उत्तर प्रदेश के बहराइच में विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद बवाल शोरूम में आग. जलती गाड़ियां. अस्पताल में तोड़फोड़..
उत्तर प्रदेश के बहराइच में विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद बवाल शोरूम में आग. जलती गाड़ियां. अस्पताल में तोड़फोड़.बहराइच जिले के एक गांव में रविवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर अब बयान बाजी भी शुरू हो गई है। इसे लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
Comments
Post a Comment