हरियाणा / कैथल, 3 अप्रैल। जींद रोड जाखौली अड्डा वासी वार्ड 18 के लोगों ने बताया कि उद्योग मार्ग पर सीवरेज ओवरफ्लो चल रहा है। इस कारण सडक़ों पर गंदा पानी इक_ा हो रहा है और आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो यहां राहगीर पर गिर भी चुके हैं। इस पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आने जाने वाले लोगों को दिखतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बार एडीसी बाबूलाल करवा को समस्याओं का ज्ञापन दिया। एडीसी ने आश्वासन दिया कि जल्दी से जल्दी इसको ठीक कराया जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी लाजपत राय सिंगला, प्रदीप कुमार, नीरज गर्ग, शैंकी सिंगला, रजत मित्तल, नीरज शर्मा, हैप्पी सिंगला, राहुल सिंगला, प्रवीण गर्ग, राकेश बंसल, मुकेश बंसल, रमेश कुमार, प्रवीण गर्ग, रौनक राम आदि मौजूद थे।