सोनू निगम के बयान पर विवाद, पुलिस में शिकायत दर्ज

 मुंबई, 03 मई । प्रसिद्ध गायक सोनू निगम अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों

में रहते हैं। इन दिनों वह दुनिया भर में अपने संगीत कार्यक्रमों के जरिए श्रोताओं का मनोरंजन कर

रहे हैं। इस बीच हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान को लेकर सोनू निगम विवादों में

आ गए हैं। इस मामले को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

दरअसल, एक हालिया कॉन्सर्ट के दौरान उस वक्त विवाद खड़ा हो गया जब एक प्रशंसक ने सोनू

निगम से बार-बार कन्नड़ गाना गाने की मांग की। इसके चलते सिंगर नाराज हो गए। उन्होंने कहा

कि मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां एक लड़का, जितनी उसकी उम्र नहीं होगी मैं उससे पहले से

कन्नड़ गाने गा रहा हूं। वो इतनी बुरी तरह से मुझे धमकी दे रहा था, ‘कन्नड़, कन्नड़’। यही कारण

है, पहलगाम में जो हुआ था ना। यही कारण है जो तुम कर रहे हो, जो अभी किया था। देखो तो

सामने कौन खड़ा है।

सोनू निगम की इस टिप्पणी के बाद लोग भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। लोग उनके बयान को

असंवेदनशील बताते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं। इसी बयान को लेकर अब उनके खिलाफ

एफआईआर दर्ज की गई है। बेंगलुरु के एक कन्नड़ समर्थक संगठन ने गायक सोनू निगम के

विवादास्पद बयान को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) की बेंगलुरु जिला

इकाई ने सिंगर के खिलाफ अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कन्नड़

समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने, एक साधारण सी कन्नड़ गाने वाली मांग को आतंकी हमले से

जोड़ने सहित अन्य आरोप लगाया गया है।

सोनू निगम ने दी सफाईइस विवाद को लेकर गायक सोनू निगम ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सफाई

पेश की है। उन्होंने कहा, मेरा उद्देश्य किसी भी भाषा या संस्कृति का अपमान करना बिल्कुल नहीं

था। मेरा संगीत और कर्नाटक राज्य के साथ गहरा और पुराना नाता है। जब भी मैं कर्नाटक आता हूं,

तो मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं अपने घर लौट आया हूं। उन्होंने यह भी बताया कि, यहां तक कि जब

मैं विदेश में भी कार्यक्रम करता हूं, तो मैं वहां कम से कम एक कन्नड़ गीत जरूर गाता हूं। सोनू ने

यह बयान देकर यह स्पष्ट करने की कोशिश की है कि उनकी मंशा किसी की भावनाएं आहत करने

की नहीं थी।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती