पीएम मोदी से मिले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला..
नई दिल्ली 03 मई : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। यह उनकी पहली बैठक थी, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। करीब 30 मिनट तक चली इस मुलाकात में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति, आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई और सीमापार से बढ़ते खतरे को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी पहलगाम आतंकी हमले की तीखी निंदा की है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील की कि वे आतंक के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों।फारूक अब्दुल्ला हमले में मारे गए स्थानीय युवक आदिल हुसैन शाह के घर भी पहुंचे और उनके परिवार से मिलकर श्रद्धांजलि दी।
Comments
Post a Comment