गांव तितरम में नोटिस देने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

सात लोगों ने डंडे-ईंटें मारी, पुलिस की गाड़ी तोड़ी.. कैथल: गांव तितरम में कुछ लोगों ने पुलिस की टीम पर डंडे, लाठियों और ईंटों से हमला कर दिया। सरकारी गाड़ी के शीशे फोड़ दिए और पुलिसकर्मियों से मारपीट की। पुलिस की टीम लड़ाई-झगड़े के संबंध में एक आरोपी को नोटिस देने के लिए गई थी। पुलिस ने चोटिल हुए पुलिसकर्मी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिटी थाना में कार्यरत पीएसआई गगनदीप सिंह ने तितरम थाना में दी शिकायत में बताया कि 25 फरवरी को गांव चंदाना निवासी अंकित ने पुलिस को लड़ाई-झगड़े की शिकायत दी थी। इस संबंध में पुलिस की टीम 14 मार्च को आरोपी जीतू को नोटिस देने के लिए गांव तितरम में गई थी। जब वे गांव पहुंचे तो जीतू व अनिल ने 4-5 अन्य लोगों के साथ पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट व हाथापाई की। पुलिस कर्मियों पर डंडे, लाठी व ईंटों से हमला कर दिया और अपशब्द कहे। जब वे बचाव के लिए गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो सभी ने उनका रास्ता रोक लिया और ईंट पत्थरों व डंडे से हमला कर सरकारी गाड़ी में तोडफ़ोड़ की, गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। साथ...