झारखंड से चलने वाली ये 11 ट्रेनें 16 दिनों के लिए रहेंगी रद्द

रांची, 03 मई  । झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का

परिचालन 3 मई से 18 मई तक बाधित रहेगा। यह निर्णय रेलवे द्वारा चक्रधरपुर मंडल और नागपुर

मंडल में आवश्यक लाइन ब्लॉक के कारण लिया गया है, जिससे इस अवधि में कुल 11 जोड़ी ट्रेनों

को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों में शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस, राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस,

उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा-हटिया क्रियायोगा एक्सप्रेस, हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस,

कांताबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस और हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी

एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, नागपुर मंडल की ओर से मुंबई मार्ग की भी 3 प्रमुख ट्रेनों को

रद्द किया गया है, जिनमें ओखा-शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल और कामाख्या-मुंबई कर्मभूमि

एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों के रद्द होने से कोल्हान, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सैकड़ों

यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, विशेष रूप से उन लोगों को जिन्होंने कई सप्ताह

पहले ही अपने टिकट की बुकिंग कर ली थी।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती