नशीले पदार्थ के सेवन से बचें तथा अपने आसपास नशा ना करने बारे करें जागरूकः एसपी राजेश कालिया..
कैथल, 12 अप्रैल lकैथल पुलिस द्वारा गांव गांव जाकर एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जागरूकता रैली, सेमिनार और वर्कशॉप के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव और नशे की लत से ग्रस्त लोगों के पुनर्वास संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही हैं। एसपी राजेश कालिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशीले पदार्थों का प्रयोग करने से बचें और अपने परिवार के लोगों को भी बुरी लत से बचाते हुए अपने आस पड़ोस में नशा ना करने बारे जागरूक करें। एसपी राजेश कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा मुक्त अभियान में कैथल पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा निरंतर रूप से सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को नशा ना करने बारे जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को एएएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार तथा होमगार्ड शमशेर सिंह की टीम द्वारा अनाज मंडी, जाखौली अड्डा, सैंसी बस्ती, बैंक कॉलोनी कैथल में आमजन सहित युवाओं को नशे के दुष्परिणामों बारे अवगत करवाया गया। हमारे देश का उज्जवल भविष्य युवाओं पर टिका होता है। अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला ...