संभल हिंसा पर अभद्र टिप्पणी में मौलवी गिरफ्तार..
रबूपुरा, 03 मई । संभल हिंसा पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो में टिप्पणी करते दिख रहे मौलाना को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। सूट वाली क्षेत्र के निलोनी गांव में नूरानी मस्जिद में मूलरूप से बिहार के अररिया स्थित कुरसैल गांव निवासी मोहम्मद गजनफर रहते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह टिप्पणी करते दिख रहे हैं। आरोप है कि मौलवी की टिप्पणी से क्षेत्र का माहौल खराब हुआ है। कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि वीडियो दो-तीन माह पुराना है। मामले में आईटी एक्ट में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मौलवी को गिरफ्तार किया गया है।
Comments
Post a Comment