Posts

Showing posts from February 16, 2025

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को बड़ी जिम्मेदारी दी गई..

Image
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उनके सेवानिवृति के करीब दो महीने बाद उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया है। ये नियुक्ति अगले आदेश तक रहेगी। इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया गया है।आदेश में कहा गया है कि नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके कार्यकाल जितनी रहेगी। ये नियुक्ति उस समय तक प्रभावी रहेगी जब तक कोई नया आदेश ना आ जाए।

चंडीगढ़: जाति प्रमाण पत्र दोबारा बनवाना पड़ेगा..

चंडीगढ़:  जाति प्रमाण पत्र कई योजनाओं के लिए जरुरी होता है। बता दें कि कई जाति के लोगों को दोबारा से जाति प्रमाण पत्र बनवाने की जरुरत है। नीचे कुछ जातियों की लिस्ट दी गई है। इनको अपना जाति प्रमाण पत्र दोबारा बनवाना पड़ेगा।  लेकिन अब एससी को दो भागों में बांट दिया गया है। इसी के चलते अब इनको डीएससी का सर्टिफिकेट बनवाना पड़ेगा। 1. धानक 2. बाल्मीकि 3. बंगाली 4. बरार, बुरार, बरार 5. बटवाल, बरवाला 6. बौरिया, बावरिया 7. बाजीगर 8. भंजरा 9. चनाल 10. दागी 11. दारैन 12. देहा, धाय, धीया 13. धर्मी 14. ढोगरी, धांगरी, सिग्गी 15. डुमना, महाशा, डूम 16. गागरा 17. गांधीला, गांडील गोंडोला 18. कबीरपंथी, जुलाहा 19. खटीक 20. कोरी, कोली 21. मारिजा, मारेचा 22. मजहबी, मजहबी सिख 23. मेघ. मेघवाल 24. नट. बड़ी 25. ओड 26. पासी 27. पेरना 28. फेरेरा 29. सनहाई 30. सनहाल 31. सांसी, भेड़कुट, मनेश 32. सनसोई 33. सपेला, सपेरा 34. सरेरा 35. सिकलीगर, बैरिया 36. सिरकीबंद

हरियाणा में मौसम विभाग का कहना दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है...

हिसार:  प्रदेश में 26 और 27 फरवरी को गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इसके लिए मौसम विभाग ने अभी से ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा में 22 से लेकर 25 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा। वहीं इसके बाद लगातार दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है। वहीं 28 फरवरी को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। जिसके चलते प्रदेश में एक बार फिर ठंड देखने को मिलेगी और इसका असर मार्च के पहले हफ्ते तक रह सकता है। आज के मौसम की बात करें तो शनिवार को मौसम साफ रहेगा। दिन में धूप खिलेगी।

सीवर की सफाई कर रहे 2 मजदूरों की दम घुटने से मौत..

नरेला :  शुक्रवार को सीवर की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस में सांस लेने से दो सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पॉकेट-6 में स्थित मनसा देवी अपार्टमेंट के पास शुक्रवार दोपहर   12:30 बजे के बीच यह हादसा हुआ था। पुलिस ने बताया है कि विजय मोची (36) और नंदू (44) सीवर के अंदर काम कर रहे थे।तभी दम घुटने के कारण वे बेहोश हो गए। काम की देखरेख कर रहा अनिल कुमार (37) दोनों को बचाने के लिए सीवर के अंदर गया।लेकिन वह भी गैस की चपेट में आने से वहीं बेहोश हो कर गिर गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

आज का राशिफल

Image
मेष : सितारा शाम तक पेट के लिए कमजोर इसलिए लिमिट में खान-पान करें।  कोई बिगड़ा काम भी बन सकता है। वृष: शाम तक मन  अशांत रखेगा। मगर बाद में अचानक सेहत के बिगड़ने का डर।सफर भी टाल दें। मिथुन : सितारा शाम तक ठीक नहीं। दुश्मनों  पर ज्यादा न भरोसा करें।मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे। कर्क : सितारा आम तौर पर कमजोर। मन अस्थिर सा रहेगा इसलिए आप कोई भी फैसला आसानी के साथ न कर सकेंगे। सिंह: सितारा शाम तक सरकारी कामों के लिए ढीला इसलिए अफसरों के रुख में नाराजगी दिखेगी।  बाद में समय बेहतर। कन्या : सितारा शाम तक कामकाजी साथियों से परेशानी देगा। मगर बाद में आपको हर मोर्चे पर कामयाबी मिलेगी। तुला : सितारा शाम तक अर्थ दशा कमजोर रखेगा। कारोबारी टूरिंग भी परेशानी देगी। मगर बाद में समय कामयाबी वाला। वृश्चिक : शाम तक मन डिस्टर्ब सा रहेगा।मनोबल में भी टूटन का डर।  बाद में कारोबारी यत्नों में कामयाबी मिलेगी। धनु : सितारा शाम तक नुकसान देने वाला।खर्चों का भी जोर। मगर बाद में समय कामयाबी तथा इज्जत मान वाला। मकर: सितारा शाम तक व्यापार कारोबार के कामों में ला...

आज का राशिफल

Image
मेष राशि: आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला  है। आप अपने परिवार में किसी  को धन उधार देने से बचना होगा। आपका कोई काम   रुका हुआ  है। वह पूराहोगा।  वृष राशिः   आज का दिन आपके लिए बढ़ते खर्चों पर ध्यान देने के लिए है।  सरकारी काम में इन्वेस्टमेंट करने से आपको अच्छा लाभ मिलेगा।आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा। मिथुन राशि : आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आपको मिल सकता है। आप शत्रुओं को पहचानकर उनसे दूरी बनाकर रखनी होगी। कर्क राशि:  आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको लाभ ना मिलने से थोड़ी टेंशन अवश्य रहेगी। आपको किसी से काम को लेकर बातचीत करनी होगी। सिंह राशि:  आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।  कन्या राशि: आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। साझेदारी में कोई काम करने से आपको अच्छी राहत मिलेगी। आपको  गलती से सबक लेना होगा। तुला र...

डीटीपी अमले द्वारा सीवन में अवैध कालोनी में बनी रोड नेटवर्क व डीपीसी पर चलाया पीला पंजा

Image
कैथल, 20 फरवरी: जिला नगर योजनाकार कार्यालय ने जिला प्रशासन के सहयोग से सीवन में अवैध कालोनी में बनी रोड नेटवर्क व 10 डीपीसी को शुरूआती चरण में ही जेसीबी के माध्यम से तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। इस दौरान डीटीपी राज कीर्ति बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहीं। उन्होंने बताया कि डीटीपी कार्यालय का अमला पुलिस बल के साथ अवैध कॉलोनी को हटाने के लिए जेसीबी मशीन सहित मौके पर पहुंचा और मौके पर बनी रोड नेटवर्क, डीपीसी को हटाने का कार्य किया गया।जिला नगर योजनाकार राज कीर्ति ने बताया कि कार्यालय के संज्ञान में सीवन में अवैध कालोनी काटे जाने का मामला आया था, जिसके उपरांत कार्यालय द्वारा भूस्वामियों और प्रोपर्टी डीलरों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके निर्माण विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति प्राप्त करने वाले आदेश दिए गए थे, लेकिन भू-स्वामियों द्वारा न तो मौके पर बनाए जा रहे अवैध निर्माण को रोका गया और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया गया। इसके बाद एचडीआर. एक्ट 1975 के प्रावधानों के अनुसार जिला प्रशासन की मदद से उक्त तोड़-फोड़ की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि आम...

जिले के समाधान शिविरों में आई 12 शिकायतें, सभी का हुआ मौके पर समाधान

Image
कैथल, 20 फरवरी:  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार तथा डीसी प्रीति के मार्गदर्शन लघु सचिवालय के साथ-साथ उप मंडल स्तर पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन निरंतर रूप से किया जा रहा है। जिले के सभी समाधान शिविरों में कुल 12  शिकायतें आई, सभी शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। अन्य शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में तीन शिकायतें आई। उपमंडल गुहला-चीका के खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय में लगाए जा रहे समाधान शिविर में नौ शिकायत प्राप्त हुई। सभी शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।  डीसी प्रीति ने कहा कि समाधान शिविर हरियाणा सरकार की एक अच्छी पहल है। आमजन को एक ही छत के नीचे सभी विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहते हैं, जिससे किसी समस्या का जल्द समाधान होना संभव हो जाता है। आमजन को इन शिविरों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समाधान शिविर में स्वयं उपस्थित रहें और लोगों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सु...

सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं व 12वीं की परीक्षा अवधि में धारा 163 लागू : जिलाधीश प्रीति

कैथल, 20 फरवरी: जिलाधीश प्रीति ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल 2025 तक सुबह 10 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित करवाई जा रही परीक्षाओं को नकल रहित एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के उद्देश्य से जिला में स्थित परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।जारी किए गए आदेशों के तहत जिला में स्थित परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में चार अप्रैल तक पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में स्थित फोटोस्टेट की दुकानें भी परीक्षा अवधि सुबह 10 बजे से सायं 1:30 बजे तक परीक्षा के दौरान तक बंद रहेंगी। इसके अलावा परीक्षार्थी द्वारा मोबाईल फोन, पेजर, इलेक्ट्रोनिक डिवाइस आदि भी परीक्षा केंद्रों की परिधि में ले जाने पर पाबंदी रहेगी। यह आदेश परीक्षा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों व पुलिस बल के जवानों पर लागू नही होंगे। इन आदेशों की उल्लंघना करने वाले व...

एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने किया सीवन में निकाय चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का दौरा--सभी व्यवस्थाओं का लिया जायजा--संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश..

Image
सीवन , 20 फरवरी: एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने आगामी दो मार्च को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सीवन नगर पालिका के बूथों को निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार बिजली, पानी, रैंप, व्हील चेयर व अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। किसी भी मतदाता को कोई परेशानी नहीं आनी दी जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान दिव्यांग वोटरों को विशेष रूप से व्हीलचेयर व रैंप भी सुविधाजनक होने चाहिए। सफाई व्यवस्था में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए। यदि कहीं कोई कमी नजर आ रही है तो उसे तुरंत प्रभाव से सही किया जाए। एसडीएम ने कहा कि सीवन में कुल 16 वार्ड हैं। प्रत्येक वार्ड के लिए एक बूथ बनाया गया है। बूथ नंबर एक से चार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन में बनाया गया है। बूथ नंबर पांच व छह राजकीय प्राथमिक पाठशाला नजदीक गोगा माड़ी सीवन में, बूथ नंबर सात अंबेडकर भवन, बूथ नंबर आठ राजपूत धर्मशाला, बूथ नंबर नौ से 13 राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सीवन, बूथ नंबर 14 राजकीय...

स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जमीनी स्तर पर तालमेल बनाकर करें काम--लिंगानुपात में लाया जाए सुधार : डीसी प्रीति

Image
कैथल, 20 फरवरी: डीसी प्रीति ने कहा कि जिले में लिंगानुपात का कम होना चिंताजनक है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जमीनी स्तर पर तालमेल बनाकर काम करें। सभी सीएचसी , पीएचसी प्रभारी अपने क्षेत्र में काम कर रही एएनएम, आंगनबाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स के साथ-साथ उस क्षेत्र की महिला एवं बाल कल्याण विभाग की सीडीपीओ व सुपरवाइजर के साथ तालमेल जमीनी स्तर पर काम करते हुए सूचनाएं एकत्रित करें, ताकि एक टीम के तौर पर काम करते हुए लिंगानुपात में सुधार किया जा सके। पीएनडीटी एक्ट के तहत छापेमारी बढ़ाई जाए। साथ ही एक लड़की पैदा होने के बाद संबंधित परिवार का मार्गदर्शन करते हुए विशेष निगरानी बरती जाए।डीसी प्रीति वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य व महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रही थी। बैठक का उद्देश्य जमीनी स्तर पर दोनों विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा तालमेल बनाकर समग्र कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाना था। बैठक में डीसी प्रीति ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने लिंगानु...

बकेट चैलैंजः नशे के खिलाफ जन आंदोलन,

Image
 पुलिस मौजिज लोगों से बाल्टी में भरा गंदा पानी फिकवा कर आमजन को नशा त्यागने का दे रही संदेश... बकेट चैलेंज में आमजन से बाल्टी का गंदा पानी फिकवा कर नशा ना करने का संदेश देती पुलिस टीम.. कैथल, 20 फरवरी : नशा मुक्त मुहिम के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा बकेट चैलेंज शुरू किया गया है। इस मुहिम तहत पुलिस रोजाना लोगो से बाल्टी में भरा गंदा पानी फिकवा कर आमजन को नशा त्यागने का संदेश दे रही है। एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार नशा जागरूकता टीम में शामिल पीएसआई रामलाल, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार व होमगार्ड शमशेर सिंह की टीम प्रतिदिन विभिन्न गांवों में जाकर आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक कर रही है। बाल्टी में गंदे पानी को फेंकना केवल एक प्रतीकात्मक क्रिया नहीं, बल्कि नशे के विरुद्ध विद्रोह जताने का एक नया तरीका बन चुका है। एसपी राजेश कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा चलाया गया बैकेट चैलेंज अभियान यह केवल जागरूकता तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे कानूनी कार्रवाई और सामुदायिक भागीदारी से भी जोड़ा गया है। पुलिस ने सैंकड़ों मामले दर्ज किए हैं, कई बड़े ड्रग माफियाओं को गिरफ्तार...

सावधान: साइबर ठगो का पैंतरा, जानकार बनकर, फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल लगाकर, फर्जी मोबाइल नंबर से उधार पैसों की कर रहे हैं मांग,

Image
कैथल, 20 फरवरी : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी राजेश कालिया के मार्गदर्शन में कैथल पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को साइबर अपराध से बचने हेतु जागरूक किया जा रहा है। जो इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा शहरी/ग्रामीण क्षेत्र तथा स्कूल, कॉलेज इत्यादि में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है और लोगों को नयी तकनीक के बारे जागरूक किया जा रहा है कि किस प्रकार से साइबर क्रिमिनल नये -2 तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर धोखाधड़ी करते है । एसपी राजेश कालिया ने बताया की आजकल साइबर ठग किसी परिचित जानकर की फर्जी प्रोफाइल लगाकर फर्जी व्हाट्सएप नंबर से उधार पैसे की मांग करके ठगी को अंजाम दें रहे है ।  व्हाट्सएप से कैसे होती है ठगीः- साइबर अपराधी इंटरनेट की दुनिया में सक्रिय रहते हैं । वे लगातार नए मौकों की तलाश में रहते हैं । व्हाट्सएप के जरिए कई बार व्हाट्सएप पर आपके परिचित की तस्वीर लगा कर ,साइबर अपराधी आपको मैसेज भेजते हैं और यह बताते हैं कि वह किसी जरूरी मीटिंग में है और कुछ पैसे की जरूरत है । क्योंकि वह मीटिंग में बात नहीं कर पाएंगे । इसलिए उनके अकाउंट में ह...

खेत कोठा से सामान चोरी करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

 कैथल, 20 फरवरी : खेत कोठा से सामान चोरी करने के एक मामले की जांच थाना सीवन पुलिस के एएसआई नरेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव श्यौ माजरा निवासी कुलदीप सिंह व भूना निवासी गोपाल को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव खरौदी निवासी जसकरण की शिकायत अनुसार 3 जनवरी की सुबह उसने खेत में पहुंचकर देखा की उसके खेत से एलईडी, सीसीटीवी कैमरे, कैमरों की डीवीडीआर, इन्वर्टर, बैटरी व ऑपरेटेड स्प्रे पंप अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज कर लिया गया। उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा सामान पहले ही बरामद किया जा चुका हैं। दोनों आरोपी किसी चोरी के मामले में जिला कैथल जेल में बंद थे। जिनकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। जिनको प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कागजी कार्रवाई पूर्ण करने उपरांत न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आज का राशिफल

Image
मेष राशि: आज का दिन आपके लिए  काम का है। आपकी  की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपको  मित्र से   मिलकर खुशी होगी।  आज आपको कोई बात बुरी लग सकती है।  वृष राशिः  आज का दिन आपको कोई बड़ा पद मिलने से खुशी होगी।आपको इधर-उधर खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा कि आप अपने काम पर ध्यान लगाएं।   मिथुन राशि :   आज का दिन आपके लिए काम को सोच समझकर करने के लिए रहेगा। आपको अपने काम को समझदारी दिखाते हुए पूरा करने की आवश्यकता है।  कर्क राशि:  आज का दिन आपके लिए शेयर मार्केट में आपको इन्वेस्टमेंट करना अच्छा रहेगा।आज किसी बचत की योजना में धन लगा सकते हैं।  आप  नई सोच का लाभ उठाएंगे। सिंह राशि: आज का दिन  आप किसी से पार्टनरशिप ना करें।  आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी।  आज आपकी टेंशन को बढ़ाएंगे। कन्या राशि:  आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती का  है। आपके  खर्च बढ़ने से आपको समस्या होगी। राजनीति में आप थोड़ा सोच समझकर कदम बढ़ाएं। तुला राशिः  आज का दिन आपके...

भ्रष्टाचार का खेल भी खत्म होगा और भ्रष्टाचारी खलाखों के पीछे होंगे : नरेश कुमार

Image
कहा : सरकार के भ्रष्टाचार मिटाने की मुहिम में डाले सभी सहयोग की आहुति..  नरेश कुमार हरियाणा प्रभारी एंटी करप्शन बातचीत करते हुए.. कैथल, 19 फरवरी  (विकास कुमार): एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन हरियाणा प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जिसका मुख्य कारण आम नागरिक की खामोशी है। हरियाणा सरकार तो चाहती है कि भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त हो, लेकिन इसके लिए आम नागरिक को भी पहल करनी होगी तभी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को मिटाने की दिशा में उठाए जा रहे कदम सार्थक होंगे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि आम नागरिक जब तक भ्रष्टाचार की खुलकर शिकायत नहीं करेगा, तब तक भ्रष्टाचारियों के हौसले इसी तरह से बुलंद होते जाएंगे। जिसका खामियाजा हर नागरिक को भुगतना पड़ेगा, क्योंकि जो पैसा सुविधा शुल्क के रूप में रिश्वत का पैसा अधिकारी और कर्मचारियों की जेब में जाता है वही पैसा समाजहित के विकास के लिए लग सकता है। इसलिए हर नागरिक को बिना किसी भय व संकोच के भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंदी से उठाना होगा, ...

निकाय चुनाव में प्रदेश में हर वार्ड में खिलेगा कमल का फूल : गौरव पाडला

Image
 कहा : वर्ष 2025-26 का आम बजट प्रदेश के लोगों के विकास का बजट होगा.. कैथल, 19 फरवरी  (विकास कुमार): हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर हरियाणा में भाजपा के पक्ष में एकतरफा माहौल बना हुआ है। भाजपा हर चुनाव को गंभीरता से लड़ती है, इसलिए सभी वार्डों में कमल खिलाने के लिए भाजपा की टीम तैयार है। भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा नेता गौरव पाडला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में वर्ष 2025-26 का पेश होने वाला आम बजट हरियाणा के लोगों के विकास का बजट होगा। इस बजट में सभी से लिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को शामिल कर प्रदेश के विकास को तीन गुना गति से आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले 100 दिनों में चुनाव के समय संकल्प पत्र में किए गए 240 वायदों में से 18 को सफलतापूर्वक पूरा किया है, 6 संकल्पों पर कार्य जारी है जिसे जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त ...

टेबल टेनिस व क्रिकेट प्रतियोगिता का ट्रायल करनाल में तीन मार्च को : राज रानी

कैथल, 19 फरवरी: जिला खेल अधिकारी राज रानी ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा टेबल टेनिस प्रतियोगिता (पुरूष व महिला) 2024-25 का आयोजन 16 मार्च से 20 मार्च तक थायागरज स्टेडियम में करवाया जा रहा है। क्रिकेट प्रतियोगिता (पुरूष) 2024-25 का आयोजन 17 मार्च से 24 मार्च तक भारत नगर क्रिकेट ग्राउंड, अशोका विहार, विकासपुरी क्रिकेट ग्राउंड जी-ब्लॉक सोनिया पीवीआर के पीछे नई दिल्ली, सैंटर्ल सेक्रेटेरियट क्रिकेट ग्राउंड विनय मार्ग चाणक्यपुरी, एसबीवी शकुपुर क्रिकेट ग्राउंड ब्रिटानिया चौक दिल्ली में किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि हरियाणा की ओर से भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन 3 मार्च को होगा। टेबल टेनिस खेल के लिए ट्रायल का स्थान करनाल तथा क्रिकेट के लिए ट्रायल का स्थान कर्ण स्टेडियम करनाल रहेगा। ट्रायल में भाग लेने, जाने / आने का व्यय तथा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू आने व जाने का व्यय संबंधित खिलाड़ियों के विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग / कार्यालय / जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों को जो खेल के उत्कृष्ट खिलाड़ी है, उन्हें इस चयन सफलता में विशेष खेल अवकाश तथा अन्य सुविधाएं ...

लाइसेंसशुदा हथियार तुरंत प्रभाव से संबंधित थानों या पंजीकृत हथियार डीलरों के पास करवाएं जमा : जिलाधीश प्रीति

कैथल, 19 फरवरी: जिलाधीश प्रीति ने दो मार्च को होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर कलायत, सीवन व पूंडरी नगर पालिका के सभी लाइसेंस शुदा हथियार धारकों को आदेश जारी किए हैं कि वे अपने हथियार नजदीकी थानों व पंजीकृत हथियार डीलरों के पास जमा करवा दें। जिलाधीश प्रीति ने अपने आदेशों में कहा है कि लाइसेंसी हथियार धारक तुरंत प्रभाव से अपने समीप के पुलिस स्टेशन में जाकर बंदूक, रिवाल्वर, पिस्तौल आदि जमा करवा दें। चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति के पास हथियार पाया जाता है या कोई व्यक्ति घातक शस्त्र लेकर घूमता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह से व्यक्ति को बाधा या चोट पहुंचाने और संपत्ति को खतरा, सार्वजनिक शांति और शांति में बाधा उत्पन्न होने की संभावना होती है। इसके चलते किसी भी आग्नेयास्त्र और हथियार ले जाने पर रोक लगाना और लाइसेंसधारियों के कब्जे में सभी आग्नेयास्त्रों को संबंधित पुलिस स्टेशनों या पंजीकृत हथियार डीलरों के पास जमा कराना आवश्यक है ताकि निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया जा सके। ये आदेश ड्यूटी पर तैना...

निर्धारित समय में निपटाएं अधिकारी जनहित कार्य:डीसी

Image
 मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा ली गई दिशा बैठक में समीक्षा के बाद अधिकारियों को जारी किए निर्देश.. कैथल, 19 फरवरी: डीसी प्रीति ने कहा कि अधिकारी समयबद्ध अवधि में जनहित के कार्याें का निपटान करें। किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसी प्रीति मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा राज्यस्तरीय विकास, तालमेल एवं निगरानी समिति की बैठक में की गई 72 एजेंडों पर समीक्षा के बाद जिला स्तर पर अधिकारियों को निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आदेश दिए हैं कि जनहित से जुड़े निर्देशों को समयबद्ध अवधि में पूरा कर लोगों के कल्याण की दिशा में काम किया जाए। डीसी ने कहा कि सरकार की नीति अनुसार पारदर्शी तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। पुराने रिकॉर्ड व अन्य चीजों को नियमानुसार व्यवस्थित किया जाए। डीसी ने कहा कि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई का स्तर अभी भी संतोषजनक नहीं है। इसीलिए संबंधित अधिकारी गंभीरता से इस दिशा में काम करें और गांव हों या शहर, स्...

हरियाणा में महंगी हो सकती है बिजली

चंडीगढ़: हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग ने स्टेट एडवाइजरी कमेटीकी बैठक बुलाई है। इसमें बिजली की दरों और राजस्व घाटे पर चर्चा की जाएगी।   हरियाणा सरकार ने 2019 से बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं की है। इसी बीच हरियाणा में बिजली वितरण कंपनियां घाटे का हवाला दे रही है और बिजली शुल्क बढ़ाना चाहती हैं। खबरों की मानें  तो उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड   और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड   ने 2025-26 के लिए कुल राजस्व आवश्यकता के लिए 4520 करोड़ रुपए की मांग की है।

आज का राशिफल

Image
मेष राशि:  आज का दिन स्वास्थ्य पर  ध्यान देने के लिए है। आप अपने काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं । किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मान मिलने से खुशी होगी।  वृष राशिः  आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको किसी पुरानी गलती को लेकर निराशा रहेगी। आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है मिथुन राशि : आज का दिन आपके लिए  फलदायक  है। आज आप का  मन परेशान रहेगा। आपको अपने काम को लेकर पूरी मेहनत व ईमानदारी से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।  कर्क राशि:    आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण   है। आप काम को लेकर किसी से सलाह लेंगे।  आपको पुराने मित्र से  मिलकर खुशी होगी। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी।   सिंह राशि:  आज का दिन  वाणी   पर संयम रखने के लिए रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज ना करें।   आपको   धन की प्राप्ति होने से आपका मन खुश रहेगा।  कन्या राशि:  आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आने वाला है। आपको कोई नुकसान होते-होते ब...

मनुष्य का समाज में योगदान ही उसके जीवन को सार्थक बनाता है : राजीव आर्य

Image
बोले : सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेना हमारी नैतिक जिम्मेदारी..   कैथल, 18 फरवरी (विकास कुमार) :  युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा राजीव आर्य ढांड ने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, और समाज में उसका योगदान ही उसके जीवन को सार्थक बनाता है। धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेना हमारी नैतिक जिम्मेदारी होती है। इन कार्यों से न केवल समाज का कल्याण होता है, बल्कि व्यक्ति को आत्मिक शांति और संतोष भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक और सामाजिक कार्यों में संलग्न होने से व्यक्ति में परोपकार की भावना विकसित होती है। यह कार्य हमें न केवल आत्मिक शांति प्रदान करते हैं, बल्कि समाज के प्रति हमारे दायित्वों की पूर्ति भी कराते हैं। कस्बे में अपने कार्यालय में बातचीत करते हुए किसान नेता राजीव आर्य ने कहा कि जब हम जरूरतमंदों की सहायता करते हैं या गौसेवा में योगदान देते हैं, तो हम ईश्वर की कृपा के पात्र बनते हैं। सेवा, दान और परोपकार से समाज में प्रेम और सद्भाव का वातावरण बनता है। हमें सदैव ऐसे कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना...

डॉ. जितेंद्र गिल कैथल जिले में चलाएंगे पेड़ पौधे लगाने का अभियान...

Image
डॉ. गिल कई वर्षों से निरंतर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में निभा रहे है अहम भूमिका.. कैथल, 18 फरवरी (विकास कुमार) : भारतीय चिकित्सा परिषद् के सदस्य डॉ. जितेंद्र गिल समूचे कैथल जिला को हरा-भरा बनाने की मुहिम के तहत लोगों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की मुहिम चलाएंगे, जिसके तहत लोगों को जागरूक करके अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाऐगा। उल्लेखनीय है कि डॉ. गिल निरंतर कई वर्षों से पेड़ पौधे लगाने का अभियान चलाए हुए है। जागरूकता मुहिम के तहत यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. जितेंद्र गिल ने कहा कि पौधे हमारे जीवन का आधार हैं, क्योंकि ये हम सब को जीने के लिए जरूरी ऑक्सीजन के साथ-साथ बीमारियों के इलाज के लिए मदद करने में सक्षम है। यदि हर कोई अपने आसपास की जड़ी बूटियों को पहचान कर उसके बीमारी में प्रयोग की विधि जान ले तो हम सब मिलकर समाज व राष्ट्र की बहुत बड़ी सेवा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वर्षा ऋतु में सारे रोगों का आक्रमण होता है। उसके निदान के लिए प्रकृति ने बहुत सारी जड़ी बूटियों को इस ऋतु में स्वास्थ्य के लाभ के लिए पैदा किया है। लेकिन दुर्भाग्य से हम जानते नहीं कि किस प्...

19 फरवरी को श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय सुनील चौधरी को प्रदेश के राजनितिक , सामाजिक , धार्मिक नेताओं के साथ साथ अन्य नागरिको द्वारा अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी..

Image
कैथल 18 फरवरी : देश  की आज़ादी दौरान  1939  में हुए आर्य समाज  सत्यग्रह आन्दोलन में अहम् भूमिका निभाने वाले स्वंत्रता सेनानी स्वर्गीय महाशय बृज  लाल चौधरी के पौत्र एवं जानेमाने समाजसेवी पुरषोतम दास के पुत्र सुनील चौधरी जिनका 13 फरवरी को निधन हो गया।  उनकी अंतिम शव यात्रा में कैथल जिला के हजारो लोग शामिल हुए।  स्वर्गीय सुनील चौधरी जिनका जिनका जन्म 1  मई 1958 में हुआ था।  अपने सहज स्वभाव , समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्यो के लिए उनका  समाज में एक नेक इंसान के तौर पर छवि बनी हुई थी।  युवा अवस्था में ही वह समाज  सेवा और शिक्षण संस्थाओं को आगे बढ़ाने में अहम् भूमिका निभानी शुरू कर दी थी। मानवता की सेवा और शिक्षण संस्थानों की तरक्की में अहम् भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय सुनील चौधरी ने व्यापारिक फील्ड में भी अच्छा नाम कमाया और वह दो वर्ष तक चैम्बर  और रोटरी कलब के  अध्यक्ष रहे।  कैथल के सुप्रशिद आर के एस  डी  कालेज एवं विधालय में दस वर्ष से भी अधिक समय तक कोषाध्यक्ष और प्रधान रहे।  इस के अतिरिक्त आर के एस...

निकाय चुनाव के मद्देनजर सामान्य पर्यवेक्षक तथा पुलिस पर्यवेक्षक किए नियुक्त

कैथल, 18 फरवरी: जिला निवार्चन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया कि चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव को लेकर कैथल जिला की तीन नगर पालिकाओं (कलायत, सीवन व पूंडरी) के लिए जनरल तथा पुलिस ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है। आयुष विभाग में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) 2004 बैच की एचसीएस अधिकारी वंदना दिसोदिया को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 82957-68703 है। इसी प्रकार स्टेट क्राइम ब्रांच गुरुग्राम एसपी धारणा यादव को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। जिनका मोबाइल नंबर 8295023375 है। दोनों पर्यवेक्षक पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह, अंबाला रोड, कैथल में उपस्थित रहेंगे।

निकाय चुनाव के दृष्टिगत जिला में धारा 163 लागू

कैथल, 18 फरवरी : जिलाधीश प्रीति ने दो मार्च को सीवन, पूंडरी व कलायत नगर पालिकाओं में चुनाव तथा 12 मार्च को मतगणना के दृष्टिगत जिला में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू की है। जिसके तहत विस्फोटक पदार्थ, तलवार, बरछा, भाला, लाठी तथा हथियार के तौर पर प्रयोग होने वाली अन्य नुकीली वस्तु लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, हालांकि कृपाण लेकर चलने पर प्रतिबंध नहीं होगा। यह आदेश चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों एवं पुलिस बल पर लागू नही होंगे। इन आदेशों की उल्लंघना का दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

महिला जनप्रतिनिधि की जगह उनके प्रतिनिधि न संभालें आधिकारिक जिम्मेवारी-डीसी

 कहा-सभी महिला जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेवारी स्वयं संभालें.. सीवन ब्लॉक समिति कार्यालय में चेयरमैन की बजाए उनके पति को कुर्सी पर बैठा मिलने पर सीवन ब्लॉक समिति चेयरपर्सन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश.. सीवन, 18 फरवरी: डीसी प्रीति सीवन में होने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर बूथों का दौरा करते समय ब्लॉक समिति कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहां ब्लॉक समिति सीवन की चेयरपर्सन की कुर्सी पर उनके पति बैठे हुए मिले। जिस पर डीसी ने चेयरपर्सन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए हैं। डीसी प्रीति ने कहा कि इस बात को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि महिला जनप्रतिनिधि के स्थान पर उनके प्रतिनिधि सीट पर बैठें और उनका काम करें। आमजन ने जिन्हें अपना बहुमूल्य वोट देकर चुना है, इसलिए महिला जनप्रतिनिधि स्वयं आगे आकर अपना कर्तव्य निभाएं। डीसी ने कहा कि सीवन ब्लॉक समिति की चेयरमैन बलविंद्र कौर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए हैं।

सभी मतदान केंद्रों पर हो मूलभूत सुविधाएं--दिव्यांगजनों व बुजुर्गों हेतू रैंप होने चाहिए सुविधा जनक: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति

Image
निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने किया सीवन स्थित सभी मतदान केन्द्रों का दौरा.. कैथल, 18 फरवरी: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने आगामी दो मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर सीवन नगर पालिका के सभी बूथों को निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार बिजली, पानी, रैंप, व्हील चेयर व अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। किसी भी मतदाता को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए विशेष रूप से व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाए तथा रैंप भी पूरी तरह से सुविधा जनक होने चाहिए। इसके साथ ही डीसी प्रीति ने स्कूलों में साफ सफाई को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिसर में कहीं भी गंदगी नजर आती है तो उसकी सफाई भी समय रहते की जाए।  यहां पर बनाए गए हैं मतदान केंद्र.. डीसी प्रीति ने बताया कि सीवन में कुल 16 वार्ड हैं। प्रत्येक वार्ड के लिए एक बूथ बनाया गया है। बूथ नंबर एक से चार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन में बनाया गया ह...

नहर में बस गिरने से चोटिल बच्चों से मिलीं डीसी प्रीति, हौंसला बंधाया

Image
 कहा-जल्द ठीक होंगे, घबराएं नहीं, जल्द ठीक होकर उत्साह से परीक्षाएं दें... परिजनों से की अपील, हादसे को लेकर बच्चों के सामने न करें ज्यादा चर्चा... हादसा स्थल का दौरा कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश... नहर में गिरे बच्चों की मदद करने वाली तीन महिलाओं को किया जाएगा महिला दिवस पर सम्मानित.. कैथल, 18 फरवरी: डीसी प्रीति ने गांव नौच के पास हांसी-बुटाना नहर में एक निजी स्कूल की बस के गिरने से चोटिल बच्चों से उनके घर जाकर मुलाकात की। साथ ही हादसा स्थल का दौरा कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश जारी किए।डीसी प्रीति गांव नौच के पास स्थित डेरे में पहुंचीं। जहां उन्होंने चोटिल बच्चों से बातचीत करते हुए उनका हाल-चाल जाना। उनसे इलाज के बारे में भी पूछा। साथ ही कहा कि वे जल्द ठीक होंगे। घबराएं नहीं। वे जल्द ठीक होकर उत्साह से अपनी वार्षिक परीक्षाएं दें। अभिभावकों को भी आश्वासन देते हुए डीसी ने कहा कि प्रशासन आपके साथ है। बच्चों के सामने हादसे को लेकर ज्यादा बातचीत न करें। डीसी ने कहा कि मौके पर हादसों को रोकने के लिए हर...

आज का राशिफल

Image
मेष राशि:   आज का दिन आपके लिए  काम करने का हैं। किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। आपको  पूरा ध्यान देना होगा। वृष राशिः  आज का दिन आपके लिए  शांति वाला रहेगा। आपको अपने व्यवहार पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपके मान-सम्मान में वृद्धि  होगी।  मिथुन राशि :  आज का दिन  आप के लिए ठीक-ठाक रहेगा। आपको   बड़ा टेंडर मिल सकता है।  नौकरी का ऑफर आ सकता है।आपको अपने काम में  संघर्ष के बाद सफलता मिलेगी। कर्क राशि:  आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सिंह राशि: आज का दिन आपके लिए सुख में वृद्धि लेकर आने वाला है।अपनी इनकम को बढ़ाने के लिए पूरा ध्यान देंगे। मन किसी बात को लेकर परेशान लिए रहेगा। कन्या राशि: आज का दिन आपके लिए टेंशन से भरा रहेगा ।   किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखायी। तो आपका वह काम बिगड़ सकता है। बिजनेस में नुकसान होगा।  तुला राशिः  आज आपको किसी सरकारी योजना का लाभ ...

बैंकर्स विभिन्न योजनाओं के लंबित ऋण आवेदन पत्रों का समयबद्ध करें निपटान: डीसी प्रीति

Image
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए खातों की रि-केवाईसी करवाएं सुनिश्चित.. कैथल, 17 फरवरी: डीसी प्रीति ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 2014 में खोले गए खातों को दस साल से ज्यादा का समय हो गया  है, इसलिए इनकी रि-केवाईसी होना अनिवार्य है। ग्राहक किसी भी शाखा से केवाईसी करवा सकता है। सभी बैंकर्स लोगों को इसके प्रति जागरूक करें और रि-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी योजनाओं के लंबित ऋण आवेदन पत्रों का समयबद्ध निपटान करें, ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को समय पर योजना का लाभ मिल सके। बैंक में आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और उन्हें योजनाओं के संबंध में सही जानकारी दी जाए। इसके साथ ही अपने अपने एटीएम बूथों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रखें।डीसी प्रीति सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों व बैंकर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। डीसी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की स्कीमों के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से लाभ पहुंचाने के लिए आवेदन प्राप्त होते हैं, जिसके बाद...

एडीसी ने किया गांव कसान व जाखौली में आंगनबाड़ी केंद्रों को दौरा

Image
कैथल, 17 फरवरी: एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने सोमवार को पोषण अभियान के तहत गांव कसान व जाखौली स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों को दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सबसे पहले बच्चों को दिए जा रहे आहार की गुणवत्ता और प्रारंभिक शिक्षा आदि के बारे जानकारी ली। इसके बाद स्वयं राशन की गुणवत्ता को जांचा। इसके बाद संबंधित आंगनबाड़ी वर्कर को बुलाकर बच्चों की संख्या सहित विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी हासिल की। उन्होंने निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों को खोले और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण आहार एवं प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करें। आंगनबाड़ी केंद्र में राशन व अन्य सामान का उचित रख रखाव रखें। आंगनबाड़ी में साफ सफाई आदि का विशेष ध्यान रखें और बच्चों की हाजिरी लगाने का सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के दौरे में सब सही पाया गया।

रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित हुआ जॉब फेयर--विभिन्न कंपनियों द्वारा 128 प्रार्थियों को प्रदान किए जॉब ऑफर लेटर :- अरुण कुमार

कैथल, 17 फरवरी: जिला रोजगार अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कार्यालय में सोमवार को जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इस जॉब फेयर में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, पुखराज हेल्थ केयर करनाल, एमडीएन स्कूल कैथल, लाइव एजुकेशन कन्सल्टन्सी पूंडरी व नव ज्योति बायोफर्टिलाइजर कैथल आदि कंपनियों ने भाग लिया। मेले के दौरान 156 इच्छुक प्रार्थियों ने नौकरियों के लिए पंजीकरण करवाया व 128 प्रार्थियों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए, जिनमें से लाईव एजुकेशन कन्सल्टन्सी द्वारा 25 प्रार्थियों को, एमडीएन स्कूल द्वारा 16 प्रार्थियों को, पुखराज हेल्थ केयर द्वारा 9 प्रार्थियों को, नव ज्योति बायो फर्टिलाइजर द्वारा 15 प्रार्थियों को तथा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 63 प्रार्थियों को जॉब ऑफर किया गया।

कुपोषण मुक्त गांव अभियान के अंतर्गत संबंधित विभागों के अधिकारी करें आपसी तालमेल से कार्य--कुपोषण को करें जड़ से खत्म:एडीसी दीपक बाबू लाल करवा

 कैथल, 17 फरवरी:अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि कुपोषण मुक्त गांव अभियान के अंतर्गत संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें, ताकि कुपोषण को जड़ से खत्म किया जा सके। जागरूकता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जाए। अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा लघु सचिवालय स्थित सभागार में कुपोषण मुक्त गांव अभियान के तहत बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने चयनित 60 गांव में पोषण से संबंधित कार्यों का ब्यौरा लिया गया। उन्होंने कहा कि हमें गहराई से कुपोषण के कारणों का पता लगाकर कुपोषण स्तर को कम करना है। बच्चों में कुपोषणता के साथ-साथ हमें दूध पिलाने वाली महिलाओं, गर्भवती महिलाओं को भी जागरूक करना आवश्यक है। सभी सुपरवाईजर आंगनवाडी कार्यकर्ताओ की कार्य कुशलता को बेहतर करें ताकि लोगों को पोषण के बारे में जागरूक किया जा सके।  माताओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों मे मिलने वाले राशन की गुणवत्ता के बारे में जागरूक करे। विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर द्वारा बताया गया कि समय-समय पर बैठक ...

वर्ष 2018 दौरान विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए धोखाधड़ी मामले में बेल जंपर आरोपी दंपती पीओ पकड़ो स्टाफ द्वारा काबू

Image
कैथल, 17 फरवरी :   पी.ओ./बेलजंपरो की धरपकड़ के लिए एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम अंतर्गत पीओ स्टाफ इंचार्ज एसआई ओमप्रकाश की अगुवाई में वर्ष 2018 दौरान विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए धोखाधड़ी मामले में बेल जंपर आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसआई सतीश कुमार द्वारा आरोपी जिरकपुर मोहाली निवासी विक्रांत व उसकी पत्नी नमृता को मोहाली से गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपियों पर वर्ष 2018 दौरान कैथल निवासी एक महिला व उसके पति को हाईयर एजुकेशन के लिए विदेश भेजने के नाम पर करीब 16 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का आरोप है। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज है। उक्त मामले में दोनों आरोपी न्यायालय से जमानत लेने उपरांत न्यायालय में दोबारा हाजिर नहीं हुए थे और भूमिगत हो गए। न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में आरोपी विक्रांत को 23 नवंबर 2021 को तथा आरोपी नमृता को 7 अक्टूबर 2022 को पीओ घोषित कर दिया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई का जा रही है।

नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगाः एसपी राजेश कालिया

Image
जिला को नशा मुक्त बनाने को लेकर कैथल पुलिस का दोहरा प्रयास, एक तरफ जहां आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक किया जा रहा वहीं पर नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.. 9 आदतन नशा तस्करों को किया डिटेन, 3 नशा तस्करों की अवैध संपत्ति को किया नष्ट तथा 3 नशा तस्करों की अवैध संपत्ति को किया जब्त.. वर्ष 2024 में नशा तस्करी के 83 मामलों में 123 नशा तस्कर किए गए काबू.. वर्ष 2024 दौरान 2874 नशा जागरूकता कार्यक्रम करके करीब 4 लाख लोगों तक पहुंचाया नशा ना करने का संदेश.. कैथल, 17 फरवरी: कैथल पुलिस द्वारा एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए जन जन को जागरूक करने के अतिरिक्त नशा तस्करों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिला पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान बारे जानकारी देते हुए एसपी राजेश कालिया ने बताया कि पुलिस विभाग का उद्देश्य जिला को नशा मुक्त बनाना है। इसके लिए पुलिस विभाग आमजन के नशे के दुष्प्रभाव बारे बताते हुए नशा ना करने बारे जागरूक कर रहा है। इसके साथ साथ डिमांड और आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ने के लिए जिला पुलिस मुख्य आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार करने पर ध्यान केंद्र...

इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट हुए एसआई सुरेश कुमार व एसआई रमेश कुमार,

Image
एसपी राजेश कालिया ने स्टार लगाकर दी बधाई.. कैथल, 17 फरवरी: पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कैथल जिला पुलिस विभाग में 2 पुलिस कर्मचारी सब इंस्पेक्टर से निरीक्षक पद पर प्रमोट हो गये। पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया द्वारा दोनो इंस्पेक्टर को स्टार लगाकर बधाई दी गई। पदोन्नत होने वाले में निरीक्षक सुरेश कुमार व रमेश कुमार शामिल है। इंस्पेक्टर सुरेश कुमार बतौर एसएचओ चीका तथा इंस्पेक्टर रमेश कुमार इकनॉमिक सैल कैथल में कार्यरत है। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि प्रमोशन प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मचारियों के कंधों पर अब जिम्मेदारी बढ़ गई है। क्योंकि प्रमोशन के साथ नई जिम्मेदारी मिलती है। इसलिए इस जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा से निभाना। प्रमोशन पाने वाले दोनों इंस्पेक्टर ने कहा कि विभाग की ओर से जो भी काम दिया जाएगा उसे  पूरी निष्ठा से किया जाएगा। प्रमोशन का पल कर्मचारी के लिए गर्व का पल होता है। इसके लिए कर्मचारी को कड़ी मेहनत और लंबा इंतजार करना पड़ता है। 

दिल्ली ....हरियाणा के 5 जिलों में आज सुबह करीब 5:36 बजे भूकंप आया

Image
दिल्ली :   हरियाणा के 5 जिलों में आज सुबह करीब 5:36 बजे भूकंप आया। सोनीपत. रोहतक. गुरुग्राम. फरीदाबाद और झज्जर के बहादुरगढ़ में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर बताई गई है। दिल्ली  एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सुबह-सुबह अभी लोगों की नींद भी नहीं खुली थी कि जोर-जोर से बेड और खिड़कियां हिलने लगी। लगातार दो झटकों से हर कोई सहम गया।भूकंप के झटकों से लोग डर गए। लोग घरों से बाहर निकल आए।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, 20 से अधिक घायल..

नई दिल्ली: रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हो गए। जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना और पूर्व सीएम आतिशी अस्पताल पहुंचीं और घायलों का हाल जाना।प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। इससे 18 लोगों की मौत हो गई। शनिवार रात करीब दस बजे मची भगदड़ में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इसी बीच हादसे के शिकार पीड़ितों के लिए सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। जिसके अनुसार मृतकों के परिजनों को 10 लाख. गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 1.0 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।

आज का राशिफल

Image
मेष   राशिः  आज का दिन आपके लिए मिलाजुला  है। किसी  मामले में आपको जीत मिलेगी। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा।  वृष राशिः   आज का दिन आपके लिए सरकारी काम में आगे बढ़ने का हैं।। आज कोई सरकारी टेंडर आपको मिल सकता है। आपको नौकरी के लिए  कहीं बाहर जाना पड़ सकता है।   मिथुन राशि :  आज का दिन आपके लिए ईमानदारी से काम करने का है।  विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा।  कर्क राशि:   आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक   है। अपने  काम को लेकर कोई सलाह लेंगे । आपको अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान देना होगा।   सिंह :   आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा  है। आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। कन्या राशि:    आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि  होगी।  आपकी कला-कौशल में सुधार आएगा। आप कार्यक्षेत्र में अपने बॉस को खुश ...