जनभागीदारी के साथ भव्य ढंग से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव --आमजन अधिक से अधिक संख्या में लें भाग:एडीसी दीपक बाबूलाल करवा

कैथल 4 दिसंबर: एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि आगामी 9 से 11 दिसंबर तक भाई उदय सिंह किला परिसर में जनभागीदारी के साथ भव्य ढंग गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता पर सेमिनार व अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी जिला वासी इस महोत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लें। धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहर में नगर शोभा यात्रा का आयोजन भी होगा। एडीसी दीपक बाबू लाल करवा बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में गीता जयंती महोत्सव के संदर्भ में धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। एडीसी ने कहा कि 9 दिसंबर को कार्यक्रम का शुभारंभ हवन यज्ञ से होगा। तीनों दिन चलने वाली प्रदर्शनी का भी उद्घाटन मुख्यातिथि द्वारा किया जाएगा। सायं के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। दस दिसंबर को गीता जयंती महोत्सव पर आरकेएसडी कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन होगा तथा सायं को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ग्लोबल चैंटिंग तथा 2 बजे शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा सायंकालीन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी आयोजित होगा। जिला में इसी दिन दीपोत्सव कार्यक्रम भी किया जाएगा। एडीसी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां भी लगाई गई हैं। एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने बताया कि जिलेभर की समाजसेवी संस्थाएं हर बार की तरह इस बार भी बढ़चढ़ कर भाग लेंगी। उन्होंने बर्फानी सेवा मंडल, समाज सेवी संस्था प्रयास, श्री श्याम रसोई कैथल, जीयो गीता, श्री गिरीराज मित्र मंडल, श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति, नीलकंठ सेवा मंडल, पंजाबी वेल्फेयर सभा, नौंवी पातशाही गुरूद्वारा, मदनी मदरसा, महर्षि वाल्मीकि सभा, जीवन रक्षक दल, अखिल भारतीय मानव सेवा समिति, हिंदू महासंघ सभा,  पंजाबी सेवा सदन, श्री गीता भवन मंदिर समिति, राधे-राधे रेलवे गेट, हनुमान मंदिर समिति पदाधिकारी सहित शहर की कई अन्य संस्थाओं के साथ सफल आयोजन को लेकर आवश्यक चर्चा की। इस अवसर पर कलायत एसडीएम सत्यवान सिंह मान, कैथल एसडीएम अजय सिंह, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल, डीआईपीआरओ नसीब सैनी सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
आगामी 9 से 11 दिसंबर तक स्थानीय भाई उदय सिंह किला परिसर में मनाया जाएगा गीता महोत्सव..

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती