राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को और बेहतरी से निभाए मीडिया : महिपाल ढांडा

गुरुग्राम में वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे-2025 अभिव्यक्ति का उत्सव समारोह में कही यह बात..

एनसीआर मीडिया क्लब ने सेक्टर-14 कन्या महाविद्यालय में किया समारोह आयोजित...

गुरुग्राम, 03 मई। एनसीआर मीडिया क्लब की ओर से शनिवार को यहां सेक्टर-14 राजकीय महाविद्यालय में वल्र्ड प्रेस फ्रीडम डे-2025 अभिव्यक्ति का उत्सव समारोह आयोजित किया गया। इसमें हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने पत्रकारों को इस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जनहित में पत्रकारिता करने के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर गुरुग्राम-एनसीआर के पत्रकारों के साथ-साथ समाजहित में काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। एनसीआर मीडिया क्लब के अध्यक्ष अमित नेहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप डबास और महासचिव नवीन धमीजा ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सैंकड़ो वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया। अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि मीडिया राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को और बेहतरी व मजबूती से निभाए। इसमें कोई दो राय नहीं कि मीडिया ने सदा राष्ट्र के हित में अपनी महत्ती भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि गलत को गलत पेश तो किया जा सकता है, लेकिन उस गलत में सही क्या है, उसे भी प्रस्तुत करके पत्रकार समाज को नई दिशा देने का काम कर सकते हैं। हमारा राष्ट्र हमें सदा गौरवान्वित करता है। हमें भी अपने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करना चाहिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह हमारी भारतीय संस्कृति ही है, जहां पर हमारे धार्मिक आयोजनों में धर्म की जय हो-अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो...जैसे वक्तव्यों से अपनी भावना को प्रदर्शित किया जाता है। उन्होंने कहा कि धर्म की जय का मतलब किसी एक धर्म विशेष से नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति को लेकर है कि हम सबकी बेहतरी की सोच रखते हैं। अधर्म किसी भी तरह से किया जाता हो, उसका नाश करने की बात कहते हैं। हर प्राणी में अपने देश, समाज के प्रति सद्भावना का भाव भी हमारी संस्कृति का हिस्सा है। क्लब के अध्यक्ष अमित नेहरा ने मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री समेत सभी अतिथियों व पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सब समाज को बेहतर दिशा देने की सोच के साथ ही काम करने के पक्षधर हैं। हमारी सोच और विचारों में कभी कोई अंतर नजर नहीं आएगा। कार्यक्रम में कैप्टन भूपेंद्र, अल्पना सुहासिनी, अमित आर्य, धर्मपाल धनखड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप डबास, महासचिव नवीन धमीजा, आलोक भदौरिया, शिवाजी सरकार, अमरेंद्र राय, करनजोत सिंह, शिव सरसा, अनिल आर्य, राकेश बेनीवाल, संजना सातरोड, शशि धारीवाल, राजबाला चहल, संजय मेहरा, ईश्वर प्रकाश शर्मा, निखिल सहराय, अभिषेक अग्रवाल, महेश शर्मा, धर्मेंद्र कौशिक, पवन सेठी, विकास चौधरी, एसके आहूजा, अशोक कौशिक, शशि धारीवाल, विनोद पहिलाजानी और अशोक धारीवाल समेत गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली व नोएडा समेत एनसीआर के सेंकड़ों पत्रकार उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती