गोवा सरकार ने अगले तीन दिन के लिए अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए

पणजी, 03 मई  । गोवा सरकार ने मंदिर में उत्सव के दौरान भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की

मौत और 70 से अधिक के घायल होने की घटना के बीच शनिवार को कहा कि अगले तीन के लिए

उसने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव श्रेयस डिसिल्वा द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया, ‘‘शिरगांव

में श्री देवी लईराई जात्रा के दौरान हुई भगदड़ की घटना के मद्देनजर तथा मृतकों और उनके

परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए गोवा सरकार निर्देश देती है कि अगले तीन दिन के लिए

निर्धारित सभी सरकार समर्थित उत्सव कार्यक्रम और सार्वजनिक समारोह रद्द या स्थगित कर दिए जाएं। 

अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ शनिवार तड़के उत्तरी गोवा के शिरगांव में एक मंदिर में उत्सव के दौरान मची।

पुलिस के अनुसार, वार्षिक उत्सव के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर की संकरी गलियों में उमड़ पड़े।

पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने कहा, ‘‘उत्सव के लिए कम से कम 30,000 से 40,000 लोग

एकत्र हुए थे और कुछ लोग ढलान पर खड़े थे कि तभी कुछ लोग ढलान पर गिर गए, जिससे अन्य

लोग भी एक-दूसरे पर गिरते गए।  उन्होंने कहा कि 40 से 50 लोग ढलान पर गिर गए।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती