खेतों से टयुबवैल तार व अन्य सामान चुराने वाले शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, 3 आरोपी काबू


 

खेतों से तार व अन्य सामान चोरी की 57 वारदात सुलझी..

वारदात में प्रयुक्त 2 गाड़ी, सबमर्सिबल मोटर का पंखा, सबमर्सिबल मोटर बाहर निकालने वाली चैन कुपी, 2 लोहा पाईप बैंड, करीब 70 किलोग्राम रबड़ तांबा तार, 12 टुटे हुए स्टार्टर, 5 छोटे सिलेंडर व अन्य कृषि लोहा सामान बरामद..
कैथल, 13 मार्च : पिछले दिनों में खेतों से तार व अन्य सामान चोरी की बढ़ रही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी राजेश कालिया द्वारा दिए गए निर्देशों पर खरा उतरते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस द्वारा गिरोह से जुड़े 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये, जिनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 2 गाड़ी, सबमर्सिबल मोटर का पंखा, सबमर्सीबल मोटर बाहर निकालने वाली चैन कुपी, 2 लोहा पाईप बैंड, करीब 70 किलोग्राम रबड़ तांबा तार, 12 टुटे हुए स्टार्टर, 5 छोटे सिलेंडर व अन्य कृषि लोहा सामान बरामद किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी से थाना पूंडरी, तितरम, सदर, कलायत व ढांड क्षेत्र अंतर्गत 57 चोरी की वारदाते सुलझाने में सफलता हासिल की गई है। डीएसपी सुशील प्रकाश ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कैलरम निवासी संदीप की शिकायत अनुसार 9 मार्च की रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके खेत कोठा का ताला तोड़कर स्टार्टर, 150 फुट तार , मोटर का पंखा, कुड़का मशीन,व लोहे के पाइप चोरी कर लिए गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एचसी अनिल कुमार, एएसआई जय भगवान, एएसआई जसमेर सिंह, एसआई शुभकर्ण, एएसआई अशोक, एचसी ईश्म सिंह, एचसी लखविंद्र, एचसी संदीप, एचसी सुभाष, सिपाही कैलाश की टीम द्वारा 11 मार्च की शाम गांव फरल निवासी आरोपी राजपाल व सोनु को खुराना रोड़ कैथल से काबू किया गया। दोनो आरोपियों का न्यायालय से 12 मार्च को 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। आरोपियों से पूछताछ दौरान वारदात में लिप्त उनके अन्य साथी फरल निवासी रोशन को भी काबू कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि तीनों आरोपी सगे भाई है। आरोपियों ने पूछताछ दौरान कबूला कि आरोपी सोनु व राजपाल अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2024 से ही चोरी की वारदाते करते है। उनका भाई आरोपी सोनु उनके साथ जनवरी 2025 से चोरी की वारदातों में शामिल हुआ है। जो उनके गिरोह द्वारा जिला कैथल में 18 मामलो में 57 चोरी की वारदात की है। आरोपी राजपाल पहले कबाड़ी का काम करता था। जो उसने अपने भाइयों से कहा कि किसानों के खेतों में कीमती सामान होता है। जिसे बेचने पर मुनाफा कमाया जा सकता है। जो तीनो उसके बाद खेतों से चोरी करने लगे। आरोपी राजपाल व सोनु दिन के समय खेतों की रेकी करते थे तथा रात को सभी आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 2 गाड़ी, सबमर्सीबल मोटर का पंखा, सबमर्सीबल मोटर बाहर निकालने वाली चैन कुपी, 2 लोहा पाईप बैंड, करीब 70 किलोग्राम रबड़ तांबा तार, 12 टूटे हुए स्टार्टर, 5 छोटे सिलेंडर व अन्य कृषि लोहा सामान बरामद किया गया। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती