तीन दिवसीय निशुल्क नशा मुक्ति कैंप दौरान पहले दिन करीब 150 व्यक्तियों ने लिया परामर्श..
कैंप दौरान आए व्यक्तियों को नशे के दुष्प्रभावों बारे बताते हुए नशा ना करने बारे किया जागरूक..
कैथल जिला को नशा मुक्त बनाना उद्देश्य :डीएसपी ललित कुमार
इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 15 मई । नशा मुक्ति अभियान तहत एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार 15 से 17 मई तक पुलिस व शाह अस्पताल कैथल के सहयोग से कलायत स्थित अंबेडकर भवन में निशुल्क नशा मुक्ति मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए मदद चाहने वाले व्यक्तियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सुविधा भी दी गई। जो वीरवार को प्रथम दिन करीब 150 व्यक्तियों द्वारा डॉक्टरों से परामर्श लेकर दवाइयां ली गई। डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि जिला वासियों नशा मुक्त अभियान में बढ चढ कर भाग ले रहे है। बहुत सारे लोग नशे की लत से छुटकारा पाना चाहते है। जो कैंप दौरान शाह अस्पताल कैथल से डॉक्टर एमएस शाह, डॉक्टर आरिफ अब्दुला व डाक्टर संदीप की टीम द्वारा परामर्श देकर दवाईयां दी जा रही है। यह कैंप तीन दिन के लिए आयोजित किया गया है। जो 17 मई तक रेलवे रोड़ कलायत स्थित अंबेडकर भवन में दोपहर 2 से 5 बजे तक नशे की लत से छुटकारा पाने वाले इच्छुक व्यक्ति कैंप दौरान निशुल्क परामर्श उपरांत निशुल्क दवाइयां ले सकते है। डीएसपी ने बताया कि कैंप दौरान थाना कलायत एसएचओ एसआई जयभगवान, एएसआई ओमप्रकाश व एचसी सुनील की टीम कैंप में आए व्यक्तियों सहित अन्य आमजन को नशे के दुष्प्रभावों बारे बताते हुए नशा ना करने बारे जागरूक कर रही है। डीएसपी ने कहा कि नशा एक ऐसा पदार्थ है जिसके प्रयोग से मानव शरीर खोखला हो जाता है। शरीर की ताकत नशे की भेंट चढ़ जाने के कारण कैंसर, जिगर का खराब होना, फेफड़ों, दिल की बीमारी, शरीर का कमजोर होना, याददाश्त कमजोर होना, एड्स, मानसिक रोग आदि की बीमारी शरीर में घर कर सकती है। नशे की आदत एक बीमारी है। ज्यादातर सामाजिक, मानसिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोक ही इसका शिकार होते हैं। इसलिए उनसे सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाना चाहिए। नशे में फंसे व्यक्ति का मनोबल बढ़ाना चाहिए तथा इलाज के लिए प्रेरित करना चाहिए। जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा तरह तरह के अभियान चलाए जा रहे है। पुलिस का उद्देश्य कैथल जिला को नशा मुक्त बनाने का है।
Comments
Post a Comment