कैंटर के दीवार में टक्कर लगने से एक की मौत..
करनाल : मेरठ रोड़ पर शुक्रवार रात सड़क हादसा हो गया। कैंटर के दीवार में टक्कर लगने से कैंटर सवार चालक और परिचालक कैंटर के अंदर ही फंस गए। जिनमें एक की मौत हो गई वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रात को चावल की बोरियों से भरे अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली कैंटर के आगे आ गया। जिससे कैंटर चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह दीवार में जा टकराया। इस दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई जबकी दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल बताए जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।