घर के अंदर व्यक्ति का सड़ी-गली अवस्था में शव मिला

इंडिया गौरव ब्यूरो नई दिल्ली, 03 मई  ।  मालवीय नगर इलाके में एक बंद घर के अंदर से

32 वर्षीय एक व्यक्ति का सड़ी-गली अवस्था में शव मिला है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी

थी। पुलिस को शुक्रवार को एक महिला का फोन आया, जिसने बताया कि उसका भाई सुभब्रत घोष

चौधरी पिछले लगभग एक सप्ताह से लापता है और उसका फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस की एक

टीम चौधरी के घर गई, जहां उसका एक चचेरा भाई पहले से ही मौजूद था।

एक अधिकारी ने बताया, ‘घर अंदर से बंद था। जब टीम ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर सड़ी-गली अवस्था

में सुभब्रत का शव मिला।’ अधिकारी ने बताया कि शव काफी सड़ चुका था, लेकिन प्रारंभिक जांच में

किसी आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा

संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 (अप्राकृतिक, संदिग्ध मौतों से संबंधित) के तहत मामला दर्ज

किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती