Posts

Showing posts from December 1, 2024

महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा तीन दिन चलेगा विशेष सत्र

महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा तीन दिन चलेगा विशेष सत्र..

नहर में युवक का शव मिला..

करनाल : जिले के फैजपुर गांव की नहर में युवक का शव मिला है। युवक की पहचान जलमाना गांव निवासी कर्मबीर के रूप में हुई है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया।

फिर दिल्ली कूच की तैयारी में किसान..

किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से आंदोलन पर है। किसानों का जत्था दिल्ली की सीमाओं पर बैठ कर अनशन कर रहा है। किसान कल दिल्ली कूच के लिए निकलेंगे।यानि कि रविवार को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा।

प्रदेश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नायब की नीतियों पर करती है विश्वास:लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा

Image
कैथल, 7 दिसंबर : लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है। प्रदेश की जनता पीएम  नरेंद्र मोदी, सीएम नायब सिंह सैनी व भाजपा की नीतियों पर विश्वास करती है। हमने जो वायदे किए हैं, उन सब वायदों को पूरा किया जाएगा। जब से प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी है। तभी से वायदों को पूरा करना शुरू कर दिया है। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा शनिवार को कैथल में अपने दौरे के दौरान लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी जी ने शपथ लेने के दौरान ही 25 हजार बच्चों को बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी देने का काम किया। आगे भी बिना पर्ची-बिना खर्ची के मैरिट के आधार पर नौकरी देने का काम जारी रहेगा। सरकार ने संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की नीतियों पर चलते हुए प्रदेश में वंचित समाज को आरक्षण में 10 प्रतिशत का वर्गीकरण का लाभ देने का काम किया है। प्रदेश सरकार हर किसी के साथ न्याय करते हुए काम करेगी। पार्टी ने संकल्प पत्र पर गंभी...

लोक निर्माण व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ली बैठक, दोनों विभागों की कैथल जिले से जुड़ी परियोजनाओं पर की चर्चा:मंत्री रणबीर गंगवा

Image
कैथल, 7 दिसंबर हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि सड़क व पेजयल आमजन से सीधे जुड़ी जन सुविधाएं हैं। हर घर में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति जरूरी है और घर से निकलते ही अच्छी सड़क। इसीलिए पेयजल और सड़कों की गुणवता में कोई समझौता नहीं होगा। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले और सड़कों की गुणवता इतनी हो कि वे समय से पहले न टूटें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में केंद्र व प्रदेश सरकार की स्पष्ट नीति है कि किसी भी विकास कार्याें में गुणवता से कोई समझौता न हो। वे स्वयं भी कभी भी किसी गांव या शहर में सड़क, पेयजल आपूर्ति केंद्र या एसटीपी का दौरा कर सकते हैं। इसलिए समय रहते वहां व्यवस्था सुधार लें, यदि कोई लापरवाही मिली तो निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा शनिवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में दोनों विभागों के जिले के अधिकारियों को बैठक में संबोधित कर रहे थे। इससे पहले यहां पहुंचने पर भाजपा नेताओं अशोक गुर्जर, जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़ सहित समाज के गणमान्य लोगो...

गोरखपुर में 2 बाइकों के बीच जोरदार टक्कर 5 लोगों की मौत.

गोरखपुर के मोहद्दीपुर बिजली घर के पास शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है और तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा रात करीब 11:45 बजे मोहद्दीपुर नहर रोड पर हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गोरखपुर के मोहद्दीपुर बिजली घर के पास तीन बाइक की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में पिता और दो बेटियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग घायल बताएं जा रहे हैं। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पानीपत में प्रधानमंत्री महिलाओं के लिए एलआईसी की बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे..

  पानीपत   में   प्रधानमंत्री  महिलाओं के लिए एलआईसी की बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे.. 9 दिसंबर को पानीपत से शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री  यहां महिलाओं के लिए एलआईसी की  (बीमा सखी योजना) का शुभारंभ करेंगे।  पानीपत  में   प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने 2015 में ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत की थी।

केंद्र सरकार ने देश में 85 केंद्रीय विद्यालयों और 28 नए नवोदय विद्यालयों को खोलने की घोषणा..

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है।  देश में 85 केंद्रीय विद्यालयों और 28 नए नवोदय विद्यालयों को खोलने की घोषणा की है। सर्वाधिक 13 केंद्रीय विद्यालय जम्मू-कश्मीर में खोले जाएंगे। जिन 28 नए नवोदय विद्यालयों को खोलने की घोषणा की गई है उनमें सबसे अधिक आठ नवोदय विद्यालय अरुणाचल प्रदेश में खोले जाएंगे। पीएम मोदी की अगुवाई में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है।

दुकान में घुसी बेकाबू कार 2 युवकों की मौत..

सफीदों में कार बेकाबू होकर दुकान में घुस गई। जिससे कार सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे असंध रोड़ टी पाइंट हुआ। रात को गाड़ी अनियंत्रित होकर दुकान की दीवार में जा घुसी। गाड़ी की टक्कर इतनी तेज थीं कि दुकान की दीवार टूटकर गाड़ी पर जा गिरी। घटना को देखकर राहगीर वहां पर रुके और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। दोनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर सफीदों के एक निजी अस्पताल ले गए और वहां से उन्हें पानीपत के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक सफीदों में शादी में शामिल होने गए थे।मृतकों की पहचान पानीपत के गांव जोरासी निवासी आदित्य (22) और समालखा  राहुल (23) के रूप में हुई है। 

आज का राशिफल 7 दिसम्बर..

Image
मेष राशि वालों का आज का दिन अच्छा रहेगा। ससुराल पक्ष से धन लाभ होता नजर आ रहा है और किसी पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा। वृषभ राशि वालों के परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा और अगर कोई पुरानी समस्या थी भी तो वह आज समाप्त हो जाएगी। मिथुन राशि वालों को आज संतान पक्ष से शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। विद्यार्थियों को आलस्य त्याग कर अधिक मेहनत करनी होगी, तभी परीक्षा में उत्तम सफलता मिल सकेगी। कर्क राशि वाले व्यापारिक कार्यों में आज थोड़ा व्यस्त रहेंगे लेकिन व्यापार में अच्छे परिणाम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। रोजगार की दिशा में काम कर रहे लोगों को आज बढ़िया मौका मिल सकते हैं। सिंह राशि वालों के लिए शनिवार का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपको अचानक कहीं से धन प्राप्त हो सकता है, जिससे अपनी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। कन्या राशि वाले आज सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका आपको भरपूर लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक भार से छुटकारा मिलता दिख रहा है। तुला राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। सितारे बता रहे हैं कि संतान संबंधी कोई निवेश...

पंचकूला सेक्टर 10 में एक चलती कार में अचानक आग लग गई..

पंचकूला के सेक्टर 10 में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने कार से कूद कर जान बचाई है। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लेकिन  कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

राहुल गांधी ने कहा मांगों पर तुरंत अमल करे सरकार.. 8 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे किसान सरवन सिंह पंढेर..

हरियाणा पुलिस नेकिसानों पर आंसू गैस के गोले दागे। कुछ किसान घायल भी हुए। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि101 किसानों का जत्था रविवार को रवाना होगा।  सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि वे सरकार से वार्ता के लिए तैयार है. इसके लिए केंद्र के पास शनिवार तक का समय है। बता दें कि किसान एमएसपी पर गारंटी सहित 12 मांगों को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं। राहुल गांधी ने एक्स पर कहा कि हम किसानों की पीड़ा को समझते हैं और उनकी मांगों का समर्थन करते हैं।

एक्सप्रेस-वे पर खड़े वॉटर टैंकर में भिड़ी स्लीपर बस 8 की मौत दर्जनों घायल

कन्नौज में एक भयानक सड़क दुर्घटना में लखनऊ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस और एक टैंकर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गए। इस हादसे में करीब आठ की मौत हो गई हैंआगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से दिल्ली जाते समय मिश्राबाद गांव के पास खड़े वाटर टैंकर में स्लीपर बस भिड़ गई।हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त होकर पलट गए। बस में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं 40 घायल हुए है। 

प्रदेश के सभी राशन डिपो पर 31 दिसंबर तक खाने का तेल मिलेगा..

हरियाणा में  खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है कि प्रदेश के सभी राशन डिपो पर 31 दिसंबर तक खाने का तेल मिलेगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेश नागर ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए राशन डिपुओं के संचालकों को व्यवस्था बनाने के आदेश जारी किए हैं। 

केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर किसानों के कल्याणार्थ कर रही कार्य : सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा..

Image
 गन्ने का सर्वाधिक भाव देने वाला हरियाणा पहला राज्य.. सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किसानों से की गन्ने का क्षेत्र बढ़ाने की अपील.. सहकारी शुगर मिल के 34वें पिराई सत्र का हुआ शुभारंभ.. कैथल,6 दिसंबर : हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर किसानों के कल्याणार्थ कार्य कर रही हैं। देश में हरियाणा पहला राज्य है, जहां किसानों को गन्ने का सर्वाधिक भाव मिल रहा है। आगामी गन्ना सीजन 2025-26 के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए मिल द्वारा गन्ना विकास योजना तैयार की गई है। गन्ना किसानों को मिल में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी और उनकी पेमेंट का समय पर भुगतान किया जाएगा।  हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से दी कैथल सहाकरी चीनी मिल्ज लिमिटेड के 34वें पिराई सत्र की विधिवत रूप से शुरुआत करने उपरांत किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सबसे पहले हवन किया गया। उसके बाद विशिष्ट अतिथि हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मि...

संतुलित आहार शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा, प्रोटीन, विटामिन, खनिज और फाइबर (रेशे) प्रदान करने में है सक्षम :- सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला

 कैथल, 6 दिसंबर: सिविज सर्जन डॉ. रेनू चावला ने बताया कि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन, हैदराबाद द्वारा जारी आहार दिशा निर्देशों के अनुसार एक स्वस्थ आहार वह है, जिसमें प्रचुर मात्रा में सब्जियां, पर्याप्त मात्रा में अनाज, दाले या बीन्स, कुछ मात्रा में नट्स, खाने योग्य बीज, के साथ साथ दही अथवा छाछ इत्यादि सम्मिलित हो और तेल/ वसा व नमक का प्रयोग कम से कम किया गया हो। एक संतुलित आहार शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा, प्रोटीन, विटामिन, खनिज और फाइबर (रेशे) प्रदान करने में सक्षम होता है।उन्होंने बताया कि आहार में संतुलन लाने के लिए आवश्यक है कि खाने में विभिन्न श्रेणी के खाद्य पदार्थों को सम्मिलित किया जाए, क्योंकि किसी भी एक श्रेणी के खाद्य पदार्थ में सभी तरह के पोषक तत्व नहीं हो सकते।उन्होंने बताया कि स्वस्थ आहार संबंधी आदतें के अनुसार हर खाने में गैर-स्टार्च सब्जियों और हरी पत्तेदार सब्जियों खाना,हर खाने में कम से कम तीस ग्राम फल खाना, अनाज का कम से कम पचास प्रतिशत हिस्सा साबुत अनाज और पॉलिश रहित अनाज से आए क्यूंकि पॉलिशिंग और रिफाइनिंग से अनाज के फाइबर व पोशाक तत्व नष्ट हो जाते है...

गीता का सार हम सबके लिए बड़ा महत्वपूर्ण है। गीता हमें जीने का ढंग सीखाती है : डीसी प्रीति..

Image
कैथल, 6 दिसंबर: डीसी प्रीति ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी गीता संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए आगामी 9 से 11 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव भाई उदय सिंह किला परिसर में भव्य रूप से मनाया जाएगा। तीन दिवसीय इस महोत्सव के माध्यम से गीता के संदेश प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस बार अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए यह महोत्सव समरसता का संदेश देने वाला भी होगा। गीता का सार हम सबके लिए बड़ा महत्वपूर्ण है। गीता हमें जीने का ढंग सीखाती है।डीसी प्रीति लघु सचिवालय  स्थित सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बोल रही थी। उन्होंने कहा कि महोत्सव का शुभारंभ 9 दिसंबर को सुबह 10 बजे हवन से होगा। इसी दिन विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ भी होगा। महोत्सव की श्रृंखला में 11 दिसंबर को सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से माता गेट से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। तीनों दिन सायं के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों व स्कूली बच्चों द्वारा गीता के संदेश पर आधारित प्रस्तुतियां दी जाएंगी।उन...

बैरिकेड पर चढ़े किसान तो पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले..

शंभू बॉर्डर पर किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच झड़प । प्रदर्शनकारी दो बैरिकेडिंग तोड़ और आगे बढ़ गए हैं। हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे हैं। किसानों ने कहा कि वे शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली जाना चाहते हैं लेकिन पुलिस उन्हें रोक रही है।अब किसान और हरियाणा पुलिस आमने-सामने हैं। शंभू बॉर्डर पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

शाहदरा में झुग्गियों में लगी भीषण आग.

शाहदरा में झुग्गियों में लगी भीषण आग.. दिल्ली के शाहदरा स्थित गीता कॉलोनी में देर रात एक बड़े हादसे में झुग्गियों में आग लग गई। आग के कारण झुग्गियों में रहने वाले लोगों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।फायर अधिकारी ने बताया रात 2:25 बजे हमें फायर कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि शाहदरा के गीता कॉलोनी इलाके में झुग्गियों में आग लगी है। सूचना मिलने के बाद दमकल गाड़ियां भेजीं।

धागा फैक्टरी में लगी भीषण आग जिंदा जले 2 मजदूर..

पानीपत जिले में बलाना गांव स्थित एक धागा फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में दो मजदूर जिंदा जल गए। तीन मजदूर  बुरी तरह झुलस गए। आग लगने की सूचना दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। धागा फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान सुमित और तसमिल के रूप में हुई है।

शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर को अपने करेंसी नोटों से हटाने का फैसला

बांग्लादेश शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस कई बड़े फैसले ले रहे हैं। इस बीच अब यूनुस सरकार ने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता  और देश के संस्थापक सदस्यों में से एक शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर को अपने करेंसी नोटों से हटाने का फैसला लिया है।

देर रात पेड़ से टकराई कार 6 की मौत..

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ जा टकराकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कुल 11 लोग सवार थे. जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई है। 5 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।  पीलीभीत जिले में गुरुवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक शादी समारोह में शामिल होकर दुल्हन पक्ष के 11 लोग एर्टिगा कार से वापस लौट रहे थे।जानकारी के मुताबिक सभी मृतक उत्तराखंड के खटीमा जिले के रहने वाले थे।

प्रधानमंत्री मोदी आज अष्टलक्ष्मी महोत्सव का करेंगे उद्घाटन..

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को भारत मंडपम में पूर्वोत्तर भारत की सांस्कृतिक जीवंतता को प्रदर्शित करने वाले अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।  प्रधानमंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।  तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव छह से आठ दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।

किसान आज दिल्ली कूच करेंगे..

Image
पंजाब के किसान आज  दिल्ली कूच करने के लिए तैयार हैं। संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में यह आंदोलन हो रहा है। किसान शंभू बॉर्डर पर जमा होने लगे हैं. लेकिन हरियाणा सरकार उन्हें दिल्ली जाने की अनुमति देने को तैयार नहीं है।हरियाणा सरकार ने शंभू और जींद के बॉर्डर पर बैरिकेड्स और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिए हैं।

आज का राशिफल 06दिसम्बर..

Image
मेषः आज का दिन मेष राशि के लोगों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। आज नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी में नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है।  वृषभः आज का दिन वृषभ राशि के लोगों के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आज मेहनत से किए गए कार्यों में सफलता हासिल होगी। आज सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा। मिथुनः आज का दिन मध्यम रूप से फलदायी रहेगा। बाहरी भागदौड़ लगी रहेगी। ऑफिस के कार्यों को लेकर परेशान होना पड़ सकता है। जीवनसाथी का साथ मिलेगा।  कर्कः मन अज्ञात भय से परेशान रहेगा। कार्यों में आई अड़चन से परेशान होना पड़ सकता है। बिजनेस में नया निवेश बचें। जीवनसाथी के भावनाओं का ख्याल रखें।  सिंहः धार्मिक कार्यों के प्रति लगाव बढ़ेगा। कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें। रुपए पैसे के लेनदेन में सावधानी बरतें। संतान की सेहत को लकेर चिंतित रहंगे। बिजनेस में निवेश के लिए समय शुभ है।  कन्याः आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। किसी भी कार्य को करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करना पड़ेगा। पार्टनरशिप में किए गए व्यवसाय में विवाद हो सकता है। वाद-विवाद से बचें।  तुलाः आज का दिन परेशानियों वाला रहेगा। कोई भी निर्णय...
चंडीगढ़ सनातन सुरक्षा समिति के तत्वावधान में बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और  नरसंहार को लेकर एक विशाल रोष मार्च का आयोजन किया जा रहा है।

हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध 8 दिसंबर को चंडीगढ़ में विशाल रोष मार्च..

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध 8 दिसंबर को चंडीगढ़ में विशाल रोष मार्च..

सुखबीर बादल पर अटैक करने वाले को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

श्री दरबार साहिब में पूर्व डिप्टी सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाले नारायण सिंह चौड़ा को आज कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस को कोर्ट ने नारायण सिंह चौड़ा का 3 दिन का रिमांड मिला है। बता दें कि बुधवार सुबह-सुबह गोल्डन टेंपल में सेवा कर रहे सुखबीर बादल परफायरिंग की गई थी। हालांकि  गोली दीवार पर लगी जिसमें सुखबीर बादल बाल-बाल बच गये। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

महाराष्ट्र में आज मुख्यमंत्री की ताजपोशी हो गई है।  देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी. अमित शाह.पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के कई मंत्री. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत वीवीआईपी शामिल हुए हैं। इसके अलावा  साधु संतों को भी शपथ समारोह में बुलाया गया है। 

हरियाणा सरकार ने किया बड़ा ऐलान मिलेगी पेंशन..

हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की विधवा. तलाकशुदा और अविवाहित बेटियों को भी पेंशन देने का फैसला किया है.  महिलाओं की आय का कोई दूसरा स्रोत नहीं होना चाहिए।हरियाणा सरकार ने 12 जून 2009 को जारी पूर्व के दिशा निर्देशों में संशोधन करते हुए राज्य सम्मान पेंशन पाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों या उनकी धर्मपत्नियों की मृत्यु के बाद उनकी बेरोजगार अविवाहित बेटी. विधवा और तलाकशुदा बेटियों को पेंशन के पात्रता दायरे में शामिल किया है। दिव्यांग अविवाहित बेरोजगार पुत्र के लिए भी ऐलान किया है। करीब 75 प्रतिशत तक दिव्यांगता वाले अविवाहित बेरोजगार बेटो को भी यह पेंशन दी जाएगी।

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द कुमार शर्मा आज करेंगे चीनी मिल के 34वें पिराई सत्र का शुभारंभ : कृष्ण कुमार

कैथल 5 दिसंबर : सहकारी चीनी मिल के प्रबंधक निदेशक कृष्ण कुमार ने बताया कि कैथल सहकारी चीनी मिल के 34वें पिराई सत्र का शुभारंभ शुक्रवार को किया जाएगा। इसका शुभारंभ सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल्स प्रसंघ के अध्यक्ष धर्मबीर सिंह डागर व उपायुक्त कैथल प्रीति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।उन्होंने बताया कि चीनी मिल के पिराई सत्र के शुभारंभ के बाद किसानों का गन्ना मिल द्वारा उचित मूल्य पर खरीदा जाएगा तथा किसानों को मिल प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। गन्ना पेमेंट का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश की सभी शुगर मिलों को समय रहते चलाया गया है।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर को : रितू वाई के बहल..

कैथल5 दिसंबर: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैथल के अध्यक्षा तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितू वाई के बहल की देखरेख में 14 दिसंबर 2024 को न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रीतू ने बताया कि वीरवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितू वाई के बहल अध्यक्षता में बैठक का आयोजन जिला वैकल्पिक समाधान केंद्र के सभागार में किया गया। इसमें बैंक अधिकारी, बिजली विभाग, बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं, बैंक पैनल के अधिवक्ताओं, श्रम विभाग, नगर परिषद सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी को राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले के निपटारे बारे निर्देश दिए गए और बताया कि गया राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमे बाजी पूर्व और अदालतों में लंबित मामलों को मैत्रीपूर्ण आधार पर सुलझाया जाता है। यदि न्यायालय में लंबित मुकदमें में कोर्ट शुल्क जमा करवाया गया होता है तो लोक अदालत में विवाद के निपटारे के बाद वह शुल्क वापिस कर दिया जाता है। उन्होंने ने बताया कि लोक अदालत न्यायालयों क...

जिले के समाधान शिविरों में आई 27 शिकायतें, 14 का हुआ मौके पर समाधान..

 कैथल, 5 दिसंबर : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार तथा डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में समाधान शिविरों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में सीटीएम गुरविंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी गई। वहीं उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम द्वारा समस्या सुनी गई। जिले के सभी समाधान शिविरों में कुल 27 शिकायतें आई, जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। अन्य शिकायतों के त्वरित निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में 14 शिकायतें आई, जिसमें से तीन का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इसी प्रकार से एसडीएम कलायत कार्यालय में दो शिकायतें आईं, जिसमें एक का मौके पर समाधान हो गया। गुहला एसडीएम कार्यालय में 11 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें से 10 शिकायतों का मौके पर समाधान हो गया।डीसी प्रीति ने कहा कि समाधान शिविर हरियाणा सरकार की एक अच्छी पहल है। आमजन को एक ही छत के नीचे सभी विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहते हैं, जिससे किसी ...

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024: मेरा प्रिय गीता श्लोक प्रतियोगिता का अनूठा आयोजन..

 कैथल 5 दिसंबर: कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 के शुभ अवसर पर एक विशेष प्रतियोगिता " मेरा प्रिय गीता श्लोक " का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता उन लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो भगवद गीता के श्लोकों से प्रेरित होकर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का अनुभव कर चुके हैं। इस अनूठी पहल के माध्यम से प्रतिभागी न केवल अपने अनुभवों को साझा कर सकेंगे, बल्कि भगवद गीता के शाश्वत ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने में भी योगदान देंगे।प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भगवद गीता के महान संदेश को विश्व भर में फैलाना और उन लोगों की कहानियों को उजागर करना है, जिन्होंने गीता के श्लोकों से मार्गदर्शन प्राप्त किया है। इस आयोजन के तहत प्रतिभागियों को अपने प्रिय गीता श्लोक के बारे में एक छोटा वीडियो तैयार करना है, जिसमें वह यह बताएंगे कि यह श्लोक उनके जीवन में किस प्रकार से प्रेरणा का स्रोत बना। ये वीडियो "My Favourite Shloka in Gita" नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए जाएंगे, जहां इन्हें लाखों दर्शक देख सकेंगे। इस पहल में विशेष रूप से सभी स्कूल कालेज ज...

नहर में गिरने से एनआरआई महिला की मौत..

कुरुक्षेत्र के मिर्जापुर गांव के निकट एसवाईएल नहर में गिरने से एनआरआई महिला की मौत हो गई, जबकि उसे बचाने नहर में उतरा उसका बेटा नहर में बह गया। गोताखोर की टीम नहर में युवक की तलाश कर रही है। मृतक महिला की शिनाख्त राजबाला निवासी मिर्जापुर के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया नहर से महिला का तो शव बरामद हो गया लेकिन बेटे की तलाश जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कंबाइन चालक के साथ बाइक सवार 2 बदमाशों ने लूट की

करनालःनेशनल हाइवे पर कंबाइन चालक के साथ बाइक सवार 2 बदमाशों ने लूट की है।  लूट नीलोखेड़ी और तरावड़ी के बीच में हुई। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

आज महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस..

  आज महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस..

आज का राशिफल 05 दिसंबर

Image
मेष राशि के लोग ऑफिशियल कार्य बेहतर तरीके से  करेंगे जिसके परिणाम भी उन्हें अच्छे मिलेंगे.  व्यापार के उद्देश्य से की गई यात्रा लाभदायक साबित होगी।  वृष राशिः आज का राशिफल इस राशि के लोग संतुलन बनाकर काम करें  अन्यथा आप छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान हो सकते हैं. आर्थिक मामलों में सावधानी रखने की जरूरत है।  मिथुन राशि के नौकरीपेशा लोगों का दिन सामान्य रहेगा. दिन की शुरुआत काम से और अंत भी काम पर होने वाला है. व्यापारी वर्ग सतर्क होकर काम करें क्योंकि ग्राहकों की ओर से शिकायत सुनने को मिल सकती है कर्क राशि: आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए रहेगा। आपको अपने विरोधियों से थोड़ा सतर्क रहना होगा। यदि आपको रूपए पैसे से संबंधित कोई समस्या आएगी।  सिंह राशि: आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपने धन को लेकर थोड़ा सतर्क रहना होगा। आप किसी को उधार देने से बचें। आपका डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है। कन्या राशि: आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। विद्यार्...

एडीसी कोर्ट ने एक लाख 19 हजार 998 रुपये का लगाया जुर्माना

कैथल 4 : अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा द्वारा खाद्य पदार्थो के सैंपलों से संबंधित 7 केसों की सुनवाई की गई। इसमें केसों में मौके पर निर्णय दिया गया और विभिन्न दुकानदारों / कंपनियों के केसों की सुनवाई करते हुए जुर्माना लगाया। कैरो डिस्ट्रीक कॉपेरेटिव मिल्क प्रोडक्ट यूनियन लिमिटिड पर 49 हजार 999 रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं मसाला कंपनी को मिर्च के केस में 69 हजार 999 रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त बिना रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस के खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को शीघ्र रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बनवाने के लिए कड़ी चेतावनी दी। सुनवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन चहल मौजूद रहे।

जिले के समाधान शिविरों में आई 35 शिकायतें, 16 का हुआ मौके पर समाधा

कैथल4 दिसंबर:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार तथा डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में समाधान शिविरों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में सीटीएम गुरविंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी गई। वहीं उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम द्वारा समस्या सुनी गई। जिले के सभी समाधान शिविरों में कुल 35 शिकायतें आई, जिनमें से 16 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। अन्य शिकायतों के त्वरित निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में 20 शिकायतें आई, जिसमें से आठ का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इसी प्रकार से एसडीएम कलायत कार्यालय में 6 शिकायतें आईं, जिसमें एक का मौके पर समाधान हो गया। गुहला एसडीएम कार्यालय में नौ शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें से सात शिकायतों का मौके पर समाधान हो गया।डीसी प्रीति ने कहा कि समाधान शिविर हरियाणा सरकार की एक अच्छी पहल है। आमजन को एक ही छत के नीचे सभी विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहते हैं, जिससे किसी समस्या का ...

15 दिसंबर तक चलाया जाएगा कुपोषण मुक्त गांव अभियान.

 कैथल 4 दिसंबर: कुपोषण मुक्त गांव अभियान योजना पोषण 2.0 के अंतर्गत मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा ने की। इसमें 10 गांवों का चयन किया गया, जिसमें पबनावा, फरल, हेमू माजरा, पूंडरी, ग्योंग, गुहणा, बरटा, जाखौली, गुलियाणा शामिल हैं। विभाग द्वारा 3 पंचायतों को कुपोषण मुक्त होने पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। एडीसी ने कहा कि 15 दिसंबर तक पोषण हर मास वजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसमें महिला सरपंच, महिला पंच उपस्थित रहेंगी। इस दौरान महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। सुबह की सभा के दौरान स्कूलों में पोषण वाटिका तैयार करवाएंगे।

जनभागीदारी के साथ भव्य ढंग से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव --आमजन अधिक से अधिक संख्या में लें भाग:एडीसी दीपक बाबूलाल करवा

Image
कैथल 4 दिसंबर: एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि आगामी 9 से 11 दिसंबर तक भाई उदय सिंह किला परिसर में जनभागीदारी के साथ भव्य ढंग गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता पर सेमिनार व अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी जिला वासी इस महोत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लें। धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहर में नगर शोभा यात्रा का आयोजन भी होगा। एडीसी दीपक बाबू लाल करवा बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में गीता जयंती महोत्सव के संदर्भ में धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। एडीसी ने कहा कि 9 दिसंबर को कार्यक्रम का शुभारंभ हवन यज्ञ से होगा। तीनों दिन चलने वाली प्रदर्शनी का भी उद्घाटन मुख्यातिथि द्वारा किया जाएगा। सायं के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। दस दिसंबर को गीता जयंती महोत्सव पर आरकेएसडी कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन होगा तथा सायं को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ग्लोबल चैंटिंग तथा 2 बजे शहर में शोभा...

सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला गोल्डन टेंपल के गेट पर हुई फायरिंग बाल-बाल बचे..

 सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला गोल्डन टेंपल के गेट पर हुई फायरिंग बाल-बाल बचे..

आज का राशिफल 4 दिसंबर..

Image
मेष राशि वालों को आज व्यावसायिक स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। समाज में आपकी प्रसिद्धि भी बढ़ेगी और आपको कोई विशेष सम्मान भी मिल सकता है। वृषभ राशि वालों के लिए  दिन सामान्य रहने वाला है। आज आपका ध्यान व्यापार में नई योजनाओं को लागू करने पर रहेगा, जिसका लाभ आपको अवश्य मिलेगा। मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत रचनात्मक रहने वाला है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गड़बड़ी हो सकती है इससे आपको भागदौड़ करनी पड़ेगी कर्क राशि वालों के आज के दिन शुरू किए गए काम में सफलता मिलेगी और आपकी प्रशंसा होगी। व्यापार के क्षेत्र में आज आप जो भी काम मेहनत और लगन से करेंगे उससे भरपूर फायदा मिलेगा। सिंह राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई के लिए कुछ समय निकालना होगा। कन्या राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन अच्छा रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे और बच्चों के भविष्य को लेकर बातचीत कर सकते हैं। तुला राशि आज का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए सामान्य से अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य के मामले में दिन सामान्य रहेगा। कुछ मान...

डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय, घर घर जाकर कर रहीं हैं चैकिंग : सिविल सर्जन

 कैथल.3 दिसंबर : सिविल सर्जन रेणु चावला ने बताया कि डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें कुल 258 टीमें गठित की गई हैं, जो वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए प्रतिदिन घर-घर जाकर टंकी, कूलर, गमले, कंटेनर आदि चेक कर रही है। इसके साथ-साथ बुखार के मरीजों की रक्त पट्टिका भी बनाई जाती है।उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 74 डेंगू के केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम व बचाव के बारे में जानकारी देते हैं तथा डेंगू से बचाव के लिए एंटी लार्वा व सोर्स रिडक्शन गतिविधियां करती हैं। इसके साथ ही नगर निगम की टीम के सहयोग से फॉगिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि टीमों द्वारा अब तक कुल 17 लाख 85 हजार 432 घरों की जांच की जा चुकी है। इनमें से अब तक 4106 घर पॉजिटिव पाए गए यानि मच्छर का लारवा मिला है, जिन्हें नियमानुसार नोटिस जारी किया गया। डेंगू की रोकथाम के लिए क्या करें, क्या न करे सिविल सर्जन रेणु चावला ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए घरों में हर रविवार को तथा क...

नशे के खिलाफ चलाया जाए जागरूकता अभियान:एसडीएम सत्यवान मान

 कलायत, 3 दिसंबर: एसडीएम कार्यालय में मंगलवार को एनकोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने की। बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नशीले पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाई जाए। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि युवा देश का भविष्य है, लेकिन गलत संगत की वजह से बच्चे नशे की चपेट में आ जाते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र, स्कूलों, कॉलेज में विशेष अभियान शुरू किया जाए। इस कार्य को लेकर सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें। इस अभियान में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी स्कूलों के मुखिया को निर्देश दे कि वे प्रार्थना सभा में बच्चों को नशा न करने बारे प्रेरित करें। इसके अलावा पीटीएम में अभिभावकों को जागरूक करें। पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, समाज कल्याण आदि विभाग इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए जागरूकता के साथ ही नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जाएं। इस अवसर पर संबंधित विभा...

जिले के समाधान शिविरों में आई 23 शिकायतें, 11 का हुआ मौके पर समाधान

Image
 कैथल3 दिसंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार तथा डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में समाधान शिविरों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में डीएमसी सुशील कुमार, एसडीएम अजय तथा सीटीएम गुरविंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी गई। जिले के सभी समाधान शिविरों में कुल 23 शिकायतें आई, जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। अन्य शिकायतों के त्वरित निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र संबंधित नौ शिकायतें आई, जिसमें से पांच का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। पुलिस से संबंधित एक शिकायत आई। नगर परिषद कैथल से जुड़ी प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित सात शिकायतें आईं, जिनके जल्द समाधान के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार से एसडीएम कलायत कार्यालय में दो शिकायतें आईं, जनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया। गुहला एसडीएम कार्यालय में चार शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें से सभी का मौके पर ही निवारण कर दिया गया। डीसी प्रीति...

पंचायत समिति पूंडरी के चेयरमैन व उप चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए हाउस की बैठक 4 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे; एडीसी दीपक बाबू लाल करवा

कैथल3 दिसंबर : एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने बताया कि पंचायत समिति पूंडरी के चेयरमैन के खिलाफ 24 सदस्यों ने तथा उप चेयरमैन के खिलाफ 23 सदस्यों ने मांग पत्र सौंपते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए हाउस की बैठक बुलाने की मांग की है। हरियाणा पंचायती राज की धारा 1995 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए आगामी 4 दिसंबर सुबह 11:30 बजे का समय निर्धारित किया है। यह बैठक पंचायत समिति पूडरी के मीटिंग हॉल में आयोजित होगी। इस बारे सभी सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।

स्कूली बच्चे नहीं चलाएंगे कोई भी वाहन--अभिभावक करें सहयोग, स्कूल संचालक भी इस पर दें ध्यान : डीसी प्रीति

Image
 कैथल, 3 दिसंबर:डीसी प्रीति ने कहा है कि जिले में नाबालिग बच्चे कोई भी वाहन नहीं चलाएंगे। स्कूली बच्चे तो विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखें। उनके अभिभावक व स्कूल संचालकों को इस दिशा में काम करने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को इस बारे में जागरूक किया जाए। इसके साथ अन्य आमजन भी वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें।डीसी प्रीति ने कहा कि यातायात के नियमों के पालन से हम सड़क दुर्घटना होने से रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नहीं करना भी हादसों का कारण है। हादसे के अन्य कारण चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग न करना, वाहनों की ओवरस्पीड, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना, अभिभावकों द्वारा अपने कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने देना इत्यादि दुर्घटना के प्रमुख कारण हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अक्तूबर माह तक जिला में 255 हादसे हो चुके हैं, जिनमें 132 लोग जान गंवा चुके हैं। वाहन चालक यातायात के नियमों की पालना कर अपने व दूसरों के अमूल्य जीवन को सुरक्षित रखें।डीसी प्रीति ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने कम आयु के बच्चों को ...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को चंडीगढ़ के दौरे पर..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर यहां सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

राष्ट्रपति मुर्मू पांच दिवसीय ओडिशा दौरे के दौरान भगवान जगन्नाथ का दर्शन करेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार से ओडिशा की पांच दिवसीय यात्रा करेंगी और इस दौरान वह अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी।

आज का राशिफल 03 दिसंबर..

Image
मेष राशि:  आज आपका दिन उत्साह से भरपूर रहेगा। दैनिक जीवन की गतिविधियां अच्छी चलेंगी। आपका मन अध्यात्म के प्रति अधिक रहेगा।किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जायेंगे। वृष राशि:  आपके दिन की शुरुआत अच्छी होने वाली है। किसी सोंचे हुए काम की शुरुआत आज करेंगे।सफलता मिलने से ख़ुशी का माहौल बनेगा। आपका दांपत्य जीवन सौहार्द्र से भरा रहेगा मिथुन राशि:  आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। आप खुद को एनर्जी से भरा महसूस करेंगे। आज आप जिस काम को करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जायेगा।  कर्क राशि:   आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आपका काम मन-मुताबिक होगा। मित्रों के साथ किसी खास विषय पर बातचीत होगी जिससे आपको फायदा हो सकता है। सिंह राशि: आज आपका दिन अच्छा रहेगा। अधिकारियों के साथ आपको अपने व्यवहार में थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए। धन लाभ के नए सोर्स नजर आ सकते हैं। कन्या राशि:   आज आपका दिन खुशनुमा पल लेकर आया है। व्यर्थ के कामों में अपना समय बर्बाद न करें। रूका हुआ काम अगर फिर से शुरू करेंगे तो फायदा हो सकता है। तुला राशि:  आज का दिन आपके लिए बेहद खास है...

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि यह आंदोलन पंजाब में होना चाहिए..

 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी  ने कहा कि यह आंदोलन पंजाब में होना चाहिए. कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज कुरुक्षेत्र के बीड पिपली गांव में धन्यवादी दौरे पर पहुंचे थे। नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं. किसानों को तमाम सुविधाएं दे रहे हैं किसान आंदोलन की कोई जरूरत ही नहीं है। किसानों के दिल्ली कूच पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आंदोलन पंजाब में होना चाहिए. जहां- जहां पर कांग्रेस की सरकार है. वहां पर किसानों को अपना आंदोलन करना चाहिए।  हरियाणा की जनता ने तीसरी बार भाजपा की सरकार को चुना है। मुख्यमंत्री ने कहा लाडवा में गांव की लोगों की समस्याएं सुनते आया हूं और जो लोग चंडीगढ़ नहीं पहुंच सकते। उन लोगों की समस्याएं में खुद अपने हलके में पहुंचकर सुन रहा हूं । लाडवा विधानसभा के बीड पीपली गांव को सैनी ने 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।

14 दिसंबर तक नि:शुल्क अपडेट करा सकते हैं आधार कार्ड : एडीसी दीपक बाबूलाल करवा..

कैथल, 2 दिसंबर : एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज है और 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यूआईडीएआई द्वारा आधार कार्ड को अपडेट करवाने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024 की गई है। नागरिक स्वयं भी  http://uidai.gov.in/  वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी सीएससी व आधार सेंटर पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड मुफ्त में अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। आधार की जानकारी मुफ्त में अपडेट करने की सुविधा सिर्फ यूआईडीआई के ऑनलाइन पोर्टल पर ही उपलब्ध है। अपनी पहचान और पते के दस्तावेज myaadhaar.uidai.gov.in पर अपने आधार नंबर से लॉग इन करके अपडेट कर सकते हैं। ऑनलाइन अपडेट की सुविधा सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है, जिनका मोबाइल नंबर उनके आधार से लिंक है।एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि जिन व्यक्तियों ने पिछले 10 सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है, वे अपने आधार कार्ड ...

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के स्वच्छता अभियान को डीसी के निर्देश पर दिया जा रहा है मूर्तरूप सजने लगी हैं कैथल की सड़कें.

Image
कैथल 2 दिसंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्वच्छता निर्देश को कैथल जिला प्रशासन द्वारा मूर्त रूप दिया जा रहा है। कैथल में सड़कें संवरने लगी हैं और सरकारी भवनों की दीवारों पर स्वच्छता सहित विभिन्न तरह के संदेश देते हुए स्लोगन लिखे नजर आने लगे हैं। हालांकि पहले भी जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है लेकिन डीसी प्रीति ने स्वच्छता पर ध्यान देते हुए विशेष पहल की है। डीसी प्रीति के निर्देश पर लघु सचिवालय के चारों ओर चारदीवारी पर पेंटिंग हो गई हैं। यहां लिखे स्लोगन अब हर आने-जाने वाले को स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश देते हैं। इसके अलावा लघु सचिवालय परिसर में अंदर की तरफ भी रंग-रोगन का काम जारी है। डीसी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी कार्यालय में आने वाले लोगों को फाइलों के ढेर व धूल-मिट्टी नजर आने की बजाए साफ-सुथरा माहौल नजर आए। ताकि उन्हें सकारात्मकता का बोध हो। स्वच्छता रहेगी तो कर्मचारियों व अधिकारियों की कार्यक्षमता में इजाफा होगा।   काबिलेगौर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्...

नोएडा पुलिस का बैरिकेड तोड़ दिल्ली की ओर बढ़े किसान..

 नोएडा पुलिस का बैरिकेड तोड़ दिल्ली की ओर बढ़े किसान महामाया पर जाम..

सीएम आतिशी के खिलाफ मानहानि मामले में आज होगी सुनवाई..

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को शुक्रवार को मानहानि केस में बड़ी राहत मिली है। राउज एवेन्यू स्थित सेशन कोर्ट ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ मानहानि मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगा दी है। सेशन कोर्ट ने मामले को 2 दिसंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।

नोएडा के किसानों का आज दिल्ली कूच..

नोएडा के किसानों का आज दिल्ली कूच बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात आज किसान दिल्ली कूच करने वाले हैं। इससे पहले किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नोएडा. ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र के गांव से आएंगे। दोपहर 12 बजे किसान महामाया फ्लाईओवर के पास पहुंचेंगे। 

आज का राशिफल 02 दिसंबर..

Image
मेष मेष राशि के लोग आम तौर पर बहुत चतुर स्वभाव के होते हैं। आप परिवार के साथ छोटी मोटी यात्राओं पर जा सकते हैं। इनकी खासियत यह है कि ये बहुत जिद्दी स्वभाव के हैं। वृष वृष राशि के व्यक्ति स्वभाव से शांति पसंद होते हैं। ये अपने काम में काफी लगन वाले होते हैं। किसी काम में जुट जाते  हैं।आज आपकी किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। मिथुन मिथुन राशि के लोग अस्थिर स्वभाव के लेकिन आकर्षक व्यक्तित्व एवं चरित्र के होते हैं। उन्हें हर दिन नए परिवर्तन पसंद होते हैं।  कर्क कर्क राशि के लोग बहुत भावुक होते हैं और दूसरों के जीवन से बहुत मतलब रखते हैं। विभिन्न स्रोतों से आमदनी बढ़ेगी. विशेष कार्य पर खर्चे भी हो सकते हैं। सिंह इस राशि के लोगों का व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षक होता है और ये खुद भी अपने व्यक्तित्व को अधिक आकर्षक बनाना चाहते हैं। आज आप अपने व्यापार को और बढ़ाने के लिए नया प्लान बनायेंगे। कन्या कन्या राशि वाले जातकों का स्वभाव कुछ-कुछ सरल और कुछ-कुछ कठोर होता है। ऐसे जातकों को प्रकृति से लगाव होता हैं। स्वास्थ्य के लिए अपने खानपान का ध्यान दें। तुला तुला राशि...

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की शिरकत कैथल में मनाया गया महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह..

Image
महाराजा शूर सैनी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए डबल इंजन सरकार हरियाणा को शिक्षित. स्वस्थ. सुरक्षित और स्वावलम्बी बनाने के लिए निरंतर कर रही काम : मुख्यमंत्री.. कैथल, 1 दिसंबर : हरियाणा में संतों व महापुरुषों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के तहत आज जिला कैथल में महाराजा शूरसैनी जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शिकरत की। मुख्यमंत्री ने महाराजा शूर सैनी को नमन करते हुए कहा कि महाराजा शूरसैनी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए हमारी डबल इंजन सरकार ने हरियाणा को शिक्षित, स्वस्थ, सुरक्षित और स्वावलम्बी बनाने हेतु समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि महाराजा शूर सैनी जी बहुत ही प्रतापी और धर्मात्मा राजा थे। उनके राज्य में सबको समान अधिकार प्राप्त थे। उन्हीं के नाम पर मथुरा के आस-पास का इलाका शूर सैनी प्रदेश कहलाया। उन्होंने कहा कि सैनी समाज का इतिहास प्राचीन और गौरवशाली है। संतों व महापुरुषों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लि...