अटल मजदूर कैंटीन सदस्यों को श्री कृष्ण कृपा सेवा ट्रस्ट ने किया सम्मानित

मजदूर व किसानों को मात्र 10 रुपए में मिल रहा है भर पेट पौष्टिक भोजन..

इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड,03 मई : हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और मार्केट कमेटी ढांड के सहयोग से अटल मजदूर कैंटीन का संचालन किया जा रहा है जिसमें मजदूर व किसानों के लिए मात्र 10 रुपए में भर पेट पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। आज ढांड चल रही कैंटीन में सदस्यों को अच्छा और सात्विक भोजन बनाने के लिए श्री कृष्ण कृपा सेवा सेवा ट्रस्ट रजि. ढांड के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने उनकी कैंटीन में बैठकर उनके द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट भोजन को ग्रहण भी किया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के खंड संयोजक जयवीर सिंह के साथ श्री कृष्ण कृपा सेवा ट्रस्ट के अन्य पद अधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पहल सिंह गौरसी ने कहा कि अटल मजदूर कैंटीन स्कीम हरियाणा सरकार ने उन सभी गरीब मजदूर के लिए चलाई हुई है। जो सुबह अपने घरों से आते हैं और उनको घर से लाया हुआ भोजन ही करना पड़ता था, लेकिन इस अटल कैंटीन के माध्यम से किसान व मजदूरों को शुद्ध और ताजा भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि गरीब मजदूर को होटल में महंगा भोजन न करना पड़े। यह हरियाणा सरकार का एक सराहनीय कदम है और हरियाणा के हर जिले में यह अटल मजदूर कैंटीन का संचालन किया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद गर्ग एवं उपाध्यक्ष पहल सिंह गौरसी ने अपने पूरी टीम के साथ अटल मजदूर कैंटीन के सभी सदस्यों का तहदिल से धन्यवाद किया। इस मौके पर रमेश मैहला, सुशील गोयल, रमेश सैनी, पहल सिंह, जयवीर सिंह, धर्मपाल, रीना देवी, सुलोचना देवी, शीला रानी, बथेरी देवी, शीला देवी, परमजीत, दया रानी आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती