खेत कोठा से सामान चोरी करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा प्रदेश / कैथल, 4 अप्रैल। संपंती विरुद्ध अपराधियों पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए खेत कोठा से सामान चोरी करने के मामले की जांच थाना ढांड पुलिस के एचसी संदीप कुमार की टीम द्वारा आरोपी गांव फरल निवासी राजपाल, सोनू व रोशन को नियमानुसार कार्रवाई तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव पबनावा निवासी ईश्वर सिंह की शिकायत अनुसार 10 फरवरी की रात उसके व पड़ोसी के खेतों से मोटर स्टार्टर, तार व कन्ट्रोलर आदि सामान चोरी कर ले गए। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज कर लिया गया। तीनो आरोपी किसी अन्य मामले में जिला जेल में बंद थे, जिनकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। तीनों आरोपियों को पुछताछ उपरांत न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment