परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ज्वेलरी पहनकर नहीं मिलेगा प्रवेश
23 केंद्रों पर दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी परीक्षा, 10,334 परीक्षार्थी होंगे शामिल.
इंडिया गौरव ब्यूरो उत्तर प्रदेश / ग्रेटर नोएडा, 03 मई। गौतमबुद्ध नगर में रविवार को 23 केंद्रों पर होने वाली
नीट लिए
शिक्षा विभाग की ओर से सारी तैयारी कर ली गई हैं। दोपहर दो बजे से शुरू होने वाली परीक्षा में
करीब 10,334 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थी केंद्र पर पानी की पारदर्शी बोतल ला सकते हैं,
लेकिन मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ज्वेलरी आदि की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी। छात्रों को सुबह 11:00 बजे से
दोपहर डेढ़ बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। डेढ़ बजे के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश
नहीं मिलेगा। दोपहर 1:15 बजे से छात्रों को हॉल में सीट पर बैठना होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक
डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि तैयारी पूरी हो चुकी है। छात्रों को टेस्ट बुकलेट 1:45 बजे दी जाएगी
और 1:50 बजे विवरण भरना होगा। परीक्षा 2:00 बजे शुरू होकर 5:00 बजे खत्म होगी। छात्रों को
आधार कार्ड या कोई वैध आईडी (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट) साथ लाना
होगा। आधार की ओरिजिनल कॉपी और एक जेरोक्स कॉपी भी लानी होगी।
इन कालेजों को बनाया गया सेंटर
राजकीय इंटर कालेज सेक्टर 12 नोएडा, राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज नोएडा सेक्टर 51 होशियारपुर,
जनता इंटर कालेज रोजा गांव याकूबपुर, श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कालेज रेलवे रोड दादरी, मिहिर
भोज पीजी कालेज जीटी रोड दादरी, पीएमश्री केवी सेक्टर 24 नोएडा एनटीपीसी के पास, भवानी
शंकर इंटर कालेज सेक्टर-46 सदर सराय नोएडा, नवजीवन इंटर कालेज गेझा भंगेल नोएडा,
सीआरएस गर्ल्स इंटर कालेज सदरपुर नोएडा, श्रीगांधी इंटर कालेज दुजाना, जवाहर नवोदय विद्यालय
नोएडा, पीएमश्री केएम मायावती राजकीय बालिका इंटर कालेज बादलपुर, भारतीय आदर्श इंटर कालेज
इंडियन कंटेनर डिपो के सामने तिलपता ग्रेटर नोएडा, वैदिक कन्या इंटर कालेज जीटी रोड दादरी, श्री
अमीचंद इंटर कालेज लुक्सर रोड कासना ग्रेटर नोएडा, कुमारी मायावती राजकीय गर्ल्स पीजी कालेज
बादलपुर, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय सेक्टर पी-3 ग्रेटर नोएडा, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय
सीआइएसएफ कैंपस सूरजपुर ग्रेटर नोएडा, बिहारी लाल इंटर कालेज दनकौर, श्री गांधी इंटर कालेज
घोड़ी बछेड़ा ग्रेटर नोएडा, चौधरी केशराम इंटर कालेज हबीबपुर ग्रेटर नोएडा, नेहरू स्मारक इंटर
कालेज साकीपुर जीटा-वन ग्रेटर नोएडा और श्रीसंत विनोबा इंटर कालेज वैदपुरा ग्रेटर नोएडा को परीक्षा
केंद्र बनाया गया है।
Comments
Post a Comment