुहला एसडीएम  एवं स...

आज का राशिफल

Image
मेष राशि:   आज का दिन आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आप अपने काम को आसानी से पूरा कर सकेंगे।आज  कोई आपसे नाराज हो सकता है।   वृष राशिः   आज का दिन आपके लिए टेंशन वाला है। आपका कोई आज  प्रॉपर्टी से संबंधित मामला सुलझ सकता है।आज  आप परिवार के सदस्यों के साथ में बैठकर   पुरानी यादों को ताजा करेंगे।   मिथुन राशि :   आज का दिन आपके लिए उत्तम  रहेगा। आज कोई बहुमूल्य वस्तु प्राप्त हो सकती है।   आज आपको   धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।  कर्क राशि:  आज का दिन आपके लिए समस्या  वाला है। आज परिवार में आपको सोच समझ कर कोई बात कहनी होगी। आज आपका मन  काम में खूब लगेगा।  सिंह राशि: आज का दिन आपके अच्छा   है। आपको आपने काम में  अच्छी सफलता  हासिल होगी।  आज  आपके घर में  नए मेहमान का आगमन हो सकता है  कन्या राशि:  आज का दिन आपके लिए मेहनत  से काम करने के लि...

हरियाणा कैथल में आज सुबह से ही झमामझ बारिश हो रही है

हरियाणा:  कैथल में आज सुबह से ही झमामझ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज हरियाणा के 8 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इनमें करनाल. यमुनानगर. जींद. पानीपत. कैथल. कुरुक्षेत्र. अंबाला और पंचकूला शामिल है। इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।कैथल  में सुबह से हल्की बारिश जारी है। शहर में बूंदाबांदी हो रही है। .

मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री 13 मार्च को सदन में पहला बजट पेश करेंगे

चंडीगढ़ :  हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र लोकसभा की तरह दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। सात मार्च को शुरू होने वाला विधानसभा का बजट सत्र 25 मार्च तक चलेगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री 13 मार्च को सदन में पहला बजट पेश करेंगे। 

आज का राशिफल

Image
मेष राशि:  आज के दिन आपके रुके हुए काम पूरे होंगे।आज के दिन सामाजिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आज के दिन कोई बात गुप्त रखेंगे। वृष राशिः आज का दिन आपके लिए लाभ लेकर आने वाला है। आपकी संतान के विवाह की बात पक्की होने से   परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा । मिथुन राशि :  आज के दिन आप अपने काम में व्यस्त  रहेगे।आज संतान की जरूरतों पर ध्यान  देंगे।आज आप अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेंगे।  आज  किसी पर भरोसा नहीं करना है।  कर्क राशि:  आज का दिन आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। परिवार में भाई से आपकी किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है।  सिंह राशि:  आज का दिन आपके लिए अच्छा  है।आज आपकी आय के  सोर्स बढ़ेंगे।आज  आप मौज-मस्ती में लगे रहेंगे। आज आप  किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे।   कन्या राशि:    आज का दिन आपके लिए आनंदमय   है। बिजनेस में आप किसी के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं। आज आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी।  तुला राशिः   आज का दिन आप...

आज का राशिफल

Image
मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए धन लेकर आने वाला है। आपको अपने खर्चों को लेकर थोड़ा सतर्क रहना होगा। किसी व्यक्ति से धन उधार लेंगे मिल जाएगा। वृष राशिः  आज का दिन आपके लिए तरक्की  वाला है। दोस्तों के साथ  मौज मस्ती करेंगे। काम को कल पर टालने से बचना होगा। नौकरी में आपको  प्रमोशन मिल सकता है। मिथुन राशि :  आज का दिन आपके लिए धन में वृद्धि वाला है। आपको कोई जोखिम लेने से बचना होगा। परिवार में  मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।  कर्क राशि:  आज के दिन आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।आज आपको  यात्रा पर जाना होगा।वाहनों का प्रयोग सावधानी से करें। कोई वस्तु खो गई थी उसके मिलने की  संभावना है।  सिंह राशि: आज का दिन आप के लिए अच्छा  है। आप अपने काम को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे। जीवन साथी आपसे नाराज हो सकते हैं। आप के  वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेंगी। कन्या राशि: आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक  है। आपके घर में  मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। आपको बिजनेस में अच्छी सफलता हासिल होगी।  तुला राशिः  आज के...

प्रताप गेट पाडला रोड़ पर स्थित शिव वाटिका में शिवरात्री का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Image
  कैथल, 26 फरवरी: प्रताप गेट पाडला रोड़ पर स्थित शिव वाटिका में शिवरात्री का त्योहार शिव वाटिका के प्रधान कृष्ण नारंग की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में भोले के दर्शन व जलाभिषेक करने के लिए लग गई। इस अवसर पर मंदिर में हवन भी किया गया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में वरुण मदान संग मीनू मदान, सौरभ नारंग संग लवलीन नारंग,अनिल आहूजा संग अल्का आहूजा, गौरव मक्कड़ संग पूजा मक्कड़ सम्मलित हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंहत हरीश जी शास्त्री अपना आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे एवम हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत व प्रमुख समाजसेवी कमल आहूजा, विधायक आदित्य सुरजेवाला भी इस मौके पर पहुंचे।इस मौके पर प्रधान कृष्ण नारंग ने कहा कि त्रयोदशी के दिन संध्या काल में शिवजी की पूजा और जलाभिषेक बहुत ही शुभ फलदायी माना गया है। इस अवसर पर भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न मुद्रा में नृत्य करते हैं। इस समय शिवजी और देवी पार्वती की पूजा से मनोकामना पूरी होती है ऐसा शिव पुराण में बताया गया है। शिवरात्रि के दिन शिव की पूजा करने से शिवजी की सदैव कृपा बनी रहती है। शिवरात्रि के अवसर पर शिवज...

साइबर पुलिस ने जाट कॉलेज में एनएसएस कैंप दौरान विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचने का पढ़ाया पाठ

Image
सोशल मीडिया पर संदिग्ध से ना करे दोस्ती.. कैथल, 26 फरवरी: जिला पुलिस की साइबर टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया के निर्देशानुसार लगातार मुहिम के तहत स्कूल, कॉलेजों व अन्य सार्वजनिक स्थानो पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों सहित आमजन को जागरूक किया जा रहा है। अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु की टीम ने जाट कॉलेज कैथल में एनएसएस कैंप दौरान विद्यार्थियों के साथ -साथ टीचर व अन्य स्टाफ को भी साइबर अपराधों के बारे में जानकारियां दी।  इस कार्यक्रम के दौरान पीएसआई शुभ्रांशु ने बताया कि आज के समय में साइबर अपराध काफी बढ़ गया है। किस किस प्रकार के साइबर अपराध घटित हो रहे, के बारे जानकारी दी गई । इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे घर लौट कर साइबर अपराधों के बारे में अपने अभिभावकों को भी अवश्य बताएं। ताकि आपके साथ -साथ आपके परिजन भी साइबर अपराधों के प्रति सचेत रहें। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी अलग अलग तरीके अपनाकर लोगों के साथ ठगी करते हैं। साइबर अपराधी पहले तो जाल बिछाकर व्यक्ति को अपने शिकंजे में फंसाता है। फिर वह या तो ब्...

चोरी के अलग अलग 2 मामलों में 2 आरोपी काबू

 कैथल, 26 फरवरी :  चोरी के 2 अलग अलग मामलों में चौकी किठाना व थाना पूंडरी पुलिस द्वारा 2 आरोपी काबू कर लिए गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नगर खेड़ा के दानपात्र से पैसे चोरी करने के मामले की जांच चौकी किठाना पुलिस के एसआई दलबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव कलासर निवासी नरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि कलासर निवासी सोहन लाल की शिकायत अनुसार 9 फरवरी की रात आरोपी नरेंद्र उपरोक्त द्वारा गांव के नगर खेड़ा के दानपात्र का ताला तोड़कर पैसे चोरी कर लिए। जिस बारे थान राजौंद में मामला दर्ज किया गया। दूसरे मामले में एक मकान में सेंधमारी मामले की जांच थाना पूंडरी पुलिस के एसआई हरपाल सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव करोड़ा निवासी विक्रम उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया। गांव करोड़ा निवासी सुदेश की शिकायत अनुसार वह 11 जनवरी को अपने मकान को ताला लगाकर अपने मायके में गई हुई थी। 16 जनवरी को जब वह वापिस आई तो घर का ताला खुला हुआ था तथा पेटी से सोना चांदी जेवर व नकदी गायब थी। शिकायत अनुसार यह चोरी विक्की उपरोक्त द्वारा की गई। जिस बारे थाना पूंडरी में माम...

अलग अलग मामलों में 2 पी.ओ. आरोपी काबू

Image
चोरी के मामले में काबू किया गया पीओ आरोपी पीओ स्टाफ गिरफ्त में.. कैथल, 26 फरवरी : पी.ओ./बेलजंपरो की धरपकड़ के लिए एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा अलग अलग मामलों में 2 पी.ओ. आरोपी काबू कर लिए गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीओ पकड़ो स्टाफ के एचसी गुरदेव सिंह द्वारा वर्ष 2022 चोरी मामले में पीओ आरोपी गांव दिल्लोंवाली निवासी सुभाष को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पर 1 फरवरी 2022 की रात दिल्लोंवाली दादा खेड़ा मंदिर का दानपात्र चोरी करने का आरोप है। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज है। उक्त मामले में आरोपी सुभाष न्यायालय से जमानत लेने उपरांत न्यायालय में दोबारा हाजिर नहीं हुआ था और भूमिगत हो गया था। आरोपी को न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में 4 फरवरी 2025 को पीओ घोषित कर दिया था। दूसरे मामले में थाना ढांड पुलिस के एसआई जोगिंद्र सिंह द्वारा वर्ष 2020 दौरान सड़क एक्सीडेंट में चोट मारने के मामले में पीओ आरोपी कौशिक नगर जींद निवासी महेंद्र को काबू कर लिया गया। आरोपी पर 22 नवंबर 2020 को फरल ढांड रोड पर ट्रक से टक्कर ह...

वोटर कार्ड के अलावा अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर किया जा सकता है मतदान : जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति

 कैथल, 26 फरवरी: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने कहा कि पूरे विश्व में भारतीय लोकतंत्र की अलग पहचान है। भारत में चुनाव को पर्व की तरह मनाया जाता है। नगर निकाय चुनाव में संबंधित नगर पालिकाओं में मतदाता यह सुनिश्चित कर लें कि उसका नाम मतदाता सूची में शामिल है या नहीं। यदि मतदाता के पास किसी वजह से वोटर कार्ड नहीं है तो वह अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर भी वोट डाल सकता है। सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आगामी दो मार्च को नगर पालिका सीवन, कलायत व पूंडरी में होने चुनाव में बढ़चढ़ भाग लें और अपने मताधिकार का बिना किसी डर, भय और लालच के सही उपयोग करें।  ये दस्तावेज दिखाकर किया जा सकता है मतदान डीसी प्रीति ने बताया कि वोट डालने के लिए वोटर कार्ड के अलावा अन्य वेकल्पिक दस्तावेजों में ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, केंद्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, स्वतंत्रता सेनानी का फोटोयुक्त आईडी कार्ड, फोटोयुक्त जाति प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त दिव...

सभी राजनीतिक दल व प्रत्याशी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में आदर्श आचार संहिता का करें दृढ़ता के साथ पालना--चुनाव प्रचार के लिए धार्मिक स्थलों का न करें प्रयोग : डीसी प्रीति

Image
कैथल, 26 फरवरी: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने कहा कि सभी राजनीतिक दल व प्रत्याशी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता के साथ पालना करना सुनिश्चित करें। चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी राजनीतिक दल एवं प्रत्याशी प्रशासन का सहयोग करें।डीसी प्रीति ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवार ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल न हो जिससे विभिन्न समुदायों/जातियों/धर्मों के बीच मतभेद, नफरत एवं तनाव पैदा हो। वोट हासिल करने के लिए जातीय एवं सांप्रदायिक अपील न की जाए। कोई भी उम्मीदवार या पार्टी चुनाव प्रचार के लिए धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा या अन्य पूजा स्थलों का इस्तेमाल न करे। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल व प्रत्याशी प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट की पालना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उम्मीदवार एवं राजनीतिक दल किसी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी निजी भूमि, भवन का उपयोग झंडा फहराने, बैनर लगाने, नोटिस चिपकाने, नारे इत्यादि  न लिखें। 28 फरवरी को शाम छह बजे प्रचार बंद हो जाएगा। मतदाताओं ...

जाखौली किच्छाना रोड़ पर हुई बस दुर्घटना को लेकर डीसी ने लिया कड़ा संज्ञान

पीडब्ल्यूडी विभाग को दिए सड़को पर आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश.. पीडब्ल्यूडी विभाग जिला में स्थित मेन रोड़, लिंक रोड़ की बर्म तुरंत करे दुरूस्त, निर्माणधीन सडकों को जल्द  करे पूरा : डीसी प्रीति कैथल, 26 फरवरी: गत 24 फरवरी को जाखौली किच्छाना रोड़ पर हरियाणा राज्य परिवहन निगम की बस सड़क से नीचे उतरने के हादसे पर डीसी प्रीति ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसी रूट पर लगभग 20 दिन पूर्व भी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। इन दोनों  घटनाओं के दृष्टिगत डीसी प्रीति ने पीडब्ल्यूडी विभाग को उनकी सडकों पर आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश हैँ।डीसी प्रीति ने इस मामले में उपमण्डल अधिकारी (ना०), कैथल की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है , जिसमें पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी बतौर सदस्य शामिल किए गए है। कमेटी द्वारा की गई जांच में पाया गया कि इस हादसे का कारण बस का टायर पक्की सड़क से बर्म में उतर जाना था। अतः जनहित को मध्यनजर रखते हुए और भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनर्रावति ना हो, इसके दृष्टिगत पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए हैं कि जिला कैथल में स्थित मेन रोड़, लिंक रोड़ जहां पर बर्म ठ...

माइनर टूटने से किसानों की करीब 70 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद

Image
कैथल : पिंजुपुरा के पास कलायत माइनर टूटने से किसानों की करीब 70 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है । किसानों का कहना है कि खेतों में घुटनों घुटनों तक पानी जमा होने से किसान तनाव में हैं। किसानों ने बताया कि देर रात उन्हें माइनर टूटने की जानकारी मिली थी।जिसके बाद खेतों में पहुंचे तो देखा कि खेतों में पानी लगा हुआ है।पीडि़त किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।दूसरी ओर नहर विभाग एसडीओ अखिल कौशिक ने बताया कि माइनर टूटने की सूचना मिलते ही कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे। माइनर की मरम्मत कर बंद कर दिया गया है।

2 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे भगवान केदारनाथ के कपाट..

उत्तराखंड:  दारनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे।  इसका ऐलान हो गया है।  इस साल 2 मई को सुबह 7 बजे भगवान केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे। 

स्कूल की चलती स्कूल बस में लगी आग

Image
हांसी :   मंगलवार को प्राइवेट स्कूल की बस में आग लग गई। ये बस डाटा पब्लिक स्कूल की थी जो कि स्टाफ को छोड़ने हिसार की तरफ आ रही थी। जैसे ही बस गीता कॉलोनी पहुंची तो अचानक धुआं निकलने लगा। चालक की सूझबूझ से उसमें सवार 5 टीचर को समय रहते नीचे उतारा गया।  जिससे सभी की जान बच पाई।  आग की सूचना  फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक बस पूरी जल चुकी थी। 

प्रयागराज महाकुंभ का आज आखिरी दिन...

Image
प्रयागराज: महाकुंभ का आज आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि के अवसर पर अंतिम अमृत स्नान  है। अब तक करीब 66 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। ।भारी संख्या में लोग संगम तट की ओर बढ़ रहे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने नजदीकी घाटों पर जाकर गंगा में स्नान करें और पुण्य लाभ प्राप्त करें। महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालु भगवान शिव का पूजन भी कर रहे हैं।

आज का राशिफल

Image
मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए मस्ती से भरा  है। आज इनकम को बढ़ाने पर ध्यान देना होगा। आज आप अपने मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे।आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।  वृष राशिः   आज का दिन आपके लिए मिलाजुला  है। आज आपका डूबा हुआ धन भी आपको मिल सकता है। परिवार में   विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी।  मिथुन राशि :    आज का दिन आपके लिए   नई संपत्ति की प्राप्ति  होगी। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। पार्टनरशिप में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा।   कर्क राशि:   आज का दिन आपके लिए  फलदायक है। आपको कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा।  अजनबी पर भरोसा करना आपको नुकसान देगा।  सिंह राशि:  आज का दिन आपके लिए प्रभाव वृद्धि लेकर आने वाला है।  आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।  सेहत में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा।  कन्या राशि:  आज का दिन आपके लिए अच्छा है। आर्थिक मामलों में किसी पर भरोसा ना करें और अपने खर्चों को नियंत्रण में करने की कोशिश करें।  तुला राशिः...

सामान्य पर्यवेक्षक वंदना दिसोदिया ने सीवन के मतदान केंद्रों व स्ट्रांग रूम का किया दौरा

 संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश--सभी बूथ पर उपलब्ध करवाई जाए बुनियादी सुविधाएं.. कैथल, 24 फरवरी। सामान्य पर्यवेक्षक वंदना दिसोदिया ने आगामी दो मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर सीवन नगर पालिका के बूथों व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं को देखा तथा संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार बिजली, पानी, रैंप, व्हील चेयर व अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। किसी भी मतदाता को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए विशेष रूप से व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाए तथा रैंप भी पूरी तरह से सुविधाजनक होने चाहिए। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने सीवन में बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए।  यहां पर बनाए गए हैं मतदान केंद्र.. सीवन में कुल 16 वार्ड हैं। प्रत्येक वार्ड के लिए एक बूथ बनाया गया है। बूथ नंबर एक से चार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सी...

चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण करवाना हम सबका दायित्व : रिटर्निंग अधिकारी अजय हुड्डा

त्रुटि मुक्त चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण : रिटर्निंग अधिकारी कैप्टन प्रमेश सिंह.. निकाय चुनाव को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया गया चुनावी प्रशिक्षण... कैथल, 24 फरवरी। नगर पालिका सीवन, कलायत व पूंडरी को लेकर आईटीआई में अधिकारियों व कर्मचारियों के चुनावी प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान स्क्रीन पर पीपीटी के माध्यम से माध्यम से चुनाव प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनरों ने टेंडर वोट, चैलेंज्ड वोट, टेस्ट वोट, रिफ्यूज वोट, फार्म, पोस्टल वोट, माइक्रो पर्यवेक्षक, पोलिंग बूथ के अंदर प्रवेश करने वाले अधिकृत लोगों सहित अन्य चुनावी संबंधी जितने भी पहलू हैं, उन सभी के बारे में गहनता से जानकारी दी।  कलायत एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी अजय हुड्डा ने कहा कि निकाय चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी निष्ठा, ईमानदारी से कार्य करें। चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण करवाना हम सबका दायित्व है। सभी पोलिंग पार्टियां प्रशिक्षण के दौरान हर एक नियम को बारीकी से समझें। पीओ हैंडबुक को गहनता से पढ़ें। प्री-पोल डे से लेकर क्लोजिंग...

निकाय चुनाव पूंडरी, सीवन व कलायत के लिए ईवीएम व पोलिंग स्टाफ का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन

निकाय चुनाव में कुल 48 बूथों पर कुल 263 पोलिंग अधिकारियों व कर्मचारियों की लगाई ड्यूटियां.. कैथल, 24 फरवरी: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति व सामान्य पर्यवेक्षक वंदना दिसोदिया की मौजूदगी में लघु सचिवालय स्थित सभागार में निकाय चुनाव पूंडरी, सीवन व कलायत के लिए ईवीएम तथा पोलिंग स्टाफ का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान राजनीतिक दलों, उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। रैंडेमाईजेशन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया कि नगर पालिका पूंडरी, सीवन व कलायत में 16-16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके तहत सबसे पहले पूंडरी नगर पालिका के लिए ईवीएम का द्वितीय रैंडेमाईजेशन करवाया गया। जिसमें नगर पालिका प्रधान चुनाव पूंडरी के लिए 21 बैलेट यूनिट तथा 21 कंट्रोल यूनिट, पार्षदों के लिए 19 बैलेट यूनिट व 19 कंट्रोल यूनिट का रैंडेमाईजेशन किया गया। इन मशीनों में से 5-5 मशीनें रिजर्व में रखी गई हैं। इसके बाद सीवन नगर पालिका के प्रधान पद व पार्षद पद के चुनाव हेतु 21 बैलेट यूनिट तथा 21 कंट्रोल यूनिट का रैंडेमाईशन किया गया। इन मशीनों में से 5-5 मशीनें...

नशा के खिलाफ महाकुंभ का आयोजन ..

 कैथल, 24 फरवरी  : मंगलवार सुबह 10 बजे पुलिस लाइन कैथल में नशा के खिलाफ महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, पंचायत, महिला एवं बाल विकास व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा कैथल के सभी गांव के पंच व सरपंच भाग लेंगे। कैथल पुलिस द्वारा पुरे भारत में एक पहल की गई है जो इस नशे के खिलाफ महाकुंभ में सभी विभागों के कर्मचारियों, पंच सरपंच व अन्य व्यक्तियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेन भी किया जाएगा। जो यह सभी आगे आमजन व युवाओं को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए नशा ना करने बारे जागरूक करेंगे। इस आयोजन की मीडिया कवरेज के लिए प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी साथी कवरेज के लिए आमंत्रित है।

इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट हुए माउंट एवरेस्ट विजेता रामलाल.

Image
एसपी राजेश कालिया ने स्टार लगाकर दी बधाई.. कैथल, 24 फरवरी :   पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने जानकारी देते हुए बताया कि कैथल जिला पुलिस विभाग में तैनात पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट विजेता रामलाल पी.एस.आई. से इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट हो गए। पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया द्वारा इंस्पेक्टर रामलाल को स्टार लगाकर बधाई दी गई। डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपुर द्वारा भी रामलाल को इंस्पेक्टर बनने पर बधाई दी गई। प्रवक्ता ने बताया कि इंस्पेक्टर रामलाल कैथल में बतौर नशा जागरूकता टीम इंचार्ज पिछले लंबे समय से लगातार आमजन को नशा का दुष्परिणामों बारे अवगत करवाते हुए नशा ना करने बारे जागरूक कर रहे है। प्रवक्ता ने बताया कि रामलाल द्वारा वर्ष 2014 में माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी को फतह कर तिरंगा झंडा फहराया था तथा वर्ष 2023 दौरान अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो को फतेह कर नशा मुक्त हरियाणा का संदेश दिया था। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि प्रमोशन प्राप्त कर उनके कंधों पर अब जिम्मेदारी बढ़ गई है। क्योंकि प्रमोशन के साथ नई जिम्मेदारी मिलती है। इसलिए इस जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा से निभाना। इं...

कलायत में युवक की हत्या करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा आरोपी काबू

Image
कैथल, 24 फरवरी : कलायत में युवक की हत्या करने के मामले में  स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा आरोपी को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कलायत निवासी नाथी राम कि शिकायत अनुसार सन्नी उसका बड़ा पुत्र था जो ड्राइवर की नौकरी करता था। सन्नी वीरवार की रात सूरज, दीपक व अन्य दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया था। पूरी रात वह घर नहीं आया और सुबह करीब साढ़े चार बजे एक महिला ने उनके घर आकर बताया कि वाल्मीकि चौपाल की छत पर सन्नी खून से लथपथ पड़ा हुआ है। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा की उनके पुत्र के सिर पर गहरी चोटें लगी हैं और व खून से लथपथ पड़ा है। वहां आसपास ईंटें पड़ी हुई थीं। उस समय तक उसकी सांसें चल रही थीं। 112 पर फोन करके वे उसे कलायत के नागरिक अस्पताल में लेकर गए जहां उसे प्राथमिक चिकित्सा देकर सरकारी अस्पताल कैथल के लिए रैफर कर दिया गया। कैथल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान सन्नी की मौत हो गई। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एसआई विरेन्द्र सिंह की टीम द्वारा करते ...

डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले जालसाजों से रहें सावधान : एसपी राजेश कालिया

Image
साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें.. कैथल, 24 फरवरी : साइबर फ्रॉड के बारे में आमजन को जागरूक करते हुए एसपी कैथल राजेश कालिया ने आगाह किया है, कि आज के इस तकनीकी युग में साइबर क्राइम एक चिंता का विषय है। तकनीकी युग के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति इंटरनेट पर निर्भर हो गया है, इसलिए इंटरनेट तकनीक की बढ़ती उपयोगिता के कारण साइबर ठगी के मामले भी बढ़ रहे है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यूजर्स की नासमझी व लापरवाही के कारण लोग अक्सर साइबर ठगों के जाल में फंसकर अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी गंवा बैठते हैं। साइबर अपराधी अब लोगों को ठगने के लिए डिजिटल अरेस्ट को अपना हथियार बना रहे है। एसपी ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट वॉट्सऐप कॉल पर की जाने वाली ब्लैकमेलिंग है, जिसमें पुलिस की वर्दी पहनकर या सरकारी विभाग का अधिकारी जैसा बैकग्राउंड तैयार कर साइबर ठग लोगों को इमोशनली और मेंटली टॉर्चर करते हैं। साइबर ठग लोगों को व्हाट्सएप के जरिए यकीन दिलाते हैं, कि उनके परिचित के साथ कुछ बुरा हो चुका है या होने वाला है। चूंकि सामने बैठा शख्स पुलिस की वर्दी में होता है तो अधिकांश लोग डर जाते है...

खेतों में जा गिरी हरियाणा रोडवेज की बस 6 सवारियां घायल..

कैथल:   जखोली से किछाना वाली सड़क पर हरियाणा रोडवेज की बस खेतों में जा गिरी। इस हादसे में 6 सवारियां घायल बताई जा रही हैं।   जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 1:00 बजे हरियाणा रोडवेज की बस कैथल के जखोली से किछाना वाली रोड पर जा रही थी। यह सड़क काफी खराब हालत में है । अगर कोई साधन दूसरी तरफ से आ जाए तो बस को कठिन स्थितियों से गुजरना पड़ता है। इसी वजह से  रोडवेज बस साइड की मिट्टी नरम होने की वजह से खेतों में पलट गई और 6 सवारियां घायल हो गई।

750 ग्राम हेरोइन सहित महिला को गिरफ्तार..

गुरदासपुर:  पुलिस ने  गांव हरदोरवाल खुर्द से  750 ग्राम हेरोइन सहित एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है ।जबकि उसके बेटे की तलाश  जारी  है। डेरा बाबा नानक के थाना का प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव हरदोरवाल का एक व्यक्ति काफी समय से नशा बेच रहा है। उन्होंने बताया कि जब पुलिस   ने उक्त व्यक्ति के घर पर छापेमारी की तो उक्त युवक की मां के पास 750 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त मां-बेटे के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पिकअप में पीछे से फॉरच्यूनर कार ने टक्कर मार दी परिचालक की मौके पर ही मौत..

सोनीपत : आज भी नेशनल हाईवे-44 पर प्याऊ मनियारी पर पिकअप में पीछे से तेज रफ्तार में आ रही फॉरच्यूनर कार ने टक्कर मार दी। पिकअप का पंचर हुआ टायर देख रहे परिचालक  की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव मोहम्दाबाद का रहने वाला पिकअप चालक प्रीतम अपने गांव के ही रहने वाले योगेश के साथ पिकअप में सामान भरकर सोनीपत की तरफ आ रहे थे। तभी प्याऊ मनियारी के पास उनकी पिकअप में पंचर हो गया। उसके बाद योगेश पिकअप से नीचे उतरा और उसे देखने लगा तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार फॉरच्यूनर कार ने उसे टक्कर मारते हुए पीछे से पिकअप में जा घुसी और इस हादसे में प्रीतम के तो पैर कट गए तो योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार चार युवकों को भी गंभीर चोटें आई है।

सब इंस्पेक्टर वीना बनीं महिला थाना प्रभारी....

कैथल : कैथल:एसपी राजेश कालिया ने सब इंस्पेक्टर वीना को महिला थाना प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने बुधवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया है।नवनियुक्त थाना प्रभारी वीना ने एसपी राजेश कालिया का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगी। 

तेज रफ्तार डंपर ने होमगार्ड को कुचला मौत..

चरखी दादरी  :  सड़क हादसे में  पुलिस नाका पर तैनात होमगार्ड को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया जिस की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा दादरी-दिल्ली रोड एनएच 334बी पर गांव इमलोटा में पुलिस नाका पर हुआ। पुलिस ने हादसे में  गांव रावलधी निवासी मृतक देवेंद्र कुमार के शव को दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। 

फैक्ट्री में लगी भीषण आग

गन्नौर  :  रामनगर-पिपलीखेड़ा रोड पर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कर्मचारियों को फैक्ट्री से निकल कर अपनी जान बचाई और आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।  जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में प्लास्टिक ड्रम व पॉलीथिन पर प्रिंटिंग का काम किया जाता है।आग बुझाने के लिए गन्नौर.  व सोनीपत से गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया। फैक्ट्री में केमिकल होने के चलते कई घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। 

करनाल में बनेगा नया फ्लाईओवर के निर्माण पर 122 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे

Image
करनाल:  जनता को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इस फ्लाईओवर की लंबाई करीब 4 किलोमीटर होगी।जनता को ट्रैफिक से छुटकारा मिलेगा। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर के निर्माण पर 122 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। फ्लाईओवर बनाने का काम 2 चरणों में पूरा किया जाएगा।  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसई धर्मवीर का कहना है कि फ्लाईओवर बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर का मुख्य पिलर सेक्टर-14 के पास बनाया जाएगा।

आज बनेगा 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' 15000 सफाई कर्मी एक साथ करेंगे मेला क्षेत्र में सफाई

प्रयागराज:  महाकुंभ नगर में सोमवार को यानी आज स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें 15,000 से अधिक स्वच्छता कर्मी 4 अलग अलग जोन में एक साथ सफाई अभियान चलाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को एक बयान में कहा कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा सोमवार) को दोपहर 12 बजे कुल 4 जोन में एक साथ 15.000 से अधिक स्वच्छता कर्मी स्वच्छता का महाभियान चलाएंगे। स्वच्छता का रिकॉर्ड बनाते हुए इसे ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज कराया जाएगा। 

आज का राशिफल

Image
मेष राशि: आज का दिन आपके लिए अच्छा है। आज आपको अपने साथी को मनाने की आवश्यकता है।आज आपको अपने काम के साथ शारीरिक समस्याओं पर भी ध्यान देना होगा। वृष राशिः  आज का दिन आपके लिए सोच समझकर काम को करने  का  है। आज आपको बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने की आवश्यकता है। आपको किसी पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना है। मिथुन राशि :   आज का दिन आपके लिए  अच्छा है। साझेदारी में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा।किसी से धन उधार आपको मिल सकता है।  कर्क राशि: आज का दिन आपके लिए चिंता में रहने वाला है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आज आपको शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। सिंह राशि:  आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। कारोबार में आपको कुछ नए लोगों को शामिल करना पड़ सकता है। आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। कन्या राशि: आज का दिन आपके लिए फलदायक  है। विवाह को लेकर यदि कोई समस्या थी वह भी दूर होगी।आज  प्रॉपर्टी को लेकर कोई विवाद खड़ा हो सकता है। तुला राशिः  आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वालाहै।...

ट्रक से टकराई कार चार युवकों की मौके पर ही मौत..

पंचकूला: पिंजौर टिपरा बाईपास पर रविवार सुबह करीब 5 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें चार युवकों की मौके पर ही  मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो शव कार के अंदर बुरी तरह फंस गए।हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान अध्यन बंसल. अदीप. चिराग मलिक और वैभव यादव के रूप में हुई है।. पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है।

आज का राशिफल

Image
मेष राशि: आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में हिस्सा लेने के लिए  है।   आज   आपको   कोई बड़ा टेंडर मिल सकता है। धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा।  वृष राशिः आज का दिन आपके लिए धन में वृद्धि लेकर आने वाला है। राजनीति में कार्यरत लोगों को अच्छा सम्मान मिलेगा।आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। मिथुन राशि :  आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आप अपनी सोच का लाभ उठाएंगे। आपकी   सेहत में गिरावट आने से आप परेशान रहेंगे।  कर्क राशि:  आज का दिन आपके लिए  लाभ  वालाहै।  आपके खर्चे   बढ़ेंगे।आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आप अपने घर  में पूजा-पाठ का आयोजन कर सकते हैं।  सिंह राशि: आज का दिन सरकारी काम में आगे बढ़ने का है।आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके कुछ नए विरोधी हो सकते हैं। कन्या राशि : आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए है। आपके मन में ऊर्जा अधिक रहेगी। सामाजिक काम में आपकी काफी रुचि रहेगी। तुला राशिः आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाल...