जिला बार एसोसिएशन की ओर से बार रूम में मनाई अंबेडकर जयंती :: संदीप शर्मा
कैथल इंडिया गौरव ब्यूरो 11 अप्रैल : जिला बार एसोसिएशन की ओर से बार रूम में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त सैशन जज अमित गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा ने की। इस मौके पर एडीजे विवेक यादव, जेएमआईसी प्रिंस कुमार, संदीप कौर, अंकिता महाजन तथा जिला उपभोक्ता आयोग की प्रेसिडेंट नीलम कश्यप भी उपस्थित रहीं। सबसे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने न्यायाधीशों का स्वागत किया। मंच का संचालन एसोसिएशन के सचिव सचिन सिंघल ने किया। अपने संबोधन एडीजे अमित गर्ग ने कहा कि बाबा साहब ने देश में सबके लिए बराबरी की बात की। उन्होंने हर एक के लिए समान कानून और समान न्याय दिलाने की वकालत की। बाबा साहब ने विशेष रूप से गरीब, दलित, दबे कुचले वर्ग व महिलाओं को समानता का अधिकार देने की बात की। उन्होंने महिला शिक्षा पर अधिक बल दिया जिसकी बदौलत आज महिलाएं देश में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। अपने संबोधन में बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर को महान विभूति बताते हुए कहा कि उन्होंने सबको समानता का अधिकार दिलाया और हर वर्ग के लिए शिक्षा को आवश्यक बताया। वे शोषित और वंचित वर्ग की आवाज बने और उन्हें समाज में सिर उठा कर जीने का अधिकार दिलाया। देश को मजबूत संविधान देकर उन्होंने हरेक के अधिकारोंं की रक्षा की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर हम उनकी जयंती को सार्थक बना सकते हैं। एडवोकेट दिनेश त्यागी, धर्मवीर भोला, डॉ अश्वनी हृतवाल, ओम प्रकाश शर्मा, प्रदीप कुमार ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर संगठन के उप प्रधान हेमराज वधवा, मीडिया कोर्डिनेटर प्रदीप हरित, सह सचिव अमित रोहिला और कोषाध्यक्ष दिनेश भाटिया भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment