पहलगाम हमले के दोषियों को जल्द मिलेगी कड़ी सजा : सांसद जिंदल
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत बनकर उभरा..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 03 मई : भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने कहा है कि पहलगाम हमले को लेकर दोषियों के विरुद्ध जल्द केंद्र की मोदी सरकार कड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएगी। लघु सचिवालय में बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि आज भारत पहले वाला भारत नहीं रहा जहां कोई भी आंख दिखा सकता था और कार्रवाई नहीं होती थी। आज एक नया हिंदुस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनकर उभरा है जहां न केवल दोषियों को सजा मिलती है बल्कि उनको उनके घर में ठोक कर कार्रवाई को अंजाम दिया जाता है। सांसद जिंदल ने कहा कि नरेंद्र मोदी दिन रात देश हित में कार्य कर रहे हैं इसका नतीजा यह है कि आज भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत पूरी तरह सुरक्षित है और विश्व में किसी की हिम्मत नहीं कि वह भारत की तरफ आंख उठा कर देख सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हरियाणा की बात की जाए तो मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश प्रगति के राह पर अग्रसर है और 36 वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जो भी वायदे चुनाव से पूर्व किए थे वह तुरंत पूरे किए जा रहे हैं जिसको लेकर हर वर्ग के लोगों में भारी उत्साह व खुशी सरकार के प्रति है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार नॉन स्टॉप कार्य कर रही है और आने वाले दिनों में ऐसे ऐतिहासिक फैंसले लिए जाएंगे जिससे प्रदेश ही नही पूरे देश मे एक मिसाल कायम होगी। सांसद ने कहा कि कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र को पूरे देश में नंबर वन क्षेत्र बनाया जाएगा इसके लिए वह रोड मैप तैयार कर रहे हैं और जनता को जल्द नया स्वरूप देखने को मिलेगा। इस अवसर पर विधायक सतपाल जांबा, जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, मनोज दुआ, रामस्वरूप जिंदल, हिन्द सरोवर जिंदल, प्रभारी रिटायर्ड आईएएस धर्मवीर सिंह, कैथल प्रभारी शंकर गोयल सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment