प्रताप गेट पाडला रोड़ पर स्थित शिव वाटिका में शिवरात्री का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया
कैथल, 26 फरवरी: प्रताप गेट पाडला रोड़ पर स्थित शिव वाटिका में शिवरात्री का त्योहार शिव वाटिका के प्रधान कृष्ण नारंग की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में भोले के दर्शन व जलाभिषेक करने के लिए लग गई। इस अवसर पर मंदिर में हवन भी किया गया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में वरुण मदान संग मीनू मदान, सौरभ नारंग संग लवलीन नारंग,अनिल आहूजा संग अल्का आहूजा, गौरव मक्कड़ संग पूजा मक्कड़ सम्मलित हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंहत हरीश जी शास्त्री अपना आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे एवम हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत व प्रमुख समाजसेवी कमल आहूजा, विधायक आदित्य सुरजेवाला भी इस मौके पर पहुंचे।इस मौके पर प्रधान कृष्ण नारंग ने कहा कि त्रयोदशी के दिन संध्या काल में शिवजी की पूजा और जलाभिषेक बहुत ही शुभ फलदायी माना गया है। इस अवसर पर भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न मुद्रा में नृत्य करते हैं। इस समय शिवजी और देवी पार्वती की पूजा से मनोकामना पूरी होती है ऐसा शिव पुराण में बताया गया है। शिवरात्रि के दिन शिव की पूजा करने से शिवजी की सदैव कृपा बनी रहती है। शिवरात्रि के अवसर पर शिवजी की पूजा करने से गृहस्थजीवन, आरोग्य एवं सुख-शांति दायक मानी गई है। प्रधान कृष्ण नारंग, शिवशंकर पाहवा,इन्द्रजीत सरदाना,तुलसी दास सचदेवा, रमेश सचदेवा,कमल आहूजा, विशम्बर इशपुनानी, वेद नरूला, राजेन्द्र खुराना,महेन्द्र मक्कड़,सुभाष कालड़ा,सुरेश अल्लावादी,बिट्टू विनय दुआ,सुरेश तनेजा,बी.बी.सतीजा,भारत भूषण टैक्स,राज कुमार मुखीजा, कोशल खेत्रपाल,रामकिशन डिगानी,महेंद्र सीकरी, विनोद दुआ बिटटु, सुषम कपूर,गुलशन चुघ,वरुण मदान, वेद गुप्ता, जुगल मिगलानी, नरेन्द्र निझावन, वी.के.चावला,मनोहर लाल आहूजा, नवीन मल्होत्रा,ओम प्रकाश दुआ, सुभाष कथूरिया,कृष्ण मदान, प्रदर्शन परुथी, अश्वनी खुराना,सुरेश अलावादी,सुभाष नारंग,प्रताप नारंग,राजेन्द्र मेहता,सुनील बतरा,धन सचदेवा,मदन लाल कटारिया,महेंद्र खन्ना भी मौजूद थे।
श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में भोले के दर्शन व जलाभिषेक करने के लिए लग गई..
Comments
Post a Comment