Posts

Showing posts from April 13, 2025

गिरफ्तारी न होने पर मकान बिकाऊ हैं के पोस्टर लगाए..

मोदीनगर, 19 अप्रैल । गांव डबाना में बीते दिनों शादी समारोह के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई थी। मामले मेंnआरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़ित पक्ष ने घर पर मकान बिकाऊ है का पोस्टर चस्पा कर दिया है। गांव डबाना में 14 अप्रैल की रात एक शादी समारोह में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। इसमें लोकेंद्र त्यागी पक्ष की ओर से गांव निवासी गजेंद्र को गोली मार दी गई थी। वहीं, योगेश के सिर पर पिस्तौल की बट हमला किया गया था। मामले में लोकेंद्र त्यागी, राहुल त्यागी, चर्चिल और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। छह दिन बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। वहीं, आरोपी पक्ष मामले में समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। शनिवार को पीड़ित पक्ष के लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कराने वालों को सुरक्षा दे दी गई है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीम दबिश दे रही हैं। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

एनएसयूआई ने विदेशों में भारतीय छात्रों के वीजा रद्द होने पर उठाए सवाल.

नई दिल्ली, 19 अप्रैल । नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने विदेशों में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के वीजा रद्द होने और विश्वविद्यालयों द्वारा प्रवेश रद्द किए जाने की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। इस संबंध में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने भारत सरकार के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की मांग की है अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन के आंकड़ों का हवाला देते हुए एनएसयूआई ने बताया कि हाल के महीनों में रद्द किए गए 327 छात्र वीजा मामलों में से 50 फीसदी से अधिक भारतीय छात्रों से संबंधित हैं। चिंता की बात यह है कि करीब 10,000 भारतीय छात्रों के प्रवेश को अमेरिका के 30 से अधिक विश्वविद्यालयों द्वारा रद्द कर दिया गया है, जबकि उन्हें पहले से औपचारिक ऑफर लेटर जारी किए जा चुके थे। वरुण चौधरी का कहना है कि यह केवल एक प्रशासनिक चूक नहीं है, बल्कि हजारों प्रतिभाशाली भारतीय छात्रों के साथ किया गया एक बड़ा अन्याय है। विदेशी धरती पर उनका अपमान मौजूदा सरकार के तहत भारत की वैश्विक छवि को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय छात्र हमारे ...

ट्रैफिक पुलिसकर्मी बनकर जांच के बहाने ट्रक लूटा..

नई दिल्ली, 19 अप्रैल । स्वरूप नगर इलाके में बदमाशों ने शुक्रवार देर रात जांच करने के बहाने जनरेटर से लोड ट्रक लूट लिया। बदमाशों ने ट्रक चालक का मोबाइल और पर्स भी ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित चितरंजन कुमार ने बताया कि वि ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक चलाता है। वह गुजरात के भरूच से ट्रक में करीब 15 लाख रुपये की कीमत का जनरेटर लोडकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ। नगली पूना में दो युवकों ने जांच के बहाने रुकने का इशारा किया। ट्रक रुकने पर दोनों युवक केबिन में घुस गए और पिस्टल दिखाकर फोन और पर्स लूट लिया। इसके बाद आरोपी उसे केबिन से नीचे फेंककर ट्रक लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने किसी तरह से पुलिस से सम्पर्क कर घटना की सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाश ट्रक लेकर सोनीपत की तरफ भागे हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भाषा के प्रति नफरत अनुचित, गुड गवर्नेंस वही जो संविधान के अनुसार चले : मायावती

Image
फाइल फोटो.. लखनऊ, 19 अप्रैल  । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आजकल चल रहे भाषा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाषा के प्रति नफरत अनुचित है। बसपा मुखिया मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि पश्चिम के महाराष्ट्र, गुजरात तथा दक्षिण भारत के कर्नाटक, तमिलनाडु व केरल में बीएसपी संगठन के गठन की तैयारी व मजबूती एवं पार्टी के जनाधार को बढ़ाने आदि पर दिल्ली में हुई बैठक में गहन समीक्षा और आगे पूरे तन, मन, धन से पार्टी के कार्यों को दिशा-निर्देशानुसार बढ़ाने का संकल्प लिया गया। उन्होंने आगे लिखा कि जनगणना व उसके आधार पर लोकसभा सीटों का पुनः आवंटन, नई शिक्षा नीति व भाषा थोपने आदि के चलते इन राज्यों व केंद्र के बीच राजनीतिक स्वार्थ के लिए विवाद से जन व देशहित का प्रभावित होना स्वाभाविक है। गुड गवर्नेंस वही है जो पूरे देश को संविधान के हिसाब से साथ लेकर चले। मायावती ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले खासकर शोषित-उपेक्षित गरीबों, दलितों, आदिवासियों व पिछड़े वर्ग आदि के बच्चे-बच्चियां अंग्रेजी का ज्ञान अर्जित किए बिना आगे चलकर आईटी...

उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी, हाईस्कूल के 90.8 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट के 86.7 फीसदी बच्चे पास

देहरादून, 19 अप्रैल। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2025 के परिणाम 19 अप्रैल 2025 को घोषित कर दिया। इस साल हाई स्कूल में 90.87 फीसदी और इंटरमीडिएट में 86.20 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। हाई स्कूल परीक्षा में 1,09,859 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 99,725 पास हुए। उत्तीर्ण प्रतिशत 90.87 फीसदी रहा, जिसमें छात्रों का पास प्रतिशत 88.20 फीसदी और छात्राओं का 93.25 फीसद रहा। बागेश्वर के जतिन जोशी ने 500 में से 496 अंक (99.20 फीसदी) हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। टिहरी की कनकलता ने 495 अंक (99 फीसदी) के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। तीसराm स्थान उत्तरकाशी के दिव्यम और उधम सिंह नगर की दीपा जोशी ने साझा किया, दोनों ने 494 अंक (98.80 फीसदी) प्राप्त किए। इंटरमीडिएट परीक्षा में 1,06,345 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें से 88,518 पास हुए। कुल पास प्रतिशत 86.20 फीसदी रहा। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.10 फीसदी और छात्राओं का 86.20 फीसदी रहा। देहरादून की अनुष्का राणा ने 493 अंक (98.60 फीसदी) के साथ...

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब जाएंगे

इंडिया गौरव ब्यूरो  नई दिल्ली, 19 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर 22-23 अप्रैल को दो दिवसीय सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2016 और 2019 के बाद प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की यह तीसरी यात्रा होगी। यह यात्रा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री की सितंबर 2023 में जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने और भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझीदारी परिषद की पहली बैठक की सह- अध्यक्षता के लिए नई दिल्ली की राजकीय यात्रा के बाद की गई है। रियाद में प्रधानमंत्री श्री मोदी और प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी, जिसमें कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर नये समझौते होने की संभावना है। इसके अलावा दोनों नेता क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे जिनमें इज़रायल फिलिस्तीन संघर्ष और भारत मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक काॅरीडोर (आईमैक) को आगे बढ़ाने के मुद्दे शामिल हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के सामाजिक-सांस्कृतिक और व्यापारिक संपर्कों के लंबे...

वंचितों की भागीदारी सुनिश्चित होने तक न्याय अधूरा: राहुल

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (वेब वार्ता)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि जब तक वंचित और पीड़ित वर्ग की भागीदारी तय नहीं होगी तब तक न्याय सुनिश्चित नहीं किया जा सकता है। श्री गांधी ने कहा “जब तक वंचित वर्गों की असल हिस्सेदारी और भागीदारी सुनिश्चित नहीं होगी न्याय अधूरा रहेगा। उन्होंने कहा “अगर आप महिला दलित, महादलित, पिछड़े, अति पिछड़े, पसमांदा, इडब्लूएस या अल्पसंख्यक वर्ग से हैं, या इन वर्गों का नेतृत्व करते हैं– तो हमारे ‘संविधान लीडरशिप प्रोग्राम’ से जुड़ें अपने अधिकारों की रक्षा, जाति जनगणना से सामाजिक न्याय और अपनी भागीदारी की लड़ाई को मज़बूत करने के लिए साथ आएं। कांग्रेस नेता ने इस अभियान से जुड़ने का सबसे आवाहन किया और कहा कि यह वक्त है एकजुट होकर मजबूती से आवाज़ उठाने का। अभियान से जुड़ने के लिए पर मिस्ड कॉल दें।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक बड़ा बयान दिया देश में हो रहे गृहयुद्ध के लिए मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को जिम्मेदार ठहराया..

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान । उन्होंने देश में हो रहे गृह गृहयुद्ध  के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को जिम्मेदार ठहराया है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा नेता ने आगे आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट इस देश को "अराजकता" की ओर ले जाना चाहता है।  दरअसल, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना इस देश में हो रहे सभी गृहयुद्धों के लिए जिम्मेदार हैं। 

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पूर्व पार्षद 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

Image
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पूर्व पार्षद 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार.. व्यापारियों को प्रशासनिक कार्रवाई और आरटीआई के नाम पर ब्लैकमेल करने के लगे हैं पार्षद पर आरोप.. इंडिया गौरव ब्यूरो 19 अप्रैल कैथल : एंटी करप्शन ब्यूरो कैथल की टीम ने शहर के पूर्व पार्षद कमल मित्तल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पूर्व पार्षद पर व्यापारियों को प्रशासनिक कार्रवाई और आरटीआई के नाम पर ब्लैकमेल करने का आरोप है। इस मामले में पूर्व पार्षद कमल ने एक कपड़ों के शोरूम के मालिक को धमकाया कि उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर शोरूम को सील करवा देगा। इस मामले में जहां आरोपी पूर्व पार्षद से गिरफ्तारी के समय चार लाख रुपये बरामद किए गए। एसीबी की ओर से आरोपी के विभिन्न ठिकानों से लाखों रुपये बरामद करने की सूचना है। हालांकि एसीबी के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। अब इस आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में पुराना बस स्टैंड स्थित बालाजी गारमेंटस के मालिक संदीप गर्ग ने एसीबी टीम को शिकायत दी थी कि सेक्टर 19 निवासी पूर्व पार्षद कमल मित्तल ने शोरूम को सील करवाने की धमकी द...

एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह गेंहू खरीद प्रक्रिया की कर रहे है पूरी निगरानी-- शनिवार को चीका, भागल, अरनोली अनाज मंडी का किया दौरा

Image
इंडिया गौरव ब्यूरो गुहला-चीका, 19 अप्रैल। एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह गेहूं की खरीद प्रक्रिया की पूरी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को चीका, भागल व अरनोली अनाज मण्डी का दौरा किया । उन्होंने मूलभूत सुविधाओं, गेहूं खरीद व उठाने आदि तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मौक़े पर किसानों व आढ़तियों से बातचीत भी की।एसडीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कहा कि  गेहूं खरीद प्रक्रिया में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए।  कोई भी अधिकारी व कर्मचारियों कार्य में लापरवाही ना बरते। किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से लें। बिजली व पानी की सुविधाएं निरंतर चलती रहे, इसमें यदि कोई दिक्कत आती है तो तुरंत समाधान करें। मंडी में स्थित सभी शौचालय की निरंतर सफाई की जाए। बदलते मौसम को देखते हुए भी अपनी सभी तैयारियां पूरी रखें।

तुरंत किसानों की सुध ले सरकार-माजरा

Image
आगजनी व बारिश से खराब हुई फसल के लिए मुआवजा दिया जाए, तुरंत करवाए विशेष गिरदावरी मंडियों में हालात बद्दतर, किसानों से किए वायदे को पूरा करे सरकार इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 19 अप्रैल । पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने कहा कि प्रदेश में आए तूफान व बारिश सहित आगजनी के कारण फसलों का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए सरकार तुरंत विशेष गिरदावरी करवाए। साथ ही किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। माजरा ने कहा कि सरकार किसान हितैषी होने का दावा कर रही है लेकिन वास्तव में किसानों का शोषण किया जा रहा है। खेतों में आगजनी, बारिश व तुफान के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है, वहीं मंडियों में किसानों को उनकी फसल के लिए भुगतान नहीं मिल पा रहा है। मंडियों से उठान नहीं हो रहा। महज २५ प्रतिशत तक उठान हुआ है। जब तक गोदामों में गेहूं नहीं पहुंच जाता, तब तक किसानों को भुगतान नहीं होगा। मंडियों में उठान की कोई व्यवस्था नहीं है। किसान व आढ़ती परेशान हैं। उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। माजरा ने कहा कि सरकार केवल किसान हितैषी होने का ढोंग रच रही है। किसानों की आज मंडियों में कोई सुध लेने वाला नहीं है। उन्ह...

सार्वजनिक स्थान पर ज्वलनशील पदार्थ एवं पत्तों के ढेर को आग न लगाएं आमजन : डीसी प्रीति

Image
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 19 अप्रैल। डीसी प्रीति ने गेहूं कटाई सीजन के मद्देनजर आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति जानबूझकर या अनजाने में सार्वजनिक स्थान पर ज्वलनशील पदार्थ, पत्तों के ढेर को आग न लगाए। ऐसा करने करने से जान माल की हानि होने की संभावना बनी रहती है। इन दिनों तेज हवाएं भी चल रही हैं। छोटी सी लापरवाही किसी किसान की छह महीने की कमाई को तबाह कर सकती है। पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए भी आग लगाना उचित नहीं है। उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि वे फसल अवशेषों में आग न लगाएं।जिलाधीश प्रीति ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अन्तर्गत जिला कैथल में गेहूं की फसल की कटाई के बाद बचे हुए अवशेषों को जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। अवशेषों को जलाने से पर्यावरण प्रदूषण, भूमि की उर्वरा शक्ति का कम होना, मनुष्य के स्वास्थ्य, संपत्ति की हानि, तनाव, क्रोध या मानव जीवन को भारी खतरे की सम्भावना रहती है, जबकि उन अवशेषों से पशुओं के लिए तुडा बनाया जा सकता है। इसके जलाने से चारे की कमी भी हो सकती है। इसलिए गेहूं की फसल की कटाई के बाद बचे हुए अवशेषों को जलाने की बजाए इनक...

पूर्व पार्षद की गिरफ्तारी के संबंध में...

Image
इंडिया गौरव ब्यूरो  कैथल 19 अप्रैल :  डीसी प्रीति ने कहा कि आमजन की शिकायत निवारण के लिए समाधान शिविर सहित कई जगह सरकार द्वारा व्यवस्थाएं की हैं। यदि कोई व्यकित आमजन से किसी अधिकारी का भय दिखाकर वसूली करता है तो इस संबंध में समाधान शिविर सहित उनसे मिल कर शिकायत दें सकते है। ऐसे व्यकित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।  डीसी प्रीति ने कहा...

कैथल एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने देश भर से 8 तैराकों की टीम के साथ रामसेतु के साथ साथ 28 किलोमीटर रिले तैराकी सफलतापूर्वक की पूरी

Image
प्रशासनिक व्यस्तताओं के बावजूद हासिल की उपलब्धि, प्रदेश व जिले का नाम किया रोशन.. इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 19 अप्रैल। देश भर से आठ तैराकों की एक टीम ने श्रीलंका और भारत को जोड़ने वाली पाक जलडमरूमध्य में रामसेतु के साथ साथ 28 किलोमीटर रिले तैराकी सफलतापूर्वक पूरी की। जिले के लिए गर्व की बात है कि कैथल जिला के एडीसी दीपक बाबूलाल करवा भी इस टीम का हिस्सा रहे। अर्जुन अवार्डी एवं पैरालिंपियन प्रशांत करमाकर की अगुवाई में इस टीम ने 18 अप्रैल को तलाईमन्नार (श्रीलंका) से धनुष्कोडी (भारत) तक की दूरी आठ घंटे 30 मिनट में तैरकर पूरी की। तैराकी सुबह 5:50 बजे शुरू हुई और दोपहर 2:20 बजे समाप्त हुई। इस तैराकी का आधिकारिक निरीक्षण भारतीय तैराकी महासंघ द्वारा श्री विजय कुमार के माध्यम से किया गया। जिससे खुले पानी में तैराकी के मानकों का पालन सुनिश्चित हुआ। युवा तैराकों में प्रशांत करमाकर (पैरालिंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता), आईएएस अभिनव गोपाल (उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में मुख्य विकास अधिकारी), आईएएस दीपक बाबूलाल करवा (हरियाणा के कैथल जिले के एडीसी), मुरीगेप्पा चन्ननवर (कर्नाटक पुलिस अधिकारी ), राबिन ...

ब्रेकिंग न्यूज़.पीएम मोदी अगले हफ्ते सऊदी अरब जाएंगे...

 नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह 22 और 23 अप्रैल को सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे। इसकी जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दी। 

भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा 4 मई को

Image
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 19 अप्रैल : जिला सर्व ब्राह्मण धर्मशाला सभा 4 मई को भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में शहर में कार्यक्रम का आयोजन कर विशाल शोभायात्रा निकलेगी। ‌जयंती कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली मुख्य अतिथि होंगे। ‌शनिवार को धर्मशाला के प्रांगण में पूर्व इंस्पेक्टर इंद्रजीत शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से परशुराम जयंती मनाने का फैसला लिया गया। बैठक का संचालन नरेश भारद्वाज ने किया। बैठक में बोलते हुए इंद्रदत्त शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ब्राह्मणों के शौर्य और सम्मान के प्रतीक हैं। ‌उनकी जयंती ब्राह्मण समाज के लिए सबसे बड़ा त्यौहार है ‌जिसे धूमधाम से मनाया जाएगा। ‌शोभायात्रा निकालने के लिए रवि प्यौदा के नेतृत्व में ब्राह्मण कुमार शोभायात्रा की अगवाई करेंगे। आकर्षक बात यह रहेगी कि भगवान परशुराम की शोभायात्रा के दौरान हजारों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग पगड़ी और धोती पहनकर शामिल रहेंगे। शोभा यात्रा ब्राह्मण धर्मशाला से शुरू होकर कोठी गेट होकर पेहवा चौक पहुंचेगी। उसके बाद पुराना बस अड्डा और छात्रावास रोड से होते हुए ब्रा...

शैक्षिक भ्रमण में छात्रों को बताए ट्रेड के टिप्स...

Image
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 19 अप्रैल : आरकेएसडी कालेज संध्याकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग द्वारा एमकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रेलिगेयर सिक्योरिटी लिमिटेड कैथल में दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को शेयर बाजार की जानकारी, डीमैट अकाउंट खोलने, सुरक्षित निवेश से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करना रहा। इसके साथ साथ आईपीओ के लिए कैसे आवेदन किया जाए, इंट्राडे ट्रेडिंग रणनीति, वर्चुअल ट्रेडिंग कैसे करे, एनएससी और बीएसई पर सौदों का निपटान कैसे होता है, डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस आयोजन के अंतर्गत विद्यार्थियों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया जिसमें शुक्रवार को 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया और शनिवार को 17 विद्यार्थियों ने भ्रमण किया। शेयर मार्केट से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर रेलिगेयर के अधिकारी विकास मल्होत्रा एवं बिजनेस पार्टनर भारत खुराना ने सम्पूर्ण जानकारी दी। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए बड़ा ही ज्ञानवर्धक रहा। प्रबंधक समिति एवं आरवीएस के प्रधान अश्वनी शोरेव...

मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए तालाबों में छोड़ी गम्बुजिया मछलियां

Image
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 19 अप्रैल : ब्लॉक कौल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम सुन्दर गर्ग के आदेशानुसार डॉ. राहुल चिकित्सा अधिकारी पीएचसीफरल के निर्देशन में गांव फरल, म्योली, संगरौली, धेरडु, रावनहेड़ा, दुलयानी आदि ब्लॉक के गांवों के विभिन्न तालाबों में गम्बुजिया मछलियां छोड़ी गई। इस कार्य के लिए मुख्तार सिंह स्वास्थ्य निरीक्षक की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता वजीर, अजय सिंह ने इस कार्य को अंजाम दिया। मुख्तार सिंह स्वास्थ्य निरीक्षक ने बताया कि गम्बुजिया मछलियां तालाबों में इसलिए छोड़ी जाती हैं ताकि मच्छरों के लार्वा को नियंत्रित किया जा सके और मलेरिया व अन्य सभी मच्छर जनित रोगों पर समय रहते कंट्रोल रखा जा सके। यह मछली एक विशेष प्रजाति की गम्बुजिया मछली होती है जो मच्छरों के लार्वा को खाती है और अपनी विशेष बनावट एवं छोटे साइज के कारण यह मछवारों के जाल में भी नहीं आती। ये पूरे साल तालाब में बनी रहती हैं तथा लोगों के स्वास्थ्य लाभ में सहायक की भूमिका निभाती हैं।

हत्या के तीन दोषियों को उम्र कैद, जुर्माना

Image
बेटी के प्रेम विवह करने से नाराज थे परिजन.. इंडिया गौरव ब्यूरो   कैथल  19 अप्रैल ।  अतिरिक्त सेशन जज डॉ. नंदिता कौशिक ने हत्या के मामले में तीन दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। इनमें से एक पर 70000 तथा दो दोषियों पर 60-60 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना न देने पर 5 महीने की अतिरिक्त जेल काटनी होगी। इस बारे में राजकुमार निवासी गांव भागल ने थाना चीका में 2 दिसंबर 2019 को आईपीसी की धारा 302, 120-बी 34 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25/27 के तहत मुकदमा नंबर 321 कायम करवाया था। अभियोजन पक्ष की ओर से केस की पैरवी एडीए पुष्पेंद्र सैनी ने की। सैनी ने बताया कि शिकायतकर्ता के छोटे भाई प्रिन्स ने सुनीता वासी नीमवाला जिला कुरूक्षेत्र के साथ प्रेम विवाह किया था। सुनीता के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं थे। सुनीता के माता-पिता, भाई तथा बहन कहते थे कि इस शादी को तुड़वा दो नहीं तो हम उससे मारकर बदला लेंगे। हर रोज की तरह प्रिंस 2 दिसंबर 2019 को अपनी दुकान पर चला गया। राजकुमार व उसका दोस्त गोगी बाईक पर प्रिंस का खाना देने गांव मैंगड़ा पहुंचे तो देखा की बलराम, जोनी, गुरदीप...

मुस्तफाबाद में इमारत गिरने से अब तक 11 लोगो की मौत, 5 घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

दिल्ली: मुस्तफाबाद इलाके में सुबह करीब 3 बजे एक इमारत ढह गई । जिसके मलबे में कई लोग दब गए । फिलहाल, बचाव दल की टीम ने 11 लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया । जबकि 11 अन्य को मृत घोषित कर दिया गया है ।जब एक चार मंजिला इमारत अचानक कार्ड के पत्तों की तरह ढह गई । शनिवार  की तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ ।मुस्तफाबाद के निवासियों को गहरे सदमे में डाल दिया है । जिसमें स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं ।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड गुहला के गांव अगौंध में लिंग अनुपात सुधार बारे किया गया जागरूक

Image
इंडिया गौरव ब्यूरो  गुहला-चीका, 19 अप्रैल। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर ने बताया कि शनिवार को  विभाग द्वारा खंड गुहला के गांव अगौंध के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण अभियान के तहत  लिंग अनुपात में सुधार लाने के लिए जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। सुपरवाइजर कविता ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा लिंगानुपात सुधार के बारे में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होनें कहा कि कार्यक्रम के दौरान गांव की महिलाओं को लिंगानुपात के बारे में समझाया गया तथा उन्हें बताया गया कि गांव अगौंध का लिंगानुपात बहुत कम है गांव में लड़कियों की तुलना में लड़कों की अधिकता है, इससे समाज में गहरे दुष्प्रभाव पड़ते हैं व समाज का संतुलन बिगड़ता है। उन्होनें गांव की महिलाओ को जागरूक करते हुए कहा कि लिंग जांच गंभीर कानूनी अपराध है इसे करवाने वाला सजा का हकदार होता है । जो व्यक्ति ऐसी घटनाओं को समाज में फैलाने का काम कर रहे हैं उनकी जानकारी आमजन गुप्त रूप से अधिकारियों को दे सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान मासिक धर्म स्वच्छता व स्तनपान की अवेयरनेस भी की गई । इस अवसर पर परि...

गत दिवस तक कुल चार लाख 70 हजार 471 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद : डीसी प्रीति

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 19 अप्रैल। डीसी प्रीति ने बताया कि जिला में विभिन्न एजेंसियों द्वारा गत दिवस तक कुल चार लाख 70 हजार 471 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद गई है। जिले में गेहूं की कुल आवक में से एक लाख 55 हजार 34 मीट्रिक टन गेहूं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा, एक लाख 95 हजार 439 हैफेड द्वारा तथा एक लाख 19 हजार 998 मीट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयरहाउसिंग कोर्पोरेशन द्वारा खरीदा गया है।उन्होंने बताया कि अगोंध मंडी में 5375 मीट्रिक टन, अरनोली में मंडी में 4734 मीट्रिक टन, बाबा लदाना में 11611 मीट्रिक टन, बड़सीकरी खुर्द में 6534 मीट्रिक टन, बलबेहड़ा मंडी में 1351 मीट्रिक टन, बालू में 7429 मीट्रिक टन,  बरटा में 5174 मीट्रिक टन, बौपुर मंडी में 1182 मीट्रिक टन, भागल में 5688, भूसला मंडी में 4628 मीट्रिक टन, चीका मंडी में 83 हजार 551 मीट्रिक टन, डीग में 1739 मीट्रिक टन, धनौरी 3934 मीट्रिक टन, फर्शमाजरा में 2924 मीट्रिक टन, गोहरां में 6201 मीट्रिक टन,  गुहणा में 1612 मीट्रिक टन, हाबड़ी मंडी में 6064 मीट्रिक टन, जाखौली मंडी में 4791 मीट्रिक टन, कैलरम में 3688 मीट्रिक टन, कैथल पुरानी मंडी ...

मत्स्य पालकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई हैं विभिन्न योजनाएं : डीसी प्रीति

Image
मत्स्य विभाग की ओर से चलाया जा रहा मत्स्य पखवाड़ा.. विभिन्न योजनाओं के तहत दिया जा रहा 40 से 60 प्रतिशत तक का अनुदान.. इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 19 अप्रैल। डीसी प्रीति ने बताया कि जिला में 30 अप्रैल तक मछली पालन विभाग की ओर से "मत्स्य पखवाड़ा" आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले में अलग-अलग जगह जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिसमें मत्स्य विभाग के अलावा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के अधिकारियों द्वारा भी भाग लिया जाएगा। मत्स्य पालन विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों अनुसार मत्स्य पालक किसानों को जागरूक करना व मत्स्य पालन विभाग की विभिन्न स्कीमों बारे जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित गई हैं। जिसके तहत 40 से 60 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है, ताकि मत्स्य पालकों की आमदनी को बढ़ा कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इसमें अनुसूचित जाति कल्याण योजना के तहत पंचायती तालाबों को पटटे पर लेने पर प्रथम पटटा धनराशि पर 50 हजार रुपये या 50 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर की दर से जो भी कम हो अनुद...

वित्तीय साक्षरता और साइबर धोखाधड़ी पर एक विस्तारित व्याख्यान आयोजित

Image
वित्तीय साक्षरता व साइबर सुरक्षा की जानकारी छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण : डॉ. संगीता शर्मा.. इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल / ढांड 19 अप्रैल : चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यायल ढांड डडवाना कैथल में वित्तीय साक्षरता और साइबर धोखाधड़ी पर एक विस्तारित व्याख्यान का आयोजन वाणिज्य और अर्थशास्त्र विभाग द्वारा प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में सेबी के स्मार्ट ट्रेनर विश्वदीप शर्मा ने छात्राओं को वित्तीय साक्षरता और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा ने कहा कि वित्तीय साक्षरता और साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त करना छात्राओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। विश्वदीप शर्मा ने कहा कि वित्तीय साक्षरता हमें अपने वित्तीय संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करने और भविष्य के लिए योजना बनाने में मदद करती है। विश्वदीप शर्मा ने आरबीआई की भूमिका के बारे में भी बताया, जो देश की मौद्रिक नीति और बैंकिंग प्रणाली के नियमन के लिए जिम्मेदार है। इसके अलावा, उन्होंने बीमा कंपनियों के बारे में भी जानका...

किसान खेत मजदूर संगठन ने की आग से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग

Image
किसानों द्वारा लिए गए उनके कर्ज व बिजली बिल भी माफ हो.. इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल / ढांड  19 अप्रैल : ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष कामरेड राजकुमार सारसा ने तथा जिला सचिव कामरेड कृष्ण चंद ने आज प्रैस के नाम  जारी एक बयान में कहा कि गत रात आई तेज आंधी के कारण जिला के गांव पबनावा, कौल आदि गांव में सैंकड़ों एकड़ गेहूं की खड़ी फसलें तथा फाने आग लगने से जलकर राख हो गए। किसानों ने जीतोड़ मेहनत कर जिस गेंहू की फसल को खुशी खुशी घर में लाने का सपना संजोया था, किसानों का वह सपना एक पल में स्वाहा हो गया। किसान खेत मजदूर संगठन ने किसानों की इस बर्बादी पर गहरा दु:ख प्रकट किया और खड़ी फसल जलने का 50000 रुपए प्रति एकड़ व फानों का 20 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि हर वर्ष प्रदेश में सैकड़ों एकड़ फसलें-फाने बिजली के तारों से निकली चिंगारियों व अन्य कारणों से आग लगने से जल कर राख हो जाती हैं। बीमा कम्पनियां भी आग से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा नहीं देती। किसानों की साल भर की कमाई सेकंडों में नष्ट हो जाती है। किसानों के खेतों की जुताई, बिजाई, ब...

चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांड डडवाना में हुआ विदाई पार्टी का आयोजन

Image
प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा ने छात्राओं को दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.. इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल /  ढांड 19 अप्रैल : चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड डडवाना में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा ने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि महाविद्यालय हमेशा उनके साथ जुड़ा रहेगा और उनकी प्रगति में सहयोग करेगा। छात्राओं ने अपनी प्राध्यापिकाओं और साथियों के साथ भावनात्मक क्षण साझा किए और अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्राचार्या ने छात्राओं को सलाह दी कि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहें। विदाई पार्टी के दौरान छात्राओं ने अपनी प्राध्यापिकाओं के साथ अपने विचारों का आदान-प्रदान किया और अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में चर्चा की। उन्होंने महाविद्यालय में बिताए गए समय को याद किया और अपने साथियों के साथ बिताए गए पलों को संजोया। इस अवसर पर महाविद्यालय ने विभिन्न छात्राओं को उनके उत्कृ...

आग से जली किसानों की फसलों का सरकार जल्द दें मुआवजा : राजीव आर्य

Image
आग से जली किसानों की फसलों का सरकार जल्द दें मुआवजा : राजीव आर्य.. गांव पबनावा में किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल जलकर राख हुई.. इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल / ढांड 19 अप्रैल: युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य ढांड ने बीती रात गांव पबनावा, पोबाला व कौल आदि गांवों में तेज आंधी तूफान के चलते बिजली की तारों से निकली चिंगारी से किसानों की सैकड़ों एकड़ खेतों में खड़ी गेहूं की फसलें व कई एकड़ गेहूं के फाने जलने पर प्रदेश सरकार से पीडि़त किसानों को तत्काल प्रभाव से उचित मुआवजा देने की मांग की है। किसान नेता राजीव आर्य ने गांव पबनावा में किसानों के खेतों में जाकर आग से जली फसलों का निरीक्षण किया और पीडि़त किसानों से बातचीत की। युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य ने कहा कि भाकियू सीजन की शुरूआत से ही सरकार, प्रशासन व विद्युत निगम से खेतों में नीचे लटक रही बिजली की तारों को ठीक करवाने की कई बार मांग की गई थी, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिस कारण बीती रात आंधी तूफान के कारण बिजली की तारें आपस में टकराने के कारण निकली चिंगारियों से किसानों की सैकड़ों एकड़ फसलें आग की भेंट चढ़ गई। ज...

साइबर अपराध के बारे में जिला पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी

Image
चीका व कैथल में आमजन को किया जागरूक... जागरूकता अपना कर साइबर ठगी से बचें, अपराध होने पर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें डायल.. इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 19 अप्रैल : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बढते साइबर क्राइम को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैथल के आदेशानुसार जिला पुलिस की टीमें जिले में विभिन्न स्थानों पर हेल्पडेस्क लगाकर आमजन को साइबर अपराधों बारे जागरूक कर रही है। शनिवार को एसपी राजेश कालिया के कुशल मार्गदर्शन में चीका में अनाज मंडी व चीका चौक पर तथा कैथल में कोर्ट व सचिवालय में साइबर हेल्पडेस्क लगाकर आमजन को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध के तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साइबर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 का प्रचार जोर-जोर से किया जा रहा है ताकि आमजन इसके महत्व से जागरूक हो सके तथा जागरूकता की ज्योत से साइबर अपराधियों को खाक किया जा सके। अभियान में जिला पुलिस शिक्षण संस्थानों में जाकर बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं तो वहीं ग्रामीण आंचल से सटे गांवों में भी जाकर आमजन को जागरूक कर रही हैं। पुलिस की इस मुहिम से एक तर...

कैथल पुलिस का नशा जागरूकता अभियान लगातार जारी

Image
अनाज मंडी सहित अन्य स्थानों पर आमजन को नशा ना करने बारे किया गया जागरूक.. शौक से शुरू होकर मौत तक ले जाता है नशाःएसपी राजेश कालिया... इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 19 अप्रैल :  पुलिस द्वारा आए दिन जिला वासियों को नशा ना करने बारे जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया के मार्गदर्शन में ए.एस.आई. ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार व होमगार्ड शमशेर सिंह की टीम द्वारा कैथल में अनाज मंडी सहित अन्य स्थानों पर युवाओं सहित आमजन को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक किया। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि नशा मुक्त अभियान तहत जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है। नशे का सेवन व्यक्ति के शरीर के लिये तो हानि कारक है ही साथ में यह अपराध करने का मुख्य कारण भी बनता है। जो व्यक्ति नशा करने लग जाता है वह पैसे ना होने पर अपराधिक वारदातों को अंजाम देने शुरू कर देतें है। युवा वर्ग नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ साथ खेलों में हिस्सा लेकर जीवन को सवारें। खेल हमे नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते है। नशा शौक से शुरू होकर मौत तक ले जाता है। इससे कई तरह की गंभी...

तेलंगाना में कार पलटने से दो की मौत, चार घायल

गडवाल (तेलंगाना), 19 अप्रैल । शुक्रवार आधी रात को गडवाल (तेलंगाना) जिले के इतिक्याल मंडल में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब वे हैदराबाद, तेलंगाना से आंध्र प्रदेश के नंद्याल जा रहे थे। घायलों को इलाज के लिए कर्नूल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान पी पुल्लारेड्डी (62) और लक्ष्मी सुब्बम्मा (52) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करलिया गया है और जांच जारी है।

खाना बनाते वक्त नाव में हुआ धमाका 143 की मौत, कई दर्जन हो गए लापता

मबंडाका, 19 अप्रैल (वेब वार्ता)। दक्षिण अफ्रीकी देश कांगो में ईंधन ले जा रही एक बड़ी नाव में खाना बनाते वक्त धमाका हो गया। इसके बाद लोग घबरा गए और भगदड़ मच गई। इससे नाव असंतुलित होकर पलट गई। जिसके कारण 143 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई दर्जन लापता हो गए। अधिकारियों के मुताबिक यह घटना राजधानी मबंडाका के पास रूकी और कांगो नदी के संगम के पास हुई। इस जगह पर यह दुनिया की सबसे गहरी नदी है। नाव तय सीमा से ज्यादा लोगों को लेकर यात्रा कर रही थी, तभी अचानक हुए विस्फोट से उस पर आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और नाव पलट गई। स्थनीय नागरिक समाज के नेता जोसेफ लोकोंडो ने कहा कि हमारी टीम ने शवों को दफनाने में मदद की है। मरने वालों लोगों की मौत जलने की वजह से हुई है तो कई लोग डूबने की वजह से मारे गए। फिलहाल स्थानीय लोग और प्रशासन मदद के लिए अपना काम कर रहा है। हम शवों की तलाश कर रहे हैं। जांच के लिए पहुंचे प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख जोसेफिन लोकुम के मुताबिक इस घटना के बाद लोगों की तलाश जारी थी। हमने बुधवार को 131 शवों को बरामद किया, जबकि गुरुवार और शुक्रवार को हमें 12 शव और मिले हैं। इन शव...

मुंबई हवाई अड्डा नौ मई को छह घंटे के लिए बंद रहेगा

मुंबई, 19 अप्रैल (वेब वार्ता)। शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर उड़ान संचालन नौ मई को छह घंटे के लिए बंद रहेगा। हवाई अड्डे की परिचालक एमआईएएल ने शनिवार को कहा कि मानसून की शुरुआत से पहले हवाई पट्टी के रखरखाव के कारण ऐसा किया जाएगा। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) ने कहा कि सभी हितधारकों को सूचित करने के लिए अनिवार्य नोटम (एयरमैन को नोटिस) छह महीने पहले जारी किया गया था। निजी क्षेत्र के परिचालक ने कहा कि दोनों हवाई पट्टी-09/27 और 14/32 पर मानसून से पहले होने वाला रखरखाव कार्य नौ मई को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा।

परेश रावल की फिल्म द ताज स्टोरी को अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार लंदन के हाउस ऑफ़ कॉमन में मिला

मुंबई, 19 अप्रैल । बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल की फिल्म  द ताज स्टोरी  ने हाल ही में  लंदन के हाउस ऑफ कॉमन में आयोजित ग्लोबल बिज़नेस अवार्ड 2025 ,अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में  बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता।द ताज स्टोरी  को ब्रिटिश दर्शकों और लंदन निवासियों के साथ-साथ वहां के फौजियों द्वारा भी बेहद पसंद किया गया। फिल्म की मुख्य भूमिका में परेश रावल की शानदार अभिनय ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, लेखक और निर्देशक तुषार अमरीश गोयल के काम की भी खूब सराहना की  गई। इस शानदार फिल्म का निर्माण सुरेश झा ने किया है और फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर विकास राधेशाम हैं। फिल्म के डी.ओ.पी सत्यजीत हज़ारनिस और एडिटर हिमांशु एम तिवारी है। फिल्म में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली कलाकारों ने काम किया है, जिनमें अमृता खानविलकर, ज़ाकिर हुसैन, नमित दास, बृजेंद्र काला, स्नेहा वाघ, शिशिर शर्मा, श्रीकांत वर्मा, अखिलेंद्र मिश्रा, अनिल जॉर्ज, अभिजीत लेहरी, सिद्धार्थ भारद्वाज, लतिका, पंकज बेरी, आसित चटर्जी, फ्लोरा जॉक्स, वीणा झा और बाल कलाकार स्वर्णिम और सर्वज्ञ शामिल हैं। इन सभी कलाकारो...

डेविड वार्नर एमएलसी 2025 में सिएटल ऑर्कास के लिए खेलते नजर आएंगे

नई दिल्ली, 19 अप्रैल । ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने बल्लेबाज डेविड वार्नर अब अपने क्रिकेट करियर की एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं। 37 साल के वॉर्नर ने अमेरिका की टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के तीसरे सीजन के लिए सिएटल ऑर्कास टीम से करार किया है। यह टूर्नामेंट 12 जून से 13 जुलाई 2025 तक अमेरिका में खेला जाएगा। यह वार्नर का एमएलसी में पहला मुकाबला होगा। यह लीग साल 2023 में शुरू हुई थी और धीरे-धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है। टी20 क्रिकेट के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले वार्नर अब तक 401 टी20 मैच खेल चुके हैं और 12,956 रन बना चुके हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 140.27 है। वॉर्नर की खासियत है कि वह शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और बड़े-बड़े शॉट्स खेलने से नहीं डरते। वार्नर की मौजूदगी से सिएटल ऑर्कास को उनकी पारी की शुरुआत में मजबूती मिलने की उम्मीद है। वार्नर आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक भी हैं और उन्होंने अब तक 6,565 रन बनाए हैं। हालांकि उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा। लेकिन इस झटके का असर उनके खेल पर नहीं पड़ा। इस समय वह पाकिस्तान स...

विराट ने बताया अनुष्का को अपनी शक्ति

Image
फाइल फोटो.. नई दिल्ली, 19 अप्रैल   । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि पत्नी अनुष्का शर्मा उनकी शक्ति हैं वह मेरी स्थिति को समझती है। विराट ने कहा कि वहअनुष्का को केवल एक पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि भावनात्मक सहारे के रूप में भी देखते हैं। साथ ही कहा कि मानसिक रुप पत्नी के साथ मेरी बहुत सारी बातचीत होती है। अनुष्का और मैं मन की जटिलता के बारे में बात करते है। इसके साथ ही हम नकारात्मकता पर भी बात करते है कि ये कैसे आपको अपनी तरफ खींच सकती है। पत्नी अनुष्का को लेकर उन्होंने कहा कि वह मेरे लिए शक्ति स्तंभ की तरह है क्योंकि वह स्वयं भी उस जगह पर हैं,जहां उन्हें बहुत सारी नकारात्मकता का सामना करना पड़ा है। इसलिए वह मेरी स्थिति को समझती हैं और मैं उनकी स्थिति को समझता हूं और एक जीवन साथी होना जो ठीक- ठीक समझता है कि आप क्या सोच रहे हैं, महसूस कर रहे हैं और किस हालात से गुजर रहे हैं सबसे महत्व पूर्ण होता है। विराट ने साथ ही कहा था मुझे नहीं पता कि अगर वह मेरी जिंदगी में नहीं होतीं तो मुझे ये स्पष्टता कैसे मिलती। प्यार और शादी तक का उनका सफर साल 2013 में...

आईपीएल 2025 : आरआर बनाम एलएसजी मैच में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी खास नजर

नई दिल्ली, 19 अप्रैल । इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 36वें मैच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने जा रहा है। बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाने वाली इस पिच पर गेंद और बल्ले का एक और रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। इस मैदान पर पिछले पांच टी20 मैचों में औसत स्कोर 183 रन का है। इन मैचों में तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन स्पिनरों की तुलना में बेहतर रहा है। आरआर और एलएसजी के खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों का इस मैदान पर प्रदर्शन बढ़िया रहा है। वहीं, गेंदबाजी में तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर और संदीप शर्मा यहां बेहतर रहे हैं। फॉर्म के आधार पर देखा जाए तो निकोलस पूरन पर खास नजर रहेगी, जिन्होंने इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं। पिछले 10 मैचों में उन्होंने 213.83 की स्ट्राइक रेट और 67.63 की औसत के साथ बल्लेबाजी की है। पूरन टी20 क्रिकेट में अपने 9 हजार रन पूरे करने से भी केवल एक रन दूर हैं। यशस्वी जायसवाल पर भी नजर रहेगी जो इस मैदान पर बेहतर खेलने के अलावा पिछले 10 म...

अदालत ने परिवार के चार लोगों की हत्या के अपराधी की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदला

जबलपुर (मप्र), 19 अप्रैल । मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने अपने परिवार के चार लोगों की हत्या करने वाले व्यक्ति को सुनाई गई मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया है। अदालत ने इस बात को ध्यान में रखा कि घटना के समय व्यक्ति नशे में था और उसका एक नाबालिग बेटा जीवित है जिसकी देखभाल की जानी चाहिए। अधीनस्थ अदालत ने जितेंद्र पुरविया को राज्य के रायसेन जिले के सिमरेघाट गांव में 16 मई 2019 को अपनी पत्नी सुनीता, पिता जालम सिंह, मां शारदा और बेटे सिद्धांत की हत्या करने के मामलेमें मौत की सजा सुनाई थी। पुरविया ने इस आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल एवं न्यायमूर्ति देवनारायण मिश्रा की सदस्यता वाली उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने बृहस्पतिवार को सुनाए अपने फैसले में कहा हमारा मानना ​​है कि तथ्यों और परिस्थितियों, यानी घटना के समय व्यक्ति की नशे की हालत और जीवित नाबालिग बेटे की मौजूदगी को ध्यान में रखा जाना चाहिए।पीठ ने कहा कि ये सभी कारण मृत्युदंड को आजीवन कारावास में बदलने के लिए पर्याप्त हैं।उच्च न्यायालय ने कहा, भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और शस्त्र अधिनियम क...

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल करेंगे मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा

कोलकाता, 19 अप्रैल (वेब वार्ता)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज के दंगा प्रभावित क्षेत्रों का आज दौरा कर स्थिति की समीक्षा करेंगे तथा प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बोस जिले के धुलियान, सुती और जंगीपुर में हिंसा प्रभावित अन्य इलाकों का दौरा करेंगे। इन मुस्लिम बहुल इलाकों में 8-12 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान भड़की हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। इसके बाद इस सिलसिले में 274 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकारी ने बताया कि शमशेरगंज के लिए अपना दौरा शुरू करने से पहले बोस फरक्का के अतिथि गृह में प्रभावित परिवारों के कुछ सदस्यों से बात करेंगे। राज्यपाल शुक्रवार रात से फरक्का के अतिथि गृह में ठहरे हुए हैं। राजभवन के अधिकारी ने बताया राज्यपाल आज मुर्शिदाबाद के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वह खुद स्थिति की समीक्षा करेंगे और स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे।

देश-विदेश एवं हरियाणा के हर जिले में पत्रकारों, छायाकार व विज्ञापन प्रतिनिधियों की आवश्यकता

इंडिया गौरव डॉट कॉम को देश-विदेश एवं हरियाणा के हर जिले में पत्रकारों, छायाकार व विज्ञापन प्रतिनिधियों की आवश्यकता है।  संपर्क करें : 98123-75576    indiagaurav.com

इंडिया गौरव डॉट कॉम को देश-विदेश एवं हरियाणा के हर जिले में पत्रकारों, छायाकार व विज्ञापन प्रतिनिधियों की आवश्यकता है। संपर्क करें : 98123-75576

 इंडिया गौरव डॉट कॉम को देश-विदेश एवं हरियाणा के हर जिले में पत्रकारों, छायाकार व विज्ञापन प्रतिनिधियों की आवश्यकता है।  संपर्क करें : 98123-75576 --- indiagaurav.com 

छात्रा ने 21वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली

इंडिया गौरव ब्यूरो  नोएडा, 19 अप्रैल । नोएडा की एक सोसाइटी में 21 वर्षीय छात्रा ने 21वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे सेक्टर-39 पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर- 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की है जहां टावर नंबर-12 में रहने वाली उन्नति (21) ने अपने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि मूलरूप से मुरादाबाद की निवासी उन्नति गुरुग्राम के एक शिक्षण संस्थान से जनसंचार की पढ़ाई कर रही थी और यहां अपनी सहेली अनन्या के साथ रहती थी। उन्होंने बताया कि सहेली से पूछताछ में पता चला कि वे दोनों पब में पार्टी करने के बाद देर रात फ्लैट पर लौटे थे। प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्नति ने ऐसा कदम क्यों उठाया? उन्होंने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई और शव को शवगृह में रखवा दिया है।

कश्मीर में भूकंप के झटके..

Image
जम्मू-कश्मीर : शनिवार दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर  भूकंप  आया। भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं । जिसके बाद लोग डर गए और अपने दफ्तर-घर छोड़कर बाहर निकल आए  लोग दफ्तरों से बाहर निकल आए और खुले मैदान में जाकर खड़े हो गए ।  इसका केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है । वहां भूकंप की तीव्रता 5.9 रही है । अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में भूकंप का केंद्र रहा ।  भूकंप की गहराई धरती से 86 किलोमीटर पर थी ।   भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। 

शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा 4 मौत.. पूरा परिवार रास्ते में ही खत्म..

कानपुर: प्रयागराज हाईवे पर शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ।जब तेज रफ्तार अर्टिगा कार फतेहपुर के सुजानीपुर चौराहे के पास खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिनमें से चार लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और दो रिश्तेदार शामिल हैं। जबकि दो अन्य घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब झांसी से एक परिवार प्रयागराज के संगम में अपने बेटे की अस्थियां विसर्जित करने जा रहा था। परिवार के सदस्य रामकुमार शर्मा, उनकी पत्नी कमलेश भार्गव, रिश्तेदार शुभम और पराग चौबे हादसे में जान गंवा बैठे। हादसे के बाद पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब कार चालक ने डंपर को नहीं देखा और पीछे से तेज रफ्तार में आकर उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इस दुर्घटना में एक परिवार पूरा तरह खत्म हो गया।बेटे की अस्थियों को लेकर यात्रा पर निकले थे। 12 अप्रैल को ओंकारेश्वर में नदी में डूबने के ...

वीकेंड मस्ती के लिए दिल्ली के आसपास भी है खूबसूरत लोकेशन

Image
फाइल फोटो.. लंबे समर वैकेशन की शुरुआत होने वाली है। फैमिली या फिर फ्रेंड्स के साथ वीकेंड का लुत्फ उठाने का सही समय है। अगर आप प्लानिंग बना रहे हैं, तो दिल्ली के आसपास भी काफी खूबसूरत जगहें हैं... दिल्ली के आसपास मात्र 150 से 250 किलोमीटर की दूरी पर सड़क या रेलमार्ग से दो से पांच घंटों की यात्रा करके कई पर्यटन स्थलों की सैर की जा सकती है। इनमें ट्रैकिंग, रिवर रॉफ्टिंग, बोटिंग, बंगी जंपिंग, माउंटेनियरिंग जैसे साहसिक खेलों के साथ-साथ एम्यूजमेंट पार्क, ऐतिहासिक स्थलों, भव्य प्राचीन स्मारकों और इमारतों, जंगल-सफारी, तीर्थस्थलों को देखने के अलावा, भरपूर खरीदारी और विविध खानपान का लुत्फ उठाया जा सकता है। हमने आपके वीकेंड को यादगार बनाने के लिए ऐसे कुछ खूबसूरत, खुशनुमा डेस्टिनेशन का चयन किया है। लैंसडाउन सबसे पहले चलते हैं उत्तराखंड की ओर। दिल्ली-मेरठ-मवाणा-बिजनौर- नजीबाबाद-डुगुड्डा-लैंसडाउन, यह दिल्ली से लैंसडाउन पहुंचने का रास्ता है। यह कोटद्वार से 42 किमी. और दिल्ली से करीब 240 किमी. की दूरी पर है। वर्ष 1887 में लॉर्ड लैंसडाउन ने इसकी स्थापना की थी, इसलिए उनके नाम पर इस जगह का नामकरण किया गया...

विवाह को नया रूप देते हैं वेडिंग प्लानर

Image
भारतीय संस्कृबति में यह कहावत है कि जोड़ियां ऊपर ही बनती हैं। हो सकता है यह बात सच भी हो, लेकिन इन दिनों जोड़ियों को सजाने और बिना किसी झंझट और बेहतर ढंग से शादी कराने का काम वेडिंग प्लानर बखूबी कर रहे हैं। शादी समारोह जैसे प्रमुख आयोजन में शादी का हॉल बुक करने से लेकर बारात आने तक की तैयारी करना कोई आसान काम नहीं, यही कारण है कि इसके बहुत ही प्रोफेशनल वेडिंग प्लानर की जरूरत लगातार बढ़ रही है। ऐसे समय में शादी के तमाम कामों और रस्मों को पूरा करने के लिए वेडिंग प्लानर बेहतर मदद करते हैं। यही कारण है कि इवेंट मैनेजमेंट के अंतर्गत आने वाले वेडिंग प्लानर का स्कोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसलिए जो स्टूडेंट्स चैलेंजिंग कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए वेडिंग प्लानर का करियर एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आज अच्छे वेडिंग प्लानर की डिमांड चारों ओर है। विवाह समारोह अब स्टेटस सिंबल बन गए हैं लिहाजा इनमें भव्यता और चमक-दमक बढ़ गई है। ये ज्यादा बेहतर ढंग से आयोजित होने लगे हैं। ऐसी स्थिति में विवाह समारोह में वेडिंग प्लानर की जरूरत व भूमिका समय के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण हो गई है।  प्लानर बनाते हैं हर रस...

गर्भावस्था के दौरान करें इन बातों पर अमल, रहेंगी एकदम स्वस्थ्य

Image
फाइल फोटो.. गर्भावस्था के सुखद और सुंदर पहलू का आंनद आप तभी उठा सकती हैं जब गर्भावस्था के दौरान आप और आपका बच्चा स्वस्थ रहे और यह तभी हो सकता है जब गर्भवती महिला कुछ बातों पर अमल करे। यह देखा गया है कि गर्भावस्था के शुरू के तीन महीनों में कई महिलाओं को जी मचलाने या उल्टी आने की शिकायत होती है। इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान दें। सुबह बिस्तर से उठने से पहले ही बिस्किट खा लें। थोड़ी बहुत चाय-कॉफी और हल्का खाना, फल, सलाद खाते रहें। बच्चे के समुचित विकास के लिए मां की खुराक में ज्यादा कैलोरी, प्रोटीन, आयरन और कैल्शियम आवश्यक है। तो जानते हैं गर्भावस्था के दौरान आपको कैसे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है.. 1. संतुलित आहार का सेवन करें.. ज्यादातर महिलाएं इन दिनों में अपने खान-पान पर विशेष ध्यान नहीं रख पातीं। जिससे उनके शरीर में लौह तत्व की कमी से एनीमिया होने की संभावना बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, सलाद खाना आवश्यक है। इसके साथ ही खाने में प्रोटीन की आपूर्ति के लिए दाल और अंकुरित अनाज भी खाना आवश्यक है।सोयाबीन भी प्रोटीन का बहुत अच्छा स्रोत है। कैल्शियम ...

स्वाद के साथ सेहत का भी ख्याल रखता है आम

Image
गर्मियों का मौसम यानि कि छुटियों का मौसम और ऐसे में बिना आम के छुटियां और गर्मी स्वादहीन लगती है। गर्मियों में मिलने वाला फलों के राजा आम के खट्टा-मीठा स्वाद सभी को लुभाता है। दरअसल आम सिर्फ स्वाद में ही अच्छा नहीं है बल्कि यह सेहत बनाने का भी काम करता है। इसमें विटामिन प्रोटीन वसा और फाइबर बड़ी मात्रा में पाया जाता है और खनिजों में कैल्शियम सोडियम पोटेशियम और कॉपर भी अच्छी मात्र में पाए जाते है, साथ ही विटामिन ए बीसी भी बहुत्तायत मात्रा में पाए जाते है। तो आइए जानतें हैं आम के कुछ और फायदो के बारे में... 1. ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है.. आम में प्रचूर मात्रा में विटामिन पाए जाते हैं, जिससे स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है। हाई ब्लड प्रेशर के रोगी के लिए आम एक प्राकृति उपचार है, क्योंकि इसमें पोटेशियम (156 मिलीग्राम में 4 प्रतिशत) और मैग्निशियम (9 मिलीग्राम में 2 प्रतिशत) भारी मात्रा में पाए जाते हैं। 2. कैंसर के खतरे को कम करता है और कोलेस्ट्रोल की मात्रा घटाता है.. आम में एक घुलनशील आहार संबंधी फाइबर पेक्टिन पाया जाता है। पेक्टिन ब्लड कोलेस्ट्रोल लेवल को कम करने में प्रभावी रूप से कार्...