फर्जी तरीके से ड्रग्स तस्कर नाइजीरियाई नागरिक की जमानत कराने की कोशिश में दो गिरफ्तार..
ग्रेटर नोएडा, 03 मई । पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के आरोपी नाइजीरियाई नागरिक डेनियल की फर्जी तरीके से जमानत कराने की कोशिश में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने न्यायालय के लिपिक की शिकायत पर केस दर्ज कर राकेश और संजय को दबोचा। बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने मई 2023 में जैतपुर में एक घर से चल रही ड्रग्स का खुलासा किया था और नाइजीरिया के नौ नागरिकों को गिरफ्तार किया था। इसमें डेमियल अजूह उर्फ डेनियल नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था। मंगलवार को डेनियल के जमानतकर्ता संजय और राकेश ने अपने सत्यापन से दस्तावेज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए अदालत ने दस्तावेजों की जांच कराने के लिए कोर्ट मोहर्रिर विजय बालियान को निर्देशित किया। जांच में फर्जीवाड़ा सामने आया। जमानत पत्र में उल्लेखित मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने के उप निरीक्षक रामलखन यादव नाम का कोई भी अधिकारी वर्तमान में वहां तैनात नहीं पाया गया। इस संबंध में न्यायालय ने राकेश और संजय से पूछताछ की तो वे बिना उत्तर दिए कोर्ट से चले गए। इसके बाद लिपिक विधि पांडेय ने केस दर्ज कराया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि गाजियाबाद के बापूधाम थाना क्षेत्र के दलाल पट्टी सदरपुर निवासी संजय (53) और मोदीनगर थाना क्षेत्र के भूपेंद्रपुरी कॉलोनी निवासी अमित कुमार (29) को मिडिएशन कोर्ट सूरजपुर न्यायालय परिसर से गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment