यूपी के सिद्धार्थनगर में दर्दनाक हादसा. नाले में बस गिरने से 3 की मौत. 23 घायल..
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 3 लोगों की जान चली गई और लगभग 22 लोग घायल हो गए. इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर से मुंडन कार्यक्रम के बाद 53 श्रद्धालुओं से भरी एक बस सिद्धार्थनगर लौट रही थी. रास्ते में चरिगहवा नाले के पास, बस चालक ने एक साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया, जिससे बस नाले में गिर गई. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई.इस हादसे में साइकिल सवार मंगनीराम 50. बस में बैठे 14 वर्षीय अजय शर्मा और 65 वर्षीय गम्मा की मौत हो गई. दुर्घटना में 22 लोग घायल हुए.
Comments
Post a Comment