निकाय चुनाव के मद्देनजर सामान्य पर्यवेक्षक तथा पुलिस पर्यवेक्षक किए नियुक्त
कैथल, 18 फरवरी: जिला निवार्चन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया कि चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव को लेकर कैथल जिला की तीन नगर पालिकाओं (कलायत, सीवन व पूंडरी) के लिए जनरल तथा पुलिस ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है। आयुष विभाग में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) 2004 बैच की एचसीएस अधिकारी वंदना दिसोदिया को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 82957-68703 है। इसी प्रकार स्टेट क्राइम ब्रांच गुरुग्राम एसपी धारणा यादव को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। जिनका मोबाइल नंबर 8295023375 है। दोनों पर्यवेक्षक पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह, अंबाला रोड, कैथल में उपस्थित रहेंगे।
Comments
Post a Comment