Posts

Showing posts from March 16, 2025

शहीद स्मारक अंबाला में बनने वाले आठ फूड कोर्ट को लीज पर देने के लिए टेंडर आमंत्रित

कैथल,  21 मार्च। भारत की आजादी की पहली लड़ाई 1857 की क्रांति में अपनी वीरता दिखाने वाले एवं शहीद हुए वीरों की याद में अंबाला कैंट में नेशनल हाईवे-44 पर आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। यह एशिया का सबसे बड़ा स्मारक बनाया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होगा। विभाग द्वारा इस स्मारक के आठ फूड कोर्ट को लीज पर देने के लिए ईटेंडर्स डॉट एचआरवाई डॉट एनआईसी डॉट इन पर टेंडर लगाकर बोलियां आमंत्रित की गई है। जिसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 है। इस टेंडर की आईडी 2025_HRY_433265_1 है तथा इसके दस्तावेज व अन्य शर्ते उक्त वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। 

बेटियों के जन्म पर जिले के 12 गांवों में किया गया कुआं पूजन

Image
बेटियों के नाम पर महिलाओं ने गाए गीत.. कैथल,  21 मार्च: शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिले के बालू, कांगथली, सीवन, गुहणा, रसूलपुर, कुतुबपुर, हाबड़ी, रसीना, बाकल, खेड़ी, कुराड़, दीवाल आदि गांवों में बेटियों के जन्म पर कुआं पूजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत सुपरवाईजरों द्वारा इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिले में हर सप्ताह गावों में सेल्फी विद डॉटर अभियान, कुआं पूजन एवं पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को बेटियों के बारे में जागरूक करना है, जिस पर आज जिन गावों में बेटियों ने जन्म लिया है, उनके घर जाकर बेटियों के नाम पर कुआं पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बेटियों के नाम पर गीत भी गाए गए। बच्ची की मां के सिर पर कलश रखकर कुएं पर पहुंच कर पूजन किया गया। जिसमें गांव की महिलाओं के द्वारा भी भाग लिया गया।उन्होंने कहा कि बेटियों के नाम आते ही चेहरे पर खुशी दौड़ जाती है। बेटियां घर की शोभा हो...

अनुसूचित एवं पिछड़े वर्ग की धर्मशालाएं 75 प्रतिशत अनुदान पर लगवाएं सोलर पावर प्लांट : एडीसी दीपक बाबूलाल करवा

कैथल,  21 मार्च: एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट (बिना बैटरी) का रेट कॉन्ट्रैक्ट किया गया है। विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत अनुसूचित एवं पिछड़े वर्ग की धर्मशालाएं जोकि रजिस्टर्ड हैं, सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए पात्र हैं। इन धर्मशालाओं में पांच किलोवाट तक अथवा मंजूर लोड (जो भी कम हो) की क्षमता का सोलर पावर प्लांट (बिना बैटरी के)लगाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है तथा 25 प्रतिशत लाभार्थी हिस्सा स्वयं धर्मशालाओं द्वारा वहन किया जाएगा।इसके अतिरिक्त सामाजिक क्षेत्र के संस्थान जो सोसाइटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड हैं व नीति आयोग, केंद्र सरकार के दर्पण पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं तथा 80 जी के तहत आयकर विभाग से छूट के पात्र हैं, उन्हें भी 50 किलोवाट तक अथवा मंजूर लोड (जो भी कम हो) तक की क्षमता का सोलर पावर प्लांट (बिना बैटरी के) लगाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। वहीं 50 प्रतिशत लाभार्थी हिस्सा स्वयं सामाजिक क्षेत्र के संस्थानों ...

अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा व खेल गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए करें प्रेरित: एसपी राजेश कालिया

Image
  कैथल, 21 मार्च : नशा-मुक्त हरियाणा अभियान एक जन आन्दोलन का रूप ले चुका है। इस अभियान हर रोज नए-नए प्रतिष्ठित व्यक्ति जुड़ रहे हैं। एसपी राजेश कालिया के कुशल मार्ग निर्देशन में कैथल पुलिस भी इस अभियान के तहत आमजन को नशा न करने के प्रति जागरूक कर रही है। कैथल पुलिस द्वारा जारी नशा मुक्त जीवन, नायाब जीवन जागरूकता अभियान तहत जिला कैथल के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने इस अभियान में हिस्सा लिया। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई को खत्म करने के लिया हम सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जन आन्दोलन में हम सनकी भागीदारी ही प्रदेश और देश को नशा-मुक्त बनाने में सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि अपने बच्चो को शिक्षा तथा खेल गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। जिला पुलिस की और से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी ग्राम पंचायतें व सामाजिक संस्थाएँ अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त व अपराध मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत नशा तस्करों प...

एसपी ऑफिस में तैनात सी.आर.ओ. मंदीप कुमार एएसआई के पद पर हुए प्रमोट,

Image
एसपी राजेश कालिया ने स्टार लगा कर किया सम्मानित व उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं.. कैथल, 21 मार्च: पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय पुलिस अधीक्षक कैथल में बतौर सी.आर.ओ. कार्यरत मंदीप कुमार को मुख्य सिपाही से एएसआई के पद पर प्रमोट होने पर एसपी राजेश कालिया ने स्टार लगा कर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने कहा कि प्रमोशन प्राप्त करने पर पुलिस कर्मचारियों के कंधों पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है। क्योंकि प्रमोशन के साथ नई जिम्मेदारी मिलती है। इसलिए इस जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा से निभाना। प्रमोशन पाने वाले एएसआई मंदीप कुमार ने कहा कि विभाग की ओर से जो भी काम दिया जाएगा उसे  पूरी निष्ठा से किया जाएगा। प्रमोशन का पल कर्मचारी के लिए गर्व का पल होता है। इसके लिए कर्मचारी को कड़ी मेहनत और लंबा इंतजार करना पड़ता है।

डीजे लगी जुगाड़ गाड़ी का 33 हजार का चालान कर किया इम्पाउंड

Image
आगे भी जारी रहेगा अभियान, इस प्रकार के वाहनों पर रखी जा रही नजरः एसपी कैथल कैथल, 21 मार्च : वाहनों पर डीजे लगी जुगाड़ गाड़ी घूमने वालों के खिलाफ एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार कैथल पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला कैथल थाना ट्रैफिक पुलिस एसएचओ एसआई राजकुमार की टीम द्वारा करनाल रोड़ कैथल से डीजे लगी जुगाड़ गाड़ी को काबु किया गया। पुलिस टीम द्वारा चालक से पूछताछ दौरान चालक इस वाहन के कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सका। पुलिस द्वारा उक्त वाहन को 33 हजार रुपए का चालान करते हुए वाहन को इंपाउंड कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि वाहनों को किसी भी तरह से मॉडिफाई करवाना यातायात नियमों के खिलाफ है। वाहन मॉडिफाई करवाकर वाहन के सुरक्षा मानकों से छेड़छाड़ करने से सड़क हादसे हो सकते है। कैथल पुलिस आगे भी ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी तथा नियमानुसार कार्रवाई दौरान उनके चालान किए जाएगें। एसपी राजेश कालिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें और उनकी अनदेखी ना करें। पुलिस का उद्देश्य चालान क...

बाइक चोरी करने के मामले में एंटी व्हीकल स्टाफ आरोपी काबू

Image
कैथल, 21 मार्च : दुपहिया वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार एक बाइक चोरी करने के मामले की जांच एंटी व्हीकल स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई जयभगवान की टीम द्वारा आरोपी गांव बालु निवासी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रोहेडियां निवासी सतपाल सिंह की शिकायत अनुसार 3 जून 2021 को पुरानी अनाज मंडी में खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज कर लिया गया। चोरीशुदा बाइक पहले ही बरामद की जा चुकी हैं। आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आगामी 31 मार्च तक करें खेल नर्सरियों के आवेदन

कैथल,  21 मार्च: जिला खेल अधिकारी राजरानी ने बताया कि सत्र 2025-26 में सरकारी निजी शिक्षण संस्थानों तथा निजी खेल संस्थानों एवं पंचायतों द्वारा खेल नर्सरियों के आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 15 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी गई है।

एडीसी ने की खाद्य पदार्थों के सैंपलों, लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन से संबंधित 15 केसों की सुनवाई

चार मामलों में एक लाख 99 हजार 996 रुपये का लगाया जुर्माना.. कैथल,  21 मार्च। एडीसी दीपक बाबूलाल करवा द्वारा खाद्य पदार्थों के सैंपलों, लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन से संबंधित 15 केसों की सुनवाई की गई। जिसमें मौके पर निर्णय दिया गया और विभिन्न दुकानदारों / कंपनियों के केसों की सुनवाई के दौरान अवमानक पनीर व फैट क्रीम के चार सैंपल से जुड़े मामलों में कुल एक लाख 99 हजार 996 रुपये का जुर्माना दंड स्वरूप लगाया गया। इसके अतिरिक्त बिना रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस के खाद्य पदार्थ बेचने वाले तीन दुकानदारों रजिस्ट्रेशन करवा लेने की सूरत में भविष्य में रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस का समयानुसार नवीनीकरण करवाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस नहीं बनवाया है, वे जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बनवाने लें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई अलम में लाई जाएगी। सुनवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन चहल मौजूद रहे।

विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 1285 बच्चों तथा 213 गर्भवती महिलाओं का किया टीकाकरण : सिविल सर्जन डॉ. रेणु चावला

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 25 मार्च तक चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान.. कैथल,  21 मार्च।  सिविल सर्जन डा. रेणु  चावला ने बताया कि गर्भवती व बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीकाकरण सप्ताह चलाया जा रहा है। इस अभियान गर्भवती महिलाओं, पांच वर्ष तक के बच्चों तथा 10 से 18 वर्ष तक के किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है। बीस मार्च तक 142 सत्रों में 1285 बच्चों तथा 213 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया है। यह अभियान 25 मार्च तक चलेगा।उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 11 प्रकार की जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए यह टीकाकरण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य टी.बी, पोलियो, गल घोटू, काली खांसी, टिटनेस, हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप, हेपेटाइटिस बी, रोटा वायरस यानी डायरिया, न्यूमोकोकल रोग एवं न्यूमोकोकल जनित निमोनिया, खसरा, जापानी एन्सेफेलाइटिस जैसी बीमारियों से लड़ना है। सिविल सर्जन डा. रेणू चावला ने बताया कि जागरूकता के अभाव में काफी गर्भवती महिलाएं व बच्चों को जरूरी टीके नहीं लग पाते। जिसकी वजह से ये जानलेवा बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। राष्ट्रीय ट...

2 यात्रा पांच अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार से हरी झंडी दिखाकर करेंगे यात्रा का शुभारंभ

Image
हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत प्रदेश में निकाली जाएगी साइक्लोथॉन एडिशन-2 यात्रा.... पांच अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार से हरी झंडी दिखाकर करेंगे यात्रा का शुभारंभ.... कैथल जिला में 22 अप्रैल को प्रवेश करेगी यात्रा... कैथल, 21 मार्च: लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत साइक्लोथॉन एडिशन-2 का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पांच अप्रैल को हिसार से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। यह यात्रा प्रदेश के सभी 22 जिलों में जाएगी। मुख्य रूप से उन गांव व कस्बों को कवर करेगी, जहां नशे का ज्यादा प्रभाव है। यात्रा का समापन सिरसा जिले में 27 अप्रैल को होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि पूरी यात्रा के दौरान करीब 50 लाख लोग इस यात्रा का हिस्सा बनेगें। कैथल में यह साइकिल यात्रा 22 अप्रैल को प्रवेश करेगी। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी साइक्लोथॉन को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दें।यह जानकारी नगराधीश गुरविंद्र सिंह ने लघु सचिवालय के वीडियो कांफ्रेंस हॉल में मुख्यालय से आयोजित वीडियो कांफ्रेंस के उपरांत अधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि ...

आज का राशिफल

Image
मेष राशि: आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान का है। आज आपको राहत मिलेगी। आज जीवन में आपको तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है।  वृष राशिः   आज के दिन आपके   परिवार में लोग आपकी बातों का सम्मान करेंगे। आपके घर में अतिथि का आगमन हो सकता है। मित्र से  मिलकर खुशी होगी।   मिथुन राशि :   आज का दिन आपके लिए उलझनों  वाला है। आपको अपने काम को लेकर दिल से ज्यादा दिमाग की सुननी होगी।  आज अटके हुए काम पूरे होने से खुशी होगी।  कर्क राशि:    आज का दिन आपके लिए  फलदायक   है।  आज आप  नए वाहन की खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं। सिंह राशि:  आज का दिन आपके लिए  आपको   सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। रुका हुआ काम पूरा होने से खुशी होगी। आ  कन्या राशि:   आज का दिन आपके  पारिवारिक रिश्तों में मिठास बनी रहेगी।  आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लगा सकता है। जीवनसाथी आपके लिए कोई उपहार लेकर आएगा। तुला राशिः आज का दिन आपके लिए सुख-समृद्धि...

कातिलाना हमला करने के मामले में आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर..

कैथल : झगड़े के बाद सुलह करवाने गए एक व्यक्ति पर गोली चलाकर कातिलाना हमला करने के मामले में गांव मंडवाल निवासी जनक सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। उसे राजौंद पुलिस के एसआई ईश्वर सिंह की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। मंडवाल निवासी भूपेंद्र सिंह की शिकायत के अनुसार 3 सितंबर को उसके गांव के जसन व गोगा का आपस में झगड़ा हो गया था। इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी। उसका बड़ा भाई गांव का मौजूदा सरपंच तरसेम आज किसी काम से बाहर गया हुआ था। इस कारण वह तथा उसका भाई जरनैल पंचायत में गए थे। वहां वह युवकों को समझा रहा था तो इस दौरान उनके गांव के ही भूपेंद्र उर्फ चौनी ने कहा कि हम किसी प्रकार की सुलह नहीं करते तथा उसने अपने हाथ में लिए देसी कट्टे से जरनैल पर फायर किए। गोली जरनैल की दाईं जांघ में लगी। इसी दौरान अन्य आरोपी भी लाठी गंडासी लिए आए तथा वहां बैठे व्यक्तियों पर हमला कर दिया। झगड़ा देखकर गांव के लोग इक_ा होने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त मामले में 2 आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आरोपी वीरवार...

आईजी कॉलेज की कोमल ने जीती राष्ट्रीय मैथमेटिक्स पीपीटी प्रतियोगिता

Image
कैथल: इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय बीसीए तृतीय वर्ष की छात्रा कोमल ने राष्ट्रीय स्तर पर हुई पीपीटी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम एक बार फिर रोशन किया। कालेज की प्राचार्या डॉ आरती गर्ग ने बताया कि 25 फरवरी को अकाल यूनिवर्सिटी बठिंडा, पंजाब के मैथमेटिक्स डिपार्मेंट द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑन लाइन पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता द ब्रिज टू इनोवेशन एंड प्रोग्रेस विषय पर आधारित रही जिसमें बीसीए तृतीय वर्ष की छात्रा कोमल ने अन्य राज्यों के छात्र-छात्राओं को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान व सर्टिफिकेट प्राप्त किया। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर खुरानिया ने छात्रा को आशीर्वाद दिया व कहा कि कोमल एक होनहार छात्रा है जिसने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। कॉलेज की अनेक छात्राएं भी इसी प्रकार जिले राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक प्रतियोगिताओं में कॉलेज का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने छात्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर सांयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर व मैथमेटिक्स डिपार्मेंट से प्रो. निर्मल व ...

कृष्ण मित्तल तीसरी बार बने नई अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान

Image
कैथल: नई अनाज मंडी एसोसिएशन के चुनाव में कृष्ण मित्तल तीसरी बार जीत दर्ज कर एसोसिएशन के प्रधान बने। मित्तल ने अपने प्रतिद्वंद्वी कृष्ण गोयल को 199 वोटों से हराया। इस चुनाव में प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवारों में सीधा मुकाबला था। मंडी में कुल 525 मत हैं, इसमें से 523 वोट पोल हुए। 523 वोट में से कृष्ण मित्तल को 361 व कृष्ण गोयल को 162 मत मिले। इस प्रकार कृष्ण मित्तल ने 199 वोट के भारी अंतर से जीत दर्ज की। मतदान प्रक्रिया सुबह नौ बजे शुरू हुई जो दोपहर दो बजे तक रहा जारी रही। इसके बाद तुरंत परिणाम आया। नई अनाज मंडी में बने मार्केट कमेटी कार्यालय में वोट डाले गए। कृष्ण मित्तल चार बार नई मंडी एसोसिएशन के प्रधान पद का चुनाव लड़ चुके हैं। इसमें से वे तीन बार प्रधान बने हैं। इससे पहले कृष्ण मित्तल वर्ष 2019 से 2020, 2020 से 2021 में प्रधान बन चुके हैं जबकि 2021-2022 के कार्यकाल का चुनाव हार गए थे। जीत के बाद नव निर्वाचित प्रधान कृष्ण मित्तल का कहना है कि अब वे मंडी के आढ़तियों की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। इस समय अनाज मंडी में आढ़तियों के लाइसेंस रिन्यू करवाने, मंडी ...

राजकीय आईटीआई में कैंपस प्लेसमेंट 25 को : सतीश

Image
कैथल : राजकीय आईटीआई कैथल में 25 मार्च को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें दर्जनों प्रतिष्ठित कंपनियां आईटीआई पास कर चुके विद्यार्थियों को शिक्षुता व जरॉब पर लेंगी। इसे लेकर संस्थान के प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कैंपस प्लेसमेंट के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया तथा विभिन्न अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट में स्वराज इंजन लिमिटेड मोहाली, हीरो मोटो कार्प नीमराना राजस्थान आदि द्वारा फीटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मैकेनिक डीजल, टूल एंड डाई, एमएमवी, वैल्डर व अन्य कोर्सों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को 11000 से 17325 रूपये तक वेतन दिया जाएगा। बता दें कि आईटीआई में विद्यार्थियों को न केवल आधुनिक मशीनों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है बल्कि को उनको विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट भी करवाई जा रही है। 2024 में संस्थान के करीब 370 विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट करवाई जा चुकी है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वïाान किया वे कैंपस म...

आरकेएसडी कॉलेज की छात्रा ने जीती इंस्पायर छात्रवृत्ति

Image
कैथल : आरकेएसडी कॉलेज की बीएससी लाइफ साइंसेज द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजना दर्शन सैनी को उनकी असाधारण शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए इंस्पायर छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया है। अंजना ने 12वीं कक्षा मेडिकल स्ट्रीम में 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और आरकेएसडी कॉलेज में प्रवेश लिया। उन्हें इंस्पायर छात्रवृत्ति के बारे में ऑन लाइन माध्यम से जानकारी मिली। उनके जूलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. गगन मित्तल के मार्गदर्शन में उन्होंने कॉलेज के छात्रवृत्ति विभाग जिसका संचालन डॉ. एसपी वर्मा और गौतम गोयल द्वारा किया गया था। अपने प्रथम वर्ष में भी अंजना ने अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों को बनाए रखा और 8.58 सीजीपीए हासिल किया। छात्रवृत्ति की मेरिट-आधारित शर्तों को पूरा करने के बाद उन्होंने आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए और कुल 1,20,000 की छात्रवृत्ति प्राप्त की जिसमें से₹60,000 बारहवीं कक्षा के प्रदर्शन के लिए और ₹60,000 बीएससी प्रथम वर्ष के लिए प्रदान किए गए। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यबीर मेहला ने अंजना को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनकी कड़ी मेहनत को दर्शाती है बल्कि अन्...

फिरौती के लिए फायरिंग करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा 3 आरोपी गिरफ्तार,

कैथल, 20 मार्च ( ) पुंडरी में फिरौती के लिए एक दुकान पर फायरिंग करने के मामले में उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई एएसआई मोहन लाल की टीम द्वारा मामले में वांछित आरोपी गांव पाई निवासी नवीन तथा साहिल व बहादुरगढ़ जिला झज्जर निवासी दीपक उर्फ टोनी को काबू कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने बताया कि 26 फरवरी को पूंडरी स्थित एक मिठाई दुकान के मालिक पर एक बाइक पर सवार अज्ञात युवकों द्वारा फिरौती की मांग के एवज में फायरिंग की गई थी। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज है। मामले की जांच दौरान 13 मार्च की रात स्पेशल डिटेक्टिव युनिट पुलिस टीम द्वारा मामले में वांछित आरोपी गांव छुड़ानी जिला झज्जर निवासी अनूप उर्फ आशीष उर्फ फैजल के राजौंद क्षेत्र में होने की सूचना मिली। पुलिस टीमों द्वारा राजौंद क्षेत्र में उसे खोजकर सरेंडर करने का मौका दिया गया। लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी अनूप की मौत हो गई। मामले में वांछित एक अन्य आरोपी जगाधरी निवासी अक्षित को काबू करके पुलिस रिमांड पर लिया गया था। मामल...

एसडीएम कलायत की अध्यक्षता में गठित टीम ने किया राइस मिलों का भौतिक सत्यापन धान और चावल के स्टॉक को बारिकी से जांचा

Image
 कलायत, 20 मार्च: डीसी प्रीति के निर्देशानुसार एसडीएम कलायत अजय हुड्डा की अध्यक्षता में गठित की गई टीम द्वारा राइस मिलों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। वीरवार को उन्होंने अग्रवाल राइस कैथल, अन्नपूर्णा राइस मिल कैथल में जाकर धान और चावल के स्टॉक की बारीकी से जांच की। इससे पहले बुधवार को टीम द्वारा सरस्वती राइस मिल तथा एएस राइस मिल का भौतिक सत्यापन किया गया था। उन्होंने सभी आवश्यक रिकार्ड, लॉग बुक आदि की जांच की। चैकिंग के दौरान टीम द्वारा राइस मिल संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार (अंडर ट्रेनी) मीनू कौशिक, खाद्य आपूर्ति विभाग, वेयर हाऊस तथा एफसीआई के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

कुपोषण को जड़ से खत्म करने में अहम भूमिका निभाएं अधिकारी : एडीसी दीपक बाबू लाल करवा

कैथल, 20 मार्च: लघु सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा की अध्यक्षता में कुपोषण मुक्त गांव अभियान के संदर्भ में बैठक आयोजित हुई। जिले के सभी चयनित 60 गांवों का विभाग की सभी सुपरवाईजरों से कुपोषण से संबंधित ब्यौरा लिया गया।अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। उच्च अधिकारी स्वयं जाकर आंगनवाड़ी केंद्रो का दौरा करें। वहां पर जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लें। आंगनवाड़ी केंद्र के आस-पास की स्वच्छता, भंडारण व्यवस्था, किचन गार्डनिंग, आंगनवाड़ी केंद्र में वितरित किए जाने वाले राशन की गुणवत्ता आदि को चैक किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए गए कि आरबीएसके. टीम के द्वारा उन बच्चों को क्रॉस वैरिफाई चेक किया जाये जो कुपोषण से बाहर निकल गये हैं।उन्होंने एसडीएम कलायत को गांव शिमला व ढूंढवा व एसडीएम गुहला को गांव पोलड़ व रिवाड़ जागीर एवं जिला नगराधीश कैथल को गांव सेगा में निरीक्षण करने के निर्देश दिए। सभी विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल से स्थापित करते हुए कुपोषण को जड़ से खत्म करने में भूमिका निभाएं। उपरोक्त गांव...

गुहला व सीवन खंड के विभिन्न गांवों में लगाए गए जागरूकता शिविर-

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण  के तहत पंजीकरण, जल संरक्षण तथा नशे को जड़ से खत्म करने के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक.. गुहला-चीका / सीवन, 20 मार्च: डीसी प्रीति के दिशा-निर्देशानुसार तथा एसडीएम प्रमेश सिंह के मार्गदर्शन में सीवन खंड के गांव हरनौला, अटैला, डोहर, ककराला कुंचिया, प्रेमपुरा, कसौर व जनेदपुर तथा गुहला खंड के गांव सुल्तानियां, मस्तगढ़, लालपुर, पपराला, रत्ताखेड़ा में जागरूकता शिविर के माध्यम से विभिन्न विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।यह जानकारी देते हुए सीवन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नेहा शर्मा तथा गुहला खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी समिता ने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारी जागरूकता शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को नशे जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने, जल संरक्षण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बारे में जागरूक किया जा रहा है। बीडीपीओ नेहा शर्मा ने आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि जल के उपयोग को कम करना, उसे व्यर्थ होने से बचाना और प्राकृतिक जल स्रोतों को सुरक्षित रखना है। नल को खुला न छोड़ें, लीक होते हुए नल और पाईप की तुरंत मरम्मत करवाएं, वर्षा के ...

रोजगार मेले में 75 युवाओं को प्रदान किए जॉब ऑफर लेटर :- अरूण कुमार

कैथल, 20 मार्च: जिला रोजगार अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जिला परिषद में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कैथल, स्वाभिमान फाइनेंस, सीवन व एकाश मोटर्स मारुति सुजुकी कैथल आदि कंपनियों ने भाग लिया। मेले के दौरान 123 इच्छुक प्रार्थियों ने नौकरियों के लिए पंजीकरण करवाया व 75 प्रार्थियों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए, जिनमें से स्वाभिमान फाइनेंस सीवन द्वारा 13 प्रार्थियों को, एकांश मोटर्स कैथल द्वारा 10 प्रार्थियों को तथा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 52 प्रार्थियों को जॉब ऑफर किया गया।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू किया गया सेल्फी विद डॉटर अभियान :- गुरजीत कौर

Image
 कैथल, 20 मार्च: महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर ने बताया कि विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सेल्फी विद डॉटर अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत जिले में हर सप्ताह सेल्फ ी विद डॉटर अभियान, कुआं पूजन एवं पौधारोपण अभियान चलाया गया है। जिले के सभी गांवों में इस बारे यह प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य जिले के लिंगानुपात को बढ़ाना है। जिले के जिन गांवों में कम लिंगानुपात चल रहा है, उसका कवर किया जाएगा, ताकि लिंगानुपात में सुधार लाया जा सके। इस अभियान का विषय कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है तथा लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और लड़कियों का सशक्त बनाना है।           उन्होंने बताया कि कई मामलों में देखने में आता है कि जन्म के बाद लड़कियों को विविध भेदभाव से गुजरना पड़ता है जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, खान-पान आदि। इसके साथ-साथ जहां पर भी बेटी का जन्म होता है वहां कुआं पूजन एवं रैलिया भी निकाली जाएगी, ताकि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा मिल सके। इस मौक पर जिले की सभी सीडीपीओ, सभी सुपरवाइजर, बाल सं...

अवैध रूप से चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्रों पर होगी कार्रवाई : डीसी प्रीति

जिले में वैध 11 नशा मुक्ति केंद्र-सुरक्षित एवं प्रभावी इलाज के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई वैध नशा मुक्ति केंद्रों में ही प्राप्त करें ईलाज--अवैध रूप से चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्रों पर होगी कार्रवाई : डीसी प्रीतिप्रशासन द्वारा जारी नंबरों पर दी जा सकती है सूचना कैथल, 20 मार्च: डीसी प्रीति ने बताया कि जिले में 11 वैध नशा मुक्ति संचालित किए जा रहे हैं। इनमें दो सरकारी व नौ प्राइवेट केंद्र शामिल हैं। इनके अलावा अगर कोई अन्य नशा मुक्ति संचालित किया जा रहा है, तो वह अवैध माना जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे केंद्रों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, ताकि लोगों को सुरक्षित एवं प्रभावी ईलाज मिल सके।। आमजन भी अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्रों की सूचना डा. नवराज सिंह (9992473022) तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी (7027539020) को दे सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा नशीली दवाइओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूक करने के लिए स्कूल, कालेज तथा ग्राम पंचायतों में अभियान चलाए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि वैध नशा मुक्ति केंद्रों की सूची जारी करते हुए बताया कि जिला में सरकारी तौर पर नशा मुक्ति एवं परामर्श...

जिले के 2068 लाभार्थियों को मिली पीएम आवास योजना ग्रामीण की पहली किश्त : डीसी प्रीति

Image
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जारी की किश्त... योजना का लाभ लेने के लिए नये पात्र परिवार आवास प्लस पोर्टल पर 31 मार्च तक करें पंजीकरण.. गांव में मुनादी करवाएं और कैंप लगाएं अधिकारी... कैथल, 20 मार्च: डीसी प्रीति ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका भी अपना पक्का घर हो। जरूरतमंद लोगों के इस सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इसी कड़ी में वीरवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रदेश के करीब 36 हजार लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता की प्रथम किश्त जारी की। इसमें जिले के 2068 लाभार्थी भी शामिल है, जिन्हें पहली किश्त के रूप में 45-45 हजार रुपये मिले हैं। डीसी प्रीति ने कहा कि यह घर जरूरतमंद व्यक्ति के बेहतर भविष्य का आधार बनेगा। जरूरतमंद लोग आगे बढ़ेंगे तो देश व प्रदेश आगे बढ़ेगा। इसके अलावा जो परिवार वर्ष 2017-18 योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए भारत सरकार द्वारा योजना का लाभ लेने के लिए आवास प्लस पोर्टल खोल द...

कैथल जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए आमजन करें सहयोगः एसपी कैथल

Image
सांघन, पाडला, गुहणा, सजुमा, गढ़ी में आमजन को नशा ना करने बारे किया जागरूक.. कैथल, 20 मार्च :   कैथल जिला को नशा मुक्त बनाने के दृढ़ संकल्प के साथ पुलिस विभाग द्वारा हर प्रकार के नशे से बचाने के लिए नशा मुक्त अभियान का आगाज जारी है। एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में गठित की गई इंस्पेक्टर रामलाल, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार तथा होमगार्ड शमशेर सिंह की टीम गांव गांव जाकर विभिन्न प्रोग्रामों के माध्यम से युवाओं सहित आमजन नशा के दुष्परिणामों बारे अवगत करवाते हुए नशा ना करने बारे लगातार जागरूक किया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वीरवार को उक्त पुलिस टीम ने सांघन, पाडला, गुहणा, सजुमा, गढ़ी में आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक किया। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसका सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है। नशा शरीर में रोगों तथा आपराधिक गतिविधियों की जड़ है। नशा का सेवन करने वाला व्यक्ति समाज में अपना मान सम्मान खो देता है। नशा से आर्थिक नुकसान के साथ साथ शारीरिक नुकसान भी होता है। इस बुराई के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की...

स्मैक तस्करी करने के मामले में बेल जंपर आरोपी पीओ पकड़ो स्टाफ द्वारा काबू

कैथल, 20 मार्च: पी.ओ./बेलजंपरो की धरपकड़ के लिए एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम अंतर्गत पीओ स्टाफ इंचार्ज एसआई ओमप्रकाश की अगुवाई में एएसआई राजकुमार द्वारा वर्ष 2019 दौरान नशीला पदार्थ स्मैक तस्करी करने के मामले में उद्घोषित अपराधी पुंडरी निवासी अमन उर्फ छांगा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 23 मई 2019 को एंटी नारकोटिक सैल द्वारा नरड़ से सेगा रोड़ पर नाकाबंदी करके बाइक सवार उपरोक्त आरोपी पुंडरी निवासी अमन व फतेहपुर निवासी सुमित को 10 ग्राम स्मैक सहित काबु किया गया था। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज है। आरोपी अमन को पुलिस द्वारा उक्त मामले में गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया था, लेकिन आरोपी न्यायालय से जमानत लेने उपरांत न्यायालय में दोबारा हाजिर नहीं हुआ था और भूमिगत हो गया था। आरोपी को न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में 17 मार्च 2025 को पीओ घोषित कर दिया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।

कातिलाना हमला करने के मामले में आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

राजौंद :   झगड़े उपरांत आपसी सुलह करवाने गए व्यक्ति पर गोली चलाकर कातिलाना हमला करने के मामले में पुलिस दबिश के दबाव के चलते आरोपी गांव मंडवाल निवासी जनक सिंह द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसे नियमानुसार कार्रवाई तहत थाना राजौंद पुलिस के एसआई ईश्वर सिंह की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंडवाल निवासी भूपेंद्र सिंह की शिकायत अनुसार 3 सितंबर को उसके गांव के जसन व गोगा का आपस में झगड़ा हो गया था। इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी। उसका बड़ा भाई गांव का मौजूदा सरपंच तरसेम आज किसी काम से बाहर गया हुआ था। इस कारण वह तथा उसका भाई जरनैल पंचायत में गए थे। वहां वह युवकों को समझा रहा था तो इस दौरान उनके गांव के ही भूपेंद्र उर्फ चौनी ने कहा कि हम किसी प्रकार की सुलह नहीं करते तथा उसने अपने हाथ में लिए देसी कट्टे से जरनैल पर फायर किए। जो एक गोली जरनैल की दायीं जांघ में लगी। इसी दौरान अन्य आरोपी भी लाठी गंडासी लिए आए तथा वहां बैठे व्यक्तियों पर हमला कर दिया। झगड़ा देखकर गांव के लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो ग...

आज का राशिफल

Image
मेष राशि: आज का दिन आपके लिए समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला है। जीवनसाथी को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी।  आज आप माता को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं।  वृष राशिः   आज के दिन आप  भविष्य को लेकर आप कुछ योजना बनाएंगे।आज आपको अपने पारिवारिक मामलों को घर में रहकर ही निपटना होगा।   मिथुन राशि :   आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए है। नौकरी बदलने का प्रयास कर रहे लोगों को   खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।  कर्क राशि:   आज आप अपने काम में काफी व्यस्त रहेंगे। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है।  दोस्तों के साथ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे।   सिंह राशि:  आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपका कोई रुपए-पैसे से संबंधित मामला सुलझेगा।  कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी।  कन्या राशि:  आज का दिन आपके लिए बदलाव लेकर आने वाला है।  आप अपने शौक मौज की चीजों पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपकी कोई डील फाइनल होगी।  तुला राशिः   आज का दिन आपके लिए ...

चिल्ड्रन पार्क में मनचलों से छात्राएं परेशान

Image
कैथल: यहां चिल्ड्रन पार्क में लड़कियों को परेशान करने वाले युवकों के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने विशेष मुहिम चलाई है। इस बारे में महिला थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर वीना को एक छात्रा ने फोन कर सूचना दी थी। छात्रा ने बताया कि कुछ युवक पार्क में आने-जाने वाली लड़कियों को परेशान करते हैं, वे स्कूटी की चाबियां छीनकर उन्हें डराते हैं। शिकायत मिलते ही वीना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस को ये शरारती युवक वहां लड़कियों पर फब्तियां कसते मिले। कुछ युवक स्कूटी के पास खड़े होकर चाबियां निकाल लेते थे। पुलिस को देखते ही ये युवक भागने लगे। महिला पुलिस ने मौके पर तीन युवकों को पकड़ लिया। वहां मौजूद लड़कियों ने बताया कि ये युवक रोज शाम को पार्क में आकर उन्हें परेशान करते हैं। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के परिजनों को बुलाया और सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा ऐसी शिकायत मिली तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि लड़कियों को सुरक्षित माहौल देना पुलिस की प्राथमिकता है। इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से पार्क में आने-जाने वाली लड़कियों ने राहत की सांस...

वाहनों पर बने काले कानून को रद्द करो वर्ना होगा बड़ा आंदोलान : भाकियू

Image
कैथल: भारतीय किसान मजदूर यूनियन कमेरा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष महावीर चहल ने सरकार को चेतावनी दी है कि 10 साल एवं 15 साल पुराने वाहनों के लिए जो नए नियम बनाए जा रहे हैं वे जनता के खिलाफ हैं, सरकार उनको वापस ले। उन्होंने कहा कि आम लोग अपने निजी वाहनों को आवश्यक जरूरत के समय ही चलाते हैं और वो 10 और 15 वर्ष में नाममात्र ही चल पाते हैं। ये नियम केवल व्यवसायिक वाहनों के लिए तो ठीक है परन्तु निजी वाहनों के लिए बिल्कुल भी लागू नहीं होने चाहिये। अगर सरकार ने यह काला कानून तुरंत वापिस नहीं लिया तो इसके विरुद्ध हम सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। युवा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र मागो माजरी ने कहा कि सभी लोग परिवार की सुविधा के लिए ही वाहन खरीदते हैं ताकि बसों एवं ट्रेनों की भीड़ से बचा जा सके। सभी इनकी मैनटेन्स का भी बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं। सरकार ने किसानों के ट्रैक्टरों पर भी यह काला कानून लागू किया है जबकि सबको पता है किसान का ट्रैक्टर 6 महीने में ही खेती के कार्य में प्रयोग किया जाता है। ये सब सरकार पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए कर रही है। अत: वाहनों को कन्डम घोषित करना हमारे साथ अन्...

आस प्रयास फाउंडेशन द्वारा 21 जरूरतमंद कन्यायों का सामूहिक विवाह समारोह कल

कैथल : आस प्रयास फाउंडेशन द्वारा 21 जरूरतमंद कन्यायों का सामूहिक विवाह समारोह हनुमान वाटिका में 21 मार्च को आयोजन किया जाएगा। फाउंडेशन के प्रधान जोगिंदर सिंह कोटड़ा ने बताया कि जो भी समाज सेवी अपनी सेवा देना चाहता है वो पहले ही संस्था के मुख्यालय में सम्पर्क कर सकता है। वे संस्था के जगह-जगह भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रोग्राम पौधा रोपण, जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा, बुजुर्गों की मदद, बेटियों की शादी में योगदान, जरूरतमंद लड़कियों की शादी करवाना और ब्लड कैंप लगवाना, जरूरतमंद लोगों को कपड़ों की व्यवस्था करवाना करते रहते हैं। इस मुहिम के तहत 21 कन्याओं का दूसरा सामूहिक विवाह आयोजन 21 मार्च को किया जा रहा है। उनहोंने अपील की कि बेटियों की शादी में आशीर्वाद देने के लिए जरूर पहुंचे। इस कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ता सत्यवान सिंह चौचड़ा, सोहन लाल जखौली, राकेश कौशिक एलआईसी, वीरेन्द्र कुमार चौचड़ा, मोनू दुर्जनपुर, पुष्पा जांगिड़, डॉ दया गुप्ता, रेखा धीमान, मनीष मित्तल, लाला राम नारायण जाखौली, डॉ विनोद कपिल, डॉ ललित जांगड़ा, जस्सी बनवाला करोड़ा, डॉ पंकज राविश राजपाल शर्मा पिलनी, सुरेश कुमार नैन आदि ...

हत्या के प्रयास के दोषी को दस साल की सजा, 12500 जुर्माना..

Image
रास्ता रोक कर युवक पर किया था जानलेवा हमला.. कैथल: यहां की एक अदालत ने हत्या के प्रयास के एक मामले में सजा का ऐलान करते हुए एक युवक को 10 साल की कैद और साढ़े 12 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न देने पर 10 महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। इस बारे में गांव कमालपुर के पूर्व सरपंच इंद्र दत्त ने थाना कलायत में 16 मार्च 2017 को धारा 323, 34, 506, 307, 341 आईपीसी के तहत केस नंबर 54 दर्ज करवाया था। शिकायत पक्ष की ओर से केस की पैरवी उप जिला न्यायवादी जय भगवान गोयल ने की। गोयल ने बताया कि 14 मार्च 2017 को शिकायतकर्ता इंद्र दत्त अपने पोते सौरभ के साथ अपने घर जा रहा था। जब वे गांव के दरवाजे के पास पहुंचे तो वहां मोनू, बालकिशन, ईश्वर पहले से मौजूद थे। उनके हाथों में लोहे की राड और लाठियां थी। वे सौरभ का रास्ता रोककर उसके साथ गाली गलौच करने लगे। जब इंद्र दत्त ने उनका विरोध किया तो मोनू ने रॉड से सौरव के सिर में वार किया और बालकिशन ने उसे लाठी मारी। इससे सौरभ बेहोश होकर गिर पड़ा। फिर ईश्वर ने भी सौरव को लाठी मारी। जब झगड़ा देखकर लोग इक_े होने लगे तो तीनों अपने हथियारों के साथ वहां से ...

एडीसी ने किया कलायत व धनौरी के राजकीय महिला महाविद्यालयों का दौरा

Image
कैथल, 19 मार्च: एडीसीदीपक बाबूलाल करवा ने श्री कपिल मुनि राजकीय महिला महाविद्यालय कलायत का औचक निरीक्षण किया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से विचार विमर्श किया और रिकॉर्ड चेक किया। महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप का निरीक्षण किया और स्वयं सेवकों और छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। इसके अतिरिक्त छात्राओं को यह भी बताया कि यह आपका नैतिक कर्तव्य बनता है कि गांव वासियों में नशा मुक्ति का प्रचार-प्रसार करें और जन सेवा करें। इसके उपरांत एडीसी एवं जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी कैथल ने राजकीय महिला महाविद्यालय धनौरी का दौरा किया और वहाँ की व्यवस्था को जांचा। राजकीय महिला महाविद्यालय धनौरी के प्राध्यापक डॉ. मदनपाल और क्लर्क दीपा राणा मौजूद रहे। धनौरी गाँव के सरपंच कपिल ढांडा के नेतृत्व में मौजूद गाँववासियों ने भी एडीसी से महाविद्यालय के बारे में विस्तृत बातचीत की।

पटाखों की स्टोरेज हेतू गोदाम बनाने के लिए बुढ़ाखेड़ा में स्थान प्रस्तावित, आमजन दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति :- जिलाधीश प्रीति

कैथल, 19 मार्च: जिलाधीश प्रीति ने बताया कि एक्सपलोसिव रूल्स, 2008 के नियम 103 (3)ए के अनुसार आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित स्थल पर मैसर्ज डीके ट्रेडिंग कंपनी, बुढ़ाखेड़ा जिला कैथल में खसरां नंबर 53//26, 10/2,11, 6/1 में पटाखों की स्टोरेज हेतू गोदाम बनाने के बारे में स्थानीय आम जन मानस को कोई आपत्ति हो तो एक महीनें के अंदर-अंदर अपनी आपत्ति उपायुक्त कार्यालय कैथल की एलपीए शाखा के रूम नंबर 103 में दर्ज करवा सकते हैं।

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 21 मार्च को : एसई सोमबीर भालोठिया

कैथल, 19 मार्च: उत्तर हरियाणा वितरण बिजली वितरण निगम कैथल के अधीक्षक अभियंता सोमबीर भालोठिया ने बताया कि उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम की बैठक 21 मार्च को यूएचबीवीएन कार्यालय कैथल के कांफ्रैंस हॉल में आयोजित होगी। यह बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में बिजली संबंधित वह समस्याएं जिनका स्थानीय अधिकारियों एसडीओ और एक्सईएन से मिलने उपरांत समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है, वे उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधी समस्याएं फोर्म के समक्ष रखकर समाधान करवा सकते हैं।

आगामी 26 मार्च को गांव ढुंढवा में आयोजित होगा रात्रि प्रवास कार्यक्रम

 कैथल, 19 मार्च: अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से आगामी 26 मार्च को दोपहर बाद 2 बजे कलायत खंड के गांव ढुंढवा में रात्रि प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी विभागों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। इस कैंप में अधिकारियों द्वारा आमजन की शिकायतें की सुनी जाएंगी। सभी अधिकारी इस कैंप में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।

फसल अवशेष प्रबंधन करके किसान अपनी आय में कर सकते हैं बढ़ोत्तरी:डॉ. रमेश वर्मा

कैथल, 19 मार्च: चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा गांव सांच में जिला स्तरीय फसल प्रबंधन किसान मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. रमेश वर्मा ने कहा कि फसल अवशेष, अवशेष नहीं बल्कि किसानों के लिए विशेष है। फसल अवशेष का प्रबंधन करके किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं, वहीं जमीन की उर्वरा शक्ति को मजबूत कर सकते वैज्ञानिक डॉ. जसबीर सिंह ने अपने संबोधन में किसानों को कहा कि धान के फानों में आग लगाने से आबो-हवा प्रदूषित होती हैं तथा वायु गुणवत्ता सूचकांक पर विपरित प्रभाव पड़ता है, जिससे आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, हदय समस्या आदि होती है। परानी जलाने से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ने के साथ-साथ जमीन में उपस्थित मित्र कीट भी नष्ट होते है जो हमारी पैदावार पर विपरित प्रभाव डालते हैं। उन्होंने किसानों को आह्वान किया कि वो फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन करके कृषि विश्वविद्यालय तथा प्रशासन का सहयोग करें और अपनी भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाये। कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अभियंता जगदीश चंद्र ...

गांव धनौरी में बनने वाले राजकीय कॉलेज के लिए जमीन को मिली मंजूरी

सरकार ने राजकीय महिला महाविद्यालय के नए भवन के लिए दी मंजूरी.. जल्द बनेगा धनौरी में महिला कॉलेज, क्षेत्र की लड़कियों को होगा लाभ:  मंत्री कृष्ण कुमार बेदी... कैथल, 19 मार्च:  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गांव धनौरी में राजकीय महिला महाविद्यालय के लिए जमीन के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है। पंचायत की 72 कनाल 10 मरले भूमि को कॉलेज के नाम हस्तांतरित कर दिया गया है। जिससे अब कॉलेज निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा सकेगा। यहां महिला कॉलेज बनने से गांव धनौरी के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में बेटियों को उच्च शिक्षा हासिल करने में काफी सहायता मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बेटियों की शिक्षा के लिए सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है। मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव में कॉलेज की मंजूरी दी थी। इसके बाद से ही कॉलेज निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा रही है। राजकीय महिला कॉलेज बनने से इस क्षेत्र की लड़कियां अपने नजदीकी क्षेत्र में उच्चतर शिक्षा ग्रहण कर प...

यातायात नियमों की पालना न करने वालों के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई : एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह..

Image
एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने ली सड़क सुरक्षा विषय पर बैठक--संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश.. गुहला-चीका, 19 मार्च: बुधवार को एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा की गई। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां रंबल स्ट्रिप, यलो रिफलेक्टर मार्क, अलर्ट मार्क एवं साइनेज बोर्ड लगाना सुनिश्चित किया जाए। सड़क पर यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जाए। एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि निरंतर सुरक्षित वाहन पोलिसी के तहत स्कूली बसों को चैक कर रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाए, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश ...

तकनीक, आविष्कार व अनुसंधान में दक्षता से जीवन में सफलता हासिल करें विद्यार्थी : महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय

Image
महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने दिया दीक्षांत समारोह में युवाओं को सफलता का मूल मंत्र.. महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह में 527 युवाओं को प्रदान की उपाधियां.. कैथल, 19 मार्च: महामहिम राज्यपाल एवं महर्षि संस्कृत विश्वविद्यालय मूंदड़ी के कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय ने युवाओं को सफलता का मूल मंत्र देते हुए कहा कि वे अपने जीवन में तकनीक, आविष्कार व अनुसंधान में दक्षता प्राप्त कर सफलता हासिल करें। उन्होंने संस्कृत के महत्व को बताते हुए कहा कि भारत में लगभग सभी भाषाओं का मूल संस्कृत भाषा में है। यह हर्ष का विषय है कि अब संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार बढ़ रहा है। साथ ही संस्कृत विश्वविद्यालय मूंदड़ी के विद्वानों ने दीक्षांत समारोह में कई पुस्तकों का विमोचन करवाकर ज्ञान का भंडार देश को प्रदान किया है।महामहीम राज्यपाल बुधवार को आरकेएसडी कॉलेज के सभागार में आयोजित महर्षि संस्कृत विश्वविद्यालय मूंदड़ी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 527 स्नातकों व स्नातकोत्तर की डिग्री प्रदान करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए महामहिम ...

बस अड्डा कैथल पर छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराधों, डायल 112, ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम बारे दी जानकारी

Image
कैथल,  19 मार्च: समाज को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करने के एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत दुर्गा शक्ति इंचार्ज एचसी सुमन की टीम द्वारा बस स्टेण्ड कैथल पर छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराधों, डायल 112, ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम और दुर्गा शक्ति ऐप के संबंध में जागरूक किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान पुलिस टीम द्वारा जानकारी दी गई कि आज महिलाओं के खिलाफ छेड़खानी, बलात्कार, यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज हत्या और महिला तस्करी इत्यादि अपराध हो रहे हैं, जिनसे महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुत से कानून तो बनाए ही गए हैं, इनके साथ-साथ मुसीबत में फंसी महिलाओं की तुरंत सहायता के लिए दूर्गा शक्ति ऐप व दूर्गा शक्ति फोर्स भी तैयार की गई है। इसके अतिरिक्त पढ़ाई करनी वाली छात्राएं व कामकाजी महिलाओ को सुरक्षित उनके घर पर पहुंचाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू किया गया है। जो छात्राएं व महिलाएं देर रात सुरक्षित सफर करने के लिए 112 डायल करके पुलिस सहायता ले सकती है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि सुरक्षा का सबसे बड़ा तरीका यह है कि यदि स्कूल या कॉले...

युवक की हत्या करने के मामले में थाना राजोंद पुलिस द्वारा चौथा आरोपी काबू

 कैथल, 19 मार्च: राजौंद क्षेत्र के गांव सौंगल में एक युवक हत्या करने के मामले की जांच थाना राजौंद एसएचओ एसआई राजकुमार की अगुवाई में एसआई पवन कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव सौंगल निवासी चांदी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पाइला निवासी अंकुश की शिकायत अनुसार उसकी गांव के ही विजय, अमन, सावन व प्रिंस आदि के साथ दोस्ती है। उसका एक दोस्त अमन अपने परिवार के साथ शिव कॉलोनी कैथल में किराये के मकान में रहता है। 14 मार्च को अमन ने उन्हें फोन करके कहा कि उसका मामा विनोद उनको सौंगल में बुला रहा है। वे सभी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर अमन के साथ उसके मामा विनोद ने उनको एक कमरे में बैठा दिया। शाम को उन्हें झगड़ा होने की आशंका लगी तो वे कमरे से उठकर चलने लगे। इस पर अमन ने उनको साजिश के तहत वहीं रोक लिया। फिर 10 मिनट बाद कमरे के अंदर काफी आदमी आ गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। इन लोगों में से सन्नी ने अपने हाथ में लिया हुआ रॉड प्रिंस के पीछे गर्दन पर मारा। इससे प्रिंस नीचे गिर गया। फिर रोहित व बिल्ला ने डंडे से हमला कर दिया। उनके साथ लख्मी, अजय, काला व विजय भी थे। इस हम...

अमेरिका भेजने के सब्जबाग विदेश में युवक को बंधक बनाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल

Image
कैथल, 19 मार्च :  अमेरिका भेजने के सब्जबाग दिखाकर विदेश में युवक को बंधक बनाने तथा लाखों रुपए ऐंठने के मामले में एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए इकनॉमिक सैल के एएसआई महेंद्र सिंह की टीम द्वारा आरोपी गांव दुसैन निवासी नवजोत उर्फ जोधा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव मोहना निवासी कुलदीप की शिकायत अनुसार जुन 2024 में मोहना गांव में उसकी मुलाकात दुसैन निवासी नवजोत सिंह से हुए। नवजोत सिंह ने कहा कि मै रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंट हुं तथा हम एक नंबर में डायरेक्ट अमेरिका भेजते है। उसने उसके बेटे युवराज को अमेरिका भेजने के लिए उकसाया। उन्होंने उसकी बातो में आकर अपने बेटे युवराज को अमेरिका भेजने की बात उससे की तथा 41 लाख रुपए में अमेरिका भेजने की बात हुई तथा कहा कि सारे पैसे अमेरिका पहुंचने के बाद देने है। युवराज को 13 अक्टूबर 2024 को प्लेन से भारत से रवाना कर दिया। 17 अक्टूबर को आरोपी उनसे 16 लाख रुपए की मांग करने लगे तथा उन्होने 16 लाख रुपए दे दिए। 19 दिसंबर को व्हाट्सएप पर उनके पास मैसेज आया कि आपके बेटे युवराज को ग्वाटेमाला देश में अगवा कर लिय...

1 अप्रैल से बंद हो जाएगी बैंकिंग और UPI सेवाएं..

नई दिल्ली :   (Google Pay) (PhonePe )और Paytm जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम है। 1 अप्रैल 2025 से बैंक और UPI सर्विस प्रोवाइडर उन खातों और UPI आईडी को बंद करने जा रहे हैं।जिनसे जुड़े मोबाइल नंबर लंबे समय से इनएक्टिव हैं।नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बैंकों और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI)  ऐप्स को 31 मार्च 2024 तक इनएक्टिव मोबाइल नंबरों को सिस्टम से हटाने का निर्देश दिया है।  

कुपोषण को खत्म करने के लिए संयुक्त रूप से काम करें महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग : एडीसी

Image
कुपोषण को खत्म करने के लिए संयुक्त रूप से काम करें महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग : एडीसी एडीसी ने कुपोषण मुक्त अभियान के तहत ली अधिकारियों की बैठक कैथल, 18 मार्च। एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने सुपोषित हरियाणा अभियान के तहत लघु सचिवालय के सभागार में महिला बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि दोनों विभाग कुपोषण मुक्त अभियान के तहत चिन्हित किए गए गांवों में संयुक्त रूप से काम करें, ताकि डेटा में किसी प्रकार का कोई अंतर न हो और एक भी बच्चा कुपोषित न रहे। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरबीएसके टीम के विजिट के दौरान विभाग की एएनएम, आशा वर्कर, महिला एवं बाल विभाग की सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी वर्कर को साथ लें। उन्होंने बताया कि कुपोषण मुक्त अभियान के तहत जिले के 12 गांव विभिन्न अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए हैं, जिसमें रिवाड जागीर, रत्ताखेड़ा लुकमान, पोलड़, मांझला, किठाना, कसान, ढूंढवा, शिमला, पाई, जडौला, सेगा, कुलतारण के कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों की विभिन्न कैटेगरी में पहचान करते हुए उन्हें क...

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर से की शिष्टाचार भेंट

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर से की शिष्टाचार भेंट संगठन को सशक्त बनाने पर हुई चर्चा. कैथल: भाजपा की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने आज भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान दोनों नेताओं ने संगठन की मजबूती और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की। अशोक गुर्जर ने अपने परिवार सहित नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का अभिनंदन किया। अशोक गुर्जर ने कहा कि पार्टी ने एक योग्य और कर्मठ नेता को जिला संगठन की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने विश्वास जताया कि ज्योति सैनी के नेतृत्व में भाजपा कैथल जिले में और अधिक सशक्त होगी और पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आपके कुशल नेतृत्व में भाजपा संगठन और अधिक मजबूती से आगे बढ़ेगा। आपका अनुभव और समर्पण पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगा। अशोक गुर्जर ने कहा कि भाजपा हमेशा से संगठन को प्राथमिकता देती आई है और नए नेतृत्व को अनुभव साझा करने का पूरा अवसर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि संगठन में निरंतर बदलाव से नई ऊर्जा का स...

रिमझिम ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में तीसरा स्थान प्राप्त कर कॉलेज का बढ़ाया मान

कैथल : इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा रिमझिम ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में हुए पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर कॉलेज को गौरवान्वित किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ आरती गर्ग ने बताया कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग द्वारा 3 से 5 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया जिसके प्रथम चरण में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसको क्वालीफाई करके रिमझिम दूसरे स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में पहुंची। निबंध लेखन में टॉप 20 में शामिल होकर तीसरे चरण में पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में पहुंची। इसमें डिपार्टमेंट ऑफ यूथ एंपावरमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप व गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा द्वारा छात्रा रिमझिम को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सर्टिफिकेट, शील्ड व 5000 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई। साथ ही 8 जनवरी को राज्य युवा महोत्सव 2025 पलवल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने इस पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन को प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग भा...

केंद्र के आह्वïन पर भारतीय मजदूर संघ ने पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

 कैथल : भारतीय मजदूर संघ जिला कैथल से संबंधित सभी विभागों के कार्यकर्ता हनुमान वाटिका में इक_े हुए। जिला अध्यक्ष संजीव बाता, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र, हरदीप, ज्ञानो भारतीय मजदूर संघ और संगठनों के जिला मंत्रियों ने अपना संबोधन दिया। सभी साथियों को केंद्र द्वारा पारित प्रस्ताव की जानकारी दी गई जिसमें मुख्य मांगें ईपीएफ स्कीम के तहत 15000 की सीमा को 30000 करवाना, ईएसआई स्कीम में 21000 की सीमा को 42000 करवाना, टर्म वर्कों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने की आदि समस्याओं पर चर्चा हुई। इन मांगों को लेकर उपयुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सभी साथी हनुमान वाटिका से चलते हुए उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचे और गेट पर तहसीलदार रविंद्र हुड्डा ज्ञापन लेने आए। जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ संजीव बाता द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। उन्हें बताया गया कि कर्मचारी जगत किन-किन समस्याओं से परेशान है, आप इस ज्ञापन को जल्द से जल्द ऊपर भेजें ताकि इन समस्याओं पर संज्ञान लिया जा सके। आज के इस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ से सम्बंधित भिन्न-भिन्न संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भ...

हरियाणा बजट में किसानों को केवल कर्ज ही मिला है : कसाना

Image
हरियाणा बजट में किसानों को केवल कर्ज ही मिला है : कसाना... राज्य सरकार के बजट को बताया किसान विरोधी.. कैथल: भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी संगठन की हल्का स्तरीय बैठक ब्लाक प्रधान पिरथी कौल की अध्यक्षता में ढांड बस स्टैंड स्थित भाकियू कार्यालय में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में पेश किए गए बजट की तरह ही हरियाणा का बजट भी पूरी तरह से नीरस व किसानों के लिए केवल खाली हाथ रहने वाला साबित हुआ। बजट में किसानों को केवल कर्ज ही मिला है। सरकार ने किसानों की लिमिट बढ़ा कर खुश करने का प्रयास किया है, परंतु यदि सरकार पुरानी लिमिट के ऋण माफ करती तो यह लिमिट बढ़ाने से कहीं अच्छा होता। सरकार ने किसानों को एमएसपी की लिखित गारंटी भी नहीं दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गत 25 नवंबर को जारी की गई कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति को हरियाणा विधानसभा मे प्रस्ताव पारित कर वापस किया जाए और इसे हरियाणा प्रदेश मे लागू ना किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार पुराने तीनों काले कानूनों को फिर से किसानों पर थोपना चाहती है और यह कृषि विपणन नीति उन्हीं...

दाखिला अभियान के तहत गांव में निकाली रैली

कैथल: खानपुर मिडिल स्कूल में दाखिला अभियान के तहत एक रैली निकाली गई। इस रैली की शुरुआत खानपुर स्कूल के डीडीओ हरपाल सिंह और सरपंच प्रतिनिधि सोनू ने हरी झंडी दिखा कर की। रैली में स्कूल के छात्र व छात्राएं, ग्राम पंचायत सरपंच अमनदीप, एसएमसी सदस्य, प्राध्यापक सचिन धीमान व स्कूल के पूरे स्टाफ ने हिस्सा लिया। रैली का मुख्य उद्देश्य स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाकर स्कूल को 10 जमा 2 तक अपग्रेड करवाना है। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के नारों से ग्रामीणों को जागृत करने के नारे लगाए। डीडीओ हरपाल सिंह ने ग्रामीणों को अपने संबोधन में कहा कि सरकारी स्कूलों में सभी विषयों के निपुण अध्यापक व प्राध्यापक हैं जो बच्चों को शिक्षित करने में बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। इसीलिए ग्राम वासियों को भी उनकी निपुणता और मेहनत का फायदा उठाना चाहिए। रैली में मौजूद जीएमएस खानपुर स्कूल की इंचार्ज रेखा देवी व प्राइमरी हेड प्रवीण ने वादा किया कि वे बच्चों को हिंदी और इंग्लिश मीडियम दोनों में शिक्षा देने के साथ उनका पूरा स्टाफ बच्चों को अव्वल दर्जे की शिक्षा देगा। रैली के दौरान सभी स्टाफ सदस्यों, वि...

बजट में नायब सिंह सैनी ने दिए नायाब तोहफे : लीला राम

Image
कहा : हर वर्ग का रखा ध्यान, लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पांच हजार करोड़ का प्रावधान सराहनीय.. कैथल : पूर्व विधायक लीला राम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहले बजट में हरियाणा को ऐसे नायाब तोहफे दिए हैं जिनके माध्यम से हरियाणा विकास की नई छलांग लगाएगा। साथ ही प्रदेश के हर वर्ग को इस बजट से फायदा होने वाला है। बजट को लेकर विशेष बातचीत में लीला राम ने कहा कि नायब सिंह सैनी जिस मेहनत व लगन से प्रदेश को आगे ले जाने के लिए मेहनत कर रहे हैं, वह अनुकरणीय है। वे दिन-रात हरियाणा के लोगों के कल्याण के लिए मेहनत कर रहे हैं। बजट में उनकी मेहनत की झलक स्पष्ट दिख रही है। जिस तरह से उन्होंने सभी वर्गों से बजट के लिए सुझाव लिए थे, उनका असर बजट में देखने को मिल रहा है। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना में पांच हजार करोड़ रुपये का प्रावधान कर मुख्यमंत्री ने अपने एक ओर चुनावी वादे को पूरा करने का काम किया है। लीला राम ने कहा कि हरियाणा जल्द ही प्रदेश में सबसे नंबर वन प्रदेश होगा। इस बजट में सीएम ने हर वर्ग को बड़ी राहत पहुंचाई है। लीला राम ने कहा कि सीएम द्वारा...