गिरफ्तारी न होने पर मकान बिकाऊ हैं के पोस्टर लगाए..
मोदीनगर, 19 अप्रैल । गांव डबाना में बीते दिनों शादी समारोह के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई थी। मामले मेंnआरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़ित पक्ष ने घर पर मकान बिकाऊ है का पोस्टर चस्पा कर दिया है। गांव डबाना में 14 अप्रैल की रात एक शादी समारोह में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। इसमें लोकेंद्र त्यागी पक्ष की ओर से गांव निवासी गजेंद्र को गोली मार दी गई थी। वहीं, योगेश के सिर पर पिस्तौल की बट हमला किया गया था। मामले में लोकेंद्र त्यागी, राहुल त्यागी, चर्चिल और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। छह दिन बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। वहीं, आरोपी पक्ष मामले में समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। शनिवार को पीड़ित पक्ष के लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कराने वालों को सुरक्षा दे दी गई है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीम दबिश दे रही हैं। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।