पंचायत समिति पूंडरी के चेयरमैन व उप चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए हाउस की बैठक 4 दिसंबर को : एडीसी दीपक बाबू लाल करवा
कैथल, 28 नवंबर: एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने बताया कि पंचायत समिति पूंडरी के चेयरमैन के खिलाफ 24 सदस्यों ने तथा उप चेयरमैन के खिलाफ 23 सदस्यों ने मांग पत्र सौंपते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए हाउस की बैठक बुलाने की मांग की है। हरियाणा पंचायती राज की धारा 1995 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए आगामी 4 दिसंबर सुबह 11 बजे का समय निर्धारित किया है। यह बैठक पंचायत समिति पूडरी के मीटिंग हॉल में आयोजित होगी। इस बारे सभी सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।