वर्ष 2018 दौरान विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए धोखाधड़ी मामले में बेल जंपर आरोपी दंपती पीओ पकड़ो स्टाफ द्वारा काबू
कैथल, 17 फरवरी : पी.ओ./बेलजंपरो की धरपकड़ के लिए एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम अंतर्गत पीओ स्टाफ इंचार्ज एसआई ओमप्रकाश की अगुवाई में वर्ष 2018 दौरान विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए धोखाधड़ी मामले में बेल जंपर आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसआई सतीश कुमार द्वारा आरोपी जिरकपुर मोहाली निवासी विक्रांत व उसकी पत्नी नमृता को मोहाली से गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपियों पर वर्ष 2018 दौरान कैथल निवासी एक महिला व उसके पति को हाईयर एजुकेशन के लिए विदेश भेजने के नाम पर करीब 16 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का आरोप है। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज है। उक्त मामले में दोनों आरोपी न्यायालय से जमानत लेने उपरांत न्यायालय में दोबारा हाजिर नहीं हुए थे और भूमिगत हो गए। न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में आरोपी विक्रांत को 23 नवंबर 2021 को तथा आरोपी नमृता को 7 अक्टूबर 2022 को पीओ घोषित कर दिया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई का जा रही है।
Comments
Post a Comment