Posts

Showing posts from March 9, 2025

गांव तितरम में नोटिस देने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

Image
 सात लोगों ने डंडे-ईंटें मारी, पुलिस की गाड़ी तोड़ी.. कैथल: गांव तितरम में कुछ लोगों ने पुलिस की टीम पर डंडे, लाठियों और ईंटों से हमला कर दिया। सरकारी गाड़ी के शीशे फोड़ दिए और पुलिसकर्मियों से मारपीट की। पुलिस की टीम लड़ाई-झगड़े के संबंध में एक आरोपी को नोटिस देने के लिए गई थी। पुलिस ने चोटिल हुए पुलिसकर्मी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिटी थाना में कार्यरत पीएसआई गगनदीप सिंह ने तितरम थाना में दी शिकायत में बताया कि 25 फरवरी को गांव चंदाना निवासी अंकित ने पुलिस को लड़ाई-झगड़े की शिकायत दी थी। इस संबंध में पुलिस की टीम 14 मार्च को आरोपी जीतू को नोटिस देने के लिए गांव तितरम में गई थी। जब वे गांव पहुंचे तो जीतू व अनिल ने 4-5 अन्य लोगों के साथ पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट व हाथापाई की। पुलिस कर्मियों पर डंडे, लाठी व ईंटों से हमला कर दिया और अपशब्द कहे। जब वे बचाव के लिए गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो सभी ने उनका रास्ता रोक लिया और ईंट पत्थरों व डंडे से हमला कर सरकारी गाड़ी में तोडफ़ोड़ की, गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। साथ...

कैथल में रही हादसों की होली, दो नाबालिग सहित चार की मौत

Image
पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में सुबह से लगी रही भीड़.. कैथल:  जिले में होली के दिन हुए सडक़ हादसों व अन्य दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों का शनिवार को पोस्टमॉर्टम किया किया। आज सुबह ही अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के स्टाफ को बुलाया गया। टीम सुबह सात बजे के करीब अस्पताल में पहुंच गई। वहीं इन हादसों के जांच के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये। सुबह से ही अस्पताल में शवों को लेने गए लोगों की भीड़ लगी रही। जनकारी के अनुसार फाग के दिन जिले में कई हादसे हुए। शराब, तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण चार लोगों की जान चली गई जबकि दर्जनों घायल हो गए। जिले भर में कुल 40 अलग-अलग मामले सामने आए जिनमें 25 सडक़ हादसे और 15 लड़ाई झगड़े के शामिल हैं। इन घटनाओं में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को इनका पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया था। सभी के शवों को अस्पताल के शवगृह में रखा गया। मरने वालों में बिहार निवासी 45 वर्षीय रविंद्र, गांव गुहणा निवासी 42 वर्षीय राधेश्याम, गावं क्योडक़ निवासी 16 वर्षीय देवांशु और क्योडक़ का ही 16 वर्षीय अमरिं...

कानों की बालियां छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

कैथल: एक महिला के कानों की बालियां छीनने के मामले की जांच थाना सीवन के एसएचओ एसआई कुलदीप सिंह की अगुवाई में एसआई संदीप कुमार द्वारा करते हुए गांव खरकां निवासी हरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव गोघ निवासी महिला सीता की शिकायत के अनुसार 13 मार्च की शाम करीब 6 बजे वह खेत से रेहड़ी लेकर घर जा रही थी। कुछ समय बाद थेह खरकां रोड की तरफ से एक स्कूटी सवार ने आकर रेहड़ी रुकवाकर उसके कानों से सोने की बालियां झपट कर ले गया। इस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी के कब्जे से छीनी गई कानों की बालियां व वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली गई। आरोपी शनिवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

श्री साई रसोई सेवा समिति ने झुग्गी-झोपडिय़ों में बच्चों संग मनाई होली

Image
कैथल : श्री साई रसोई सेवा समिति ने होली पर्व झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले बच्चों के साथ हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत साई प्रसाद लंगर से हुई जिसमें सभी को प्रेमपूर्वक कढ़ी-चावल का प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद समिति के सदस्यों ने बच्चों को रंग, गुलाल और पिचकारी भेंट की। समिति के सदस्यों ने बच्चों के साथ गुलाल खेलकर उन्हें प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। बच्चों को बताया गया कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत, सामाजिक समानता, प्रेम, और भाईचारे का प्रतीक भी है। समिति की प्रधान प्रिया ठकराल ने कहा कि त्योहारों की असली सुंदरता तभी प्रकट होती है जब हर वर्ग के लोग इसमें समान रूप से शामिल हों। यह हमारा कर्तव्य है कि हम समाज के उपेक्षित वर्गों को साथ लेकर चलें और उनके जीवन में भी रंगों की तरह खुशियां भरें। इस पुनीत कार्य में शालु, गीता, सुषमा, खुशी, सारिका, सपना, नायरा, योग्य, ललित, राजेश, अमित, प्रकाश, दिनेश, जगन्नाथ, हेमंत, यश, साहिल, अनुराग, दीपक सलूजा, रिंकू गाबा, दीपक चौधरी सहित अन्य सभी सदस्यों ने योगदान दिया। प्रिया ठकराल ने समाज ...

पुलिस से मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश अनूप उर्फ हेजल ढेर

Image
  कुछ महीने पहले तिहाड़ जेल से आया था जमानत पर.. कैथल : शुक्रवार सुबह पुलिस ने एक बड़े एनकाउंटर में गांव छुड़ानी जिला झज्जर के कुख्यात बदमाश अनूप उर्फ हेजल को ढेर कर दिया। अनूप पर हत्या, लूट, डकैती और फिरौती के कई संगीन मामले दर्ज हैं। झज्जर, यमुनानगर, कैथल और दिल्ली पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। एसपी राजेश कालिया ने बताया कि कैथल स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को सूचना मिली थी कि अनूप राजौंद, पूंडरी इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद एएसआई तरसेम के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुबह करीब 3 बजे राजौंद से जींद रोड पर उसे मोटर साइकिल से जाते देखा गया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह कच्चे रास्ते से भागने का प्रयास करने लगा। इस बीच उसकी बाईक स्लिप कर गिर गई और वह अंधेरे का फायदा उठाकर पैदल भागने लगा। कुछ दूर जाकर अनूप ने पेड़ों के पीछे से फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि पुलिस ने उसे सरेंडर करने की चेतावनी दी व हवाई फायर किए लेकिन उसने पुलिस पर 10 से 12 राउंड फायरिंग की। इस फायरिंग में दो पुलिस कर्मियों को गोली लगी लेकिन वे बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने...

जिले भर में हर्ष व उमंग से मनाई होली

Image
कैथल : जिले भर में होली पर्व हर्षोल्लास व उमंग से मनाया गया। जिला वासियों ने गुलाल व रंग खेलकर आपस में प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। सुबह ही छोटे बच्चे हाथों में पिचकारियां व रंग लेकर गलियों में निकल पड़े थे। सभी दोस्त और रिश्तेदार भी होली के रंग में सराबोर नजर आए। होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत, सामाजिक समानता, प्रेम और भाईचारे का प्रतीक भी है। त्योहारों की असली सुंदरता तभी प्रकट होती है जब हर वर्ग के लोग इसमें समान रूप से शामिल हों। हम समाज के उपेक्षित वर्गों को साथ लेकर चलें और उनके जीवन में भी रंगों की तरह खुशियां भरें। हर त्योहार को आपस में मिलकर मनाएं। विशेष तौर पर बच्चों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया तथा खूब मस्ती की। सभी ने एक दूसरे को होली की शुभ कामनाएं दी और इसे खुशी खुशी मनाने का संदेश दिया। होली जीवन में रंग भरने का त्योहार है। होली को संपूर्ण सद्भाव व प्रेम से मनाना चाहिए। होली के कारण बाजार बंद रहे। कुछ क्षेत्रों में कोरड़ा होली भी देखने को मिली जिसमें महिलाओं ने कोरड़े के साथ पुरुषों की खूब पिटाई की। इससे पूर्व गुरुवार को...

पुलिस टीम पर फायरिंग की गिरफ्तार कर लिया..

Image
कैथल : पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 13 मार्च को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल पुलिस टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान थाना ढांड क्षेत्र में मौजूद थी। सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि फायरिंग करने व कातिलाना हमला करने के मामलों में वांछित आरोपी अनुप उर्फ फैजल किसी वारदात को अंजाम देने के लिए राजौंद पूंडरी एरिया में घूम रहा है। जिसके पास बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक है, जो कुछ देर पहले पूंडरी से राजौंद की तरफ गया है। सुचना के आधार पर प्रभारी स्पैशल डिटेक्टिव युनिट कैथल एस आई रमेश चन्द की अगुवाई में डिटेक्टिव युनिट की अलग -2 टीमें अलग एरिया में वांछित आरोपी की तलाश में लग गई तथा साथ में जिला पुलिस की अन्य ईकाईयाँ भी उपरोक्त सुचना पर आरोपी की तलाश में लग गई। जो सूचना के आधार पर पूंडरी से राजौंद के रास्तों पर संदिग्ध की तलाश की गई। पुलिस टीमों द्वारा अपने सोर्सो से भी आरोपी की तलाश जारी रखी। रात्रि करीब 3 बजे के आस पास स्पैशल डिटेक्टिव युनिट की टीम को राजौंद से जींद रोड माईनर के पुल के पास एक लड़का बिना नंबर की मोटरसाइकिल के पास खड़ा दिखाई दिया। पुलि...

दुसरे के स्थान पर पेपर देने के मामले में 8 आरोपी पकड़े..

कैथल, 15 मार्च :  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर पेपर देने के मामले की जांच थाना शहर पुलिस के एएसआई दलबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव करोड़ा पंजाब निवासी अमित, सोंगल निवासी सुखविंद्र, छौत निवासी अभिलाष, बड़सीकरी निवासी प्रदीप व अजय, गढ़ी निवासी गुरदीप व कुलदीप  तथा कैथल निवासी 17 वर्षिय किशोर को पकड़ लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंदाना गेट कैथल के सुपरिटेंडेंट श्याम सुंदर ने थाना शहर में दी गई शिकायत अनुसार 13 मार्च को सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा की पंजाबी की परीक्षा थी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी चेकिंग के दौरान 8 युवक पकड़े गए। ये सभी दूसरे के स्थान पर पेपर देने के लिए आए हुए थे। इनमें अभिलाष अरविंद के स्थान पर, अमित संदीप के स्थान पर, प्रदीप जयदीप के स्थान पर, कुलदीप आशु के स्थान पर, सुखविंद्र आशिष के स्थान पर, गुरदीप जगप्रवीश के स्थान पर, अजय मलकीत के स्थान पर तथा किशोर अजय के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए। जिस पर थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला द...

एंटी नारकोटिक सेल द्वारा नशा तस्कर काबू, 204 ग्राम अफीम बरामद..

Image
कैथल, 15 मार्च : एक तरफ जहां पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा ना करने बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी मुहिम तहत एंटी नारकोटिक सेल द्वारा कलायत क्षेत्र से एक नशा तस्कर को 204 ग्राम अफीम सहित काबू कर लिया गया।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई सिंह राज की अगुवाई में एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम शाम के समय गांव बाता हनुमान मंदिर के पास मौजूद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि गांव बाता निवासी बलदेव सिंह काफी समय से अपने मकान के आस पास ग्राहकों को अफीम बेचने का काम करता हैं। अगर तुरंत उसके मकान पर रेड की जाए तो उपरोक्त आरोपी बलदेव सिंह को अफीम सहित काबु किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए गांव बाता निवासी बलदेव सिंह उपरोक्त के मकान पर दबिश देकर संदिग्ध बलदेव सिंह को काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे एईटीओ नरेश अहलावत के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में पॉलीथिन से 204...

कानों की बालियां छीनने के मामले में आरोपी सीवन पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Image
कैथल, 15 मार्च : महिला के कानों की बालियां छीनने के मामले की जांच थाना सीवन एसएचओ एसआई कुलदीप सिंह की अगुवाई में एसआई संदीप कुमार द्वारा करते हुए आरोपी गांव खरंका निवासी हरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव गोघ निवासी महिला सीता की शिकायत अनुसार 13 मार्च की शाम करीब 6 बजे खेत से रेहड़ी लेकर घर जा रही थी, कुछ समय बाद थेह खरंका रोड़ की तरफ से एक स्कुटी वाले ने आकर रेहड़ी रुकवाकर उसके कानों से सोने की बालियां झपट कर ले गया। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी के कब्जे से छीनी गई कानों की बालियां व वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली गई। आरोपी शनिवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आज का राशिफल

Image
मेष :  आज का दिन  कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलने की संभावना है। किसी पुराने विवाद का समाधान हो सकता है। अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें।  वृष :   आज आपके लिए अच्छा दिन  है।   जीवन में   नई शुरुआत हो सकती है। परिवार के साथ समय बिताना आपके मन को शांति देगा। मिथुन :   आप  नई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। किसी पुराने रिश्ते को सुधारने का अच्छा मौका मिलेगा। कर्क: राशि वालों आज के दिन आपको कुछ तनाव महसूस हो सकता है लेकिन इससे उबरने के लिए आपको अपनी मानसिक स्थिति को मजबूत करना होगा। सिंह:   आज का दिन बहुत अच्छा हो सकता है। आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। किसी नई योजना पर काम शुरू कर सकते हैं। कन्या :   आपको अपने सेहत का ध्यान रखना चाहिए। छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं । किसी खास व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। तुला:    आपको अपने पारिवारिक संबंधों में थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें। निवेश करने से पह...

देब मुखर्जी का निधन..

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री से एक्टर देब मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। देब मुखर्जी  ने होली के दिन अंतिम सांस ली। देब मुखर्जी के निधन से उनके परिवार और इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है।

सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत..

पश्चिम बंगाल : नादिया जिले के छपरा में  एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की जान चली गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

आज रंगों का त्योहार होली पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया..

दिल्ली : आज देश में शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। कई बड़े शहरों में सुबह के समय मेट्रो समेत सार्वजनिक परिवहन के साधन बंद रहे। मेट्रो सेवाएं दोपहर के बाद शुरू हुईं। होली और रमजान के महीने में दूसरा जुमा  शुक्रवार की नमाज  इस बार एक साथ   हैं। किसी भी अप्रिय घटना को  रोकने के लिए देश के अनेक राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और पुलिस बल गश्त करते रहे। 

आज का राशिफल

Image
 मेष राशि: आज का दिन आपके लिए अच्छा   है। आप   नई सम्पत्ति की खरीदारी की योजना बना रहे है।  आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान देगा। वृष राशिः  आज का दिन आपके लिए पद-प्रतिष्ठा  वाला है।   आप अपने मित्रों के साथ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। आपको किसी से कोई बात सोच  के करनी होगी।   मिथुन राशि :  आज का दिन आपके लिए उत्तम   है।आज आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए आगे आएंगे।आज निस्वार्थ भावना से लोगों की मदद करेंगे।  कर्क राशि:   आज आर्थिक स्थिति अच्छे रहेगी। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में चल रही समस्याएं दूर होंगी। आपको किसी भी कहीसुनी बातों पर भरोसा  ना करें।   सिंह राशि:   आज के दिन आपको इधर-उधर की बातों करने से बचना होगा।आज आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ भी अधिक रहेगा। आज  आपकी कोई मन की इच्छा दूर होंगी।  कन्या राशि:   आज आपके  घर में तनाव रहने से आप परेशान रहेंगे।आज परिजनों की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने...

देशभर में उल्लास, होली पर अबीर-गुलाल लगाकर बधाई....

 

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी गुरजीत कौर ने गांव रताखेड़ा लुकमान के आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण:संतुलित आहार के बारे में दी जानकारी

Image
गुहला-चीका, 13 मार्च: वीरवार को महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी गुहला गुरजीत कौर ने गांव रताखेड़ा लुकमान के आंगनबाड़ी केंद्र में निरीक्षण किया तथा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का वजन व हाइट को लेकर उनकी पोषण स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान गुरजीत कौर ने महिलाओं को सही व उचित आहार की जानकारी देते हुए कहा कि हमें मौसम के अनुकूल व पौष्टिक आहार लेना चाहिए।महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी गुरजीत कौर ने महिलाओं को बच्चों के ग्रोथ मॉनिटरिंग चार्ट की भी जानकारी दी। बच्चे एक ही तरह के आहार के बजाय विभिन्न प्रकार के पोष्टिक आहार के प्रति आकर्षित होते हैं। माताएं अपने बच्चों को पौष्टिक व मौसमी फल सब्जियों से भरपूर आहार सलाद दूध इत्यादि सही मात्रा व रुचि पूर्ण तरीके से बना कर दें, ताकि बच्चे भोजन की सही आदतों के प्रति आकर्षित हो।उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं को स्वच्छता के नियम जैसे हाथ धोना, नाखून काटना, आदि के बारे में ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को जानकारी देते हुए घटते हुए लिंगानुपात पर चर्चा की तथा महिलाओं को समझाया की प्रति हजार लड़कों की एवेज में कम लड़कियां पै...

आने वाली पीढि़यों के लिए प्राकृतिक संसाधानों का संरक्षण जरुरी : प्रो. बलदेव राज कांबोज

Image
  तकनीक की मदद से बचे समय का सदुपयोग करें किसान तो बदल सकता है जीवन.. फसल अवशेषों का सही से प्रबंधन करें किसान, फसल अवशेष प्रबंधन है समय की मांग... कृषि विज्ञान केंद्र कैथल की ओर से गांव बाता में किया गया जिला स्तरीय फसल अवशेष प्रबंधन किसान मेले का आयोजन.. कैथल 13 मार्च: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज कांबोज ने कहा कि सभी किसान फसल अवशेषों का सही से प्रबंधन करें। फसल अवशेष, अवशेष नहीं बल्कि किसान भाइयों के लिए विशेष है तथा फसल अवशेष प्रबंधन समय की मांग है। ऐसा करने से जहां किसान की आय बढ़ेगी, वहीं हमारा वातावरण भी शुद्ध रहेगा और जमीन की उर्वरा शक्ति मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना होगा, क्योंकि धरती मां (भूमि) इंसान को कभी भूखा मरने नहीं देती, लेकिन इसके लिए हमें अपने कर्म को ईमानदारी के साथ करना होगा। किसान को समय पर एवं सही तरीके से उन्नत किस्म के बीज बोने होंगे और वैज्ञानिकों को समय समय पर किसानों को मार्गदर्शन करना होगा। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो...

चाकू की नोक पर गाड़ी छीनने के मामले में थाना सदर पुलिस द्वारा 3 आरोपी काबू, गाड़ी बरामद

Image
कैथल, 13 मार्च :थाना सदर क्षेत्र से चाकू की नोक पर मारुति 800 गाड़ी छीनने के मामले की जांच एसएचओ थाना सदर एसआई मुकेश कुमार की अगुवाई में एएसआई सुनील कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव पाडला निवासी विशाल उर्फ मिथुन, राहुल उर्फ चोटी वाला तथा गोबिंद उर्फ बिंदा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव मालखेड़ी निवासी रामपाल की शिकायत अनुसार 11 मार्च की शाम को वह उसके साथियों के साथ गाड़ी में गांव छौत से मालखेड़ी के लिए जा रहे थे। जब वह कैथल से खनौरी रोड़ पर पाडला माइनर पर पहुंचे तो माइनर पर खड़े 3 लड़को ने गाड़ी के सामने खड़े होकर गाड़ी रुकवा ली। उनमें से एक ने चाकू दिखाकर उन सभी को गाड़ी से नीचे उतार दिया और गाड़ी छीनकर ले गए। जिस बारे में थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया। सभी आरोपियों के कब्जे से छीनी गई गाड़ी व वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया। सभी आरोपी वीरवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एसपी के साथ मनाया होली का त्यौहार

Image
  कैथल, 13 मार्च : वीरवार की सुबह डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी कार्यालय पुलिस अधीक्षक में पहुंचे तथा बच्चों द्वारा कार्यालय में मौजूद एसपी राजेश कालिया को गुलाल का तिलक लगाकर होली का त्यौहार मनाया गया। इस दौरान एसपी राजेश कालिया ने भी बच्चो के साथ काफी समय बिताया और उन्होंने बच्चों को मिठाई खिलाकर होली के त्योहार की शुभकामनाएं दी। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाना काफी खास रहा। होली का पर्व हमें आपसी प्रेम, सौहार्द और एकता का संदेश देता है। हमें इसे खुशियों और सद्भावना के साथ मनाना चाहिए। एसपी ने कहा कि हमारे त्योहार हमारी संस्कृति और परंपराओं को संयुक्त रूप से दर्शाने का काम करते हैं।

क्रूजर गाड़ी चोरी मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तार

 कैथल, 13 मार्च : वाहन चोरों पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार गाड़ी चोरी करने के मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई पारस की अगुवाई में एएसआई सुभाष की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव जमालपुर शेखा जिला फतेहबाद निवासी मिठु को काबु किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रामगढ़ पांडवा निवासी सुमित की शिकायत अनुसार 3 मार्च को वह अपनी क्रूजर गाड़ी में भातियों को लेकर स्प्रिंग फील्ड होटल कैथल में पहुंचा था। जो होटल के बाहर खड़ी उसकी गाड़ी को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में पहले ही एक अन्य आरोपी को काबू करके चोरीशुदा गाड़ी बरामद की जा चुकी है। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

होली पर्व पर एसपी राजेश कालिया ने जिला वासियों को दी शुभकामनाएं,

Image
जिला भर में पुलिस की होगी पैनी नजर हुड़दंग बाजी करने वालों की खैर नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई.. कैथल, 13 मार्च : जिला वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए एसपी राजेश कालिया ने कहा कि यह रंगों का अनूठा त्यौहार है, जो एकता और भाईचारे के बंधन को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। यह त्योहार लोगों के जीवन में रंग भरने के साथ-साथ सभी को समाज में सद्भाव से रहने के लिए प्रेरित करता है। एसपी ने जिले वासियों से आह्वान किया कि सभी लोग एकता और भाईचारे की भावना के साथ इस पर्व को मनाएं। उन्होंने रंगों का त्योहार मनाते समय दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने और उनकी संवेदनशीलता को ठेस न पहुंचाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार की आड़ में उपद्रव जैसी घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ कोई रियायत ना बरतते हुए कडाई के साथ निपटा जाएगा। इस त्यौहार पर बडी संख्या में शराब पीकर गाडी चलाने के कारण दुर्घटना के मामले सामने आते रहे हैं, जिससे आनंद और खुशी का यह दिन कई परिवारों के लिए त्रासदी में तब्दील हो जाता है। एसपी द्वारा इस पावन अवसर के दिन मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट बाइक...

खेतों से टयुबवैल तार व अन्य सामान चुराने वाले शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, 3 आरोपी काबू

Image
  खेतों से तार व अन्य सामान चोरी की 57 वारदात सुलझी.. वारदात में प्रयुक्त 2 गाड़ी, सबमर्सिबल मोटर का पंखा, सबमर्सिबल मोटर बाहर निकालने वाली चैन कुपी, 2 लोहा पाईप बैंड, करीब 70 किलोग्राम रबड़ तांबा तार, 12 टुटे हुए स्टार्टर, 5 छोटे सिलेंडर व अन्य कृषि लोहा सामान बरामद.. कैथल, 13 मार्च : पिछले दिनों में खेतों से तार व अन्य सामान चोरी की बढ़ रही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी राजेश कालिया द्वारा दिए गए निर्देशों पर खरा उतरते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस द्वारा गिरोह से जुड़े 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये, जिनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 2 गाड़ी, सबमर्सिबल मोटर का पंखा, सबमर्सीबल मोटर बाहर निकालने वाली चैन कुपी, 2 लोहा पाईप बैंड, करीब 70 किलोग्राम रबड़ तांबा तार, 12 टुटे हुए स्टार्टर, 5 छोटे सिलेंडर व अन्य कृषि लोहा सामान बरामद किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी से थाना पूंडरी, तितरम, सदर, कलायत व ढांड क्षेत्र अंतर्गत 57 चोरी की वारदाते सुलझाने में सफलता हासिल की गई है। डीएसपी सुशील प्...

होली खुशी और रंगों का त्यौहार, इसे सादगी से मनाएं: विधायक सतपाल जांबा

Image
कैथल, 13 मार्च: विधायक सतपाल जांबा ने जिला वासियों को होली के त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पावन पर्व खुशी और रंगों का पर्व है। इस पावन पर्व को हम सभी को सादगी से मनाना चाहिए। आपसी प्रेम प्यार, सदभाव तथा एकता को बनाए रखते हुए इस पावन पर्व को खुशी व उल्लास के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहिए। होली हमारा पारम्परिक पर्व है। हम सभी को अपने परिवार के साथ-साथ समाज के लोगों के साथ त्योहार मनाना चाहिए, ताकि आपस में प्यार बढ़े। हर्बल रंगों का इस्तेमाल इस पावन पर्व की गरिमा को बनाए रखें।

सभी के जीवन में खुशियों के रंग भरे रहें : सांसद नवीन जिंदल

Image
कैथल 13 मार्च: सांसद नवीन जिंदल ने सभी जिला वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के जीवन में खुशियों के रंग भरे रहें। सभी नागरिक अपने आपसी मनमुटाव भुलाकर रंगों के इस त्योहार को प्यार प्रेम और सौहार्द पूर्ण भाव से मनाएं। उन्होंने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। होलिका दहन का इतिहास कहता है कि बालक प्रहलाद जो अच्छाइयों के प्रतीक थे, जब बुराइयों की प्रतीक होलिका ने उन्हें जलाने का प्रयास किया तो वह स्वयं ही जल गई। इसी प्रकार हम सब भी अपने भीतर व आसपास की सभी बुराइयों को खत्म कर दें। नई उमंग एवं रंगों के साथ जीवन में सकारात्मक ढंग से आगे बढ़ें।

आपसी भाईचारा और प्रेम की भावना से मनाएं होली का त्योहार : डीसी प्रीति

Image
डीसी ने बच्चों संग मनाया होली का पर्व.. कैथल 13 मार्च: डीसी प्रीति ने जिला के सभी नागरिकों के होली के त्योहार की बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली रंगों का पर्व है, इसको आपसी भाईचारा और प्रेम की भावना के साथ मनाएं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे होली खेलते समय इस बात का ध्यान रखें कि हमारी खुशी मनाने का सलीका अच्छा हो ताकि किसी ओर असुविधा न हो। हुड़दंग व नशा जैसी बुराइयों से दूर रहें। होली रंगों का त्योहार है। इसे रंगों से मनाएं। इस त्योहार को प्यार, प्रेम व खुशी के साथ मनाएं। वाहनों चलाते समय सभी यातायात नियमों का पालन करें। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चे डीसी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचें। बच्चों ने डीसी को होली को लेकर बनाई गई पेंटिंग भेंट की। वहीं डीसी ने बच्चों संग होली का पर्व भी मनाया और उन्हें मिठाई खिलाई। साथ ही उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। बच्चे डीसी से मिलकर व उनके साथ होली पर्व मना कर उत्साहित नजर आए। बच्चे डीसी से मिलकर व उनके साथ होली पर्व मना कर उत्साहित नजर आए..

गन्ने की खेती अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करें किसान : कृष्ण कुमार

Image
 मार्च का महीना गन्ने की बीजाई का सबसे उत्तम समय.. कैथल सहकारी चीनी मिल प्रबंध निदेशक कृष्ण कुमार ने किया गांव द्योरा का दौरा, किसानों को अधिक से अधिक गन्ना लगाने के लिए किया प्रोत्साहित.. कैथल, 13 मार्च: कैथल सहकारी चीनी मिल प्रबंध निदेशक कृष्ण कुमार ने गांव द्योरा का दौरा किया और किसानों को अधिक से अधिक गन्ना लगाने के लिए प्रोत्साहित किया, क्षेत्र में गन्ना उत्पादन में वृद्धि की जा सके। उन्होंने किसानों को प्रमाणित किस्मों की बिजाई करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि हरियाणा देश में गन्ने की फसल का सबसे ज्यादा भाव देने वाला राज्य है। हमें गन्ने की अच्छी पैदावार लेने के लिए बिजाई से लेकर कटाई तक तकनीकी रूप से काम करना होगा। गन्ने की फसल को नकद की फसल कहा जाता है। चीनी मिल द्वारा गन्ने की फसल की अदायगी जल्द कर दी जाती है। गन्ना एक नकदी फसल है जो खराब मौसम व प्राकृतिक आपदा में भी किसानों को अच्छी पैदावार दे सकती है। इस फसल से भूमि की उपजाऊ शक्ति भी बनी रहती है। इसलिए सभी किसान भाई अधिक से अधिक क्षेत्र में गन्ना फसल की बिजाई करे। मार्च का महीना गन्ने की बिजाई का सबसे उत्तम समय है। गन्ने ...

पक्के घर का सपना जल्द होगा पूरा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का खुला पोर्टल

पात्र परिवार आवास पोर्टल पर 31 मार्च तक कर सकते हैं पंजीकरण.. कैथल, 13 मार्च: जरूरतमंद लोगों का अपना पक्का घर होने का सपना जल्द पूरा होगा, क्योंकि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर सरकार ने पोर्टल खोल दिया है। जिला स्तर एवं खण्ड स्तर के कर्मचारी इस योजना का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लग गए हैं। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक आवासहीन परिवार को एक पक्का आवास मुहैया कराना है।डीसी प्रीति ने बताया कि वर्ष 2019 के बाद के अब आवास के लिए पोर्टल भारत सरकार द्वारा खोल दिया गया है। कोई भी पात्र परिवार आवास पोर्टल पर जाकर 31 मार्च तक पंजीकरण कर सकता है। इस योजना के तहत पात्र परिवार को तीन किस्तों में सहायता राशि दी जाती है। पहली किस्त के रूप में 45 हजार रुपये, दूसरी किस्त के रूप में 60 हजार रुपये तथा तीसरी किस्त के रूप में 33000 रुपये मिलेंगे।जिला परिषद डिप्टी सीईओ रितु लाठर ने बताया कि पात्र लोग आगामी 31 मार्च तक योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पोर्टल खुला है। पात्र परिवार के सदस्य पोर्टल के बारे में पूरी जा...

होलिका दहन का सही समय क्या है..

आज देशभर में होलिका दहन मनाई जाएगी.. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं और इसका सूतक काल मान्य होगा या नहीं । साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च 2025 यानी कल सुबह 9 बजकर 29 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर होगा । यह चंद्र ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, पश्चिमी अफ्रीका, यूरोप, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, आर्कटिक महासागर, उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका जैसे क्षेत्रों में दिखाई देगा । कैथल, 13 मार्च :  ज्योतिष पवन के अनुसार..  होलिका दहन 13 मार्च और होली 15 मार्च को मनेगी। फाल्गुन पूर्णिमा दो दिन होने से होलिका दहन के एक दिन बाद होली मनेगी। फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत 13 मार्च और स्नान-दान की पूर्णिमा 14 मार्च को होगी। 15 मार्च को उदय व्यापिनी चैत्र कृष्ण प्रतिपदा में होली रात्रि 10.47 बजे खत्म होगी।पंचांगों के अनुसार 13 मार्च की रात पूर्णिमा तिथि विद्यमान रहेगी। भद्रा भी रात 10.47 बजे खत्म होगा। इसके बाद होलिका दहन होगा।(14 मार्च को स्नान-दान की पूर्णिमा) कुलदेवता को सिंदूर अर्पण किया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार भद्रा में होलिका दहन करना वर्जित माना जाता ...

जल्द ही 200 और 100 रुपए के नोट बदलने वाले हैं...

भारतीय करंसी 200 और100 से नोटों को लेकर  खबर आई है। जल्द ही 200 और 100 रुपए के नोट बदलने वाले हैं। जानकारी के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक  का कहना है कि जल्द ही 200 और 100 रुपए नए नोट जारी किए जाएंगे।जिन पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। नए नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी नई सीरीज के 200 और100 रुपए के बैंक नोटों जैसा ही है। भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि इससे पहले जारी किए गए 200 और 100 के नोट  चलन बाजारों में ऐसे ही जारी रहेगा। इन्हें बंद नहीं किया जाएगा।

नरेन्द्र मोदी को बुधवार को मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान..

मॉरीशस :  प्रधानमंत्री मोदी को बुधवार को मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान (द ग्रांड कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ स्टार एंड की ऑफ इंडियन ओशन) से सम्मानित किया गया जिसे उन्होंने दोनों देशों के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक बताया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में वहां के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखुल ने प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान प्रदान किया। 

हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली और रॉकी मित्तल पर दर्ज गैंगरेप केस खारिज..

हिमाचल/कसौली : हरियाणा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और  रॉकी मित्तल को बड़ी राहत मिली है। दोनों के खिलाफ हिमाचल में दर्ज गैंगरेप मामला अब खत्म हो गया है। बुधवार को इस मामले में हिमाचल के कसौली कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को एक्सेप्ट कर लिया है।महिला द्वारा दर्ज करवाए गए केस में कोई सबूत नहीं मिला। बता दें कि मोहनलाल बड़ौली और रॉकी मित्तल पर कसौली पुलिस थाना हिमाचल प्रदेश में 13 दिसम्बर को  केस दर्ज हुआ था।

डीएसपी ट्रैफिक सुशील प्रकाश ने यातायात पुलिस कर्मचारियों की मीटिंग लेकर दिए उचित दिशा निर्देश,

Image
यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व आमजन से सद् व्यवहार करने के दिए निर्देश... कैथल, 12 मार्च : एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार डीएसपी ट्रैफिक सुशील प्रकाश द्वारा ट्रैफिक पुलिस में तैनात कर्मचारियों की मीटिंग ली गई। जिसमें नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ जागरूकता अभियान चलाने की रूपरेखा भी तय की गई। ट्रैफिक पुलिस के साथ मीटिंग दौरान डीएसपी सुशील प्रकाश ने कहा कि आमजन के साथ यातायात पुलिस कर्मचारियों को नम्रतापूर्वक व्यवहार कर उनका सहयोग लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जाए। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह आमजन को यातायात नियमों व रोड सेफ्टी बारे विस्तार से जानकारी देकर निरंतर रूप से जागरूक भी करें। डीएसपी ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय कभी भी जल्दबाजी में सिग्नल तोड़कर रास्ता पार न करें, क्योंकि ऐसा करने से आप दुर्घटना के शिकार हो सकते है, इसलिए ट्रैफिक सिग्नल तथा नियमों की पूरी जानकारी रखें और सदैव इनका पालन करें। इसके साथ साथ आमजन जिले में यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिला पुलिस का सहयो...

क्रूजर गाड़ी चोरी मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा आरोपी काबू, 2 चोरीशुदा गाड़ी बरामद

Image
कैथल, 12 मार्च  : वाहन चोरों पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा गाड़ी चोरी मामले में एक आरोपी को काबु किया गया है। जिसके कब्जे से 2 चोरीशुदा गाड़ियां बरामद हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रामगढ़ पांडवा निवासी सुमित की शिकायत अनुसार 3 मार्च को वह अपनी क्रूजर गाड़ी में भातियों को लेकर स्प्रिंग फील्ड होटल कैथल में पहुंचा था। जो होटल के बाहर खड़ी उसकी गाड़ी को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई पारस की अगुवाई में एएसआई सुभाष, एएसआई राजीव व एचसी विनोद की टीम द्वारा करते हुए आरोपी टोहाना निवासी अमरजीत उर्फ बिंटु को काबू कर लिया गया। पूछताछ दौरान आरोपी के कब्जे से उक्त चोरीशुदा क्रूजर गाड़ी के अतिरिक्त एक होंडा सिटी गाड़ी भी बरामद की गई। जो आरोपी द्वारा जिला फतेहाबाद से चोरी करनी कबुली गई है। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया व कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपए धोखाधड़ी मामले में आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

Image
कैथल, 12 मार्च  : विदेश भेजने के सब्जबाग दिखाकर लाखों रुपए ठगी करने के मामले में एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए इकनॉमिक सैल के एएसआई रणधीर सिंह की टीम द्वारा आरोपी जिला जींद के गांव बिघाना हाल पेहवा निवासी सुभाष शर्मा को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव चौशाला निवासी संदीप कुमार की शिकायत अनुसार उसका रिश्तेदार चांदपुर जींद निवासी गुरमीत आस्ट्रेलिया जाना चाहता था। उसने अरड़ाना करनाल निवासी एजेंट गौरव से बात की थी। कलायत में आस्ट्रेलिया भेजने को लेकर 16 लाख रुपये में बात हुई थी। 29 अप्रैल को गौरव ने चार लाख रुपये ले लिए थे और पांच लाख रुपये सुभाष शर्मा के पास रखवा दिए थे। गौरव ने गुरमीत को आस्ट्रेलिया नहीं भेजा तो सुभाष के पास पैसे वापस लेने के लिए भेजा था। वह सुभाष के पास गया तो उसने कहा कि दूसरे एजेंट से उन्हें आस्ट्रेलिया भिजवा देगा। इसके बाद सुभाष ने उनकी बात पंजाब निवासी सिद्धू से करवाई थी। उसने छह मई को उसके दोस्त मटौर निवासी रविश कुमार के पांच लाख रुपये, कुरुक्षेत्र निवासी सक्षम के पांच लाख रुपये आस्ट्रेलिया भेजने के न...

सीआईए-1 पुलिस द्वारा गुहला क्षेत्र से 30 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर काबू

Image
कैथल, 12 मार्च : एक तरफ जहां जिला पुलिस द्वारा एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में सीआईए-1 पुलिस द्वारा थाना शहर गुहला क्षेत्र से एक नशा तस्कर को 30 ग्राम हेरोइन सहित काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी एसआई पारस की अगुवाई में एएसआई संजय सिंह की टीम शाम के समय गश्त दौरान चीका रोड़ चीका के पास मौजूद थी। जहां पुलिस को सहयोगी सुत्रो से गुप्त जानकारी मिली कि खुशहाल माजरा रोड़ पर बने बंद सैलर के सामने चाय के खोखे पर वार्ड नं. 1 चीका निवासी बादल नशीला पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) बेचने का काम करता है। जिसे दबिश देकर हेरोइन सहित काबू किया जा सकता है। सतर्कता व मुस्तैदी का परिचय देते हुए पुलिस टीम द्वारा उक्त खोखे पर दबिश देकर संदिग्ध बादल उपरोक्त को काबू कर लिया गया। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार बंसी लाल के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में एक पॉलीथिन से 30 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर...

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 मार्च से 25 मार्च तक चलाया जाएगा विशेष टीकाकरण सप्ताह : सिविल सर्जन डॉ. रेणू चावला..

कैथल, 12 मार्च:   सिविल सर्जन डा. रेणू चावला ने बताया कि गर्भवती व बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीकाकरण सप्ताह 17 मार्च से 25 मार्च तक चलाया जाएगा। यह अभियान  गर्भवती महिलाओं व बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए चलाया जा रहा  है। इस अभियान के तहत हाई रिस्क एरिया, झुग्गी बस्ती, अर्बन स्लम, भठठों पर स्पेशल टीकाकरण कैंपों का आयोजन किया जाएगा। बच्चों व गर्भवती महिलाओं में 11 प्रकार की जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए यह टीकाकरण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जागरूकता के अभाव में काफी गर्भवती महिलाएं व बच्चों को जरूरी टीके नहीं लग पाते। इससे वह खसरा, टी.बी, पोलियो, गल घोटू, काली खाश, टेटनस, हीमोफिल्स इन्फलुएंजा टाइप, हेपेटाइटिस बी, रोटा वायरस यानि डायरिया, न्यूमोकोकल रोग एवं न्यूमोकोकल जनित निमोनिया, खसरा, जापानी एन्सीफैलाइटिस जैसी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण जिला कैथल की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं पर नि:शुल्क उपलब्ध हैं। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे अपने नन्हे मुन्ने बच्...

सीवन से हेमलता, कलायत से अंकित राणा तथा पूंडरी से बबली गोस्वामी बनी नगर पालिका प्रधान

Image
  शांति पूर्ण, निष्पक्ष तथा पारदर्शी रूप से संपन्न हुआ निकाय चुनाव.. कैथल, 12 मार्च: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया कि सीवन, पूंडरी व कलायत नगर पालिका चुनाव में मतगणना का कार्य बुधवार को शांति पूर्ण, निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया गया। मतगणना प्रक्रिया के दौरान सामान्य पर्यवेक्षक वंदना दिसोदिया, पुलिस पर्यवेक्षक धारणा यादव ने पूरी निगरानी रखी। सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए थे। नगर पालिका सीवन में अध्यक्ष पद के लिए सात प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें से हेमलता ने कुल 3594 वोट प्राप्त करके विजय हासिल की है, जबकि शैली मुंजाल 3331 वोट प्राप्त करते हुए द्वितीय स्थान पर रही। नगर पालिका कलायत में अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से अंकित राणा ने 5824 वोट प्राप्त करके जीत हासिल की, वहीं दूसरे स्थान पर मेनपाल राणा रहे, जिन्हें 2862 वोट प्राप्त हुए। पूंडरी नगर पालिका में प्रधान पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनावी रण में थे, इनमें से बबली गोस्वामी ने 4827 वोट प्राप्त करके विजय हासिल की। वहीं 3498 वोट प्राप्त करके गुड्डी देवी दूसरे स्थान पर...

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन..कांग्रेस ने सदन से वाॅकआउट कर दिया

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हो गई है। सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों पर पक्ष विपक्ष में बहस हो गई। इसके बाद कांग्रेस ने सदन से वाॅकआउट कर दिया।विधानसभा में बजट सत्र के दौरान  कल  भी हंगामा देखने को मिला। मंगलवार को विपक्षी पार्टियों के बीच नहीं बल्कि भाजपा के ही नेताओं के बाच बहस छिड़ गई। इस दौरान दोनों में आपसी टकराव देखने को मिला। कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम के बीच  हुई  ।

24 घंटों के दौरान.. मणिपुर में सुरक्षा बलों ने 12 उग्रवादियों को किया गिरफ्तार..

मणिपुर :  पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 12 उग्रवादी गिरफ्तार हुए। पुलिस ने बुधवार को कहा कि उग्रवादियों के पास से हथियार भी बरामद किये गए। बरामद हथियारों में 7.62 मिमी एसएलआर के साथ मैगजीन. 5.56 मिमी इंसास राइफल. .22 राइफल. 2 बोर डबल बैरल बंदूक. हैंड ग्रेनेड. स्टन ग्रेनेड शामिल हैं। ये हथियार इंफाल पूर्वी जिले के इरिलबुंग-पीएस के अंतर्गत केइराओ वांगखेम से बरामद किए गए।

उत्तर प्रदेश में होली के मौके पर महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का किया ऐलान..

उत्तर प्रदेश:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने होली के अवसर पर उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को एक और बड़ा तोहफा दिया है। अब उन्हें मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा।  सरकार ने 3 अरब रुपए की राशि स्वीकृत की है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पहले ही महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए गए थे।   भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में दीपावली और होली पर इन लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर रिफिल देने का वादा किया था। उज्जवला योजना के तहत करीब 1.85 करोड़ से ज्यादा महिलाएं लाभार्थी हैं। जो इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

जब्त होंगी शेख हसीना की पारिवारिक संपत्तियां और बैंक खाते, कोर्ट ने दिया आदेश..

ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें   बढ़ गई हैं। ढाका की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री  हसीना के धनमंडी स्थित आवास ( सुदासदन )  और भारत में निर्वासित उनके परिवार के सदस्यों की कुछ अन्य संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है। अदालत ने उनके परिवार के 124 बैंक खातों को भी जब्त करने का आदेश दिया है।  शेख हसीना के बेटे और बेटी की संपत्ति जब्त करने का आदेश है । बता दें कि शेख हसीना अपदस्थ होने के बाद पिछले साल पांच अगस्त से ही भारत में रह रही हैं। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध प्राधिकरण (आईसीटी) ने हसीना और उनकी कैबिनेट के कई मंत्रियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है।

आज का राशिफल

Image
मेष राशि: आज का दिन आपके लिए अच्छा   है। आपका कोई मित्र आपका शत्रु बन सकता है। आपके परिवार में लोग आपके काम में पूरा साथ देंगे।  वृष राशिः  आज का दिन आपकी आय बेहतर  होगी। आपको   मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा ।  आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देंगे।  मिथुन राशि :  आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए  है। आपको कोई सरकारी काम मिलने से खुशी होगी।  आज आपको  कोई बात सोच समझकर कहनी होगी।   कर्क राशि:   आज का दिन आपके लिए धैर्य   से काम लेने के लिए है। आप किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोले।  आज आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है।  सिंह राशि:   आज के दिन आप दूसरों के मामले में बेवजह ना बोले। आपके बॉस को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आज आपको धन  मिल सकता है । कन्या राशि:   आज का दिन आपके लिए कोई बड़ा निर्णय लेने के लिए  है । आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आज आपके शत्रु भी उत्पन्न हो ...

कलर माजरा एवं खुशहाल माजरा में बने अवैध निर्माणों पर पीला पंजे से हुई कार्रवाई

Image
कैथल, 11 मार्च:  जिला नगर योजनाकार कार्यालय ने जिला प्रशासन के सहयोग से चीका के अधीन पड़ने वाली राजस्व संपदा कलर माजरा एवं खुशहाल माजरा में बने अवैध निर्माणों को जेसीबी चलाकर हटाया गया। इस दौरान डीटीपी राज कीर्ति बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहीं।उन्होंने बताया कि डीटीपी कार्यालय का अमला पुलिस बल के साथ अवैध निर्माणों को हटाने के लिए जेसीबी मशीन सहित मौके पर पहुंचा और गुहला-चीका की राजस्व संपदा कलर माजरा में बने बैक्वेट हॉल तथा खुशहाल माजरा में बने एक राईस मिल्स और एक अन्य निर्माण पर तोड़-फोड की कार्रवाई की गई।  जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि कार्यालय के संज्ञान में नियंत्रित क्षेत्र चीका में अवैध निर्माण करने का मामला आया है, जिसके उपरांत कार्यालय द्वारा भू स्वामियों को पीसीआर एक्ट 1963 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके निर्माण विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति प्राप्त करने बारे आदेश दिए गए थे। लेकिन भू-स्वामियों द्वारा न तो मौके पर बनाए जा रहे अवैध निर्माण को रोका गया और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया गया। उन्होंने कहा कि विभाग से जमीन पर निर्माण...

बाल सुरक्षा तंत्र की मजबूती के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
कैथल, 11 मार्च: जिला बाल संरक्षण इकाई कैथल द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग कैथल की सभी सुपरवाइजर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रदीप कुंडू की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री अरविंद खुरानिया और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राणा बंसल उपस्थित रहे। जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रदीप कुंडू ने बाल सुरक्षा तंत्र की विस्तृत जानकारी प्रदान की और बताया कि यदि कोई बच्चा सामाजिक सुरक्षा चक्र से बाहर हो जाता है तो ऐसे बच्चों को सुरक्षा एवं देखभाल की आवश्यकता वाली श्रेणी में रखते हुए आवश्यक कदम उठाए जाते हैं। समाज में रह रहे सुरक्षा एवं देखभाल की आवश्यकता वाले बच्चे जो अपने माता-पिता, संरक्षक या किसी अन्य के साथ रह रहे हैं, ऐसे बच्चों की देखभाल के लिए निवारक उपाय अपनाए जाते हैं। जिसमें मुख्यत: बच्चों को प्रयोजन कार्यक्रम, पालन पोषण कार्यक्रम के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करना, त्यागे जाने वाले बच्चों के लिए पालना घर आदि है।अरविंद खुरानिया न...

आईजी कालेज के गृह विज्ञान व एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट सैल ने लगाया फूड फेस्ट

कैथल : इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग व एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट सैल के संयुक्त तत्वाधान में होली के उपलक्ष में फूड फेस्ट का आयोजन किया गया। फूड फेस्ट का उद्घाटन महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया, कॉलेज के प्रधान राम बहादुर खुरानिया, सचिव नरेंद्र मिगलानी ने रिबन काट कर किया। सह सचिव सतीश चावला व उनकी धर्मपत्नी, नरसी मित्तल, राजीव लाटका व उनकी धर्मपत्नी, नरेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मोनिका खुरानिया, पूनम खुरानिया ने भी शिरकत की। स्टॉल नंबर 1 पर वड़ा पाव, स्टॉल नंबर दो पर आर्ट एंड क्राफ्ट के बच्चों ने कुछ मनोरंजन और आर्ट की चीज, स्टॉल नंबर 3 पर गोलगप्पे, स्टॉल नंबर 4 पर भेलपुरी, स्टॉल नंबर पांच पर कुल्हड़ पिज़्जा, स्टॉल नंबर 6 पर आलू टिक्की, स्टॉल नंबर 7 पर राज कचोरी और स्टॉल नंबर 8 पर मोजितो जैसे खाद्य पदार्थ रखे गए। स्वादिष्ट भोजन और व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए राम बहादुर खुरानिया और प्रबंधक समिति के सदस्यों ने दौरा किया। मैनेजमेंट सदस्यों ने सभी फूड स्टॉल से स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग व सांयकालीन सत्र की प...

धरातल पर बाल सुरक्षा तंत्र की मजबूती के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

कैथल: जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग कैथल की सुपरवाइजर्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रदीप कुंडू की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अरविंद खुरानिया और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राणा बंसल उपस्थित रहे। प्रदीप कुंडू ने बताया कि यदि कोई बच्चा सामाजिक सुरक्षा चक्र से बाहर हो जाता है तो ऐसे बच्चों को सुरक्षा एवं देखभाल की आवश्यकता वाली श्रेणी में रखते हुए आवश्यक कदम उठाए जाते हैं। समाज में रह रहे सुरक्षा एवं देखभाल की आवश्यकता वाले बच्चे जो अपने माता-पिता, संरक्षक या किसी अन्य के साथ रह रहे हैं, ऐसे बच्चों की देखभाल के लिए निवारक उपाय अपनाए जाते हैं। इसमें मुख्यत: बच्चों को प्रयोजन कार्यक्रम, पालन पोषण कार्यक्रम के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करना, त्यागे जाने वाले बच्चों के लिए पालना घर आदि है। अरविंद खुरानिया ने बच्चों से संबंधित विभिन्न कानून के अंतर्गत दिए गए प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। बाल कल्याण समिति के अध...

वार्ड नंबर 8 सिरटा रोड पर प्लास्टिक फैक्ट्री लगाने का किया विरोध

 प्रतिबंध की मांग को लेकर डीसी से मिले बस्तीवासी.. कैथल : यहां वार्ड नंबर 8 सिरटा रोड, नजदीक पट्टी अफगान में एक प्लास्टिक फैक्ट्री लगाए जाने के विरोध में बस्ती वासी उपायुकत से मिले और यहां फैकट्री ना लगाए जाने की अपील की। डीसी को दी अपनी शिकायत में बस्ती वासी राकेश कुमार, शेर सिंह, सतपाल सिंह, राजेश, दलेर सिंह, निशांत, रोहित, मुकेश, सुमित कुमार, शिव कुमार, नमन, मंदीप सिंह, नन्हा राम, भूपेन्द्र सिंह, प्रदीप शर्मा, रमन, सुखविन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह, बलजीत सिंह, अमरीक राय, राजेश, रमनदीप कौर, रघुवीर, सतिन्द्र, बूटा सिंह, मलकीत सिंह ने बताया कि इस बस्ती में करीब 80 रिहायशी मकान बने हुए हैं। साथ ही इस बस्ती के साथ करीब 20 फार्म हाउस व डेरे लगते हैं जहां लोग अपने परिवारों के साथ रहते हैं। इस बस्ती में एक गुरुद्वारा, मंदिर और तीन पीर भी बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस बस्ती में कोई व्यक्ति अवैध रूप से प्लास्टिक की फैक्ट्री लगाना चाहता है जिसका निर्माण उसने शुरू कर दिया है। इस व्यक्ति ने मंजूरी के लिए आवेदन किया हुआ है। यदि यह व्यक्ति यहां फैक्ट्री लगाता है तो बस्ती की शांति भंग होगी, वात...