Posts

Showing posts from June 4, 2023

कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में रामायण टोल प्लाजा पर धरना शुरू

कुरुक्षेत्र में धरना दे रहे किसानों से पुलिस की झड़प

Image
 हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई है. यहां अपनी मांगों को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं और दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे को जामकर रखा है. कुरुक्षेत्र की पुलिस मंगलवार को जाम खुलवाने पहुंची थी, तभी विवाद बढ़ गया और किसान उग्र हो गए. पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज कर दिया. भीड़ पर कंट्रोल के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिसके बाद किसान तितर-बितर हो गए हैं. शाहबाद उपमंडल में गुरनाम चढूनी की अगवाई भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने जीटी रोड जाम कर दिया है और धरना दे रहे हैं. ये किसान सूरजमुखी कीफसल, एमएसपी पर खरीद और अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. हाल ही में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में किसानों के मुद्दे को लेकर एक याचिका लगाई. हाईकोर्ट ने हरियाणा पुलिस और कुरुक्षेत्र के स्थानीय प्रशासन को आदेश दिया है कि ये हाईवे देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इसे इस तरह से धरने-प्रदर्शन के नाम पर ब्लॉक नहीं किया जा सकता और स्थानीय प्रशासन को जल्द से जल्द हाईवे को खाली करवा कर ट्रैफिक को सुचारू करवाया जाए. ससे पहले प्रशा...

हथियार सप्लायर गिरोह का खुलासा,पिस्टल समेत 55 जिंदा कारतूस बरामद

  दिल्ली ।  पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार सप्लायर गिरोह के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। स्पेशल टीम ने इमरान उर्फ अमजद को हथियारों और कारतूस के साथ पकड़ा है। स्पेशल सेल ने हाशिम बाबा सिंडिकेट के अंतर्राज्यीय हथियार सप्लायर इमरान को अवैध हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके पास से 12 सेमी-ऑटोमैटिक और सिंगल शॉट पिस्टल के साथ 55 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। 

एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने का दिया झांसा 63 हजार ठगे

  चरखी दादरी ।   एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर चरखी दादरी निवासी युवक 63280 रुपये ठगने के दो आरोपियों को दादरी साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ के बम्बीरपुर निवासम मोहित शर्मा और छकत्ल निवासी गोपाल के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को दिल्ली से दबोचा गया है। आरोपियो को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 5 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि चरखी निवासी मनीष ने साइबर थाना पुलिस को ठगी की शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया था कि गत 9 अप्रैल को उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई और उसकी नौकरी दिल्ली एयरपोर्ट पर लगवाने की बात कही। उससे पहले फार्म फीस के नाम पर 280 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए गए। नीष से ज्वाइनिंग लेटर के नाम पर 7500 रुपये, गेटपास लेटर की फीस के रूप में साढ़े 10 हजार, ट्रेनिंग लेटर फीस के रूप में साढ़े 25 हजार और इन्वाइस लेटर की फीस के रूप में साढ़े 19 हजार रुपये ऑनलाइन डलवाए गए। इस प्रकार आरोपियों ने पांच ट्रांजेक्शन के जरिये 63 हजार से अधिक राशि उससे ऐंठी। उसके बाद उक्त शख्स ने मनीष का फ...

पाकिस्तान से तस्करी की कोशिश नाकाम

  डीआईजी बीएसएफ के डीआईजी संजय गौड़ ने बताया कि हमें पिछले 2-3 दिनों से इनपुट मिल रहे थे कि पाकिस्तान से तस्कर ड्रोन के जरिए हेरोइन की तस्करी करने की कोशिश करेंगे। हमारे जवानों ने कार्रवाई की।पाकिस्तान की तरफ से नशा तस्करी की कोशिश नाकाम हो गई है। भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के अटारी में रोका और मार गिराया।डीआईजी संजय गौड़ ने बताया कि हमें पिछले 2-3 दिनों से इनपुट मिल रहे थे कि पाकिस्तान से तस्कर ड्रोन के जरिए हेरोइन की तस्करी करने की कोशिश करेंगे। उस पर कार्रवाई करते हुए, हमारे सैनिकों ने कल एक ड्रोन और लगभग 3.1 किलोग्राम हेरोइन वाले तीन पैकेट जब्त किए।

कॉलेज में छात्र और सुरक्षा गार्ड में मारपीट

Image
  उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स कॉलेज के हॉस्टल में छात्र और सिक्योरिटी गार्ड के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में 15 छात्र घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार देर रात साढ़े 10 बजे हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार, सिगरेट पीने को लेकर जिम्स कालेज में छात्र और सुरक्षा गार्ड में जमकर लाठी-डंडे चले। सुरक्षा गार्ड ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मारपीट की। मारपीट में 15 छात्र घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और 33 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। शुरुआती जानकारी मिली है कि राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉस्टल में एक छात्र सिगरेट पी रहा था। हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड ने छात्र से सिगरेट पीने से मना किया था।  इसको लेकर छात्र और गार्ड के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। सिक्योरिटी गार्ड ने फोन करके अपने पांच साथियों को मौके पर बुला लिया। हॉस...

जेब से 25 हजार रुपये निकाले

  कैथल  । अमरगढ़ गामड़ी निवासी राजिंद्र ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दी कि सीवन गेट कैथल में उसकी हलवाई की दुकान है। उसे सीवन गेट महादेव कॉलोनी निवासी हिमांशु से 50 हजार रुपये लेने हैं। एक जून को शाम के समय हिमांशु ने उसके पास फोन किया कि सेक्टर-20 की मार्केट में आकर रुपये ले जाए।हलवाई को उसके रुपये देने के बहाने सेक्टर 20 में बुलाकर चार आरोपियों ने कार में बंद करके मारपीट की। बाद में उसका अपहरण कर अंबाला रोड ड्रेन पर ले गए। साथ ही उसकी जेब में रखे 25 हजार 750 रुपये भी निकाल लिए। जैसे-तैसे हलवाई आरोपियों से बचा और शोर मचाया। लोगों को आता देख आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसआई कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

मशहूर कन्नड़ एक्टर की हार्ट अटैक से मौत

Image
 फेमस कन्नड़ एक्टर नितिन गोपी का निधन हो गया है. शुक्रवार 2 जून जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, नितिन गोपी अपने बेंगलुरू स्थित घर में थे, तभी अचानक उन्हें सीने में दर्द होने लगा. तबीयत बिगड़ने पर एक्टर को तुरंत अस्पताल ले जायालेकिन हॉस्पिटल में उन्होंने दम तोड़ दिया और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए.

यमुना में नहा रहे दो नाबालिग भाई डूबे

Image
 करनाल । जिले के तरावड़ी क्षेत्र से यूपी बड़ौली स्थित यमुना नदी में अपने पिता के साथ नहाने गए दो नाबालिग तेज बहाव के कारण डूब गए। वहीं डूबते पिता को पास में ही अपने खेत में काम रहे एक किसान ने बचाया। इसके साथ ही इसकी सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस की टीमें पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अभी तक दोनों नाबालिग बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया है।तरावड़ी निवासी जिले सिंह करीब साढ़े पांच बजे अपने दो बेटों 17 वर्षीय सागर व 15 वर्षीय सुशांत के साथ यमुना नदी में नहाने के लिए बड़ौली पुल के नीचे से बह रही यमुना नदी में नहाने के लिए गए थे। जल्दबाजी में दोनों बच्चों अपने कपड़े उतार कर नदी में उतर गए और उनके पीछे-पीछे उनका पिता जिले सिंह भी पानी में उतर रहा था। एक किसान की नजर उन पर पड़ गई और उसने तुरंत यमुना नदी में छलांग लगाकर पिता को बचा लिया लेकिन दोनों बच्चे पानी के तेज बहाव के चलते बह गए।

शादी के बंधन में बंधे ऋतुराज गायकवाड़

Image
 भारतीय क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ ने शनिवार 3 जून को शादी कर ली। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज ने उत्कर्षा गायकवाड़ के साथ सात फेरे लिए। उत्कर्षा महाराष्ट्र की क्रिकेटर हैं। वह अपने राज्य के लिए खेल चुकी हैं। ऋतुराज ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरों को शेयर किया।ऋतुराज की पत्नी उत्कर्षा दाएं हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करती हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच नवंबर 2021 में सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी में पंजाब के