विशेष अभियान चलाकर नशे के खिलाफ लोगों को किया जाए ज्यादा से ज्यादा जागरूक : एसडीएम कृष्ण कुमार

 गुहला-चीका, 9 जनवरी: एसडीएम कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में राजकीय बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान में जिलास्तरीय नार्काेटिक्स को-ऑर्डिनेशन सेल (NCORD) मिशन के तहत खंड स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान एसडीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि विशेष अभियान चलाकर नशे के खिलाफ लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। नशे से पीडि़त व्यक्तियों की मदद के लिए अपने प्रयासों को तेज करें। नशीली दवाओं को जब्त करने के साथ-साथ बिना किसी डिग्री/लाइसेंस के चलाएं जा रहे हस्पतालों व मेडिकल स्टोर को चैक करें। यदि कोई भी व्यक्ति नशीलीं दवाइयां बेचता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नशा मुक्ति केंद्र मे नशा छुड़वाने के लिए दी जा रही दवाइयों की जांच करने के आदेश दिए। शैक्षणिक संस्थानों में फीडबैक बॉक्स लगाने की समीक्षा की तथा विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करने के लिए नियमित जागरूकता सत्रों की आवश्यकता पर जोर दिया। फीडबैक बॉक्स के माध्यम से कोई भी विद्यार्थी गुप्त रूप से नशे के खिलाफ जानकारी दे सकता है।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर अभियान चलाकर बच्चों, बुजुर्गाें, महिलाओं को नशे के होने वाले दुषप्रभावों के बारे में जागरूक करें। पंच, सरंपच, आशा वर्कर, आगंनवाड़ी वर्कर इस अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाएं। ग्राम स्तर पर विशेष बैठक आयोजित कर लोंगो को जागरूक करें। इस अवसर पर डीएसपी कुलदीप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सुखविंद्र सिंह, ड्रग इंस्पैक्टर चेतन वर्मा, डा. अमन बंसल, एसईपीओ शुभम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती