चोरों ने 18 लाख रुपए व जेवरात पर किया हाथ साफ

 इंडिया गौरव ब्यूरो गुरुग्राम, 03 मई  । सेक्टर-10 एरिया में चोरों ने एक मकान का ताला तोडक़र 18 लाख

की नगदी व लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। वारदात के दौरान पति की देखरेख में लगी

महिला अपने बच्चों के साथ नीचे वाली फ्लोर पर सोई हुई थी। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस

मौके पर पहुंची। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस

दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश की जा रही है।

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-10 में रहने वाली सरोज ने कहा कि उनके पति का खुद का

कारोबार है। बीती पांच मार्च को उनके पति की कुल्हे की हड्डी टूटने के चलते ऑपरेशन हुआ था।

जिसके चलते वह अपने पति व बच्चों के साथ नीचे वाली फ्लोर पर ही सोती है। वह ऊपर की फ्लोर

को लॉक करके नीचे सोने के लिए आ गई। सुबह करीब साढ़े चार बजे सरोज जागकर उठी। बच्चों को

स्कूल भेजने के लिए तैयार करने व खाना बनाने के लिए ऊपर गई तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ

था। चोर वहां से लाखों के सोने व चांदी के जेवरात, लेबर की पेमेंट करने के लिए घर में रखे 18

लाख रुपए व अन्य सामान व दस्तावेज समेटकर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करने के

बाद केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाया है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती