भारत की तैयारियों के बीच डरे पाकिस्तानी अफसरों के मुरझा गए चेहरे

करांची, 03 मई । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख ने

पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की अध्यक्षता में

एक विशेष कॉर्प्स कमांडर्स कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें भारत के खिलाफ तीखे बयान तो दिए गए, लेकिन

चेहरों की रंगत और माहौल ने उनकी टेंशन साफ जाहिर कर दी।

पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर की सेना के आला अधिकारियों के साथ हुई बैठक की एक

तस्वीर आईएसपीआर ने जारी की है। इसमें जनरल असीम मुनीर और दूसरे सैन्य अधिकारियों के

चेहरों पर गहरी चिंता साफ दिख रही है। उनके सामने रखी भूरी डायरी और कागजात इस बात का

संकेत दे रहे हैं कि भारत की कार्रवाई ने पाकिस्तानी सेना को बैकफुट पर ला दिया है।

पाक आर्मी चीफ चाहे जितने भी बड़ी-बड़ी बातें बोल लें, लेकिन इन बयानों के पीछे की टेंशन साफ

दिख रही थी। भारत की सैन्य तैयारियों, खासकर एलओसी पर बढ़ती तैनाती और अरब सागर में

नौसेना की गतिविधियों ने पाकिस्तानी सेना को परेशान कर दिया है।भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ

ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि को संस्पेंड कर दिया और सेना को जवाबी कार्रवाई की

खुली छूट दे दी गई है।

रावलपिंडी में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में जनरल असीम मुनीर ने सैन्य अधिकारियों को संबोधित

करते हुए कहा, पाकिस्तान की सेना अपने लोगों के साथ एकजुट है और मातृभूमि की रक्षा करेगी।

इस दौरान उन्होंने भारत पर कई आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से जानबूझकर

अस्थिरता फैलाने की कोशिशें नाकाम होंगी। कॉन्फ्रेंस में जनरल मुनीर ने भारत पर पानी को हथियार

बनाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, भारत का पानी को हथियार बनाना बेहद खतरनाक है।

इससे पाकिस्तान की 240 मिलियन आबादी प्रभावित होगी, और दक्षिण एशिया में अस्थिरता बढ़ेगी।

यह बयान भारत के सिंधु जल संधि निलंबन के फैसले के बाद आया है, जिसने पाकिस्तान की

अर्थव्यवस्था पर गहरा असर डाला है। पाकिस्तान ने इसे ‘युद्ध की कार्रवाई’ तक करार दिया, लेकिन

भारत ने साफ किया कि आतंकवाद का जवाब हर हाल में दिया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस में भारत की

ओर से ‘अमानवीय और बिना उकसावे की कार्रवाइयों’ की निंदा की गई। प्रतिभागियों ने कहा, ‘भारत

की बिना उकसावे की सैन्य कार्रवाइयां क्षेत्रीय तनाव बढ़ा रही हैं। इनका मुकम्मल और माकूल जवाब

दिया जाएगा।’ लेकिन तस्वीर में दिख रहे सैन्य अधिकारियों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ बता

रही हैं कि भारत की सैन्य और कूटनीतिक रणनीति ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती