एसडीएम कलायत की अध्यक्षता में गठित टीम ने किया राइस मिलों का भौतिक सत्यापन धान और चावल के स्टॉक को बारिकी से जांचा

 कलायत, 20 मार्च: डीसी प्रीति के निर्देशानुसार एसडीएम कलायत अजय हुड्डा की अध्यक्षता में गठित की गई टीम द्वारा राइस मिलों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। वीरवार को उन्होंने अग्रवाल राइस कैथल, अन्नपूर्णा राइस मिल कैथल में जाकर धान और चावल के स्टॉक की बारीकी से जांच की। इससे पहले बुधवार को टीम द्वारा सरस्वती राइस मिल तथा एएस राइस मिल का भौतिक सत्यापन किया गया था। उन्होंने सभी आवश्यक रिकार्ड, लॉग बुक आदि की जांच की। चैकिंग के दौरान टीम द्वारा राइस मिल संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार (अंडर ट्रेनी) मीनू कौशिक, खाद्य आपूर्ति विभाग, वेयर हाऊस तथा एफसीआई के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती