एंटी नारकोटिक सेल द्वारा कलायत क्षेत्र से नशा तस्कर काबू, 1 किलो 960 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 03 मई : एक तरफ जहां पर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा ना करने बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी मुहिम तहत एंटी नारकोटिक सेल द्वारा कलायत क्षेत्र से नशा तस्कर को 1 किलो 960 ग्राम गांजा फूल पत्ती सहित काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई सिंहराज की अगुवाई में एसआई बलराज की टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान ढुंढवा रोड़ कलायत पर मौजूद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि गांव खरक पांडवा निवासी सोनू ग्राहकों को नशीला पदार्थ गांजा फूल पत्ती बेचने का काम करता है। जो अभी बाइक पर सवार होकर गांजा फूल पत्ती लेकर कलायत से गांव ढुंढवा की तरफ जाएगा। जिसको नाकाबंदी करके काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते ढुंढवा रोड़ कलायत पर नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग शुरू की गई। कुछ समय बाद बाइक में आए संदिग्ध सोनू उपरोक्त को काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे तहसीलदार कलायत दिनेश कुमार के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में पॉलीथिन से 1 किलो 960 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद हुई। थाना कलायत में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एसआई जोगिंद्र द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
Comments
Post a Comment