दुकान दिलाने के नाम पर 42.25 लाख की ठगी..

नोएडा, 03 मई । बिल्डर ग्रुप के प्रोजेक्ट में दुकान दिलाने के नाम पर तीन लोगों ने एक व्यक्ति से 42 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने तीनों के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज कराया है। ग्रेटर नोएडा निवासी देवा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी बेटी अनामिका और पत्नी छाया के नाम पर सेक्टर-133 स्थित भूटानी एवेन्यू में दो दुकानें बुक कराई थीं। दोनों दुकान दिलवाने की बात प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा से हुई थी। आशीष का ऑफिस सेक्टर-132 में है। आशीष ने अपने यहां काम करने वाले अमन चौधरी और सुधीर चौहान को एक अप्रैल 2024 को शिकायतकर्ता के पास रुपये लेने के लिए भेजा₹। उनसे कहा गया कि ये लोग बिल्डर के यहां रुपेय जमा करा देंगे। दोनों ने एक दुकान के नाम पर देवा सिंह से 17.50 लाख रुपये ले लिए। स्लिप पर हस्ताक्षर करा कर भी दे दिए। इसके बाद 25 अप्रैल 2024 को दूसरी दुकान के लिए 24 लाख 75 हजार रुपये ले लिए। कुछ दिन बाद जब पीड़ित ने भूटानी बिल्डर के दफ्तर जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि रुपये जमा नहीं किए गए हैं। सोसाइटी में जाकर जब शिकायतकर्ता ने रुपये लेने वाले दोनों व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई तो सामने आया कि आशीष शर्मा का असली नाम आसिफ खान है। अमन चौधरी का असली नाम दानिश खान है। दोनों नाम बदलकर व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। धोखाधड़ी की जानकारी होने के बाद जब शिकायतकर्ता ने कथित आशीष से अपने पैसे मांगे तो उसने रकम देने के इनकार कर दिया। बार-बार टोकने पर आशीष और उसके साथियों ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी।इस मामले में पुलिस ने आशीष शर्मा उर्फ आसिफ खान, अमन चौधरी उर्फ दानिश खान और सुधीर चौहान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती