तीन युवकों की मौत. शवों के उड़े चिथड़े..
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार देर शाम एक राजमार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सिकरारा थाना क्षेत्र में जौनपुर-प्रयागराज राजमार्ग पर हुई। मृतकों की पहचान राजबहादुर (28) सूरज बिंद (19) और रवि (16) के रूप में हुई है. जो अलीशाहपुर गांव के रहने वाले थे तथा शादियों में खाना बनाने का काम करते थे। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और टैंकर को कब्जे में ले लिया गया।
Comments
Post a Comment