मत्स्य पालकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई हैं विभिन्न योजनाएं : डीसी प्रीति
मत्स्य विभाग की ओर से चलाया जा रहा मत्स्य पखवाड़ा..
विभिन्न योजनाओं के तहत दिया जा रहा 40 से 60 प्रतिशत तक का अनुदान..
विभिन्न योजनाओं के तहत दिया जा रहा 40 से 60 प्रतिशत तक का अनुदान..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 19 अप्रैल। डीसी प्रीति ने बताया कि जिला में 30 अप्रैल तक मछली पालन विभाग की ओर से "मत्स्य पखवाड़ा" आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले में अलग-अलग जगह जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिसमें मत्स्य विभाग के अलावा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के अधिकारियों द्वारा भी भाग लिया जाएगा। मत्स्य पालन विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों अनुसार मत्स्य पालक किसानों को जागरूक करना व मत्स्य पालन विभाग की विभिन्न स्कीमों बारे जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित गई हैं। जिसके तहत 40 से 60 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है, ताकि मत्स्य पालकों की आमदनी को बढ़ा कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इसमें अनुसूचित जाति कल्याण योजना के तहत पंचायती तालाबों को पटटे पर लेने पर प्रथम पटटा धनराशि पर 50 हजार रुपये या 50 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर की दर से जो भी कम हो अनुदान दिया जाएगा। वहीं मछलियों के खाद-खुराक पर कुल लागत एक लाख 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का 60 प्रतिशत या 90 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर जो भी कम हो अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही मछली पकड़ने के लिए 40 हजार रुपये तक का जाल खरीदने पर 60 प्रतिशत या धनराशि 24 हजार रुपये जो भी कम हो अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा मछली व मछली उत्पाद विक्रय हेतू रेहडी खरीदने पर 60 प्रतिशत या 36 हजार रुपये जो भी कम हो अनुदान दिया जाएगा। इसी प्रकार जिले में स्थित अधिसूचित पानियों (नदी व नहरों) को मछली पकडने के लिए निलामी द्वारा ठेका लेने पर पांच लाख रुपये या 50 प्रतिशत जो भी कम हो अनुदान दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि इन्टेसिव फिशरीज डेव्लपमेंट प्रोग्राम योजना के तहत मत्स्य पालन पर अनुदान हेतू आवेदन आमन्त्रित करता है। जिसके अन्तर्गत निजी व पंचायती तालाबों के सुधार के लिए दो लाख प्रति हेक्टेयर की दर से सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व महिला के लिए 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। मत्स्य पालन के लिए सोलर सिस्टम पर भी अनुदान दिया जाता है। इसी प्रकार मत्स्य किसानों को नए चोपहिया वाहन की खरीद पर कुल लागत धनराशि का 25 प्रतिशत या दो लाख 25 हजार रुपये जो भी कम हो अनुदान दिया जाएगा। डीसी प्रीति ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत मत्स्य पालन पर 40 से 60 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए मत्स्य विभाग में संपर्क कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment