किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने किया शंभू व खनौरी बॉर्डरों पर पहुंचने का आह्वान..
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने किसानों को बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ शंभू व खनौरी बॉर्डरों पर पहुंचने का आह्वान किया है। 26 नवंबर को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खन्नौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठने जा रहे हैं।वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा था कि 26 नवंबर को वह खन्नौरी बाॅर्डर पर आमरण अनशन पर बैठेंगे। छह दिसंबर को शंभू बॉर्डर के जरिये किसानों का दिल्ली कूच का कार्यक्रम तय है। ऐसे में पंधेर के इस बड़े एलान से जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में हलचल तेज हो गई है।