Posts

Showing posts from March 30, 2025

गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में बोले..

छत्तीसगढ़ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि नक्सली छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में आदिवासियों के विकास को रोक नहीं सकते और उनसे हथियार छोड़ने की अपील की है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।  

ऐसे करें पूजा मां दुर्गा की..

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल :  मां दुर्गा देवी जी आराधना में लाल रंग का बहुत महत्त्‍व है।मां दुर्गा देवी जी की पूजा के लिए ब्रह्म मुहूर्त सबसे श्रेष्‍ठ होता है। शुक्रवार को सूर्योदय से पहले उठकर नित्‍य क्रियाओं से निवृत्त होकर स्‍नान आदि करके शुद्ध हो जाएं। मां दुर्गा देवी जी की पूजा के लिए धूप, दीप नैवेद्य, मौली, फल और फूल एकत्र करें। मां दुर्गा देवी को लाल फूल अत्‍यंत प्रिय हैं इसलिए गुड़हल, गुलाब जैसे लाल फूल जरूर रखें। फूल ही नहीं देवी को लाल रंग ही अत्‍यंत प्रिय है, इसलिए उन्‍हें लाल वस्‍त्र और चूनर चढ़ाएं और स्‍वयं भी लाल वस्‍त्र पहनकर पूजा करें।पूजा मेंमां दुर्गा देवी   पर जल चढ़ाकर उन्‍हें वस्‍त्र, चूड़ी, बिंदी और लाल सिंदूर अर्पित करें फिर, दुर्गा चालीसा का पाठ करें। इसके बाद दुर्गा जी की आरती करें। पूजा के दौरान, 'ॐ श्री दुर्गाय नमः' मंत्र का जाप करना भी अत्‍यंत फलदायक सिद्ध होता है।मान्‍यता है कि इस मंत्र के जाप से सभी प्रकार की मानसिक, आर्थिक और शारीरिक परेशानियां खत्म हो जाती हैं। सच्चे मन से मां दुर्गा देवी जी की विधिवत पूजा...

महाविद्यालय साँस्कृतिक फेस्ट का आँवर आल विजेता बना..

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल : स्थानीय आरकेएसडी महाविद्यालय कैथल की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के विद्यार्थियों ने आर्य कालेज पानीपत के द्वारा करवाए गये राज्यस्तरीय सांस्कृतिक फेस्ट की आँवर आल ट्राफी जीत ली है। चार विधाओं पर आधारित इस आयोजन में महाविद्यालय ने हरियाणवी समुह नृत्य की ट्राफी एवं नियत 7 हजार रू की ईनाम राशि जीती। छाञा संजली ने सोलो नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं ट्राफी एवं नियत 1100 रूपये की नगद राशि प्राप्त की।इन चार विधाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके चांदी की ट्राफी भी महाविद्यालय ने प्राप्त की । सांस्कृतिक विधाओं के संयोजक डॉ अशोक अञि एवं सहसंयोजक डॉ राजीव शर्मा के नेतृत्व में कुल 14 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। कालेज पहुंचने पर प्राचार्य डॉ सत्यवीर मैहला, उपप्राचार्य डॉ राजबीर पारासर ने विजेता टीम को बधाई दी। प्रधान प्रबंधक समित श्री अश्वनी शोरेवाले एवं अन्य समस्त पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को बधाई संदेश भेजा।

वक्फ बोर्ड की आमदनी से मुसलमान को कल्याणकारी योजनाएं बनेगी : इंद्रेश कुमार

Image
कहा : आजादी के बाद मुसलमान पहली बार हैप्पी ईद मना रहा है.. हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल : आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि वक्फ बोर्ड के संशोधन में लाखों लोगों की राय ली गई है। शायद यह पहला ऐसा बिल होगा जिस पर काफी व्यापक मंथन हुआ और लंबी बहस चली और वह पारित हो गया। वक्फ में पहले पारदर्शिता नहीं थी, दस्तावेज नहीं थे, यह कुछ मजहबी और कुछ सियासती माफिया का अड्डा बन चुका था। इससे मुसलमान को कोई भी कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा था और इतने वर्षों में कोई समाज हित का काम भी नहीं हुआ। इसलिए जो माफिया था उससे वक्फ बोर्ड को पूर्ण रूप से मुक्ति मिली है। इंदे्रश कुमार अपने निवास पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुसलमान में एक तरह का भय का माहौल बना रखा था। इसलिए मुसलमान और वक्फ बोर्ड को कांग्रेस और ऐसे ही अन्य दल व मजहबी नेताओं से भय मुक्ति मिली है। अब वक्फ बोर्ड की आमदनी से मुसलमानों की कल्याणकारी योजनाएं बनेगी। इंद्रेश ने कहा कि देश की आजादी के बाद भारत का मुसलमान पहली बार हैप्पी ईद मना रहा है। देश में मजहब के नाम पर जो देंगे भडक़ाए जाते थे वे भी...

आईजी कॉलेज की छात्रा कोमल स्टेट लेवल पोस्टर मेकिंग में रही प्रथम

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल : इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय की छात्रा कोमल ने स्टेट लेवल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का मान बढ़ाया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ आरती गर्ग ने बताया कि 4 अप्रैल को आर्य पीजी कॉलेज पानीपत के तत्वाधान में कॉमर्स संगठन के अंतर्गत राज्य स्तरीय वार्षिक इंटर कॉलेज एकेडमिक एंड कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें भाषण प्रतियोगिता, ग्रुप डांस, सोलो डांस और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। आईजी कॉलेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कोमल ने पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर 2100 रुपए नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्राप्त किया। साथ ही सात छात्राओं ने सोलो डांस और ग्रुप डांस में भाग लिया और प्रतिभागी सर्टिफिकेट व नकद प्राप्त किये। छात्रा की उपलब्धि पर प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर खुरानिया ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमारी बच्ची मेहनती, कर्मठ व लगनशील हैं। मैं सबसे पहली शुभकामना छात्रा के अभिभावकों को देना चाहूंगा कि वे इतने होनहार बालक के माता पिता हैं। सांयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर...

प्रदेश की जनता के समर्थन से बसपा बनाएगी प्रदेश में सरकार : कृष्ण जमालपुर

Image
30 मार्च के कार्यक्रम की सफलता के लिए कैथल की टीम का जताया आभार.. हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल :  बहुजन समाज पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर ने यहां रेस्ट हाउस में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के पदाधिकारियों की मीटिंग ली। मीटिंग में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ मनोज ग्रोवर शामिल हुए। मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दलबीर भान ने की। कृष्ण जमालपुर ने पदाधिकारियों को विधानसभा, सैक्टर तथा बूथ कमेटी को शीघ्र दुरस्त करने के निर्देश दिए तथा 10 अप्रैल को करनाल में होने वाली संगठनात्मक जोन स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश सचिव डॉक्टर मनोज ग्रोवर का जिला पदाधिकारियों ने स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कैथल में आयोजित 30 मार्च के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय बसपा है और प्रदेश की जनता के समर्थन से आने वाला विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दलवीर भान, जिला प्रभारी रोहतास के...

पेंशनर्स को आठवें आयोग का लाभ न देना उनके साथ धोखा : बलबीर सिंह

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल : हरियाणा पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन  की मासिक मीटिंग विद्युत सदन पेहवा चौक पर बलबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। मंच का संचालन महेंद्र पाल सैनी ने किया। बलबीर ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा गत 25 मार्च को वित विधेयक पास किया गया जिसके अनुसार 31 दिसंबर 2025 तक रिटायर होने वाले पेंशनर को आठवें आयोग का लाभ नहीं मिलेगा। यह पेंशनर के साथ बहुत बड़ा धोखा है। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों और पेंशनर को डायरनेस अलाउंस 2 प्रतिशत बढ़ाया गया है। महंगाई के हिसाब से यह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। सांसदों ने अपना वेतन 24 प्रतिशत बढ़ा कर मेज थपथापा ली और कर्मचारियों को मात्र 2 प्रतिशत का लाभ दिया गया जो पेंशनरों के साथ मजाक है। उन्होंने कहा कि वे 20 मई को देश व्यापी हड़ताल में भाग लेकर इसका जोरदार विरोध करेंगे। इससे पहले आल इंडिया पेंशनर यूनियन की ओर से कोई विरोध कॉल आई उसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। आज की मीटिंग में अप्रैल महीने में जिन पेंशनरों के जन्म दिन पड़ते हैं, उनको मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बैठक में बलवंत राज, राजकुमार, सुरेश शर्मा, रमेश आर्य, पल सिंह मटौर,...

स्वयं सेवक ने रक्त कैंसर पीडि़त लडक़ी के लिए रोहतक जाकर किया रक्तदान

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल : कैथल निवासी कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग के छात्र और राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्डी एनएसएस स्वयंसेवक हर्ष कुमार ने 150 किमी का सफर तय कर एक रक्तदाता का फर्ज निभाया। हर्ष ने बताया कि उसे सोशल मीडिया के माध्यम से एक रक्त कैंसर पीडि़त लडक़ी के लिए रक्त की आवश्यकता के बारे में जानकारी मिली। वह तुरंत ही उनके परिजनों से संपर्क कर रक्तदान करने पीजीआई रोहतक पहुंचे। हर्ष ने बताया कि रक्त कैंसर से पीडि़त लडक़ी को रक्त की आवश्यकता थी, वह पिछले 2-3 दिन से पीजीआई रोहतक एडमिट थी जो कि गुरुग्राम जिले की निवासी है। लेकिन उसके परिवार को रक्त की व्यवस्था करने में मुश्किलें आ रही थीं। हर्ष ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो किसी की जान बचा सकता है। रक्त कैंसर से पीडि़त मरीजों को अकसर रक्त की आवश्यकता होती है और रक्तदान करने से उनकी जान बचाई जा सकती है। एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन से पांच लोगों की जान बचाई जा सकती है।

मां बनभोरी के लाडले’ सेवा समिति द्वारा मां भगवती की चौकी आज

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल : मां बनभोरी के लाडले सेवा समिति कैथल द्वारा नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में 6 अप्रैल सांय 7 बजे मां भगवती की चौकी और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समिति के सदस्य दिनेश गोयल ने कहा कि नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर हम मां भगवती की आराधना और पूजन के लिए चौकी का आयोजन कर रहे हैं। हम समस्त शहरवासियों को इस पावन अवसर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। उन्होंने बताया कि मां भगवती की चौकी में पूजा सवारिया, मन की भावना, सोम प्रकाश सैनी और जय किशन शर्मा अपने भजनों के माध्यम से महामाई का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम में मां भगवती की पूजन, आरती, और भजन के अलावा भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करें। समिति के सदस्य प्रवीन कुमार गर्ग ने बताया कि संस्था की तरफ से हर माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मां बनभोरी धाम के लिए निशुल्क बस ले जाई जाती है।

आरकेएसडी महाविद्यालय के संध्याकालीन सत्र के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया..

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल : आरकेएसडी महाविद्यालय के संध्याकालीन सत्र के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय सतत विकास व आत्मनिर्भर भारत रहा। इस प्रतियोगिता में बीए एवं एमए अर्थशास्त्र के 11 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्र विकास में 2030 तक गरीबी, असमानता व जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने हेतु जागरूक करना रहा। सांध्याकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को समाज के प्रति जागरूक बनाती है और प्रेरणा देती है कि कैसे देश को मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ मनिका गुप्ता ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।मंच का संचालन कार्यक्रम की संयोजिका डॉ मीनू अग्रवाल ने किया और कहा कि 2030 का उद्देश्य तभी संभव है जब लोग मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत होंगे इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति, द्वितीय स्थान ललित व प्राप्त स्थान सोनाली ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डा० ...

रामनवमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल तमिलनाडु में नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे..

तमिलनाडु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनवमी पर तमिलनाडु में भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज का उद्घाटन करेंगे।  एक ट्रेन और जहाज को हरी झंडी दिखाई जाएगी। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8,300 करोड़ रुपये की विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनवमी  6 अप्रैल  को तमिलनाडु में भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज (पंबन रेल ब्रिज) का उद्घाटन करेंगे और पुल के संचालन को देखेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री एक ट्रेन और एक जहाज को भी हरी झंडी दिखाएंगे।दोपहर करीब 12:45 बजे पीएम मोदी रामेश्वरम के प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। 

कैथल पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान निरंतर जारी..

Image
गुहला कोर्ट में कोर्ट स्टॉफ व वकीलों को किया साइबर अपराधों के बारें जागरूक.. साइबर ठगी होने पर डायल 1930 कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा कर ठगी रकम प्राप्त कर सकते हैं वापिस.. हरियाणा प्रदेश / कैथल / गुहला 5 अप्रैल : साइबर अपराध के प्रति एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार जागरूकता अभियान चलाने के आदेशों की अनुपालना में साइबर क्राइम थाना प्रभारी पी.एस.आई शुभ्राशु व एचसी कृष्ण कुमार की टीम ने गुहला कोर्ट के बार रूम में कोर्ट स्टॉफ तथा वकीलों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया। जिला पुलिस की टीमें पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूलों/कॉलेजों एवं गांवों में इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुकी हैं ।पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी की इस दौरान पी.एस.आई शुभ्राशु ने सभी को बताया कि आज के समय साइबर अपराध चरम पर है आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है । इन्हें रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है । सभी को समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बडे ही चालाक किस्म के हैं जिनसे सभी को बचना होगा । वैसे जिला में साइबर क्राइम थाना, साइबर सैल और साइबर हेल्प डेस्क गठित है, जो लगातार इस दिशा मे...

यातायात नियमों का पालन करें सभी जिलावासी : डीसी प्रीति

हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल । डीसी प्रीति ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सड़क पर कोई भी दुर्घटना नहीं हो। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित अधिकारी सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करवाने के साथ-साथ मुख्य सुविधाएं प्रदान करना भी सुनिश्चित करें।  डीसी प्रीति ने कहा कि स्कूलों, कालेजों के साथ-साथ आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्हें बताया जाए कि यदि हम नियमों का सही पालन नहीं करेंगे तो उनकी स्वयं की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है, वहीं समाज के अन्य लोगों को भी काफी प्रभावित करती है। हमें ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना चाहिए, ओवर स्पीड में वाहन नहीं चलाएं, जेब्रा क्रासिंग का सही उपयोग करें, दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग जरूर करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, सीट बेल्ट लगाए, सड़क पर लगे संकेतों का पालन करें, धीमी गति के संकेत को गंभीरता से लें। यातायात पुलिस लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना न केवल हमार...

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान: डीसी प्रीति

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल । डीसी प्रीति ने कहा कि किसानों और मछली पालन का व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आर्थिक स्थिति मजबूत करने में वरदान सिद्ध हो रही है। सरकार द्वारा योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है।डीसी ने कहा कि जिला में उन गांवों के लोगों को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिन गांवों में बरसात के पानी का ठहराव होता है या भूमि बंजर है। मछली पालन से किसानों की आय बढ़ रही है। झींगा मछली पालन से 5 से 6 लाख रुपए प्रति एकड़ तक आमदनी होती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा योजना के तहत अनुसूचित जाति व महिला वर्ग मछली पालकों को 60 प्रतिशत अनुदान तथा सामान्य वर्ग को मछली पालन पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 60 प्रतिशत सभी वर्गों की महिलाओं व अनुसूचित जाति को तथा 40 प्रतिशत सामान्य व ओबीसी को अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत प्रार्थी निजी भूमि में या पट्टे पर भूमि लेकर मछली फीड हैचरी, तालाबों के निर्माण, बायोफ्लॉक, आरएएस, फीड मिल, ...

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना तथा पीएम सुरक्षा बीमा योजना नागरिकों के लिए हो रही है कारगर साबित: डीसी प्रीति

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल । डीसी प्रीति ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना नागरिकों के लिए कारगर सिद्ध हो रही है। इन योजनाओं के फार्म प्रत्येक बैंक व डाकघर में उपलब्ध हैं। इन योजनाओं में निर्धारित वार्षिक प्रीमियम जमा करवा कर दो लाख रुपए तक का बीमा होता है। डीसी प्रीति ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रत्येक बैंक उपभोक्ता को जीवन सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने के लिए स्कीम चलाई हुई हैं। सामाजिक सुरक्षा योजना सामान्य परिवार को मुश्किल की घड़ी में आर्थिक समर्थन देकर मजबूत बनाती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष आयु के व्यक्ति नामांकन करवा सकते है। योजना के तहत 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम जमा करवाना होता है तथा इससे 2 लाख रुपए के जीवन बीमा का संरक्षण मिलता है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा योजना है। इस योजना के तहत 18 से 70 वर्ष तक के नागरिक अपना दुर्घटना बीमा करवा सकते है। केवल 20 रुपए के वार्षिक प्रीमियम पर इस योजना में 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा संरक्षण प्राप्त होता है...

बुजुर्ग का शव सीढ़ियों की ग्रिल से लटका मिला

हरियाणा प्रदेश /  गुड़गांव  5 अप्रैल । अर्जुन नगर एरिया में एक बुजुर्ग का शव सीढ़ियों की ग्रिल से लटका मिला। सुबह करीब आठ बजे इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी। आसपास रहने वाले लोगों की मानें तो बुजुर्ग कई दिनों से परेशान चल रहा था। कल ही बुजुर्ग का बेटा वापस घर लौटा था और आज सुबह बुजुर्ग घर की सीढ़ियों में लटका मिला।थाना प्रभारी की मानें तो यह मामला आत्महत्या का लग रहा है।   बुजुर्ग अकेले रहने के कारण मानसिक तनाव मेंथा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।न्यू कॉलोनी थाना प्रभारी  के मुताबिक  करीब 70 वर्षीय सुभाष दुआ अर्जुन नगर की गली नंबर 11 में रहते थे। उनकी बेटी विदेश में रहती है और बेटा दिल्ली में रहता है। वह कभी-कभी अपने पिता से मिलने आता था। 

पुलिस के सुझावों को अपनाकर साइबर क्राइम से बचें आमजन, जागरूकता ही बचने का है उपाय : एसपी राजेश कालिया

Image
रिश्तेदार, मित्र व बैंक कर्मी बनकर ठगी कर रहे हैं आरोपी.. हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल ।   आमजन को साइबर ठगी बारे जागरूक करने के लिए कैथल पुलिस लगातार प्रयासरत है। जिला पुलिस की विभिन्न टीम जगह जगह आमजन को साइबर ठगो से सचेत रहने बारे जागरूक कर रही है। एसपी राजेश कालिया ने बताया कि साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूकता ही एकमात्र उपाय है, क्योंकि साइबर अपराधी रोजाना नए तरीकों से लोगों से ठगी कर रहे हैं तो कभी रिश्तेदार, मित्र, बैंक कर्मी, अधिकारी व सैन्य अधिकारी बन कर खातों से पैसा निकाल रहे हैं तो कभी बीमा पॉलिसी का लाभ व रिवार्ड प्वाइंट दिलाने का झांसा दे रहे हैं। ऐसे करते हैं ठगीः  एसपी ने बताया कि इस प्रकार के अपराधी निम्न प्रकार से आमजन से ठगी करते है। बैंक अधिकारी व कर्मचारी बनकरः- साइबर अपराधी लोगों को कोल करके कहते है कि बैंक अधिकारी या कर्मचारी बोल रहे है आपके खाते को अपडेट किया जा रहा है, एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है, क्रेडिट कार्ड जारी किया जा रहा है। इसके बाद आपसे ही खाते की जानकारी मांग कर ठगी करते हैं। ऑनलाइन खरीदारी पर रिवार्ड प्वाइंट दिलाने का झांसा देते ...

दृढ़ संकल्प एवं इच्छाशक्ति से छोड़ सकते हैं नशे की लतः एसपी राजेश कालिया

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल 5 अप्रैल । नशा मुक्त अभियान तहत कैथल पुलिस लगातार प्रयासरत है। एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार पुलिस टीम आमजन के बीच में जाकर नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए नशा ना करने बारे जागरूक कर रही है। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि संसार में कई प्रकार के नशे होते हैं। कोई सुंदरता का नशा, धन का नशा, ताकत का नशा, सत्ता का नशा है, पद का नशा, शराब तथा अन्य प्रकार की ड्रग्स का नशा आदि। ये नशे मनुष्य को कुमार्ग पर ले जाने वाले होते हैं। नशे सहित सामाजिक बुराइयों को दृढ़ संकल्प एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से छोड़ा जा सकता हैं। सभी युवा अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल करें, युवा सही दिशा में मेहनत करके अपने चरित्र को गढ़ेंगे तो हम सभी मिलकर एक सभ्य समाज का निर्माण करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि युवा अपने चरित्र को अच्छे से गढ़कर खुद के जीवन को संवार भी सकते हैं और बुराइयों में फंस कर अपने जीवन को खराब दिशा में भी ले जा सकते हैं। युवा स्वयं भी नशे से बचें और अपने आस-पास यदि नशे से जुड़ी कोई गतिविधि देखें तो अपने अभिभावको व अध्यापकों को सूचना दें। यदि आपको कोई भी व्यक्ति नशा ऑफर करें तो ना कहने...

प्रधानमंत्री मोदी को मिला श्रीलंका का सर्वोच्च सम्मान..

कोलंबो : तीन दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका पहुंचे पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने पीएम मोदी को सर्वोच्च गैर-नागरिक सम्मान श्रीलंका मित्र विभूषण से सम्मानित किया। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है।प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति, सरकार और वहां के लोगों को धन्यवाद किया।कोलंबो स्थित स्वतंत्रता चौक पर प्रधानमंत्री मोदी को औपचारिक स्वागत के तहत गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।साथ ही तोपों की सलामी देकर उनका सम्मान किया गया। 

राहुल गांधी ने पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधीरा और पार्टी के कई नेताओं ने पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 और 10 रुपए के नए नोट जारी करने का फैसला लिया

Image
नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक  ने 500 रुपए और 10 रुपए के नए नोट जारी करने का फैसला लिया है। इन दोनों नोटों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे।जो मुद्रा प्रणाली को और भी सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएंगे।नए 500 रुपये और 10 रुपए के नोटों में डिज़ाइन, रंग और सिक्योरिटी फीचर्स में बदलाव किए जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, यह बदलाव मौजूदा नोटों के मूल रूप को प्रभावित नहीं करेगा। नए नोटों का डिज़ाइन महात्मा गांधी (नई) शृंखला के तहत जारी मौजूदा नोटों जैसा ही होगा।आरबीआई ने बताया कि आगामी 10 रुपए और 500 रुपए के नए नोटों पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे।आरबीआई  ने स्पष्ट किया है कि नए नोट जारी होने के बावजूद पहले से जारी 10 रुपये और 500 रुपये के नोट भी वैध मुद्रा बने रहेंगे।  मौजूदा नोटों की उपयोगिता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।आरबीआई ने हाल ही में 100 और 200 रुपये के नए नोटों की घोषणा की थी। नए नोटों पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे ।

आज का राशिफल

Image
मेष राशि:   आज के दिन आप नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करें । आप जीवनसाथी से किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं।   आप किसी से धन का लेनदेन सोच समझकर करें। वृष राशिः आज का दिन आपके लिए  फलदायक है। अपने खानपान पर  नियंत्रण बनाए रखें। आपको सोच समझकर काम को करना होगा। मिथुन राशि : आज का दिन आपके लिए  अच्छा रहने वाला है। आपको नौकरी  का ऑफर मिल सकता है। आज शारीरिक में  थकान महसूस करेंगे।   कर्क राशि:   आज का दिन आपके लिए  सहयोग की भावना  वाला है।काम के प्रति सावधान रहना होगा। आर्थिक मामलों में   जोखिम लेने से बचना होगा।  सिंह राशि:  आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक   है। आपको कोई फैसला जल्दबाजी में लेने से बचना होगा। आपका कोई काम आज पूरा हो सकता है।  कन्या राशि:  आज का दिन आपके लिए अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए है।  जीवन में  समस्याएं चल रही है। वह दूर होगी। आपको धैर्य  से काम लेना होगा।   तुला राशिः   आज आप सोच समझ कर काम...

यूपी-उत्तराखंड में भी हिली धरती..

 यूपी-उत्तराखंड में भी हिली धरती..

नेपाल में 5.0 तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत में भी महसूस किए गए झटके

नेपाल में 5.0 तीव्रता का भूकंप भारत में भी महसूस किए गए झटके..

पूर्व सैनिकों की मासिक बैठक कल : जगजीत फौजी

हरियाणा प्रदेश / कैथल 4 अप्रैल । पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल की अप्रैल मास की मीटिंग का आयोजन 6 अप्रैल को प्रात: 9 बजे हनुमान वाटिका में होने जा रही है। एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी ने बताया कि हर मास की तरह से सभी की समस्या सुनी जाएंगी। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को अंबाला वेटेरन्स सहायता केंद्र सब एरिया स्टेशन हेडक्वार्टर अंबाला कैंट के द्वारा ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक कैथल में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पूर्व सैनिक, पूर्व सैनिक परिवार, वीर नारियां व आश्रितों के पेंशन संबंधी, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक कार्ड, सीएसडी कैंटीन कार्ड, स्पर्श पेंशन के पीपीओ सम्बंधित सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रधान ने सभी से अनुरोध किया कि 6 अप्रैल को मीटिंग में पहुंचे।

सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने हेतु अभियान जारी रहेगा : एचवीएएस

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल 4 अप्रैल ।  हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने हेतु अभियान जारी रखा। आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 2, कैथल व पट्टी अफगान और खुराना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ सीवन एवं राजौंद के सरकारी स्कूलों में भी नामांकन अभियान चलाया गया। संघ के राज्य महासचिव रामपाल शर्मा, जिला प्रधान रामफल दयोहरा, जिला सचिव अमरनाथ किठाणिया, जिला सहसचिव शमशेर कालिया, वरिष्ठ उपप्रधान विद्यावती, संगठन सचिव सुरेश द्रविड़, ब्लॉक प्रधान कृष्ण आर्य, ब्लॉक सचिव नारायण दत्त व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला उपप्रधान सावित्री देवी ने बताया कि कल शाम को 6 बजे के बाद कम छात्र संख्या वाले स्कूल कालू की गामड़ी में नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों को हमारे पूर्वजों ने अपनी जमीन देकर, अपने पैसों से भवन बनाकर इस उम्मीद से खड़ा किया था कि आने वाली पीढ़ी इनमें शिक्षा ग्रहण करेगी और सरकारी रोजगार प्राप्त करने के साथ...

पुलिस लाइन में दिया प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल 4 अप्रैल ।  उपायुक्त प्रीति के मार्गदर्शन में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रामजीलाल के नेतृत्व में पुलिस लाइन में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस विभाग के कर्मचारियों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस कप्तान राजेश कालिया ने बताया कि पुलिस विभाग में डायल 112 व अन्य पुलिस कर्मचारियों को यदि प्राथमिक सहायता का ज्ञान सही हो और किसी भी घायल व्यक्ति की मदद करके अस्पताल पहुंचाया जाए तो उसके बचने की ज्यादा उम्मीद होती है। किसी घायल व्यक्ति को कैसे प्राथमिक सहायता करके अस्पताल लेकर जाना चाहिए, किस प्रकार मदद देनी चाहिए, यदि किसी व्यक्ति का सांस रुक हुआ है तो कैसे सीपीआई के माध्यम से सांस दिया जाए, ये एक डेमो के माध्यम से सिखाया गया। कैंप का आयोजन सुशील कुमार डीएसपी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ बीरबल दलाल द्वारा दिया गया। डॉ बीरबल दलाल ने बताया कि किसी फांसी खाए हुए व्यक्ति या हार्ट अटैक के व्यक्ति को कैसे सीपीआर दिया जाना चाहिए, किस उम्र के व्यक्ति को किस प्रकार सीपीआर दिया जाना चाहिए, डूबते व्यक्ति को ...

जिला उपभोकता आयोग ने सुखदा अस्पताल हिसार को लगाई फटकार

Image
रोगी को 2,57,320 रुपए लौटाने के दिए आदेश.. हरियाणा प्रदेश / कैथल 4 अप्रैल । जिला उपभोक्ता आयोग ने एक मामले में सुनवाई करते हुए सुखदा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल हिसार को 57320 रुपए और₹200000 मुआवजे के तौर पर ब्याज सहित रोगी को लौटाने के आदेश दिए हैं। आयोग ने वहां की सहयोग एंबुलेंस सेवा को भी 18000 रुपए ब्याज सहित वापस करने के आदेश दिए हैं। यह राशि 45 दिन के अंदर लौटनी होगी। इस बारे में कैथल के जाने-माने वकील अशोक गौतम ने जिला उपभोक्ता आयोग में 22 अक्टूबर 2021 को उपभोक्ता संरक्षण कानून की धारा 35 के तहत शिकायत नंबर 265 दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार अशोक गौतम की सितंबर 2020 में तबीयत खराब थी। इसके लिए वे सुखदा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल हिसार गए। वहां जाने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि हालत गंभीर है, इसलिए आईसीयू में रखना पड़ेगा। उन्होंने अशोक गौतम के कोविड सहित कई प्रकार के टेस्ट भी करवाए। इसके लिए अस्पताल द्वारा जितने पैसे मांगे गए अशोक गौतम ने वे पैसे अस्पताल में जमा करवा दिए। कुछ समय बाद अस्पताल के स्टाफ ने कहा कि उनकी हालत बहुत खराब है इसलिए मेदांता अस्पताल गुडग़ांव ले जाओ, हम वहां...

ग्रामीण भ्रमण तहत पुलिस आमजन के बीच में जाकर उनकी समस्याएं सुन रही,

Image
डीएसपी बीर भान ने गांव गुहणा व नंद सिंह वाला में आमजन से की मुलाकात.. हरियाणा प्रदेश / कैथल 4 अप्रैल । कैथल पुलिस द्वारा एसपी राजेश कालिया के कुशल नेतृत्व में गांव गांव जाकर जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। पुलिस द्वारा लगातार आमजन के बीच में जाकर उनकी समस्याएं सुनी जा रही है तथा इसके साथ उनका त्वरित समाधान किया जा रहा है। इसके अलावा इस दौरान पुलिस द्वारा आमजन को विभिन्न विषयों बारे जागरूक भी किया जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुहिम दौरान डीएसपी बीर भान ने गांव गुहणा व नंद सिंह वाला में ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान डीएसपी ने कहा कि आज का युवा नशे व अपराधों की ओर ज्यादा अग्रसर है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि अपने बच्चों को नशे से बचाएं व सामाजिक कार्यो में सहयोग के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता है कि गांव में शांति का माहौल बना रहे और आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की गुटबाजी से दुर रहे। यदि कोई गांव में नशा बेचता है या किसी किस्म का अपराध करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना द...

एसडीएम ने अनाज मंडी अंगौध, रामथली, कांगथली का किया दौरा--अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल / गुहला-चीका4 अप्रैल । एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने अनाज मंडी अंगौध, रामथली, कांगथली का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को फसल बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। मंडियों में साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, नापतोल, बिजली व्यवस्था जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं निरंतर रहे।एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की फसल को निर्धारित एमएसपी पर खरीदा जाए और खरीदी गई फसल का समय पर उठान किया जाए। सरकार के सभी नियमों की दृढ़ता से पालना करें। सभी अधिकारी कर्मचारी खरीद एजेंसियों, मंडी एसोसिएशन के साथ आपस में तालमेल करते हुए रबी सीजन को संपन्न करवाएं। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि वे अपनी फसल को सूखा कर मंडी लाए ताकि निर्धारित नमी के अनुसार जल्द खरीद की जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ किसान फसल कटाई करने के बाद अवशेषों में आग देते हैं, जिससे काफी जानमाल की हानि होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही पर्यावरण प्रदूषण होता है। इसलिए किसान अवशेषों आग न लगाएं, अपितू अव...

एसडीएम ने गांव रिवाड़ जागीर व रत्ताखेड़ा लुकमान में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण..

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल / गुहला-चीका4 अप्रैल । एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने शुक्रवार को गांव रिवाड़ जागीर व रत्ताखेड़ा लुकमान में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों के रिकार्ड, बच्चों को दिए जा रहे राशन आदि की जानकारी ली। उन्होंने सुपरवाइजर को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र जारी करते हुए आंगनवाड़ी केंद्रो में मिली कुछ कमियों को जल्द दूर करने के आदेश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने आंगनवाड़ी परिसर में उगी झाडि़यों को कटवाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र में मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में मैन्यू चार्ट को भी चैक किया। एसडीएम नेआंगनवाड़ी परिसर में उगी झाडि़यों को कटवाने के निर्देश..

मंत्री अनिल विज ने कहा डबल डेकर बस चलाने की योजना..

Image
हरियाणा प्रदेश /  अंबाला : अम्बाला छावनी में देश-विदेश के बडे और मैट्रोपोलिटन शहरों की तर्ज पर ओपन/डबल डेकर बस चलाने की योजना है। हरियाणा के ऊर्जा. परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि शहर वहीं तरक्की करता है जिसे देखने के लिए बाहर से लोग आते हैं। उन्होंने कहा   देश- विदेश के बडे और मैट्रोपोलिटन शहरों की तर्ज पर ओपन/डबल डेकर बस चलाने की योजना है। जो  पर्यटकों को शहीद स्मारक, साइंस सेंटर, बैंक स्क्वेयर, रानी का तालाब होते हुए सुभाष पार्क तक घुमाएगी। लोगों को शहर की खूबसूरती देखने का बेहतर अवसर मिलेगा। मंत्री अनिल विज ने सुभाष पार्क आज अम्बाला ही नहीं बल्कि हरियाणा में आकर्षण का केंद्र बन गया है।जहां आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।  विज ने कमेटी के सदस्यों और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क में टॉय ट्रेन और हॉट एयर बैलून चलाने की सुविधा प्रारंभ की जाए। मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में नगर परिषद अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश भी दिएहै। 

फसल अवशेषों में आग नहीं लगाएं किसान, उचित प्रबंधन करके बढ़ाएं आमदनी : डीसी प्रीति

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल, 4 अप्रैल।  डीसी प्रीति ने बताया कि रबी सीजन शुरू हो चुका है। गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है, ऐसे में कुछ किसान गेहूं फसल की कटाई के बाद बचे हुए अवशेषों में आग लगा देते हैं जिससे पर्यावरण प्रदूषित होने के साथ-साथ जमीन की उर्वरा शक्ति भी कमजोर होती है। सरकार द्वारा फसल अवशेषों में आगजनी करने पर पूर्ण प्रतिबंध भी लगाया हुआ है।उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे गेहूं फसल की कटाई के बाद बचे हुए अवशेषों में आग न लगाएं बल्कि इसका उचित प्रकार से प्रबंधन करें, जैसे कि पशु चारे के तौर पर या खेत में ही मिलाकर खाद के रूप में उपयोग करें। उन्होंने बताया कि जिला में फसल अवशेष प्रबंधन कार्य करने वाली मशीन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इसके अलावा किसानों को भी फसल अवशेष प्रबंधन करने के लिए अनुदान पर मशीनें उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में नजर बनाए रखें, आगजनी की घटना न होने दें।

लापरवाही से स्कूटी चला रहे थे नाबालिग बच्चे, डीसी ने गाड़ी रोक कर स्कूटी रुकवाई

Image
लापरवाही से स्कूटी चला रहे थे नाबालिग बच्चे, डीसी ने गाड़ी रोक कर स्कूटी रुकवाई.. बच्चों को ऑटो से भेजा घर, माता-पिता व स्कूल प्रिंसिपल को बुलाया-स्कूल को कारण बताओ नोटिस किया जारी कहा-स्कूलों में दोपहिया वाहन लेकर नहीं जाएंगे नाबालिग बच्चे, नियमों की अवहेलना करने पर संबंधित स्कूल के खिलाफ भी होगी सख्त  कार्रवाई.. हरियाणा प्रदेश / कैथल, 4 अप्रैल। डीसी प्रीति ने कहा कि किसी भी स्कूल में नाबालिग बच्चे दोपहिया वाहन चलाकर स्कूल नहीं पहुंचेंगे। स्कूल संचालक सहित माता-पिता यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करेंगे। यदि फिर भी किसी स्कूल संचालक की लापरवाही मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं यातायात पुलिस द्वारा अभिभावकों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।डीसी प्रीति वीरवार दोपहर बाद कैंपस कार्यालय में स्कूटी से स्कूल से वापस लौट रहे तीन बच्चों के अभिभावकों से बातचीत कर रहीं थीं। डीसी दोपहर बाद लघु सचिवालय से कैंपस कार्यालय लौट रहीं थीं। उन्हें सेक्टर 19 में स्कूटी लेकर जा रहे आरकेएसडी पब्लिक स्कूल के दो बच्चे मिले। एक स्कूटी पर दो बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है...

पुलिस लाइन में आयोजित सेमिनार दौरान पुलिस कर्मचारी-अधिकारियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता बारे व्यापक जानकारी देकर किया गया जागरूक..

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल, 4 अप्रैल। पुलिस लाइन कैथल में आयोजित सेमिनार में डॉक्टर बीरबल द्वारा पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता बारे व्यापक जानकारी देकर जागरूक किया गया। सेमिनार के दौरान डीएसपी सुशील प्रकाश, रामजी लाल तथा कार्यालय पुलिस अधीक्षक व थाना-चौकियों से आए पुलिस कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान सीपीआर, हार्ट अटैक, ब्लीडिंग, फ्रैक्चर, बेहोशी, चोकिंग जैसी आपातकालीन स्थितियों में रोगियों को प्राथमिक उपचार कैसे किया जाता है, इस पर एक संक्षिप्त विवरण दिया। इस दौरान दिखाया कि कैसे आपातकालीन मामलों का अच्छी तरह से ध्यान रखा जाता है। डीएसपी सुशील प्रकाश ने कहा इस कार्यक्रम को आयोजित करने का हमारा मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों को प्राथमिक चिकित्सा के महत्व के बारे में बताना था।  बहुत से हादसों में समय पर फस्ट एड व डाक्टरी सुविधा न मिलने के कारण अधिक नुकसान हो जाता है। परंतु हादसों के शिकार घायलों को यदि समय पर प्राथमिक सहायता मिल जाए तो उनके दुख दर्द को कम किया जा सकता है। प्राथमिक चिकित्सा के ...

जेल में फोन मिलने के मामले में थाना शहर पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा प्रदेश / कैथल, 4 अप्रैल।  जेल में फोन मिलने के मामले की जांच थाना शहर पुलिस के एसआई रणदीप सिंह की टीम द्वारा आरोपी बलराज नगर कैथल निवासी विक्रमजीत सिंह को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जेल उप अधीक्षक कैथल सुरेंद्र सिंह की शिकायत अनुसार 17 दिसंबर 2024 की दोपहर के समय जिला जेल कैथल के कर्मचारियों तथा अधिकारियों की टीम द्वारा जेल की बैरक के बाथरूम की तलाशी दौरान एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जो उपरोक्त आरोपी विक्रमजीत का होना पाया गया। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी किसी अन्य मामले में जिला जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी को पूछताछ उपरांत न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

एंटी नारकोटिक सेल द्वारा महिला सहित 2 नशा तस्कर काबू, 3 किलो 124 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल, 4 अप्रैल। एक तरफ जहां पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा ना करने बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी मुहिम तहत एंटी नारकोटिक सेल द्वारा गांव देवबन कैंची से एक महिला सहित 2 नशा तस्करो को 3 किलो 124 ग्राम गांजा फूल पत्ती सहित काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई सिंहराज की अगुवाई में एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम रात्रीकालीन गश्त दौरान तितरम बस अड्डा के पास मौजूद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि हरसोला बस्ती कैथल निवासी पूजा व गढ़ी मोहल्ला रोहतक निवासी दीपक दोनों भाई बहन मिलकर ग्राहकों को नशीला पदार्थ गांजा फूल पत्ती बेचने का काम करते है। जो अभी गांजा फूल पत्ती लेकर जींद की तरफ से देवबन होते हुए थ्री व्हीलर में कैथल जाएगे। जिनको नाकाबंदी करके काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते गांव देवबन कैंची पर नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग शुरु की गई। कुछ समय बाद थ्री व्हीलर में आ...

खेत कोठा से सामान चोरी करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा प्रदेश / कैथल, 4 अप्रैल। संपंती विरुद्ध अपराधियों पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए खेत कोठा से सामान चोरी करने के मामले की जांच थाना ढांड पुलिस के एचसी संदीप कुमार की टीम द्वारा आरोपी गांव फरल निवासी राजपाल, सोनू व रोशन को नियमानुसार कार्रवाई तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव पबनावा निवासी ईश्वर सिंह की शिकायत अनुसार 10 फरवरी की रात उसके व पड़ोसी के खेतों से मोटर स्टार्टर, तार व कन्ट्रोलर आदि सामान चोरी कर ले गए। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज कर लिया गया। तीनो आरोपी किसी अन्य मामले में जिला जेल में बंद थे, जिनकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। तीनों आरोपियों को पुछताछ उपरांत न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कलायत एसडीएम ने बड़सीकरी गांव में की फसल गिरदावरी की जांच पड़ताल

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल / कलायत, 4 अप्रैल। कलायत एसडीएम अजय हुड्डा ने बड़सीकरी गांव का दौरा किया और गिरदावरी की मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। हलका पटवारी व कानूनगो के साथ मौके पर मुआयना करते हुए एसडीएम ने सिजरा व टैब में दर्ज जानकारियों का मिलान किया। एसडीएम ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि उसी फसल का इंद्राज होना चाहिए, जो मौके पर लगाई गई है। पटवारी मौके पर जाकर गिरदावरी करें। फसलों की गिरदावरी एक महत्वपूर्ण कार्य है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसी गिरदावरी के अनुसार मंडी में उपज की खरीद होती है। डाटा सही नहीं होने के कारण किसान को फसल को मंडी में बेचने में परेशानी होती है।

डीसी प्रीति ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय में आरओ प्लांट का उद्घाटन

Image
एचडीएफसी बैंक के सहयोग से स्कूल में लगाया गया आरओ प्लांट.. हरियाणा प्रदेश /  कैथल, 4 अप्रैल। जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम में एचडीएफसी बैंक के सहयोग से कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी योजना के अंतर्गत एक आधुनिक आर.ओ. जल शुद्धिकरण संयंत्र की स्थापना की गई है। इस संयंत्र का उद्घाटन डीसी प्रीति ने किया। विद्यालय प्राचार्य सुचिता गुप्ता एवं उप प्राचार्य डालचंद गुप्ता ने डीसी प्रीति का विद्यालय में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।डीसी प्रीति ने कहा कि आरओ प्लांट लगने से बच्चों को पीने के लिए स्वच्छ पानी प्राप्त होगा। गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में पानी की खपत ज्यादा होगी, जिसमें इस प्लांट के लगने से बच्चों को पर्याप्त शुद्ध पानी मिलेगा। उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल को निर्देश दिए कि वे आरओ प्लांट का रख-रखाव सही प्रकार से रखें।उद्घाटन समारोह के उपरांत डीसी प्रीति ने विद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय की स्वच्छता, सुरक्षा और शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना करते हुए और अधिक सुधार हेतु सुझाव दिए। विद्यालय प्रशासन ने एचडीएफसी बैंक और जिला प्रशा...

5 अप्रैल से हरियाणा प्रदेश में राजकीय विद्यालयों के समय में बदलाव किया..

चंडीगढ़ / हरियाणा प्रदेश :  शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के लिए ऑर्डर  जारी कर दिए हैं। सरकार ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर कल से प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। विद्यालयों का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा जोकि अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के लिये एक समान होगा।बता दें कि दोहरी शिफ्ट वाले विद्यालयों में पहली शिफ्ट का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा तथा दूसरी शिफ्ट का समय अन्य दिनों की भांति समान रहेगा।उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कांग्रेस बहुत जल्द इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी

नई दिल्ली: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया। हालांकि कांग्रेस ने इस बिल को लेकर विरोध जताया है। कांग्रेस बहुत जल्द इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी और वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को अदालत में चुनौती देगी।

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित...

नई दिल्ली : लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। आज संसद के मौजूदा शीत सत्र का आखिरी दिन है.

भारत कुमार नाम से थे मशहूर... अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन...

दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे।भारत कुमार कहे जाने वाले मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह कुछ दिनों से मुंबई स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता मनोज कुमार का निधन शुक्रवार की सुबह हुआ है।

आज का राशिफल

Image
मेष राशि:  आज  नए काम की शुरुआत करें। आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको अपने मन में भाईचारे की भावना  रखनी है।  वृष राशिः  आज के दिन आपके पारिवारिक जीवन चल रही समस्याएं दूर होंगी। जीवनसाथी के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं।  मिथुन राशि : आज का दिन आपके लिए चुनौतियों  वाला है। इन्वेस्टमेंट  मामलों में आपको सोच समझकर आगे बढ़ना होगा।।नई नौकरी मिलने से घर से दूर जाना पड़ सकता है। कर्क राशि: आज का दिन आपके लिए संघर्ष  वाला है। आपको समझदारी दिखाते हुए काम को करना होगा। आप संयम से काम को करेंगे।  सिंह राशि: आज का दिन आपके लिए बढ़ते खर्चों पर रोक लगाने के लिए रहेगा। परिवार में किए हुए वादे को पूरा करना होगा। नई नौकरी  मिलने से मन खुश रहेगा।  कन्या राशि: आज  आपके प्रभाव  में वृद्धि होगी। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है। आपको विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा।  तुला राशिः  आपको कोई निर्णय  सोच समझकर लेना होगा। परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर  वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्...

रेशनेलाइजेशन के बहाने एचकेआरएन अध्यापकों को हटाना गलत : विजेंद्र मोर

हरियाणा / कैथल, 3 अप्रैल। स्कूलों में एचकेआरएन के माध्यम से लगे अध्यापकों को रेशनेलाइजेशन का बहाना लेकर कार्यमुक्त किया जा रहा है जो कि इन अध्यापकों के रोजगार के साथ खिलवाड़ है । डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के चेयरमैन धर्मेंद्र ढांडा, राज्य प्रधान विजेंद्र मोर, राज्य महासचिव सुनील यादव व राज्य प्रेस सचिव बूटा सिंह ने आज यहां संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अभी तक विभाग द्वारा न तो पदोन्नतियां की गई हैं और न ही कोई रेशनेलाइजेशन की लिस्ट जारी की गई है फिर भी स्कूलों से एचकेआरएन के तहत लगे अध्यापकों को हटाया जा रहा है जबकि अगर तथ्यों पर गौर किया जाए तो विभाग द्वारा अगर पदोन्नति समय रहते की जाएं तो जो पद खाली होंगे उन पर इन अध्यापकों की जरूरत रहेगी। अगर रेशनेलाइजेशन व्यवहारिक तरीके से की जाए तो पद समाप्त नहीं होंगे बल्कि बढ़ेंगे। अत: संगठन ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रधान सचिव शिक्षा विभाग, महानिदेशक सैकंडरी शिक्षा व महानिदेशक मौलिक शिक्षा को पत्र भेज कर मांग की है कि इन अध्यापकों की जगह अगर कोई नियमित अध्यापक आता है तो भी इन अध्यापकों की एडजस्टमेंट के आदेश स...

इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग द्वारा वित्तीय साक्षरता विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन

Image
हरियाणा / कैथल, 3 अप्रैल। इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग द्वारा वित्तीय साक्षरता विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने की। वक्ता के रूप में नेशनल सेंटर फॉर फाइनेंसियल एजुकेशन के प्रशिक्षक धर्मेंद्र कथूरिया उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम में साइबर क्राइम जैसे ऑन लाइन धोखाधड़ी, फिशिंग हमले और डिजिटल लेनदेन को सुरक्षित रखने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। इस व्याख्यान को सुनने के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज प्रधान ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं की वित्तीय समझ को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आज के समय की आवश्यकता है। मौके पर कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर आरती गर्ग और सांयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर और स्टाफ सदस्यों में से प्रो. प्रियंका बिंदलिश, प्रो. नंदिता, प्रो. श्वेता मित्तल व प्रो. मोनिका मित्तल उपस्थित रहे।

सीवरेज की समस्या को लेकर एडीसी को दिया ज्ञापन

Image
हरियाणा / कैथल, 3 अप्रैल। जींद रोड जाखौली अड्डा वासी वार्ड 18 के लोगों ने बताया कि उद्योग मार्ग पर सीवरेज ओवरफ्लो चल रहा है। इस कारण सडक़ों पर गंदा पानी इक_ा हो रहा है और आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो यहां राहगीर पर गिर भी चुके हैं। इस पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आने जाने वाले लोगों को दिखतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बार एडीसी बाबूलाल करवा को समस्याओं का ज्ञापन दिया। एडीसी ने आश्वासन दिया कि जल्दी से जल्दी इसको ठीक कराया जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी लाजपत राय सिंगला, प्रदीप कुमार, नीरज गर्ग, शैंकी सिंगला, रजत मित्तल, नीरज शर्मा, हैप्पी सिंगला, राहुल सिंगला, प्रवीण गर्ग, राकेश बंसल, मुकेश बंसल, रमेश कुमार, प्रवीण गर्ग, रौनक राम आदि मौजूद थे।

पांच लाख के फोन लेकर दुकान का नौकर चंपत

हरियाणा / कैथल, 3 अप्रैल। चीका में एक मोबाइल की दुकान पर काम करने वाला युवक ही दुकानदार के करीब पौने पांच लाख रुपए के मोबाइल चोरी करके ले गया। युवक दो महीने से दुकान पर मोबाइल रिपेयरिंग का काम कर रहा था। दुकानदार के नाम से आसपास के दुकानदारों से लाखों रुपए कीमत के मोबाइल खरीद लिए और उन्हें लेकर चंपत हो गया। इस संबंध में दुकानदार ने चीका थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव भूसला निवासी विनोद कुमार ने चीका थाना में दी शिकायत में बताया कि उसकी हैफेड रोड चीका पर थ्री-बी मोबाइल रिपेयर के नाम से दुकान है। उसने अपनी दुकान पर नरवाना निवासी सतनाम सिंह को 2 महीने पहले मोबाइल रिपेयर करने के लिए रखा था। दो दिन पहले आरोपी उसका नाम लेकर अन्य दुकानदारों से कुछ मोबाइल लेकर आया था जिनकी कीमत लगभग पौने पांच लाख रुपए है। बताया गया है कि सतनाम सिंह ये सभी मोबाइल चोरी करके चीका स्थित अपने कमरे पर ले गया। अगले दिन जब वह सुबह दुकान पर नहीं आया तो उसने आरोपी को फोन किया लेकिन उसका नंबर बंद आ रहा है। इसके बाद वह आरोपी के कमरे पर गया तो उसका कमरा भी बंद मिला। जांच अधिकारी सं...

इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को 3-3 साल की कैद और 10-10 हजार रुपए जुर्माना

Image
लाखें की गेहूं खुर्द बुर्द करने के मामले में एडीजे ने बदला निचली अदालत का फैसला.. हरियाणा / कैथल, 3 अप्रैल। यहां की एक अदालत ने लाखों रुपए की गेहूं को खुर्द बुर्द करने के मामले में निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के तत्कालीन इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को तीन-तीन साल की कैद और 10-10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न देने पर 3 महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। दोनोंं ने जुर्माने की राशि जमा करवा दी है। इस मामले में तत्कालीन जेएमआईसी अंबरदीप सिंह की अदालत ने इन दोनों को 2017 में बरी कर दिया था। इस बारे में डीएफएसओ केके बिश्नोई की शिकायत पर थाना कलायत में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। अपील में स्टेट की ओर से पैरवी उप जिला न्यायवादी जेबी गोयल ने की। गोयल ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार 12 दिसंबर 2011 को कलायत केन्द्र पर भंडारित गेहूं का स्टाक कम पाया गया। इससे विभाग को 84,45,034 रुपये की हानि हुई। कुल भरे हुये गेहुं के 5776 कट्टे कम पाए गए जिसके लिए गजे सिहं निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, चेतन स्वरुप उपनिरिक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, मनोज कुमार श्...

एडीसी कोर्ट में खाद्य पदार्थों के सैंपलों, लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन से संबंधित 15 केसों की हुई सुनवाई

छह केसों में दो लाख 14 हजार 994 रुपये की राशि का लगाया गया जुर्माना.. हरियाणा / कैथल, 3 अप्रैल। एडीसी बाबू लाल करवा द्वारा खाद्य पदार्थों के सैंपलों, लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन से संबंधित 15 केसों की सुनवाई की गई, जिसमें से 13 केसों का मौके पर निर्णय दिया गया। दुकानदारों व कंपनियों के केसों की सुनवाई के दौरान के अवमानक और मिस ब्रांडिंग के छह केसों में दो लाख 14 हजार 994 रुपये की राशि का जुर्माना दंड स्वरूप लगाया गया।एडीसी ने बताया कि खाद्य पदार्थ निर्माता और विक्रेताओं में मैसर्ज केवीजी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड जिला सोनीपत को अवमानक फुल क्रीम मिल्क के केस में (जिसका सैंपल कृष्ण पान भंडार, बस स्टैंड पूंडरी से लिया गया था), मैसर्ज सिंगला ट्रेडर कांगथली को अवमानक पनीर के केस में, मैसर्ज गर्ग मिल्क डेयरी गांव सीवन को अवमानक पनीर और अवमानक फैट क्रीम के केस में, मैसर्ज बहादुर चंद हरबंश लाल रेलवे गेट कैथल को बिना लाइसेंस व मिस ब्रांडिंग के केस में तथा मैसर्ज श्री गणपति एग्रो फूड गांव खुडाडपुर, समाना, जिला पटियाला को मिस ब्रांडिंग सोया पनीर के केस में (जिसका सैंपल मैसर्ज ई-स्माईल पीजा स्टोर नजदीक शिव...

एडीसी ने ली कुपोषण मुक्त गांव अभियान को लेकर बैठक--अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Image
हरियाणा / कैथल, 3 अप्रैल। कुपोषण मुक्त गांव अभियान के तहत लघु सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने की। उन्होंने सभी चयनित गांवों में बच्चों के पोषण से संबंधित महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग कुपोषित बच्चों के परिजनों के साथ व्यक्तिगत परामर्श करें ताकि उनमें व्यवहारिक बदलाव लाया जा सके।उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी सुपरवाईजरों से ग्रामीण स्तर पर किए गए प्रयास एवं कार्यों का ब्यौरा लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए कि सभी विभाग के कर्मचारी व अधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर कुपोषण मुक्त अभियान में सहयोग करें। कुपोषण चयनित गांवों के सभी स्कूलों में कुपोषण से संबंधित सेशन करवाया जाए, आंगनवाड़ी केन्द्रों में जहां पर जगह उपलब्ध है वहां किचन गार्डनिंग आरंभ करवाई जाए एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने नए चयनित गांव मानस, बाबा लदाना, कमालपूर, सेरधा, खुरड़ा, डोहर, ढांड, मुन्...

आने वाली पीढ़ियों के लिए जल को बचाना जरूरी, जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए मिलकर काम करें संबंधित विभाग : डीसी प्रीति

Image
जल संचय-जन भागीदारी-जन जागरूकता की ओर’ अभियान के तहत संबंधित विभाग निर्धारित समय पर पूरा करें अपने टारगेट.. गांव व शहर में चलाए जाएं जल बचाओ जागरूकता अभियान, आमजन बढ़चढ़ कर लें भाग.. डीसी ने ली जल शक्ति अभियान के तहत संबंधित विभागों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश.. हरियाणा /  कैथल, 3 अप्रैल। डीसी प्रीति ने कहा कि दिन प्रतिदिन भूजल स्तर गिरता जा रहा है। अगर हमने अब प्रयास नहीं किए तो एक समय ऐसा आएगा कि हमें पानी की बूंद बंद के लिए तरसना पड़ेगा। इसलिए आने वाली पीढ़ियों के लिए जल की एक-एक बूंद बचाना जरूरी है। इसे बचाने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। केंद्र सरकार की ओर से चलाए गए ‘जल संचय-जन भागीदारी-जन जागरूकता की ओर’ अभियान के तहत सभी संबंधित विभाग अपने लक्ष्यों को निर्धारित समय पर पूरा करें। गांव व शहर में जल बचाओ जागरूकता अभियान चलाए जाएं और इनमें आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए।डीसी प्रीति वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहीं थीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जल शक्ति अभि...

आरोपी की जमानत के लिए झूठी गवाही व झूठा हलफनामा देने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा / कैथल, 03 अप्रैल : अदालत में धोखाधड़ी के मामले में आरोपी की जमानत के लिए झूठी गवाही व झूठा हलफनामा देने के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस के एसआई अनिल कुमार की टीम द्वारा आरोपी जिला जींद के गांव झील निवासी मोनु को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैथल में रीडर की शिकायत अनुसार वर्ष 2024 दौरान थाना सदर के एक धोखाधड़ी मामले में आरोपी मोहित की रेगुलर बेल के लिए 2 अप्रैल को अदालत में जमानत बोंड प्रस्तुत करने थे। उक्त मामले में मोनु उपरोक्त ने जमानत बोंड दिए तथा जमानतदार बना। जबकि मोनु किसी अन्य मामले में भी जमानतदार बना है तथा उसने अब जमानत बोंड के साथ हलफनामा दिया कि वह पहली बार जमानतदार बना है। मोनु उपरोक्त द्वारा अदालत से धोखाधड़ी करने के लिए झूठा हलफनामा दिया। जिस बारे आरोपी मोनू के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।

शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग बाजी करने के मामले में बेल जंपर काबू

हरियाणा/कैथल, 03 अप्रैल :   पी.ओ./बेलजंपरो की धरपकड़ के लिए एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम अंतर्गत पीओ स्टाफ इंचार्ज एसआई ओमप्रकाश की अगुवाई में एएसआई राजकुमार द्वारा उद्घघोषित अपराधी गांव जाखोली निवासी सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना तितरम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी सुरेश को 2 जुलाई 2020 को शराब पीकर गाली गलोच तथा हुड़दंगबाजी करने के मामले में काबू किया गया था। आरोपी उक्त मामले में जमानत लेने उपरांत न्यायालय में दोबारा हाजिर नहीं हुआ थे और भूमिगत हो गए थे। न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में आरोपियों को 18 मार्च 2025 को पीओ घोषित कर दिया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।

हेरोइन सप्लाई मामले में एंटी नारकोटिक सेल द्वारा सप्लायर काबू

Image
हरियाणा प्रदेश / कैथल, 03 अप्रैल : एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार नशा तस्करों की जड़ मूल तक पहुंचकर नशा सप्लाई करने वालों पर शिकंजा कसते हुए एंटी नारकोटिक सैल के एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम द्वारा हेरोइन सप्लायर आरोपी गांव गढ़ी जिला जींद निवासी राकेश कुमार को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 3 मार्च को एंटी नारकोटिक सैल पुलिस टीम द्वारा ड्रैन पुल बाबा लदाना रोड़ कैथल के पास नाकाबंदी करके क्योड़क निवासी महावीर तथा सन्नी को काबु किया गया था।  जिनके कब्जे से 4.34 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। । आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके आगामी जांच एसआई जोगिंद्र सिंह द्वारा अमल में लाई गई। आगामी जांच दौरान खुलासा हुआ कि उपरोक्त दोनों आरोपियों को यह हेरोईन राकेश कुमार उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी। आरोपी राकेश के कब्जे से 4 हजार रुपए ड्रगमनी बरामद की गई। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।

दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में पति गिरफ्तार

हरियाणा प्रदेश /कैथल, 03 अप्रैल: थाना तितरम क्षेत्र के एक गांव की बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने के आरोप में थाना तितरम पुलिस की लेडी एएसआई अमरजीत द्वारा पीड़िता के पति सुभाष नगर कैथल निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता द्वारा पुलिस को दी शिकायत अनुसार पीड़िता की शादी 29 नवंबर 2015 को पवन उपरोक्त के साथ हुई थी। शिकायतकर्ता के परिवार जनो द्वारा उसकी शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन उसके ससुरालजन उसे दान दहेज से खुश नहीं थे और उसके ससुराल जनों द्वारा शादी के बाद उसको दहेज की मांग करते हुए उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता की शिकायत पर थाना तितरम में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।