हरियाणा में महंगी हो सकती है बिजली

चंडीगढ़: हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग ने स्टेट एडवाइजरी कमेटीकी बैठक बुलाई है। इसमें बिजली की दरों और राजस्व घाटे पर चर्चा की जाएगी।   हरियाणा सरकार ने 2019 से बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं की है। इसी बीच हरियाणा में बिजली वितरण कंपनियां घाटे का हवाला दे रही है और बिजली शुल्क बढ़ाना चाहती हैं। खबरों की मानें  तो उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड   और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड   ने 2025-26 के लिए कुल राजस्व आवश्यकता के लिए 4520 करोड़ रुपए की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती