वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र के सभागार में विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन
वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र के सभागार में विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन
कैथल, 27 नवंबरजिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षा तथा जिला एवं सत्र न्यायधीश रितु वाई के बहल के निर्देशानुसार वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र के सभागार में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला कैथल के बच्चों के लिए बनाई गई कानूनी सेवा ईकाई, जिसमें पैनल अधिवक्ता, न्याय रक्षक अधिवक्ता व अधिकार मित्र शामिल हैं। इस कार्यशाला में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव रितू ने उपस्थितजनों को योजना के तहत काम करने के लिए आह्वान किया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता अरविंद खुरानिया ने उपरोक्त योजना की पूरी जानकारी व बच्चों को हर स्तर पर कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने बारे व बच्चों से संबंधित कानूनों की जानकारी उपलब्ध करवाई। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों का हर प्रकार से विकास व उनको आने वाली समस्याओं में कानूनी सेवाओं के तत्वाधान में कानूनी सहायता उपलब्ध करवाना व सरकार की बाल हित से संबंधित योजनाओं का पूर्ण लाभ सुनिश्चित करवाना है। इसके साथ उन्होंने बताया कि संविधान के अनुसार गरीबों व समाज के कमजोर वर्गों के लिए नि:शुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था की गई है। राज्य का उत्तर दायित्व है कि सबके लिए समान अवसर सुनिश्चित करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हैल्प लाईन नंबर 01746-235759 पर किसी भी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या के बारे में भी बात कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment