कैथल, 17 अक्तूबर:डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि गत दिवस तक जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजैंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 5 लाख 81 हजार 611 मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद की जा चुकी है। कुल आवक में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 3 लाख 994 एमटी, हैफेड द्वारा 1 लाख 39 हजार 517 एमटी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 1 लाख 40 हजार 467 एमटी खरीदी गई है। इसके साथ ही 3 लाख 34 हजार 450 एमटी धान का उठान भी किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि 16 अक्तूबर तक अरनोली मंडी में 7 हजार 750 एमटी, बाबा लदाना मंडी में 3 हजार 557 एमटी, भागल मंडी में 2 हजार 967 एमटी, ढांड 79 हजार 639 एमटी, गुहला चीका में 2 लाख 21 हजार 398 एमटी, पुरानी अनाज मंडी कैथल में 8 हजार 358, नई अनाज मंडी कैथल में 63 हजार 979 एमटी, अतिरिक्त नई अनाज मंडी में 65 हजार 319 एमटी, कलायत मंडी में 7 हजार 597 एमटी, कौल में 7 हजार 240 एमटी, पाई मंडी में 7 हजार 711 एमटी, पूंडरी में 50 हजार 828 एमटी, राजौंद में 6 हजार 27 एमटी, रामथली में 25 हजार 23 एमटी, सीवन मंडी में 23 हजार 247 एमटी, ट्रांसपोर्ट नगर कैथल मंड...