राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को और बेहतरी से निभाए मीडिया : महिपाल ढांडा
गुरुग्राम में वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे-2025 अभिव्यक्ति का उत्सव समारोह में कही यह बात.. एनसीआर मीडिया क्लब ने सेक्टर-14 कन्या महाविद्यालय में किया समारोह आयोजित... गुरुग्राम, 03 मई। एनसीआर मीडिया क्लब की ओर से शनिवार को यहां सेक्टर-14 राजकीय महाविद्यालय में वल्र्ड प्रेस फ्रीडम डे-2025 अभिव्यक्ति का उत्सव समारोह आयोजित किया गया। इसमें हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने पत्रकारों को इस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जनहित में पत्रकारिता करने के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर गुरुग्राम-एनसीआर के पत्रकारों के साथ-साथ समाजहित में काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। एनसीआर मीडिया क्लब के अध्यक्ष अमित नेहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप डबास और महासचिव नवीन धमीजा ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सैंकड़ो वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया। अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री म...