Posts

Showing posts from May 11, 2025

जाट हाई स्कूल सोसाईटी शासकीय निकाय गठन हेतु चुनाव एक जून को--एक कार्यकारिणी सदस्य का नामांकन पत्र रद्द..

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 16 मई। तिरिक्त उपायुक्त कम प्रशासक जाट हाई स्कूल सोसाईटी दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि जाट हाई स्कूल सोसाइटी के शासकीय निकाय गठन के लिए एक जून को चुनाव होगा। इसके लिए गत 12 व 13 मई को नामांकन पत्र भरवाए गए थे। इस दौरान कुल 20 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें प्रधान, उप-प्रधान, महासचिव तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए दो-दो नामांकन प्राप्त हुए थे, जबकि कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 12 नामांकन प्राप्त हुए थे। इन नामांकन पत्रों की जांच गत 14 व 15 मई को की गई। जांच के दौरान कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार ( मेंबरशिप संख्या 20605 कॉलेजियम सदस्यता संख्या 56) का नामांकन उनके द्वारा दिए गए चेक के बाउंस होने के कारण रद्द कर दिया गया। अब इसमें 19 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। सोसाइटी शासकीय निकाय के गठन में 11 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया जाना था व 12 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, एक नामांकन पत्र रद्द होने के कारण 11 कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं। अब चुनाव प्रधान, उप प्रधान, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद हेतु एक जून 2025 को होगा। इसके लिए चुनाव चिह्नो का आबंटन 19 मई को किया ज...

एडीसी ने ली कम लिंगानुपात वाले गांवों से जुड़ी आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाड़ी वर्कर तथा चिकित्सा अधिकारियों की बैठक..

Image
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 16 मई।  एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि जिला में लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए हम सबको ठोस कदम उठाने होंगे। कुछ गांवों की वजह से गत वर्ष जिले का लिंगानुपात कम हुआ है। इन गांवों में विशेष रूप से फोकस किया जाए। इस कार्य में आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाड़ी वर्कर तथा संबंधित चिकित्सा अधिकारी अहम भूमिका निभाएं।  गर्भवती महिलाओं का डाटा अपडेट रखें और कन्या भ्रूण जांच से संबंधित सूचना मिलने पर तुरंत प्रशासन के संज्ञान में लाएं।एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में लिंगानुपात में सुधार को लेकर आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाड़ी वर्कर तथा चिकित्सा अधिकारियों की बैठक के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। एडीसी ने कहा कि आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाड़ी वर्कर सभी महिलाएं हैं, इसलिए नारी शक्ति को बचाने के लिए आपको धरातल पर अधिक मेहनत करनी होगी। आप सभी इसे डयूटी समझकर नहीं, अपितु नैतिक जिम्मेदारी समझकर कार्य करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इनके लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करें। इन शिविरों म...

इनेलो जिलाध्यक्ष ने की जिला कार्यकारिणी की घोषणा

Image
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल । इनेलो जिलाध्यक्ष अनिल तंवर ने शुक्रवार को जिला की कार्यकारिणी घोषित की। अपने कार्यालय में प्रैस वार्ता करते हुए अनिल तंवर ने बताया कि गुलाब छौत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर राधा कृष्ण, ज्ञानी राम, दिनेश, सुरेश, धर्मपाल, जसमत, राजकुमार, तेजवीर को प्रधान महासचिव, महासचिव पद पर भान सिंह, रणधीर, सतपाल शर्मा, होशियार सिंह, राजेन्द्र सरपंच, हरभजन, सतपाल, भूप सिंह एवं राजपाल को नियुक्त किया गया है। होशियार सिंह को संगठन सचिव, सचिव पद पर रामभज, हरिया राम, नीलम, गुरमीत, मलखान सिंह, कश्मीरा, कृष्ण, सुभाष, राजकुमार, सुरजीत एवं अकल सिंह नियुक्त किए गए हैं। टेकचंद को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। सुरेन्द्र एवं सुखबीर राणा प्रचार सचिव तथा राममेहर खुराना कार्यालय सचिव नियुक्त किया गया है। कंवरपाल राणा, इन्द्र, लखविन्द्र उर्फ लखा एवं ऋषि राज राणा को जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा जिला आईटी सैल में 10 कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई हैं जिनमें नीर माजरा, राकेश कुंडू, अशोक रापडिय़ा, अमित, बलकार लाला, हर्ष, मनजीत, गुलशन, प्रदीप सिंहमार एवं राजीव जांगड़ा शाम...

ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में तिरंगा यात्रा आज

Image
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल । पूर्व विधायक लीला राम ने बताया कि भारतीय सेना के अद्भुत पराक्रम एवं ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में 17 मई को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की अगुवाई सांसद नवीन जिंदल करेंगे। यात्रा सुबह 8:30 बजे गीता भवन मंदिर से शुरू होगी। जहां से सभी लोग इक होकर के हाथों में तिरंगा लेकर के भारत माता का उद्घोष करते हुए निकलेंगे। शहर की सभी संस्थाओं से जुड़े लोग, भाजपा कार्यकर्ताओं व सभी आमजन अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर हमारी जांबाज भारतीय सेना को सलाम करेंगे।

आमजन की भागीदारी से ही डेंगू के डंक को रोका जा सकता है : श्रवण करोड़ा

Image
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाई में मनाया राष्ट्रीय डेंगू दिवस.. इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 16 मई ।  गांव बाकल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूंडरी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ महेश सक्सेना के निर्देशों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाई के स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश सिवाच के नेतृत्व व मार्गदर्शन में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मचारियों व आशा वर्करों ने स्कूलों व घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के बारे में जागरुक किया। स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश सिवाच व श्रवण करोड़ा ने बताया कि बरसाती मौसम शुरू होने से पहले रोग नियंत्रण के लिए प्रतिवर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। महामारी के दौरान मच्छर जनित बीमारियों से रोकथाम बचाव और नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्ययोजना अपनाकर अपने घर से शुरुआत करके डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों पर रोकथाम लगा सकते हैं। श्रवण करोड़ा ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर गांव के तालाबों में गंबूजिया मछली डालने का अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि डेंगू के उपचार के लिए अभी तक कुछ खास दवा ...

भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने छोटी बच्ची से करवाया सडक़ का उद्घाटन

Image
भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने छोटी बच्ची से करवाया सडक़ का उद्घाटन.. कैथल-ढांड सडक़ के नवीनीकरण कार्य का विधायक जांबा ने किया शुभारंभ.. इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 16 मई।   पूंडरी हलका भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने आज कैथल-ढांड सडक़ के विशेष मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ नारीयल तोडक़र किया। इस अवसर पर विधायक सतपाल जांबा ने एक सराहनीय पहल करते हुए निर्माण कार्य का उद्घाटन एक छोटी बच्ची के हाथों करवाया। इस अनूठे तरीके से उन्होंने जनसेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया और आने वाली पीढय़िों के लिए बेहतर भविष्य का संदेश दिया। इस अवसर पर विधायक जांबा ने कहा कि यह परियोजना जनसेवा के संकल्प के साथ शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को बेहतर सडक़ सुविधा प्रदान करना और आवागमन को सुरक्षित व सुगम बनाना है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत कैथल-ढांड सडक़ की 28.462 किलोमीटर लंबी दूरी का नवीनीकरण किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 8.51 करोड़ की लागत आएगी। परियोजना में बिटुमिनस कंक्रीट से सडक़ की सतह को मजबूत करने, रिटेनिंग वॉल का निर्माण, इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक  और रोड सेफ्टी से संबंधित का...

माउंट एवरेस्ट शिखर से उतरते समय भारतीय पर्वतारोही की मौत

काठमांडू, 16 मई (वेब वार्ता)। विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के शिखर से उतरते समय ऊंचाई संबंधी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होने के बाद एक भारतीय पर्वतारोही की मौत हो गई। शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट से ये जानकारी मिली है। ‘हिमालयन टाइम्स’ अखबार की खबर के अनुसार, मृतक पर्वतारोही की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी सुब्रत घोष (45) के रूप में हुई है। घोष, 8,848.86 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट अभियान के दौरान दम तोड़ने वाले दूसरे विदेशी हैं। खबर के अनुसार, ‘स्नोई होराइजन ट्रेक्स’ के प्रबंध निदेशक (एमडी) बोधराज भंडारी ने बताया कि घोष की मृत्यु शनिवार को माउंट एवरेस्ट के शिखर बिंदु के पास हिलेरी स्टैप के ठीक नीचे हुई। खबर में कहा गया कि घोष को शिखर पर चढ़ने में देरी हो गई और वह अपने ‘गाइड’ के साथ अपराह्न करीब दो बजे शिखर पर पहुंचे। भंडारी ने बताया कि एवरेस्ट से उतरते समय वे थक गए थे और उन्हें ऊंचाई के कारण समस्या होने लगी थी, जिसके कारण अंततः उन्होंने आगे बढ़ने से इंकार कर दिया। भंडारी ने उनके ‘गाइड’ चंपाल तमांग के हवाले से बताया, ‘‘घोष ने शिखर से उतरते समय आगे बढ़ने से इनकार कर दिया।’’ उन्होंने बत...

केजरीवाल ने पंजाब में चल रहे ड्रग्स के खिलाफ युद्ध के बीच नशा मुक्ति यात्रा की घोषणा की

इंडिया गौरव ब्यूरो नई दिल्ली, 16 मई । आम आदमी पार्टी  के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में चल रहे ड्रग्स के खिलाफ युद्ध के बीच शुक्रवार को नशा मुक्ति यात्रा की घोषणा की। जिसे राज्य में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को खत्म करने के लिए सरकार ने शुरू किया। इस प्रयास में उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीली दवाओं की बिक्री के खिलाफ लोगों के संकल्प को मजबूत करने के लिए;नशा मुक्ति यात्रा पंजाब के प्रत्येक गांव और वार्ड तक पहुंचेगी। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि आज से पंजाब में नशा मुक्ति यात्रा शुरू हो रही है। यह यात्रा पंजाब के हर गांव और हर वार्ड में जाएगी। इस यात्रा के जरिए अब लोगों को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ा जाएगा। हर गांव और हर वार्ड में लोग शपथ लेंगे कि वे खुद नशा नहीं करेंगे। इलाके में किसी को नशा नहीं बेचने देंगे और नशे के आदी लोगों का इलाज कराएंगे और उन्हें नशे की लत से बाहर निकालेंगे। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार ने नशे के आदी लोगों के इलाज के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं। पंजाब परि...

व्यापारियों ने तर्किये के सेबों का बहिष्कार करके देश भक्ति का परिचय दिया : मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने श्रम मंत्री कपिल मिश्रा के साथ किया आजादपुर मंडी का निरीक्षण.. इंडिया गौरव ब्यूरो नई दिल्ली, 16 मई । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने व्यापारियों द्वारा तुर्किये की वस्तुओं के बहिष्कार का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ और आतंक के समर्थक देशों के साथ व्यापार और संबंध बंद होने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों ने तर्किये के सेवों का बहिष्कार करके अपनी देश भक्ति का परिचय दिया है। यह बातें मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को आजादपुर मंडी का निरीक्षण करने के दौरान कही। निरीक्षण के दौरान दिल्ली के श्रम कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की सभी मंडियों की हालत बहुत दयनीय है। इन मंडियों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। पिछले 10-15 सालों से इन मंडियों में कोई काम नहीं हुआ।मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने मंडियों को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। उन्होंने कहा कि हजारों मजदूर और सैकड़ों व्यापारी इन मंडियों में काम करते हैं लेकिन फिर भी यहां न सफाई, न सड़क, न सुरक्षा व्यवस्था है। इन मंडि...

सुलतानपुर जिला जेल में बंद 75 वर्षीय विचाराधीन कैदी की मौत

सुलतानपुर / उत्तर प्रदेश  16 मई  । सुलतानपुर जिला जेल में बंद 75 वर्षीय विचाराधीन कैदी की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल के मामले में जेल में बंद था। पुलिस के मुताबिक राम राज पांडेय कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के माधवपुर मजरे पतिपुर का रहने वाला था। उस पर अमेठी जिले के मुंशीगंज थाने में वर्ष 2023 में धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज थे। पुलिस ने उसे 29 मई 2023 को गिरफ्तार किया था। जेल प्रशासन के मुताबिक उसे श्वसन से जुड़ी बीमारी थी। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को अस्थमा के कारण पांडेय के सीने में दर्द हुआ और सांस फूलने लगी। जेल वार्डर दुर्गेश कुमार उसे शासकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आदित्यनाथ ने सिक्किम के स्थापना दिवस के अवसर पर वहां के लोगों को शुभकामनाएं दीं

लखनऊ, 16 मई ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिक्किम के स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को वहां के लोगों को शुभकामनाएं दीं। आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विविधताओं से समृद्ध, सिक्किम राज्य के स्थापना दिवस पर सिक्किम वासियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के कुशल नेतृत्व में सिक्किम राज्य विकास के सुपथ पर गतिमान रहे, प्रभु श्री राम से यही कामना है।

स्वच्छता के नियमों का पालन कर डेंगू से बचा जा सकता है : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इंडिया गौरव ब्यूरो लखनऊ, 16 मई ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को डेंगू जैसी बीमारी को हराने के लिए सभी से स्वच्छ वातावरण और सतर्क जीवनशैली अपनाकर जागरूक समाज बनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आदित्यनाथ ने कहा कि डेंगू एक गंभीर बीमारी है लेकिन स्वच्छता के नियमों का पालन कर इससे बचा जा सकता है।” उन्होंने कहा, ”आइए, इस ‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस’ पर हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि स्वच्छ परिवेश व सतर्क जीवनशैली अपनाकर एक जागरूक समाज का निर्माण करेंगे तथा डेंगू जैसी बीमारी को मात देंगे। पूरे देश में मानसून पूर्व निवारक गतिविधियों की शुरुआत करने के लिए 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है।

सपा मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर में सोफिया कुरैशी पर भाजपा के मंत्री की टिप्पणी की निंदा की गयी

लखनऊ, 16 मई । समाजवादी पार्टी के मुख्यालय के बाहर शुक्रवार को एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में भाजपा के एक मंत्री द्वारा की गई कथित विवादास्पद टिप्पणी की निंदा की गई। पोस्टर में मध्य प्रदेश के भाजपा मंत्री विजय शाह की ‘अपमानजनक टिप्पणी’ के संदर्भ में लिखा है, ‘ऑपरेशन सिंदूर में पाक सेना के खिलाफ दहाड़ने वाली बेटी सोफिया का अपमान करना देश का अपमान है। भाजपा को देश से माफी मांगनी चाहिए।’ सपा नेता मोहम्मद इखलाक द्वारा सपा मुख्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर में आगे कहा गया है, ‘हम हिंदू और मुस्लिम के नाम पर नहीं बंटेंगे, और न ही ऐसा होने देंगे।’’ इसमें यह भी कहा गया है ‘‘हर भारतीय का साहस नफरत की राजनीति के खिलाफ है।’’ पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अन्य प्रमुख सपा के नेताओं और कर्नल सोफिया की तस्वीर है। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का विवरण नियमित पत्रकार वार्ताओं में कर्नल सोफिया कुरैशी विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ मिल कर साझा करती थीं। इन पत्रकार वार्ताओं में विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी शामिल होते थे।...

बहराइच दरगाह जेठ मेले पर रोक में नहीं मिली राहत,अगली सुनवाई 19 को

लखनऊ, 16 मई । इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ से बहराइच में दरगाह शरीफ के लगने वाले जेठ मेले पर रोक मामले में शुक्रवार को सुनवाई के बाद भी याचियों को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई 19 मई को नियत की है। याचियों की ओर से कहा गया कि जेठ मेला 18 मई से शुरू हो रहा है इसलिए मामले की जल्द सुनवाई की जाए। इसके मद्देनजर कोर्ट ने मामले की अर्जेंट सुनवाई की अर्जी मुख्य न्यायमूर्ति को देने की याचियों को अनुमति दी है। न्यायधीश एआर मसूदी और न्यायधीश अजय कुमार श्रीवास्तव प्रथम की खंडपीठ के समक्ष बहराइच की दरगाह शरीफ प्रबंध समिति की ओर से इसके चेयरमैन समेत छह छह लोगों द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। राज्य सरकार की ओर से मुख्य स्थाई अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह ने याचिका का विरोध किया। जबकि, याचियों की ओर से उनके अधिवक्ता डा एलपी मिश्र ने मेला आयोजन की अनुमति देने की दलीलें दीं। याचिका में बहराइच के डीएम के इसी 26 अप्रैल के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें सैयद सालार मसूद गाजी के दरगाह के पास हर साल लगने वाले जेठ मेले की इस बार अनुमति नहीं दी गई है। याची ने इसे कानून की ...

सेना के अदम्य साहस के सम्मान में निकाली जा रही है तिरंगा यात्रा : विजेंद्र मैहला

Image
कहा : मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना के शौर्य को हर देश भक्त कर रहा है नमन इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 16 मई ।   भाजपा ढांड मंडल अध्यक्ष विजेंद्र मैहला जडौला ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के अदम्य साहस के सम्मान में प्रदेश भर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है। भारतीय सेना के सम्मान, उनके शौर्य को नमन करने और सेना के जवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए हर नागरिक, सामाजिक संगठन, प्रबुद्ध जनों सहित बढ़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। सब मिलकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना का आभार जताएंगे। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए विजेंद्र मैहला ने कहा आज पी.एम. मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना के शौर्य को हर देश भक्त नमन कर रहा है। हमारी सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। अब पी.एम. मोदी के नेतृत्व में यह नया भारत दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारने की ताकत रखता है। विजेंद्र मैहला ने कहा कि हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो पराक्रम दिखाया है उससे दुनिया भी अचंभित हुई है। हमारे सैनिकों ने पूरे विश्व को यह संदेश दे दिया है कि अब भारत किस...

तीन दिवसीय निशुल्क नशा मुक्ति कैंप दौरान पहले दिन करीब 150 व्यक्तियों ने लिया परामर्श..

Image
कैंप दौरान आए व्यक्तियों  को नशे के दुष्प्रभावों बारे बताते हुए नशा ना करने बारे किया  जागरूक.. कैथल जिला को नशा मुक्त बनाना उद्देश्य :डीएसपी ललित कुमार इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 15 मई । नशा मुक्ति अभियान तहत एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार 15 से 17 मई तक पुलिस व शाह अस्पताल कैथल के सहयोग से कलायत स्थित अंबेडकर भवन में निशुल्क नशा मुक्ति मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए मदद चाहने वाले व्यक्तियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सुविधा भी दी गई। जो वीरवार को प्रथम दिन करीब 150 व्यक्तियों द्वारा डॉक्टरों से परामर्श लेकर दवाइयां ली गई। डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि जिला वासियों नशा मुक्त अभियान में बढ चढ कर भाग ले रहे है। बहुत सारे लोग नशे की लत से छुटकारा पाना चाहते है। जो कैंप दौरान शाह अस्पताल कैथल से डॉक्टर एमएस शाह, डॉक्टर आरिफ अब्दुला व डाक्टर संदीप की टीम द्वारा परामर्श देकर दवाईयां दी जा रही है। यह कैंप तीन दिन के लिए आयोजित किया गया है। जो 17 मई तक रेलवे रोड़ कलायत स्थित अंबेडकर भवन में दोपहर 2 से 5 बजे तक नशे...

भट्टी चलाकर शराब निकालने वाले 2 आरोपी काबू

इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 15 मई । अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए थाना राजौंद पुलिस द्वारा अवैध शराब भट्टी चलाकर शराब निकालने वाले 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रात्रिकालीन गश्त दौरान थाना राजौंद पुलिस के एसआई ईश्वर सिंह की टीम को ईआरवी गाड़ी 398 के इंचार्ज एसआई गुरविंद्र सिंह ने सूचना दी कि गांव सेरधा निवासी कृष्ण के मकान में बीरा राम शराब निकाल रहा है, जो बीरा राम पुलिस को देखकर अवैध शराब की कैनी लेकर फरार हो गया व कृष्ण मौके पर हाजिर है। एसआई ईश्वर सिंह की टीम द्वार मौके पर पहुंचकर की गई जांच दौरान पाया गया कि आरोपियों द्वारा अवैध शराब की भट्ठी चलाकर शराब तैयार की जा रही थी। आरोपियों के कब्जे 200 लीटर लाहण तथा भट्ठी चलाने में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद हुए। थाना राजौंद में मामला दर्ज करके पीएसआई सुनील द्वारा आरोपी कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया गया। आगामी जांच दौरान फरार आरोपी सेरधा निवासी बीरा राम को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे में कैनी से 25 बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।

इन्वेस्टमेंट के नाम पर प्रॉफिट का लालच देकर साइबर फ्रॉड बनाते है ठगी का शिकार

Image
सतर्क व सचेत रहकर करें अपने पैसे की सुरक्षा : एसपी आस्था मोदी.. इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 15 मई । तकनीक के इस युग में लगभग हर व्यक्ति कंप्यूटर अथवा मोबाइल से जुड़ा हुआ है। ऐसे में साइबर अपराधी भी अपराध करने के नये नये तरीके अपना रहे है । आए दिन लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया पर लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है इनमे से एक इन्वेस्टमेंट के नाम पर ज्यादा प्रॉफिट का लालच देकर लोगों के साथ पैसे की ठगी करने का नया तरीका सामने आया है। एसपी आस्था मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठग विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन्वेस्टमेंट के विज्ञापन देते है, जिसमें उनके द्वारा इन्वेस्टमेंट करने पर 500-600 प्रतिशत या बड़ा प्रॉफिट देने की बात कही जाती है। आमजन प्रॉफिट के लालच में उनके उस लिंक पर क्लिक करता है। साइबर अपराधियों द्वारा व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करवा लिया जाता है। ठग टर्म एंड कंडीशन समझाते हुए इन्वेस्टमेंट करने के लिए कहते है। आमजन द्वारा पूंजी इन्वेस्टमेंट करने पर ठगों द्वारा मोबाइल फ...

ईमानदारी, मेहनत और संस्कारों की मिसाल हैं सब इंस्पैक्टर बलराज चहल, तीनों बच्चे बने डॉक्टर, स्वयं बने सब-इंस्पैक्टर

Image
 बलराज चहल को स्टार लगाते करनाल रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण, आईपीएस.. अरनौली चौकी इंचार्ज बलराज चहल की प्रेरणादायक कहानी.. इंडिया गौरव राहुल सीवन 15 मई । हरियाणा पुलिस में कार्यरत बलराज चहल का नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उनकी कार्यशैली, ईमानदारी और पारिवारिक संस्कारों की मिसाल पूरे जिले में दी जाती है। मूल रूप से जिला जींद के अलेवा गांव के रहने वाले बलराज चहल ने 2000 में कांस्टेबल के पद पर पुलिस विभाग में कदम रखा था। तब शायद किसी ने नहीं सोचा था कि यह सादा-सा जवान एक दिन वर्दी के साथ-साथ अपने बच्चों को भी ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।समय के साथ उन्होंने अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करते हुए 2019 में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की पदोन्नति प्राप्त की। हाल ही में वे सब इंस्पेक्टर बने हैं और फिलहाल अरनौली चौकी के प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। इस उपलब्धि पर कैथल की एसपी आस्था मोदी और करनाल रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण, आईपीएस ने उन्हें स्टार लगाकर सम्मानित किया और उनकी कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की। लेकिन बलराज चहल की कहानी केवल उनकी नौकरी तक सीमित नहीं है। उन्होंने अपने पर...

जिला परिषद के सभी वार्डो में 19 मई को चलाया जाएगा संपूर्ण स्वच्छता अभियान

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 15 मई । जिला परिषद के सीईओ सुशील कुमार ने बताया कि जिला परिषद कैथल के चेयरमैन कर्मबीर कौल व सभी पार्षदों द्वारा जिला परिषद के सभी वार्डो के सरकारी स्कूलों में 19 मई 2025 से सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें खुले में शौच मुक्त, घर-घर से कचरा इकट्ठा करने, प्लास्टिक से होने वाले नुकसान व पानी को व्यर्थ न बहाने के बारे, नशा मुक्ति बारे व लोगों में होने वाली बीमारियों के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ-साथ प्रधान, जिला परिषद, कैथल द्वारा स्कूलों में डस्टबिन, सेनेटरी पैड डिस्पोजल मशीन, कैलेंडर व स्वच्छता पुस्तिका को वितरित किया जाएगा व स्कूलों में पौधारोपण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्कूलों में सोखत गड्डों का उद्घाटन प्रधान, जिला परिषद, कैथल द्वारा किया जाएगा।

जिम्नास्टिक खेल नर्सरी के चयन ट्रायल 20 मई को : राजरानी

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 15 मई । पूर्व विधायक लीला राम ने बताया कि भारतीय सेना के अद्भुत पराक्रम एवं ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में 17 मई को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की अगुवाई कुरुक्षेत्र लोकसभा के सांसद नवीन जिंदल करेंगे। यात्रा सुबह 8:30 बजे गीता भवन मंदिर से शुरू होगी। जहां से सभी लोग इकट्ठे होकर के हाथों में तिरंगा लेकर के भारत माता का उद्घोष करते हुए निकलेंगे। शहर की सभी संस्थाओं से जुड़े लोग, भाजपा कार्यकर्ताओं व सभी आमजन अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर हमारी जांबाज भारतीय सेना को सलाम करें। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तथा उनके आकाओं को करारा जवाब दिया है। तिरंगा यात्रा भारत माता के गौरव तथा वीर सैनिकों के शौर्य को याद करने का उत्सव है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे बहादुर सैनिकों ने जिस साहस, निष्ठा और अनुशासन के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, वह काबिले तारीफ है।

ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में 17 मई को शहर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 16 मई । पूर्व विधायक लीला राम ने बताया कि भारतीय सेना के अद्भुत पराक्रम एवं ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में 17 मई को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की अगुवाई कुरुक्षेत्र लोकसभा के सांसद नवीन जिंदल करेंगे। यात्रा सुबह 8:30 बजे गीता भवन मंदिर से शुरू होगी। जहां से सभी लोग इकट्ठे होकर के हाथों में तिरंगा लेकर के भारत माता का उद्घोष करते हुए निकलेंगे। शहर की सभी संस्थाओं से जुड़े लोग, भाजपा कार्यकर्ताओं व सभी आमजन अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर हमारी जांबाज भारतीय सेना को सलाम करें। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तथा उनके आकाओं को करारा जवाब दिया है। तिरंगा यात्रा भारत माता के गौरव तथा वीर सैनिकों के शौर्य को याद करने का उत्सव है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे बहादुर सैनिकों ने जिस साहस, निष्ठा और अनुशासन के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, वह काबिले तारीफ है।

हर शुक्रवार को समीक्षा बैठक में स्वयं भाग लेना सुनिश्चित करें सभी विभागाध्यक्ष:डीसी प्रीति

Image
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 15 मई । डीसी प्रीति ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार कई तरह की सेवाएं प्राथमिकता के आधार पर दी जा रही हैं। समाधान शिविर, सीएम विंडो ऐसे माध्यम हैं, जहां से आमजन से जुड़ी शिकायतों का निवारण किया जाता है। इसलिए अधिकारी इन माध्यमों से आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें और शिकायतकर्ता से बातचीत करें। उनकी शिकायत को समझें और शिकायत को एक दूसरे विभाग को भेजकर टाल-मटौल की बजाए समाधान की दिशा में काम करें। चाहे इसके लिए दूसरे विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी करनी पड़े तो स्वयं पहल कर अधिकारी समस्या का समाधान करवाएं। साथ ही समाधान शिविर की समीक्षा बैठक में सभी विभागाध्यक्ष स्वयं मौजूद रहें। यदि कोई अधीनस्थ कर्मचारी या अधिकारी को भेजा जाता है तो वह अधिकारी पूरी तैयारी के साथ अपने विभाग का जवाब लेकर  पहुंचे। अन्यथा न केवल कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा जाएगा, बल्कि अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी सिफारिश की जाएगी। बैठक में न पहुंचने पर जिला खाद्य एवं आपूर्ती अधिकारी, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम गुहला, एचएसवीपी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी डिवीजन-2 को कारण बताओ नोटिस जारी करने के ...

हरे कृष्ण मंदिर विवाद खत्म, सुप्रीम कोर्ट ने ‘इस्कॉन बेंगलुरु’ के पक्ष में सुनाया फैसला

Image
बेंगलुरु, 16 मई । सुप्रीम कोर्ट ने इस्कॉन बेंगलुरु और इस्कॉन मुंबई के बीच दशकों से चले आ रहे विवाद में एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि बेंगलुरु का हरेकृष्ण हिल मंदिर इस्कॉन बेंगलुरु के अधीन रहेगा और इस्कॉन मुंबई का इस पर कोई अधिकार नहीं होगा। इस फैसले के साथ सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के उस निर्णय को भी पलट दिया, जिसमें बेंगलुरु मंदिर को इस्कॉन मुंबई के स्वामित्व में माना गया था। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि इस्कॉन बेंगलुरु इस्कॉन मुंबई की शाखा नहीं, बल्कि एक स्वतंत्र संस्था है। यह फैसला शुक्रवार को जस्टिस अभय एस. ओक और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने सुनाया। मामले की सुनवाई 15 फरवरी 2016 को सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई थी और आठ साल बाद 24 जुलाई 2024 को सुनवाई पूरी होने के बाद निर्णय सुरक्षित रखा गया था। विवाद की जड़ इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद भक्तिवेदांत स्वामी के 1977 में महासमाधि लेने के बाद उनके शिष्यों के बीच सिद्धांतों और प्रशासनिक नियंत्रण को लेकर शुरू हुई असहमति में है। इस्कॉन बेंगलुरु ने दावा किया था कि वह एक स्...

जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया : रक्षा मंत्री राजनाथ

भुज, 16 मई । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गुजरात के भुज एयर फोर्स स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वायु योद्धाओं से बातचीत की। जवानों को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए बधाई दी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तानी धरती पर आतंक के अजगर को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए 23 मिनट काफी थे। जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं आज आपके बीच में आपका अभिनंदन करने के लिए आया हूं। ऑपरेशन सिंदूर में सचमुच आप लोगों ने करिश्माई काम किया है, भारत का मस्तक आपने सारी दुनिया में ऊंचा किया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो हमारे सैनिक अथवा हमारे नागरिक शहीद हुए हैं, मैं सबको नमन करता हूं और जो हमारे बहादुर जवान घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हूं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है और यह बात पूरी तरह से साबित हो चुकी है। आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन ब...

ब्रिटेन के हाई कोर्ट ने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज की

लंदन/नई दिल्ली, 16 मई । ब्रिटेन की राजधानी लंदन में किंग्स बेंच डिवीजन के उच्च न्यायालय ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसने पहले भी जमानत के लिए कई निरर्थक प्रयास किए थे। उनकी याचिका का सरकारी वकील ने कड़ा विरोध किया। भारत के केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक बेहद सक्षम टीम ने भी सरकारी पक्ष का समर्थन किया। सीबीआई ने अपने अधिकारियों को इस सुनवाई के लिए विशेष रूप से लंदन भेजा था। सीबीआई ने सफलतापूर्वक अपना पक्ष रखा, जिसके कारण अदालत ने जमानत से इनकार कर दिया। नीरव मोदी एक भगोड़ा आर्थिक अपराधी है। वह पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े एक बड़े बैंक धोखाधड़ी मामले में मुकदमे के लिए भारत में वांछित है, जहां उसने कथित तौर पर 6,498.20 करोड़ रुपए की हेराफेरी की थी। वह 19 मार्च 2019 से ब्रिटेन में कैद है। भारत सरकार के पक्ष में ब्रिटेन के हाई कोर्ट ने उसके प्रत्यर्पण को पहले ही मंजूरी दे दी है। यह 10वीं बार है जब नीरव मोदी ने अपनी गिरफ्तारी के बाद से जमानत हासिल करने का प्रयास किया है, सीबीआई लगातार सरकारी वकीलों की टीम के माध्यम से उसकी रिहाई का विरोध कर रही है। नीरव...

नाइजीरिया में लासा बुखार से मरने वालों की संख्या 138 हुई

अबूजा, 16 मई (वेब वार्ता)। अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया में लासा बुखार के प्रकोप से मरने वालों की संख्या इस साल की शुरुआत से 138 हो गई है। सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में, नाइजीरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (एनसीडीसी) ने कहा कि अब तक 717 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं। एनसीडीसी ने कहा कि इस साल अब तक देश के 36 राज्यों में से कम से कम 18 राज्य वायरल रक्तस्रावी बीमारी से प्रभावित हुए हैं, जिसमें दक्षिणी राज्य ओंडो और उत्तरी राज्य बाउची और तराबा सबसे अधिक प्रभावित हैं, जहाँ कुल पुष्ट मामलों का 71 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है। सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार, इस विकास ने “देशव्यापी हस्तक्षेप के बावजूद लगातार हॉटस्पॉट का संकेत दिया है।” एनसीडीसी ने कहा कि नवीनतम मृत्यु दर के साथ, मृत्यु दर बढ़कर 19.2 प्रतिशत हो गई है, तथा कुल मिलाकर, हताहतों की संख्या में यह वृद्धि चिंताजनक बनी हुईहै।

जीना तो है उसी का जिसने यह राज जाना है, है काम आदमी का दूसरे के काम आना: समाजसेवी

Image
इंडिया गौरव राहुल सीवन 15 मई। समाजसेवी गोल्डी बंसल व समाजसेवी कमल भार्गव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कहा जाता है कि इंसान की पहचान उसके अच्छे कर्मों से होती है, और वही व्यक्ति सच्चे मायनों में इंसान कहलाता है जो दूसरों के दुख-दर्द को समझकर उनके काम आता है। एक समाजसेवी की पहचान भी उसकी सेवा भावना, निस्वार्थ सहयोग और परोपकार से होती है। जीना तो है उसी का जिसने यह राज जाना, है काम आदमी का दूसरे के काम आना, यह पंक्ति न केवल एक विचार है बल्कि एक जीवन दर्शन है, जो हर इंसान को अपने जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि  समाज में बहुत से लोग होते हैं जो केवल अपनी जरूरतों और इच्छाओं तक सीमित रहते हैं, लेकिन समाजसेवी वे होते हैं जो अपने सुख-दुख से ऊपर उठकर दूसरों की भलाई में अपना जीवन समर्पित कर देते हैं। उनका उद्देश्य केवल स्वयं का विकास नहीं होता, बल्कि वे अपने आसपास के लोगों की समस्याओं को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। ऐसे लोग ही समाज की रीढ़ होते हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के जरूरतमंदों की मदद करते हैं, पीड़ितों की आवाज बनते हैं और समाज में जागरूकता का दीप जलाते हैं। महा...

एंड्रॉयड फोन के लिए खतरनाक है एंटी वायरस

Image
अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्ट फोन है ये खबर ज्ञानवर्धक है। आपके मोबाइल में कोई एंटी वायरस या सिक्यूमरिटी एप्पर है तो वो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। एंड्रॉयड के सिक्योरिटी चीफ एडरियन लुडविग ने गूगल के एक डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में कहा एंड्रॉयड यूजर्स को एंटी वायरस एप इंस्टॉल करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि 99 फीसदी यूजर्स को इससे कोई फायदा नहीं होता। कई सिक्योरिटी रिसर्चर्स का मानना है कि एंटी वायरस आपके स्मार्टफोन की ज्यादा बैट्री की खपत करते हैं। यही नहीं, इस वजह से आपका मोबाइल हैंग भी करता है। एंड्रॉयड के इन्बिल्ट सिक्योरिटी सिस्टम रोकते हैं मैलवेयर गूगल एंड्रॉयड में प्ले सर्विस के तहत कई सिक्योरिटी स्कैनिंग सॉफ्टवेयर होते हैं जो प्ले स्टोर से डाउनलोड होने वाले एप को स्कैन करते हैं। कई एंटी वायरस कंपनियों ने भी इस बात को माना है कि एंड्रॉयड मे इन्बिल्ट सिक्योरिटी सिस्टम होते हैं जो मैलवेयर को रोकते हैं, पर कैशे और दूसरी जंक फाइल्स को रिमूव करने के लिए एंटी वायरस पैकेज मददगार साबित हो सकते हैं। कैसे आते हैं वायरस:- एंड्रॉयड डिवाइस में सबसे ज्यादा मैलवेयर गूगल प्ले स्टोर के जरिए आते ...

चीन में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया..

Image
चीन। शुक्रवार सुबह  ज़मीन हिल गई। सुबह 6:29 बजे, चीन में रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया । राहत की बात ये रही कि कहीं से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अफगानिस्तान, तुर्की, म्यांमार और ग्रीस में भी बीते 24 घंटों में धरती हिली है। इन सभी झटकों की पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी  ने की है।

गर्मियों में ऐसे रहे बीमारियों से दूर

Image
गर्मी में दिल को त्वचा तक रक्त पहुंचाने के लिए काफी जोर लगाना पड़ता है। ऐसे में तापमान के 42 डिग्री पर पहुंचने पर यह जरूरी हो जाता है कि हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, फ्लू, चिकन पॉक्स और डायरिया से बचने के लिए सावधानी बरती जाए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के मानद महासचिव डॉ. के.के. अग्रवाल ने कहा, गर्मियों में उम्रदराज लोगों, बच्चों और दिल के रोगियों, डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीजों को समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए बचाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्यास न भी लगे, तब भी पानी पीते रहना चाहिए। दिल के रोगियों को तीव्र गर्मी में घर के अंदर ही रहना चाहिए, क्योंकि गर्मी में दिल को त्वचा तक रक्त पहुंचाने के लिए काफी जोर लगाना पड़ता है। ज्यादा मेहनत जानलेवा हो सकती है। जंक फूड और सड़क किनारे से कुछ खरीदकर न खाएं, क्योंकि गर्मी में खाना जल्दी खराब होता है। कुछ आम बीमारियां: हीट स्ट्रोक गर्मी में ज्यादा देर काम करने से शरीर के ओवरहीट होने से होता है। ऐसे व्यक्ति का इमरजेंसी इलाज करना चाहिए, नहीं तो उसके कई अंग काम करना बंद कर सकते हैं। लगातार तरल पदार्थ लेने, गर्मी से बचने, हवादार कपड़े पहनने से काफी राह...

ऐसे पता लगाएं कहीं आपका फोन भी तो नहीं हो रहा है टैप?

Image
स्मार्टफोन आज जिंदगी की जरूरत बन चुका है, गलती से कहीं छूट जाए तो ढ़ेरों बातें दिमाग में हलचल मचा देती है कि कहीं किसी ने चुरा तो नहीं लिया, कहीं गलत हाथों में तो नहीं पड़ गया। वैसे भी टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है कि कोई चाहे तो वह न केवल आपकी बातें सुन सकता है बल्कि आपके मैसेजेस भी आसानी से पढ़ सकता है, इतना ही नहीं आपकी लोकेशन को जीपीएस के द्वारा मॉनिटर भी कर सकता है। यह सब काम आपका फोन टैप करके आसानी से किए जा सकते हैं। ऐसे में प्राइवेसी को लेकर चिंता होना स्वाभाविक है, लेकिन पता कैसे चलेगा कि आपका फोन टैप हो रहा है? आपकी नजर में तो वह हमेशा आपके ही पास रहता है। आपकी इसी परेशानी को समझते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिनसे आप समझ जाएंगे कि कोई आपके फोन को टैप कर रहा है... जब फोन इस्तेमाल न कर रहे हो तो सुनें अगर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो फोन चुपचाप पड़े रहना चाहिए, लेकिन बिना यूज के भी अगर आप इसमें बीप, क्लिक या अन्य किसी प्रकार के शोर की आवाज सुन रहे हैं तो बहुत संभव है कि इसमें टैपिंग सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर इंस्टॉल किया गया है। बैटरी के टेम्परेचर पर ध्यान दें बिना इस्त...

नए घर शिफ्ट होने से पहले इन सफाई टिप्स पर जरुर दें ध्यान...

Image
फाइल फोटो.. अगर आप किसी नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं तो बहुत जरूरी है कि शिफ्ट होने से पहले आप उस घर की सफाई कर लें। ऐसा करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि एक बार घर में शिफ्ट हो जाने के बाद घर सामान से भर जाता है और कोनों की अच्छे तरीके से सफाई नहीं हो पाती है। कई बार ऐसा भी होता है कि नया घर हमें देखने में तो साफ लगता है लेकिन असल में वह होता नहीं है। ऐसे में घर को पूरी तरह साफ करने के बाद ही उसमें प्रवेश करें। ताकि घर और खूबसूरत नजर आए। घर साफ करने के दौरान आप चाहें तो ये उपाय अपना सकते हैं... भूले-बिसरे कोनों और चीजों को साफ करना है बहुत जरूरी हर घर में कुछ कोने ऐसे होते हैं जिस पर लोगों का ध्यान कम जाता है लेकिन अभी तो आप शिफ्ट कर रहे हैं और उन कोनों को आसानी से साफ कर सकते हैं। अलमारियों के भीतर के रैक, पंखे, ट्यूब-लाइट और खिड़की-दरवाजों की जालियों को अभी ही साफ कर लेने में समझदारी है। बेडरूम साफ करना है सबसे महत्वपूर्ण बेडरूम वो कमरा है जहां एक शख्स अपना सबसे ज्यादा समय बिताता है। ऐसे में बेडरूम की खासतौर पर सफाई करनी चाहिए। खिड़कियों के कोने और जालियों में अक्सर धूल रह जाती है, शिफ्ट ह...

फायर इंजीनियरिंग में है शानदार करियर

Image
हाल के दिनों में आगजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। चलती कारों में आग लग जाती है, तो बड़े-बड़े मॉल्स, काफी हद तक सुरक्षित मानी जानी वाली ऊंची-ऊंची इमारत भी पूरी तरप सुरक्षित नहीं है। यदि आग अनियंत्रित हो जाए, तो जान-माल का भी काफी नुकसान होता है। ऐसी स्थिति में फायर इंजीनियरिंग से जुड़े लोगों की जरूरत होती है, जो आग पर काबू करना अच्छी तरह जानते हैं। क्या है फायर इंजीनियरिंग: फायर इंजीनियरिंग में पब्लिक के बीच रहकर ही काम करना होता है। सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एनवॉयर्नमेंटल इंजीनियरिंग जैसे विषयों से तो इसका सीधा जुडाव होता ही है, आग लगने पर पब्लिक का कैसा व्यवहार हो, पब्लिक के साथ इन लाइफ गार्ड्स का क्या व्यवहार हो, इन सब पर भी जोर दिया जाता है। इसके अलावा ढेर सारी तकनीकी बातें होती हैं, जो इसे बाकी क्षेत्रों से अलग करती हैं, मसलन-आग बुझाने के यंत्रों की तकनीकी जानकारी, स्प्रिंक्लर सिस्टम, अलार्म, पानी की बौछार का सबसे सटीक इस्तेमाल और कम से कम समय और संसाधनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान और माल के बचाव के साइंटिफिक फॉर्मूले। सबसे बडी बात है क्राइसिस मैनेजमेंट। इस क...

ट्रंप ने भारत के अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क को शून्य करने की पेशकश देने का दिया संकेत

दोहा (कतर) । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क को शून्य करने की पेशकश की है, हालांकि भारत की ओर से अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। ट्रंप ने पश्चिम एशिया की यात्रा के दौरान कतर की राजधानी दोहा में आयोजित व्यापारिक गोलमेज सम्मेलन में यह बात कही। इससे पहले उन्होंने एप्पल द्वारा वहां अपने आईफोन के लिए विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना पर चर्चा की। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘भारत में बिक्री करना बेहद कठिन है और उन्होंने हमें एक ऐसा समझौता पेश किया है जिसके तहत वे मूलतः हमसे कोई शुल्क नहीं लेने को तैयार हैं।’’ भारत, अमेरिका का करीबी साझेदार है और क्वाड का हिस्सा है। क्वाड चार देशों का एक समूह है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, अमेरिका और जापान शामिल हैं। यह समूह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने पर केंद्रित है।

एक अभिनेता से कहीं बढ़कर थे ओम पुरी’, नसीरुद्दीन शाह ने शेयर किया पोस्ट

मुंबई,। दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपनी हिट फिल्म ‘अर्ध सत्य’ की बात करते हुए दिवंगत अभिनेता ओम पुरी को भावुक श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनकी अभिनय प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा है कि वे अभिनेता से कहीं बढ़कर थे। नसीरुद्दीन शाह ने इंस्टाग्राम पर ओम पुरी की एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, ”कल रात ‘अर्ध सत्य’ को बड़े पर्दे पर बहुत दिनों बाद फिर से देखा। अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर और ओम पुरी दोनों ने इस फिल्म में बेहतरीन भूमिका निभाई थी।” शाह ने हॉलीवुड निर्देशक निकोलस रे के एक कथन का जिक्र किया है, जो प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता हम्फ्री बोगार्ट के लिए था, लेकिन उनका मानना है कि यह कथन ओम पुरी पर भी बिल्कुल सटीक बैठता है। अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, ”ओम पुरी सिर्फ अभिनय नहीं करते थे, वे खुद एक विचार, एक संवेदना बन जाते थे। वे उस समय के आम आदमी की स्थिति, संघर्ष और दर्द का जीवंत चित्र थे। उनका चेहरा और अभिनय खुद एक सशक्त बयान था।” गोविंद निहलानी की निर्देशित फिल्म ‘अर्ध सत्य’ 1983 में रिलीज हुई। यह एस. डी. पनवलकर की शॉर्ट स्टोरी ‘सूर्या’ पर आधारित थी। इस फिल्म में ओम पुरी ने ...

सितारे जमीन पर के ट्रेलर ने 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज किये पार

मुंबई,। बॉलीवुड स्टार और फिल्मकार आमिर खान की आने वाली फिल्म  सितारे जमीन पर के ट्रेलर को 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गये हैं। आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर का ट्रेलर हाल हीं में रिलीज हुआ है।ट्रेलर में खुशी, अपनापन और इमोशन के वो पल हैं, जो दिल छू लेते हैं। रिलीज़ के बाद से इसे जबरदस्त प्यार मिल रहा है और हर कोई फिल्म के लिए बेहद रोमांचित है।ट्रेलर के लिए दर्शकों का प्यार साफ नजर आ रहा है, क्योंकि इसे अब तक 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। मेकर्स ने इस बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए अपने सोशल मीडिया पर लिखा है ,#सितारे जमीनपर तो जमीन पर हैं, लेकिन ट्रेलर के लिए आपका प्यार हवा में है।50 मिलियन+ व्यूज के लिए शुक्रिया।ट्रेलर आउट हो चुका है। लिंक बायो में।20 जून को सिनेमाघरों में। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म सितारे जमीन पर  में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत शंकर- एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भा...

आज का राशिफल

Image
मेष राशि: आज का दिन आपके लिए बढ़िया  है। सेहत को लेकर आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होगा। वृष राशिः  आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता वाला है। शत्रुओं से सतर्क रखते रहने की आवश्यकता है। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा।  मिथुन राशि : आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। राजनीति में  लाभ मिल सकता है। कानूनी मामलों को निपटाने की आवश्यकता है। कर्क राशि: आज का दिन आपके लिए  काम को लेकर रहेगा।आप अपने काम में लापरवाही ना करें।आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा। सिंह राशि:  आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती वाला है।  सुख और भोग के साधनों में वृद्धि होगी।  पार्टनरशिप करने से बचें धोखा मिलने की संभावना है। कन्या राशि: आज का दिन आपके लिए रुके हुए काम को पूरा करने के लिए रहेगा। आप किसी नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं।  पुरानी यादें ताजा होंगी।  तुला राशिः  आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। सामाजिक कार्य में आपकी अच्छी पैठ रहेगी। पारिवारिक मामलों को लेकर लापरवाही ना करें।...

यूकॉस्ट के महानिदेशक ने राज्यपाल से तकनीकी नवाचारों पर की चर्चा

देहरादून, 15 मई । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से गुरुवार को राजभवन में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) के महानिदेशक प्रो.दुर्गेश पंत ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), तकनीकी नवाचारों और वैज्ञानिक अनुसंधान के महत्व पर चर्चा की। इस दौरान राज्यपाल को नवंबर में प्रस्तावित विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन के बारे में भी जानकारी दी. इस मौके पर राज्यपाल ने इन तकनीकों को दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि वहां के युवा, छात्र, महिलाएं, किसान और उद्यमी भी तकनीकी विकास का लाभ उठा सकें। राज्यपाल ने यूकॉस्ट की नवाचारी पहलों की सराहना करते हुए कहा कि विज्ञान एवं तकनीक को जन-जन तक पहुंचाने के ऐसे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान व नवाचार के क्षेत्र में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए राज्य के विकास को नई दिशा दी जा सकती है। प्रो. पंत ने बताया कि यूकॉस्ट की ओर से राज्य के सभी जनपदों में विज्ञान नवाचार केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर तकनी...

चारधाम यात्रियों की संख्या में हो रहा है इज़ाफ : सतपाल महाराज

कैलाश यात्रा के लिए जारी हुए 3,256 इनर लाइन परमिट, मानसरोवर यात्रा 30 जून से शुरू.. देहरादून, 15 मई l राज्य के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस वर्ष चारधाम यात्रा सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित हो रही है। देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में चारधाम दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं। राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। चार धाम यात्रा में अब तक साढ़े बारह करोड़ से अधिक की बुकिंग  धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद अब हालात सामान्य होने पर एक बार पुनः चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। सीजफायर के बाद अब फिर से चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों अपनी बुकिंग करवानी शुरू कर दी है। बुकिंग शुरू होने से टूर एवं ट्रेवेल्स इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी राहत मिली है। प्रयागराज से हरिद्वार, ऋषिकेश व देहरादून जाने वाली ट्रेनों में भी प्रतीक्षा सूची बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि 8 लाख के लगभग श्रद्धालु अभी तक धामों में दर्शनों का लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने बताया...

गुलफाम सिंह हत्याकांड में संभल प्रशासन की कार्रवाई, आरोपियों के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर..

संभल, 15 मई । उत्तर प्रदेश के संभल में जिला प्रशासन ने भाजपा नेता गुलफाम सिंह हत्या मामले में गुरुवार को आरोपियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया।  गुलफाम सिंह हत्याकांड में नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। हालांकि, अब प्रशासन आरोपियों के अवैध कब्जों पर कार्रवाई कर रहा है। इस मामले में मुख्य आरोपी धर्मवीर ने बदायूं कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ शिकंजा और कस दिया है। मुख्य आरोपी के सरेंडर करने के बाद पुलिस ने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई तेज कर दी है। हत्या के इस मामले में ब्लॉक प्रमुख रवि और उसके पिता ग्राम प्रधान महेश को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया था। उनके गांव मैढोली में तालाब पर किए गए अतिक्रमण सहित एक अन्य गांव में अवैध कब्जे को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। प्रशासन ने बताया कि इन दोनों पर जमीन कब्जाने के छह मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसके अलावा, कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में भी पुलिस ने बुलडोजर कार्रवाई कर अवैध निर्माणों को नेस्तनाबूद किया है. उल्लेखनीय है कि म...

बिजली कटने पर दो एसडीओ को नोटिस

नोएडा, 15 मई । पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की एमडी ने बिजली कटने पर बुधवार को दो एसडीओ को नोटिस जारी किए। उन्हें कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए गए। पीवीवीएनएल की एमडी ईशा दुहन ने सेक्टर-52 फोनरवा के दफ्तर में बुधवार को लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने उपभोक्ताओं की शिकायत का त्वरित संज्ञान नहीं लेने और अवकाश के दिन बगैर सूचना के कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित होने पर डिवीजन-5 के दो एसडीओ को नोटिस जारी किए। एमडी ने निर्देश दिए कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। उन्हें निर्बाध आपूर्ति दी जाए। औद्योगिक सेक्टर और बाजार में भी निर्बाध आपूर्ति दी जाए। उन्होंने कहा कि लोगों के साथ बेहतर समन्वय और सीधा संवाद स्थापित करने के लिए हर महीने के प्रथम सोमवार को बैठक की जाए। बैठक में निदेशक (तकनीकी) ने बताया कि जिले में आरडीएसएस योजना के तहत बिजली ढांचे को सुधारने पर 1313 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

तकनीकी खराबी से अस्पताल का सर्वर ठप

नोएडा, 15 मई । जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को नेट की परेशानी की वजह से सर्वर ठप रहा। इस वजह से ऑनलाइन पर्चें नहीं बन सके। अधिकतर लोगों को हाथ से पर्चे बनाकर दिए गए। साथ ही, ऑनलाइन दवा लेने व बर्थ सर्टिफिकेट बनाने में भी परेशानी हुई। अस्पताल की ओर से लोगों से एक दो दिन के अंदर बर्थ सर्टिफिकेट लेने का अनुरोध किया गया।सुबह 10 बजे के करीब यह परेशानी शुरू हो गई थी। इससे पहले तक ओपीडी में ऑनलाइन पंजीकरण बनाए गए। लेकिन इसके बाद से हाथाें से पर्चें बनाने पड़े। मरीजों की संख्या ज्यादा होने की वजह से स्टाफ को हाथ से पर्चें बनाने में बहुत वक्त लगा। सीएमएस डॉ रेनू अग्रवाल ने बताया कि नेट का तार टूट जाने की वजह से यह परेशानी हुई।

युवक ने बैरिकेड पर मारी लात, मुकदमा दर्ज

नोएडा, 15 मई । एक युवक द्वारा यातायात पुलिस के बैरिकेड पर लात मारकर रास्ता बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ 40,500 रुपये का चालान काटा और मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) लखन सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि सोशल मीडिया पर आए इस वीडियो की जांच में पता चला कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना था और बाइक की नंबर प्लेट में जातिसूचक शब्द लिखा था आरोपी युवक दूध का व्यापार करता है और यह वीडियो मैक्स स्क्वायर बिल्डिंग के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में वह यातायात पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को पैर से हटाकर बाइक से निकलता हुआ दिख रहा है। युवक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।यादव ने बताया कि वीडियो को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कई लोगों ने यातायात पुलिस को टैग कर शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद यातायात पुलिस ने युवक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत 40,500 रुपये का चालान जारी किया और मुकदमा दर्ज किया।

राजनाथ सिंह ने परमाणु आयुधों को संभालने की पाकिस्तान की क्षमता पर सवाल उठाया

Image
  श्रीनगर, 15 मई । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के हाथ में परमाणु आयुधों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी में लिया जाना चाहिए। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जम्मू कश्मीर की अपनी पहली यात्रा पर आए रक्षा मंत्री ने सैनिकों से बातचीत में कहा कि इस अभियान ने आतंकी संगठनों और पाकिस्तान में उनके आकाओं को साफ बता दिया कि उन्हें खुद को कहीं भी सुरक्षित नहीं मानना चाहिए। सिंह ने कहा, ‘‘मैं पूरी दुनिया के सामने यह प्रश्न उठाना चाहता हूं कि पाकिस्तान, जो कि एक दुष्ट और गैर जिम्मेदार देश है, क्या उसके हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं?’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की निगरानी में लिया जाना चाहिए। आईएईए वैश्विक परमाणु आयुध निगरानी संस्था है। सिंह जम्मू कश्मीर में, खासतौर पर नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए यहां पहुंचे हैं। अधिकारियों ने बताया कि सेना के शीर्ष अधिकारी रक्षा मंत्री को मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य...

पीएम मोदी की नकल कर रहे शहबाज, पहुंचे सियालकोट एयरबेस

Image
सियालकोट, 15 मई (वेब वार्ता)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के दिमाग की बत्ती उस समय जली जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे और देश की रक्षा में लगे सैनिकों से मिले। प्रधानमंत्री की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो पड़ोसी देश पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की नींद भी टूटी और वो बिना देरी किए सियालकोट और पस्रूर में स्थित सेना के एयरबेस पर सैनिकों से मिलने पहुंच गए। इन एयरबेस को भारत की जवाबी कार्रवाई के दौरान खूब नुकसान पहुंचा है। भारतीय सेना के पराक्रम के बाद पाकिस्तानी सेना के चीफ जनरल आसिम मुनीर की बोलती बंद हो गई। अगले ही दिन सुबह पाकिस्तान ने डीजीएमओ स्तर पर बातचीत शुरू कर सीजफायर का ऐलान कर दिया। शहबाज शरीफ की सियालकोट और पस्रूर एयरबेस यात्राएं यह दर्शाती हैं कि पाकिस्तान भारत के सैन्य संदेशों को हल्के में नहीं ले सकता। ये बेस हाल ही के संघर्ष के बाद जर्जर हो गया है। शरीफ की सेना प्रमुख और रक्षा मंत्री के साथ की गई यात्रा केवल आंतरिक एकजुटता दिखाने का प्रयास है। मोदी ने यह स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंद...